दोस्तों अगर आप भी स्मार्ट फ़ोन यूजर है और आप अपने फ़ोन में कई सारे Applications डाउनलोड करके चलाना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करना होता है। लेकिन कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमारे फ़ोन में Google Play Store की Id नहीं बनी होती है।
ऐसे में हम किसी भी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड नहीं कर पाते है। क्योकि फ़ोन में ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का होना बेहद जरुरी होता है और उससे भी ज्यादा जरुरी होता है उसकी Id का होना।
यदि आपके फ़ोन में भी Google Play Store की id नहीं बनी हुई है तो घबराइए नहीं क्योकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Play Store की ID कैसे बनाये के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।
साथ ही साथ हम आपको बिलकुल सीधा और आसान तरीका भी बताएँगे जिससे की आप खुद भी आसानी से अपने फ़ोन में Google Play Store की ID को बना पाएंगे। ऐसा सबकुछ करने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़ना होगा ताकि आप आसानी से घर बैठे ही ये सब कर पाए।
Table of Contents
Google Play Store क्या होता है
यदि आप भी एक स्मार्ट फ़ोन यूजर है तो आपको सबसे पहले Google Play Store के बारे में जानकारी होना जरुरी होता है क्योकि ये ही वो सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन में सभी एप्लीकेशन चला पाएंगे।
Google Play Store में आपको आपके जरुरत के सारे Apps देखने को मिल जाती है जिनका इस्तेमाल आप अपने दैनिक जीवन में करते है।
आसान शब्दों में कहे तो Google Play Store सभी Applications का भण्डार है इसमें आपको वे सभी ऍप्लिकेशन्स देखने को मिल जाती है जिनका इस्तेमाल कर आप अपने जीवन को आनंद दायक और आसान बना सकते है। लेकिन एप्लीकेशन को फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए सिर्फ Google Play Store का होना ही आवश्यक नहीं है।
इसके आलावा आपके फोन में इसकी एक निश्चित id भी होना जरुरी होती है जिसमे की आपसे सारा डाटा होता है। Google Play Store की id के बिना आप इससे अपने फ़ोन में एक भी एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। तो आइये जानते है Online Mobile में Play Store की id कैसे बनाये के बारे में।
Play Store Ki id Kaise Banaye in Hindi
Google Play Store की id आजकल सारे स्मार्ट फ़ोन में बनाना अनिवार्य हो गया है। क्योकि इसके अभाव में हम हमारे फ़ोन में किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर पाते है। ऐसे में Google Play Store की id का होना बेहद जरूरी होता है।
यदि आप भी ये सारा काम खुद से ही घर बैठे करना चाहते है तो आपको निचे बताये गए Steps को सही तरीके से पढ़ना होगा और साथ ही साथ इन सभी Steps को अपने फ़ोन में करना होगा। जिससे की आप आसानी से Google Play Store की id को बना पाए।
Play Store की ID कैसे बनाये (Step by Step)
Step- 1. Google Play Store की id बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Google Play Store को ओपन करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिस पर Do You Want To Add An Existing Account Or Create A New One लिखा होगा।
Step- 2. अब यदि आपके पास पहले से कोई पुराना अकाउंट बना हुआ है और यदि आपको उसका ID और Password याद है तो आपको यहाँ अपना पुराना Gmail और Password डालकर Next पर क्लिक करना है जिससे आप अपने पुराने अकाउंट में लॉगिन हो जायेंगे।
लेकिन यदि आपके पास कोई Gmail नहीं है तो आपको Create Account पर क्लिक करके For Myself पर क्लिक करना है। जैसा की आप निचे इस फोटो में देख सकते है।
Step- 3. अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा इसमें आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी डालनी है जैसे की आपका First Name और Last Name. इतना करने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step-4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आपकी Date Of Birth डालनी होगी। उसके बाद आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है जैसे अगर आप लड़का है तो आपको Male डालना है और यदि आप लड़की है तो आपको Female डालना होगा। इतना सब करने के बाद आपको Next के बटन पे क्लिक करे।
Step- 5. अब आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आया होगा जिसमे आपको अपनी ID Create करनी है जिसे हम Username भी कहते है।
आपको अपना Username बनाने के लिए सबसे अलग नाम दर्ज करना होगा ,ऐसे में आप कुछ नंबर का भी उपयोग कर सकते है। उदहारण के लिए यदि आपका नाम xyz है तो आपको अपने नाम के आगे कुछ नंबर लगाने होंगे जैसे xyz123 इत्यादि। इसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा।
Step- 6. इतना सब करने के बाद अब आपको Create A Strong Password का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने Gmail Account का कोई Strong Password बनाना होगा। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सके।
Step-7. अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है। हालाँकि यह विकल्प ऑप्शनल होता है लेकिन अगर आप कभी अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने मोबाइल नंबर से पुनः पासवर्ड चेंज कर सकते है। इसलिए मोबाइल नंबर दर्ज करना महत्वपूर्ण होता है।
Step- 8. अब सबसे अंत में आपको Google Play Store के Privacy And Terms को पढ़ना है इसके बाद आपको Agree के बटन पर क्लिक करना है।
बधाई हो, अब गूगल प्लेस्टोर पर आपका अकाउंट बन चूका है। अब आप यहाँ से अपना मनपसंद एप्लीकेशन Download and Install करके इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है।
FAQs:- Google Play Store पर Account कैसे बनाये
Google Play Store क्या होता है और इसकी ID क्यों जरूरी है?
Google Play Store एक सॉफ़्टवेयर है जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफ़ोन में कई तरीके के ऍप्लिकेशन्स को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। आपके फ़ोन में Google Play Store की खास भूमिका है, क्योंकि इसके बिना आप किसी भी एप्लिकेशन को इंस्टॉल नहीं कर सकते। Google Play Store ID का होना भी आवश्यक है, क्योंकि यह आपके डाउनलोड किए गए एप्लिकेशन्स और उनकी सेटिंग्स को sync करने में मदद करती है।
Play Store की ID कैसे बनाएं और उसके लिए कौन-कौन से कदम उठाने होंगे?
Google Play Store की ID बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले Google Play Store ओपन करे।
2. “Do You Want To Add An Existing Account Or Create A New One” वाले पेज पर जाएं।
3. अगर पहले से Google अकाउंट है, तो उसे डालें, अन्यथा “Create Account” पर क्लिक करें।
4. आपकी जानकारी डालें जैसे कि नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि।
5. मोबाइल नंबर और Privacy & Terms को वेलिडेट करे।
आपकी Google Play Store ID तैयार है, अब आप अपनी पसंदीदा एप्लिकेशन्स को डाउनलोड कर सकते हैं।
Google Play Store ID क्यों बनानी चाहिए ?
Google Play Store ID हमे इसलिए बनानी चाइये क्योंकि यह आपको आपके स्मार्टफ़ोन में ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने की अनुमति देती है। साथ ही साथ इसकी मदद से आप अपने फ़ोन में वे सारे ऍप्लिकेशन्स डाउनलोड कर पाते है जिनकी आपको आपके दैनिक जीवन में जरुरत पड़ती है।
Conclusion:-
इस पोस्ट में हमने जाना कि Google Play Store ID कैसे बनानी चाहिए और इसकी हमे क्यों जरुरत पड़ती है। आजकल के समय में, स्मार्टफ़ोन यूजर्स के लिए Google Play Store ने एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जहाँ से वे अपने डिवाइस में विभिन्न उपयोगी और मनोरंजन से भरपूर एप्लिकेशन्स डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको इस पोस्ट में गहराई से समझाया गया है कि Play Store ID की अवश्यकता क्यों होती है और Google Play Store की ID कैसे बनाये। इसके माध्यम से, आप घर बैठे ही आसानी से Google Play Store की ID बना सकते हैं और अपने स्मार्टफ़ोन में अनगिनत ऍप्लिकेशन्स का आनंद उठा सकते हैं।
Read More Articles:-