इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पैसे कमाने के एक और तरीके के बारे में जो की Review से सम्बंधित हैं यानि की इस पोस्ट में हम Review लिखकर पैसे कैसे कमाए विषय पर बात करेंगे।
दोस्तों अगर आप ने कभी Online Shopping की होगी तो आपको Review के बारे में जरूर पता होगा और आप भी पहले Reviews पढ़कर ही Shopping करते होंगे या फिर आप प्लेस्टोर से कोई App भी डाउनलोड करते होंगे तो पहले उन App के Review पढ़कर ही डाउनलोड करते होंगे।
क्योकि Reviews से ही हमे किसी प्रोडक्ट के बारे में पता चलता हैं की वह हमारे लिए अच्छा हैं या बुरा। इस प्रकार आप Reviews की Importance समझ सकते हैं की उनका कितना महत्त्व हैं।
किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री में और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी बहुत से लोगो को Reviews लिखने के भी पैसे देती हैं।
अब आपको यह Review कैसे लिखे, Reviews कैसे लिखने हैं, how to earn by giving reviews, आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में विस्तार से देंगे। इसलिए जानकारी को अच्छे से समझने के लिए पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
इस पोस्ट में हम एक Website पर Reviews लिखकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं। इस वेबसाइट का नाम हैं Mouthshut.com जिसके बारे में हम आगे पूरी जानकारी देंगे।
Mouthshut.com एक वेबसाइट हैं जहाँ आप अलग अलग जगहों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, प्रॉपर्टीज के बारे में जान सकते हैं साथ ही साथ अनेको प्रोडक्ट्स के Reviews पढ़ सकते हैं और Reviews लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
Mouthshut.com पर अकाउंट कैसे बनाये
Mouthshut को आप वेबसाइट और ऍप दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। Play Store से आप मुफ्त में Mouthshut App को डाउनलोड कर सकते हैं। और वेबसाइट पर भी अकाउंट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए पहले हमे अकाउंट बनाने की जरुरत होती हैं तो चलिए Mouthshut.com पर अकाउंट बनाना सीख लेते हैं कुछ आसान से Steps को फॉलो करके।
- सबसे पहले Mouthshut.com पर क्लिक करके।
- अब आपके सामने Sign Up का ऑप्शन होगा।
- Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप अपने Google Account से Sign Up करले।
- आप चाहे तो फेसबुक से भी Sign up कर सकते हैं।
इस Process को पूरा करते ही आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा और उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mouthshut.com पर Review लिखकर पैसे कैसे कमाए
Mouthshut.com पर पैसे कमाना बहुत ही आसान हैं और यह सब इसके सिंपल इंटरफ़ेस के कारण संभव हैं। आपको यहाँ पर एक ही काम करना होता हैं और वह हैं Review लिखना।
यहाँ पर आपको बहुत सी category के प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिनमे से आप अपनी पसंद के Products सर्च कर सकते हैं और उसका Review लिख सकते हैं। आप अच्छा Review लिखने के लिए दुसरो के Reviews को पढ़ भी सकते हैं।
यहाँ आपको अपना खुद का Original Review लिखना होता हैं। अगर आप कॉपी पेस्ट करते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं। अगर आप Original Reviews लिखते हैं तो आप इस प्लेटफार्म की सहायता से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
आपको एक बात का और ध्यान रखना चाहिए की Reviews लिखने के लिए आपको इंग्लिश की अच्छी जानकारी होना चाहिए क्योकि सारे Reviews इंग्लिश में ही लिखने होते हैं।
अब हम आपको आगे बताएंगे की आपको Reviews कैसे लिखने होते हैं। यानि की आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होता हैं और आप कैसे अच्छा Review कैसे लिख सकते हैं? इन्ही सब विषयो के बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।
Product Review कैसे लिखे
Review लिखे और पैसे कमाए इन हिंदी अब हम बात करेंगे की हमे Reviews कैसे लिखना चाहिए जिससे हमारा आर्टिकल Approve हो सके।
- सबसे पहले जिस भी प्रोडक्ट का रिव्यु लिखना हैं उसे सेलेक्ट करले।
- उसके बाद आप Like और Dislike किस पर लिखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे।
- अब अपने अनुभव के हिसाब से Star और Ratings दे।
- अब अपने Review का एक अच्छा Title लिखे।
- उसके बाद निचे बॉक्स में अपने अनुभव के हिसाब से Review लिखे।
- उसके बाद अगर आपके पास कोई अच्छा Photo हैं तो उसे अपलोड करे।
- उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे।
जब आप अपना Review सबमिट कर देते हैं तो उसके 24 घंटो बाद आपका Review अप्रूवल हो जायेगा और उसके बाद आपको आपके अकाउंट में MS पॉइंट्स क्रेडिट हो जाते हैं।
जब आपको Account में 500 MS Points क्रेडिट हो जाते हैं तो उसके बाद आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। यहाँ 1 MS पॉइंट का मतलब 1 रुपया के बराबर होता हैं।
यहाँ अगर आप किसी प्रोडक्ट का Positive Review लिख्नते हैं तो आपको 10 MS Point और अगर Negative Review लिखते हैं तो आपको 20 MS Points तक मिलते हैं।
Mouthshut से पैसे कैसे निकाले
अब तक हमने जाना की Mouthshut से पैसे कैसे कमाए लेकिन सबसे बढ़ा सवाल हमारे सामने आता हैं की हम इन कमाए हुए पैसो को कैसे निकाल सकते हैं।
जब आप के पास 500 MS Points हो जाते हैं तो आप उसे 500 Rupees में बदल सकते हैं और उन्हें सीधा अपने Bank में Transfer कर सकते हैं।
साथ ही साथ आप इसके Referral Program से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आपको प्रत्येक Referral पर 10 MS Points मिलते हैं। यानि की आपको केवल अपना Referral Link अपने सोशल साइट्स पर शेयर करना हैं।
उसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किये लिंक से Mouthshut पर अकाउंट बनाता हैं तो आपको MS Points मिलते हैं। इस प्रकार आप इस तरीके से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Some FAQs Related to Reviews
Mouthshut क्या हैं?
MouthShut एक प्लेटफार्म हैं जिसकी सहायता से आप किसी भी प्रोडक्ट का Review लिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों रूप में कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में किन किन विषय पर चर्चा की गयी हैं?
इस आर्टिकल में हमने Review लिखकर पैसे कैसे कमाए या Online Review लिखकर पैसे कैसे कमाए या Mouthshut क्या हैं? Mouthshut पर अकाउंट कैसे बनाये और Review लिखे पैसे कमाए आदि विषय पर अच्छे से चर्चा की हैं।
क्या Reviews लिखकर सच में पैसे कमाए जा सकते हैं?
हां जी आप Reviews लिखकर सच में पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में बहुत से लोग इस तरीके से पैसे कमा रहे हैं। वर्तमान में बहुत सी Websites हैं जो आपको Reviews लिखने के पैसे देती हैं।
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट article लिख कर पैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये तरीके की मदद से आप भी अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल प्लेटफार्म की सहायता से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि उन्हें भी इस विषय में जानकारी हो सके और वह भी इन तरीको से पैसे कमा सके।
अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।