RTH Full Form in Hindi | RTH का फुल फॉर्म क्या होता है

दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते है या न्यूज़ आदि देखते है तो आपने हाल ही में RTH शब्द के बारे में जरूर सुना होगा और शायद आपको भी RTH Full Form in Hindi के बारे में जिज्ञासा उत्पन्न हुई होगी।

वैसे तो RTH के अलग -अलग केटेगरी में कई सारे फुल फॉर्म मौजूद है लेकिन इस पोस्ट में हम मुख्य रूप से हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये RTH बिल के बारे में बात करने वाले है।

इसके साथ ही हम इस पोस्ट में RTH के अन्य फुल फॉर्म के बारे में भी करने वाले है तो अगर आप RTH Full Form के लिए इस पोस्ट पर आये है तो हम वादा करते है इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा शुरू से अंत तक पढ़ने पर आपको आरटीएच फुल फॉर्म और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त होने वाली है। तो चलिए सबसे पहले जानते है RTH का Full Form क्या है?

RTH Full Form in Hindi

सबसे पहले हम निम्न्लिखित सारणी के माध्यम से RTH फुल फॉर्म और इसके हिंदी मीनिंग के बारे में संक्षिप्त में जान लेते है और उसके बाद देख्नेगे की RTH क्या होता है और यह अभी चर्चा में क्यों है?

Short Name Full Form RTH Hindi Meaning
R Right अधिकार
T To का
H Health स्वास्थ्य
RTH Meaning in Hindi Right to Health स्वास्थ्य का अधिकार

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको पता चल गया होगा की RTH का पूरा नाम “Right to Health” होता है जिसका हिंदी में मतलब होता है “स्वास्थ्य का अधिकार”

RTH से सम्बंधित अलग-अलग क्षेत्र में और भी फुल फॉर्म होती है जिसके बारे में हम पोस्ट के अंत में बात करने वाले है। अब तक आपने यह तो जान लिया की RTH का Full Form “Right to Health” होता है लेकिन क्या आपको पता है Right to Health क्या होता है और यह चर्चा में क्यों है? चलिए जानते है।

RTH क्या है? (What is RTH in Hindi)

Right to Health क्या है – राइट टू हेल्थ (RTH) राजस्थान सरकार द्वारा लागू किया जाने वाला एक बिल है जो राजस्थान की जनता को उपचार का अधिकार देने के लिए लागू किया गया है और इस बिल को लागु करने के बाद जनता को उपचार का अधिकार देने वाला राजस्थान भारत का पहला राज्य बन गया है।

हालाँकि राइट टू हेल्थ बिल को पिछले विधानसभा सत्र में ही लागू कर दिया गया था लेकिन उस समय हुए डॉक्टर्स के विरोध के कारण इसे पुनः टाल दिया गया और अब एक बार पुनः राजस्थान की गहलोत सरकार राइट टू हेल्थ बिल को लागू किया है।

और इस राइट टू हेल्थ बिल की खबर के बाद शहर के निजी डॉक्टर्स ने पुनः अपना विरोध शुरू कर दिया है और इसी के चलते यह अभी इतनी चर्चा में बना हुआ है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की आख़िर डॉक्टर्स इस बिल का विरोध क्यों कर रहे है या उनको इससे क्या नुकसान होने वाला है चलिए जानते है।

Right to Health बिल का विरोध क्यों हो रहा है

राइट टू हेल्थ बिल के अनुसार किसी भी हॉस्पिटल को आपात स्थिति में मरीज का फ्री इलाज करना होगा फिर चाहे वह निजी अस्पताल ही क्यों ना हो। साथ ही गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीज को रेफर करने की स्थिति में एम्बुलेंस की भी सुविधा करनी होगी।

डॉक्टर्स का कहना है की सरकार के इस बिल के अनुसार किसी भी आपात स्थिति में मरीज का फ्री में इलाज करने के लिए बाध्य होंगे, लेकिन यह आपात स्थिति क्या हो सकती है इसके बारे में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। इस कारण डॉक्टर्स का कहना है की उन्हें मजबूरन सभी मरीजों का फ्री इलाज करना पड़ सकता है और इससे वह अपना खर्चा कैसे निकालेंगे।

यही मुख्य कारण है जिसके कारण Right to Health बिल का इतना विरोध किया जा रहा है। इस बिल को लेकर आपकी क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताये।

अब तक आपको RTH (Right to Health) के बारे में सामान्य जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब हम RTH से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म के बारे में जान लेते है।

कुछ अन्य RTH Full Form in Other Categories

RTH की अलग-अलग Categories में अलग अलग फुल फॉर्म होती है जिसके बारे में आप नीचे जान सकते है।

RTH Full Form Category
Regular Trading Hours Business » Stock Exchange
Radiant Terrarium Heater Business » Products
Regional Telecommunications HubAcademic & Science » Meteorology
Read to Here Internet » Chat
RNA in Technology & Health Computing » Technology
Regional Telecommunications Hub Academic & Science » Meteorology
Robert Treat Hotel Business » Companies & Firms

इस प्रकार अब आपको अच्छे से RTH की Full Form के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to RTH Full Form

RTH Full Form in Medical क्या होता?

Medical क्षेत्र में RTH का फुल फॉर्म Resistance to thyroid hormone होता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट RTH Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment