Public App क्या हैं | Public App से पैसे कैसे कमाए [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Public App क्या है और Public App से पैसे कैसे कमाए और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी।

आजकल जिंदगी इतनी Busy हो गयी हैं की हमे Newspaper पढ़ने का भी समय नहीं मिलता हैं ऐसे में हम News के लिए अपने Smartphone में कोई न कोई Application Install करके रखते हैं।

लेकिन आज हम आपको जिस Application के बारे में बताने वाले हैं उस App से आप अपने आस पास की भी सभी News प्राप्त कर सकते हैं और मजे की बात यह हैं की आप उस App पर News देखने के साथ ही साथ उस Application की मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

हां जी आपने बिलकुल सही पढ़ा हैं आप इस Application की मदद से पैसे कमा सकते हैं और कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।

इस पोस्ट में हम जानेंगे public app hindi, public app news hindi, पब्लिक एप न्यूज़ कैसे शेयर करे, पब्लिक एप लोकल न्यूज़ पढ़े आदि।

Public App क्या हैं (What is Public App in Hindi)

Public App आपकी City का Local News App हैं। जो आपको आपकी City से सम्बंधित सभी Latest News या Updates को Short Video के माध्यम से आप तक पहुंचाता हैं।

इस Application का मुख्य लक्ष्य हैं अपने Users को एक ऐसा माध्यम उपलब्ध करवाना हैं जिससे उन्हें अपनी City की सभी जानकारी Videos द्वारा प्राप्त हो जाये।

Public App के माध्यम से लोगो को उनके आस पास होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में आसानी से पता चल जाता हैं। इसी के साथ आपको Public App आपकी लोकल भाषा में भी मिल जाता हैं।

वर्तमान में Pubic App बहुत सी Language में उपलब्ध हैं जैसे हिंदी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, कनड, तेलुगु और मलयालम। For the People of राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश आदि।

इस App की लोकप्रियता को आप Play Store से पता कर सकते हैं जहां इस App को 4.3 Star की रेटिंग मिली हुई हैं और साथ ही साथ 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड भी किया हैं और इसी से आप इसकी Popularity का पता लगा सकते हैं।

Public App डाउनलोड कैसे करे

अगर आप भी पब्लिक एप डाउनलोड करना चाहते है तो Public News App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं। आइये समझते हैं पब्लिक एप्स डाउनलोड कैसे करें?

  1. सबसे पहले अपने Mobile में Play Store ओपन करे।
  2. उसके बाद Search Box में आपको Public App लिख कर सर्च करना हैं।
  3. और उसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करके क्लिक कर लेना हैं।

इस प्रकार इन Steps को Follow करके आसानी से अपने फ़ोन में पब्लिक ऐप डाउनलोड करें।

Public App कैसे काम करता हैं?

Public App से पैसे कैसे कमाए

Public App के Founder पहले Facebook पर News शेयर किया करते थे उसके बाद उन्होंने लोगो की डिमांड को देखते हुए इस तरह के Application का ख्याल आया और उन्होंने Public App को लांच किया।

इस एप्लीकेशन पर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने आस पास की खबरों का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जो की 30 सेकण्ड्स से 1 मिनट के अंदर हो सकता हैं साथ ही साथ आपको उस News से सम्बंधित जानकारी लिखकर आसानी से उसे Public App पर अपलोड कर सकते हैं।

Public App का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं जिसका कारण इसका Simple Interface हैं। साथ ही साथ इस App पर आपको अपने City की सारी Local News आसानी से इस App पर मिल जाती हैं।

Public App पर Account कैसे बनाये

Public App पर Account बनाना बहुत ही आसान हैं। आपको केवल कुछ आसान से Steps को Follow करना हैं और आपका Account Create हो जायेगा। तो चलिए वह आसान से Steps क्या हैं?

  1. सबसे पहले अपने Mobile में Public App ओपन करे।
  2. उसके बाद आपके सामने Sign Up करने के दो विकल्प होंगे Google और Facebook .
  3. आप दोनों में से किसी भी एक से लोग इन कर सकते हैं।
  4. अगर आप फेसबुक से Sign up करना चाहते हैं तो Facebook के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  5. उसके बाद आपको पूछा जायेगा की आप इस ID से Sign Up करना चाहते हैं तो आपको उस पर क्लिक करना हैं।
  6. अगर आप Google से Sign Up करना चाहते हैं तो आपको Google वाले विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  7. उसके बाद आपको अपनी Email सेलेक्ट करना हैं और आगे बढ़ना हैं।
  8. उसके बाद आपके आपके लोकेशन की परमिशन मांगी जायगी जिसे आपको Allow करना हैं।
  9. उसके बाद आप पब्लिक ऍप में log in हो जायेंगे और आपको अपने शहर की लोकल News दिखाई देगी।

इस प्रकार इन आसान स्टेप्स को Follow करके आप अपना Public App पर Account Create कर सकते हैं और अपने आस पास की न्यूज़ देख सकते हैं।

Public App पर News कैसे पब्लिश करे

आप Public App पर News देखने के साथ साथ अपने आस पास की News पब्लिक ऍप पर शेयर भी कर सकते हैं। आगे हम कुछ स्टेप्स की मदद से पब्लिक ऍप पर न्यूज़ पब्लिश करने के बारे में सीखेंगे।

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में Public App को ओपन करना हैं।
  2. उसके बाद आपको नीचे की साइड एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद आपको जिस भी न्यूज़ को पब्लिश करना हैं उसका Video Record कर लेना हैं।
  4. अगर आपके पास पहले से वीडियो रिकार्डेड हैं तो आप गैलरी से उसे डायरेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।
  5. उसके बाद आपको अच्छे से उस न्यूज़ के बारे में हैडिंग डालना हैं जिससे लोगो को उस न्यूज़ के बारे में आसानी से समझ आ सके।
  6. आप चाहे तो उसमे हैशटैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगो को टैग भी कर सकते हैं।
  7. उसके बाद अगर आप अपने वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक लगाना चाहते हैं तो आपको उसका भी विकल्प मिल जाता हैं।
  8. आप चाहे तो अपनी आवाज भी रिकॉर्ड करके वीडियो में चला सकते हैं।
  9. उसके बाद आपको अपनी लोकेशन सेलेक्ट कर लेनी हैं जिस भी लोकेशन की आप News पब्लिश कर रहे हैं।
  10. उसके बाद आपको अपना Mobile नंबर दर्ज करना हैं।
  11. और उसके बाद आपको पब्लिश के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

यह सब करते ही आपका Video पब्लिक ऍप पर पब्लिश हो जायेगा और अब उस लोकेशन के लोग आसानी से उस न्यूज़ को देख सकते हैं।

चलिए अब जानते है पब्लिक एप से पैसे कैसे कमाए(How To Earn Money From Public App) के बारे में।

Public App से पैसे कैसे कमाए

Note – दोस्तों एक बात तो हम पहले ही कंफर्म कर देते हैं की पब्लिक ऍप आपको पैसे कमाने का कोई जरिया प्रोवाइड नहीं करती हैं यानि की आप Directly Public App से पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन हां हम कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसकी मदद से आप Public App से पैसे कमा सकते हैं।

साथ ही साथ हो सकता हैं की Public App भी भविष्य में पैसे कमाने का कोई जरिया मौजूद करा दे इसलिए आप अभी से News पब्लिश करके पब्लिक ऍप पर अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा हैं। इसके साथ ही आप यह सब अपने City में Popularity बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं।

आपने Link Shorter वेबसाइट के बारे में तो सुना ही होगा और इंटरनेट पर आपको बहुत सारी Link Shorter वेबसाइट मिल जाएगी। आपको केवल अपने पब्लिक ऍप पर किये गए वीडियो के लिंक को लिंक शॉर्टर वेबसाइट की मदद से लिंक को शार्ट करना हैं।

उसके बाद आपको उस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना हैं जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram आदि पर और उसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके उस लिंक से उस news को देखता हैं तो आपको Link Shorter वेबसाइट की तरफ से अच्छे पैसे मिलते हैं।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की पब्लिक ऍप क्या है? पब्लिक एप डाउनलोड कैसे करें और पब्लिक एप लोकल न्यूज़ कैसे पढ़े और शेयर करे।

FAQs Related to Public App

Public App किस देश का हैं?

Public App भारत का यह एक News App हैं जिसे News कपंनी इन्शोर्ट ने लांच किया था।

क्या Public App पर फेसबुक की मदद से अकाउंट बन सकते हैं?

हां आप Public App पर Facebook और Google दोनों तरीको से Sign Up कर सकते हैं।

Public App पर News कौन अपलोड कर सकता है?

Public App पर कोई भी व्यक्ति जिसका Public App पर अकाउंट हैं वह न्यूज़ अपलोड कर सकता हैं और अगर आपका पब्लिक ऍप पर अकाउंट नहीं भी हैं, तो भी आप अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद कोई भी न्यूज़ अपलोड कर सकते हैं।

Public App के मालिक कौन हैं?

Public App को तीन भारतीयों द्वारा बनाया गया जिनका नाम हैं Azhar Iqubal, Deepit Purkayastha और Anunay Arunav . साथ ही साथ इस App को भारतीय News कंपनी इन्शोर्ट ने लांच किया था।

पब्लिक ऐप क्या है?

पब्लिक ऐप एक भारतीय न्यूज़ और मैगजीन आधारित एप्लीकेशन है जहाँ आप अपनी लोकेशन के आधार पर लोकल न्यूज़ और खबरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या पब्लिक ऐप फीस लेता है?

नहीं, पब्लिक ऐप पर आप बिलकुल मुफ्त में अपना अकाउंट बना सकते है और यहाँ से न्यूज़ देखने और रजिस्टर करने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं लगती है।

पब्लिक न्यूज़ ऐप कैसे काम करता है?

पब्लिक ऐप मुख्यतः स्थानीय निवासियों और अधिकारियो के बीच सेतु का काम करता है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप अपनी किसी भी लोकल समस्या को बड़े अधिकारियो तक पहुंचा सकते है। साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने लोकल क्षेत्र की कोई भी न्यूज़ शेयर कर सकते है और देख भी सकते है।

आशा है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा पब्लिक न्यूज़ ऐप्स की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Public App से पैसे कैसे कमाए अच्छी लगी हो तो अपने सभी सोशल प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी मिल सके।

साथ ही साथ अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं। धन्यवाद।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment