Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए – दोस्तों आजकल फोटो खींचना हर व्यक्ति का शौक बन गया हैं और यह शौक आपके अंदर भी हैं मतलब अगर आप भी Photos खींचने के शौकीन हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला हैं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की कैसे आप अपने Mobile की मदद से Photos Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से घर बैठे।
दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की हम जिस प्रकार किसी दूसरे का सामान बिना Permission के इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं उसी प्रकार हम किसी भी Commercial Use के किसी भी दूसरे के Photos को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की क्यों नहीं कर सकते हैं तो इसलिए नहीं कर सकते हैं क्योकि यह Photos Copywrite होते हैं और इनका इस्तेमाल करने के लिए हमे पहले उन Photos को खरीदना पड़ता हैं।
इंटरनेट पर बहुत सी Websites हैं जहाँ से आप Photos खरीद सकते हैं या अपने खींचे हुए Photos को बेचकर उसके बदले अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर विस्तार से चर्चा करेंगे की Photos Sell करके पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? और वह कौन कौन सी Websites हैं जहा आप अपने Photos को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए
चलिए अब बात करते हैं की आखिर हम कैसे इंटरनेट की सहायता से Photos बेचकर उनसे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आपने भी कई बार ऐसी Photos खींची होंगी जिन्हे Sell करके आप अच्छे पैसे कमा सके।
लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं होने के कारण हो सकता हैं आपके कुछ समय के बाद उन्हें Delete कर दिया हो और अक्सर यही होता हैं की लोगो के पास Talent तो होता हैं पर वह अपने Talent को पहचान नहीं पाते हैं।
इसलिए हम अपने Blog kamaikarle.com की सहायता से लोगो को पैसे कमाने के नए नए तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं ताकि लोग अपने अंदर के Talent को पहचान सके और अच्छे पैसे कमा सके।
Online Photo कैसे Sell करे
हम बात कर रहे थे फोटो डालकर पैसे कैसे कमाए ? इसके लिए आपको कुछ नहीं करना हैं बहुत ही आसान तरीके से आप इस क्षेत्र में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
हम आपको कुछ ऐसे Apps या Websites के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने खींचे गए Photos Sell कर सकते हैं और उसके बदलेअच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको केवल उन Websites पर Account बनाना हैं और उसके बाद अपने Photos को उन Websites पर Upload कर देना हैं आपके Photos के लिए कस्टमर लाने का काम Websites खुद करेंगी आपको उसके बाद कुछ करने की आवश्यकता नहीं हैं।
लेकिन Website पहले आपके Photos का Review करती है की उन्हें आप Sell कर सकते हैं या नहीं उसके बाद आपके Photos की एक Price फिक्स होती हैं और जब कोई कस्टमर आपके Photos को खरीदना चाहता हैं तो Websites आपको Contact करके बता देती हैं लेकिन इस सब काम के लिए Websites आपसे कुछ कमिशन लेती हैं।
Best Photo Selling Apps or Websites
अब बात करते हैं उन बेहतरीन Photo Selling Website या Apps के बारे में जिसकी मदद से आप अपने खींचे Photos को Sell करके अच्छी खासी Earning कर सकते हैं।
एक और अच्छी बात यह हैं की इस Websites पर Photos Sell करने के लिए आप Account बिलकुल निःशुल्क बना सकते हैं यहाँ आपसे कोई चार्ज नहीं लिए जाता हैं Account बनाने के लिए या Photos Upload करने के लिए।
1. Shutterstock से पैसे कैसे कमाए
यह App Photo Selling के मामले में Number 1 पर हैं क्योकि यह पिछले 15 वर्षो से काम कर रहा हैं और बहुत ही Trusted Application हैं जो अपने Contributor को उनकी Photos के अच्छे पैसे देता हैं।
इसमें आप तीन तरीके से अपना Payment ले सकते हैं जिसमे Check, PayPal और Moneybookers शामिल हैं और यहाँ Minimum Payout 75$ हैं।
पहले Shutterstock की एक Websites ही हुआ करती थी लेकिन वर्तमान में Photography की लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी हैं की इसी लोकप्रियता को देखते हुए इन्होने अपना Mobile App लॉन्च कर दिया।
2. Imagesbazaar पर फोटो Sell करके पैसे कमाए
अगर आप Imagebazzar पर अपने Photos को सेल करना चाहते हैं तो यहाँ पर क्लिक करके आप इमेजबाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते है।
लेकिन एक बात का ध्यान रखे यहाँ आप Direct अपना Account नहीं बना सकते हैं उसके लिए पहले आपको अपना Portfolio भेजना पड़ेगा और इसके लिए आप 011-66545450 इस नंबर पर direct Call करके बात कर सकते हैं।
जब Company की तरफ से आपको Approval मिलेगा तभी आप यहाँ अपना Account बना सकते हैं।
3. Dreamstime पर Photo Upload करके पैसे कैसे कमाए
यहाँ आप Easily अपने Photos Upload कर सकते हैं और Sell होने पर अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको Shutterstock की तुलना में कम Competition देखने को मिलता हैं तो यहाँ फोटो सेल करना आपके लिए अच्छा मौका हो सकता हैं।
खास बात यह हैं की आप इस App का इस्तेमाल बड़ी ही Easy तरीके से कर सकते हैं यहाँ आप केवल एक Click में अपना Photo Select कर सकते हैं और इस App पर Upload कर सकते हैं।
4. Adobe Stock Image Contributor पर फोटो सेल करे
यह भी Photo Selling के मामले में Best Website हैं जिसकी सहायता हैं आप अपने Photos को Sell कर सकते हैं। यहाँ पर भी Photos Sell करने के लिए आपको पहले इस Website पर अपना Account बनाना पड़ता हैं तभी आप यहाँ अपने Photos Sell कर सकते हैं।
अगर आप यहाँ अपने Photos को Sell करना चाहते हैं या Account बनाना चाहते हैं तो आप इनकी Official Website पर Visit कर सकते हैं।
Some Other Photo Selling Websites
यहाँ हमने कुछ और Best Photo Selling Websites के बारे में जानकारी दी हैं जहा आप अपने Photos को बेच सकते हैं और अच्छी Earning कर सकते हैं।
- www.istockphoto.com
- www.gettyimages.com
- Photo Art Gallery
- Image kind
- Snap wire
Photo Selling Websites पर अपना Account कैसे बनाये
आपको किसी भी Websites पर Photo Sell करने के लिए पहले Account बनाना होता हैं तो चलिए जान लेते हैं की इन Websites पर Account कैसे बनाये? और फोटो कैसे बेचे?
- सबसे पहले आपको Account बनाने के लिए किसी भी Website पर विजिट करना होगा।
- जहा आपको Signup का विकल्प दिखाए देगा उस पर क्लिक करे
- उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा।
- उसमे आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी जैसे नाम, Email, Mobile Number, Country, State, Zip code, etc.
- उसके बाद आपको एक Password दर्ज करना होता हैं।
- उसके बाद आपको Captcha Solve करना होता हैं।
- Captcha Solve करते ही आप Continue पर Click करे और आपका Account बन जायेगा।
- Account बनने पर आपको कुछ Photos उस Website पर शेयर करने होंगे जिससे वह Verification करेंगे।
- उसके बाद ही आप अपने Photos Sell करने के लिए Upload कर सकते हैं।
इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण करके बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो सेल्लिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग से सम्बंधित ध्यान देने योग्य कुछ बाते
Online Photo Sell करते समय कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
- सबसे पहले तो आपको उस Website के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए जहा आप Photos Sell करना चाहते हैं।
- आपको पता कर लेना चाहिए की उस Website पर Payment Mode क्या हैं।
- आपका फोटो सेल होने पर आपको कितने पैसे मिलेंगे।
- आपको आपके पैसे कोनसी Currency में मिलेंगे या कब मिलेंगे।
- उस Website की नियम व शर्तो के बारे में भी अच्छे से जान ले।
अगर आप Photography में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप Photography का Course कर सकते और इस क्षेत्र में अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन पहले आपको अपनी Skills पर ध्यान देना होगा और नई नई Photography Skills के बारे में सीखना होगा तभी आप इस क्षेत्र में कुछ अच्छा कर सकते हैं।
FAQs Related to Online Photo Selling
ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे?
वर्तमान में बहुत सी वेबसाइट या एप्लीकेशन उपलब्ध है जहा से आप कोई भी फोटो खरीद सकते है या अपना कोई भी फोटो ऑनलाइन बेच सकते है। जैसे Shutterstock, Image Bazaar आदि।
ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
अगर आप के पास फोटोग्राफी की अच्छी स्किल है तो आप अपनी इस स्किल की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते है।
आपको केवल अच्छे और Unique फोटो खींचना है और बहुत सी ऑनलाइन फोटो सेल्लिंग वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाए जा सकते है।
Instagram पर फोटो कैसे बेचे?
आप अपने फोटो को बेचने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा भी ले सकते है, आपको केवल अपने फोटोज पर वॉटरमार्क डालकर उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर देना है और डिस्क्रिप्शन में अपनी कांटेक्ट डिटेल्स शेयर कर देना है।
इससे अगर कोई आपके अपलोड किये फोटोज को खरीदना चाहेगा तो आपसे आसानी से कांटेक्ट कर सकता है।
Copywrite Photos का इस्तेमाल कैसे करे?
Copywrite Photos का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले उन फोटोज को खरीदना पड़ता है और उसके बाद आप उनका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।
Photo से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास अपने खींचे हुए Unique Photos है तो आप उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते है।
उम्मीद हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा और अगर आपका भी Photography में शौक हैं तो आप इस Field में काम करके अच्छे पैसे कमा सकेंगे।
अगर आपको इस आर्टिकल के साथ कोई भी समस्या हैं या आप कोई राय देना चाहते हैं तो हमे कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर सके।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए पसंद आया हैं तो अपने सभी मित्रो के साथ अपने Social Media Accounts पर जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पैसे कमाने के इस तरीके के बारे में पता चल सके।
आपने फोटोज से पैसे कमाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया है।
लिखने का तरीका अच्छा है और टॉपिक को काफी आसान शब्दों में से समझाया आपने।
मेने भी एक पोस्ट इसी topic पर लिखी है।
Keep Posting.
welcome