Poco किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम आपको बताने वाले है Poco किस देश की कंपनी है और Poco Company का मालिक कौन है साथ ही इससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से।

Poco एक नयी मोबाइल कंपनी है जिसे भारत में लांच हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इतने कम समय में भी इसने लोगो के बीच अपनी लोकप्रियता बना ली है। आज Poco के Mobile को भी लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।

बहुत से लोग Poco को इंडियन कंपनी मानते है? लेकिन क्या सच में Poco भारत की कंपनी है? और अगर नहीं तो आखिर Poco Company कहा की है? Poco Company के फाउंडर कौन है आदि सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Poco Company की संक्षिप्त जानकारी

कंपनी का नाम Poco
स्थापना August 2018
सेवाकृत क्षेत्र वैश्विक (Worldwide)
प्रमुख व्यक्ति Kevin Qui (Head of Poco Global), Himanshu Tandon (Head of Poco India)
वेबसाइट www.poco.in

इस प्रकार उपरोक्त सारणी से आपको Poco Company के बारे में संक्षिप्त में जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब विस्तार से जानते है Poco Company किस देश की है?

Poco किस देश की कंपनी है

Poco किस देश की कंपनी है

Poco चीन की एक मोबाइल कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है। Poco Company को सन 2018 में Xiaomi Company द्वारा लांच किया गया और इसे लांच करने का सबसे बड़ा कारण लोगो को एक Mid-Range के मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करवाना था और अपने लांच होने के कुछ ही समय में इस कंपनी ने लोगो के बीच अपनी लोकप्रिय बना ली।

Poco Company भी Mi, Redmi की तरह ही Xiaomi Company का एक Sub Brand था जिसे Xiaomi ने 2018 में लांच किया था। Poco Company चीन के अलावा और भी कई बड़े बड़े देशो में अपना व्यापार कर रही है और बहुत से देशो में इसके मुख्यालय बने हुए है।

भारत में भी Poco Company का मुख्यालय बना हुआ है जो की Bengaluru में स्थित है साथ ही भारत के अन्य शहरों में भी इसके Branch Office बने हुए है। अब तक आपको पता चल गया होगा की Poco Company कौनसे देश की है तो चलिए अब जानते है Poco का मालिक कौन है?

Poco Company का मालिक कौन है

Xiaomi Company, Poco Company की Parent Company थी जिसने 2018 में Poco Company को लांच किया था और चुकीं Xiaomi Company के मालिक “ली जून (Lei Jun)” है इसलिए Poco Company के मालिक भी ली जून (Lei Jun) ही थे।

लेकिन वर्तमान में Poco एक स्वतंत्र ब्रांड बन चूका है और इसके मालिक “Kevin Qui” है जो की Poco के Global Head है वही Himanshu Tandon भारत में Poco India के Head है।

Kevin Qui जो की Poco Company के ग्लोबल हेड है चीन के नागरिक है। वही Himanshu Tandon भारत के रहने वाले है और यह Poco India के Country Head है इससे पहले अनुज शर्मा Poco India के Country Head थे।

Poco Company का CEO कौन है

Poco Company के CEO का नाम Himanshu Tandon है जो भारत के रहने वाले है और Poco India के Country Head भी है। इनसे पहले जब Poco Company 2020 में Xiaomi से अलग हुई थी तब अनुज शर्मा को Poco India का Country Head बनाया गया था लेकिन हाल ही में Himanshu Tandon को Poco India का Country Head बनाया गया है।

Poco Company का इतिहास

Poco Company को सबसे पहले सन 2018 में Xiaomi Company द्वारा लांच किया गया जो की चीन की एक बहुत बड़ी कंपनी है। August 2018 में Poco Company ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन लांच किया जिसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाने लगा।

उसके बाद सन 2020 में यह Company Xiaomi से अलग हो गयी और अपना स्वतंत्र ब्रांड बना लिया। वर्तमान में Poco Company के बहुत से अलग-अलग सीरीज के मोबाइल फ़ोन लांच हो चुके है और लोगो द्वारा इन्हे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Poco एकलौती ऐसी कंपनी है जो मात्रा 4 सालो में इतना लोकप्रिय हो गयी और दुनिया भर में अपना व्यापार कर रही है। Poco Company अपने ग्राहकों को बहुत ही कम प्राइस के साथ अच्छे फीचर्स उपलब्ध करवाती है और इसी कारण यह इतने कम समय में इतनी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है।

Poco Company के Products

बहुत से लोगो को लगता है की Poco Company केवल मोबाइल फ़ोन ही बनाती है लेकिन आपको बता दे Poco Company मोबाइल फ़ोन के साथ साथ और भी प्रोडक्ट्स बनाती है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. Smart Phone
  2. Earphone
  3. Earbuds
  4. Chargers
  5. Poco Watch

इस प्रकार अब आपको पता चल गया होगा की Poco Company मोबाइल के साथ साथ अन्य प्रोडक्स भी बनाता है। चलिए अब हम इससे सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to Poco Company

Poco कंपनी कहाँ स्थित है?

Poco एक चाइनीस कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है।

क्या पोको एक अच्छी कंपनी है?

हां, Poco Company आपके यूजर को सस्ते दामों में एक अच्छी Quality वाला मोबाइल फ़ोन उपलब्ध करवाती है। में खुद भी पिछले 3 सालो से Poco Company के मोबाइल फ़ोन का इस्तेमला कर रहा हु और में अपने Personal Experience के तौर पर ही कह सकता हु की पोको एक अच्छी कंपनी है।

Poco का मालिक कौन है?

Poco Company को Xiaomi Company द्वारा लांच किया गया लेकिन वर्तमान में Poco एक स्वतंत्र कंपनी बन चुकी है जिसका मालिक Kevin Qui है।

पोको एक भारतीय कंपनी है?

नहीं Poco भारतीय कंपनी है। Poco एक चाइनीस कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में है।

Conclusion –

तो दोस्तों इस प्रकार अब तक आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Poco किस देश की कंपनी है और Poco Company का Owner कौन है साथ ही इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment