Safe Mode क्या होता है | Safe Mode को ऑन/ऑफ कैसे करे [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Safe Mode क्या होता है और Safe Mode को On कैसे करे एवं Safe Mode को कैसे हटाए से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से।

अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आपने कभी न कभी Safe Mode के बारे में तो जरूर सुना हुआ होगा और अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं भी सुना है तो इस पोस्ट में आपको सेफ मोड से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है।

बहुत सी बार हमारे एंड्राइड मोबाइल में Automatically सेफ मोड ऑन हो जाता है जिससे हमारे मोबाइल में सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन काम करना बंद कर देते है और हम परेशान हो जाते है की आखिर इसे बंद कैसे करे?

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और आपको जानना है की ऐसा क्यों होता है या आप अपने फ़ोन में सेफ मोड को एक्टिव करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको सेफ मोड एक्टिवेट करने और बंद करने की पूरी जानकारी मिलने वाली है।

साथ ही पोस्ट के अंत में हम सेफ मोड के फायदों और नुकसान के बारे में भी जानने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Safe Mode क्या होता है (What is Safe Mode in Hindi)

Safe Mode क्या होता है

What is Safe Mode in Hindi – किसी भी Android Mobile में Safe Mode एक प्रकार का Diagnostic (नैदानिक) Mode होता है जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल की छोटी-मोटी समस्याओं को आसानी से हल कर सकते है।

उदाहरण के लिए मान लीजिये आपके एंड्राइड मोबाइल में कोई ऐसा ऐप इनस्टॉल हो गया है जो आपके मोबाइल को हैंग कर रहा है या आपके किसी भी एप्लीकेशन को क्रैश कर रहा है मतलब की अगर आप अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन ओपन कर रहे है और वह अपने आप ही क्रैश और बंद हो रहा है।

तो इस स्थिति में आप उस ऐप को अनइंस्टाल भी नहीं कर पाते है जो आपके मोबाइल को हैंग कर रहा है तो अगर आपके मोबाइल में भी कुछ ऐसी ही समस्या उत्पन हो रही है तो अपनी उन Problems को सेफ मोड में जाकर आसान से ठीक कर सकते है।

क्योकि जब आप अपने मोबाइल में सेफ मोड को एक्टिवेट कर लेते है तो उसके बाद आपके मोबाइल की सभी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट हो जाती है और आपके मोबाइल के सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन जिन्हे आपने प्लेस्टोर से या किसी दूसरे ऐप स्टोर से या गूगल से डाउनलोड किया है वह सभी बंद हो जायेंगे।

सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के बंद हो जाने से आपके मोबाइल में पहले जो एप्लीकेशन क्रैश हो रहे थे वह अब नहीं होंगे और अब आप आसानी से सेटिंग्स में जाकर उस ऐप को अनइंस्टाल कर सकते है।

सामान्यतः हमारे एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड का यही इस्तेमाल होता है तो इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की सेफ मोड क्या है और सेफ मोड का उपयोग क्या होता है तो चलिए अब जान लेते है की आख़िरकार कभी-कभी हमारा मोबाइल अपने आप ही सेफ मोड में कैसे चला जाता है?

मोबाइल ऑटोमेटिकली सेफ मोड में कैसे चला जाता है

Safe Mode क्या होता है

हमारा मोबाइल सेफ मोड में तब जाता है जब हमारे एंड्राइड मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम में कोई समस्या उत्पन हो जाती है या हम अपने मोबाइल में कोई ऐसा एप्लीकेशन इनस्टॉल कर लेते है जो हमारे मोबाइल की सेटिंग्स को खराब कर था है या जिसके कारण हमारे मोबाइल में वायरस आ रहे है।

तो इस स्थिति में हमारा मोबाइल कभी कभी अपने आप ही सेफ मोड में चला जाता है और आपके मोबाइल की सारी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट हो जाती है। हालाँकि आप अपने मोबाइल में सेफ मोड को कभी भी खुद से चालू कर सकते है और इसे बंद भी कर सकते है तो चलिए पहले एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड चालू करने का तरीका जान लेते है।

Safe Mode On कैसे करे

अलग-अलग प्रकार के स्मार्टफोन में सेफ मोड को एक्टिवेट करने के अलग अलग तरीके हो सकते है इसी कारण हम इस पोस्ट में सेफ मोड को ऑन करने के दो मुख्य तरीको के बारे में बात करेंगे जिनकी मदद से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Suitable Method का इस्तेमाल करके सेफ मोड को Activate कर सकते है।

Safe Mode को Activate कैसे करे (पहला तरीका)

अगर आप भी अपने मोबाइल में सेफ मोड को चालू करना चाहते है लेकिन आपको इसे एक्टिवेट करने में परेशानी आ रही है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से सेफ मोड ऑन कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपनी मोबाइल के Power Button को थोड़ी देर के लिए दबाकर रखे।

Step 2 – अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Power Off के बटन पर क्लिक करके मोबाइल को बंद यानि पावर ऑफ कर दे।

Step 3 – अब आपको पुनः अपने मोबाइल के पावर बटन को तब तक दबाकर रखना है जब तक की आपके मोबाइल कंपनी का Animated Logo दिखाई ना दे।

Step 4 – जब आपके मोबाइल का लोगो दिखाई दे जाये तो उसके बाद पावर बटन को छोड़कर Volume Down के बटन को दबाये।

Step 5 – आपको Volume Down Button को तब तक दबाकर रखना है जब तक की आपका मोबाइल पूरी तरह बूट न हो जाये।

अब जब आपका मोबाइल ऑन होगा तो आप देखेंगे की आपके मोबाइल में Safe Mode Activate हो चूका है और आपके मोबाइल के सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी Deactivate हो चुके है।

Safe Mode को चालू कैसे करे (दूसरा तरीक)

अगर आपको ऊपर बताये गए तरीके से सेफ मोड एक्टिवेट करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे बताये गए दूसरे तरीके के स्टेप्स को फॉलो करके सेफ मोड ऑन कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के पावर बटन को कुछ सेकंड के लिए दबाकर रखे।

Step 2 – अब आपको Power Off का ऑप्शन मिलेगा जिसे पुनः कुछ सेकण्ड्स के लिए दबाकर रखे।

Safe Mode क्या होता है?

Step 3 – अब आपको एक Message प्राप्त होगा जिसमे Reboot to Safe Mode का ऑप्शन होगा जिसे आपको Ok कर देना है।

Safe Mode क्या होता है?

Step 4 – अब आपका मोबाइल Reboot होना शुरू हो जायेगा और जब आप मोबाइल पुनः ऑन होगा तो आप देखेंगे की आपके मोबाइल पर सेफ मोड एक्टिव हो चूका है।

इस प्रकार आप उपरोक्त बताये गए दोनों तरीको में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में सेफ मोड एक्टिव कर सकते है लेकिन जब हम अपने मोबाइल में सेफ मोड चालू करते है तो उसके बाद हमारे मोबाइल में सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन काम करना बंद कर देते है।

इन थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का पुनः इस्तेमाल करने के लिए आपको सेफ मोड को डिएक्टिवेट करना होगा तो चलिए अब जान लेते है सेफ मोड ऑफ कैसे करे?

Mobile में Safe Mode कैसे हटाए

अब तक आप सेफ मोड को चालू करने का तरीका जान चुके हैं लेकिन अगर आपको सेफ मोड को ऑफ करना है या अगर आपका मोबाइल अपने आप ही सेफ मोड में चला गया है और आप सेफ मोड को हटाना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के पावर बटन को कुछ देर के लिए दबाकर रखना है।
  2. अगर आपको Power Off और Restart/Reboot का ऑप्शन मिलेगा जिसमे से आपको Restart/Reboot के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार जब आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो जायेगा तो आप देखेंगे की आपके मोबाइल से सेफ मोड बंद हो गया है और आपका मोबाइल पुनः पुराने वाले मोड में ही आ गया है जहां आपको आपका पूरा डाटा पुनः देखने को मिल जायेगा।

Safe Mode के फायदे और नुकसान क्या है

अब तक आपको अच्छे से सेफ मोड को चालू व बंद करने का तरीका समझ में आ गया होगा तो चलिए अब सेफ मोड के कुछ फायदों और नुकसान के बारे में जान लेते है।

  1. Safe Mode एक्टिवेट करने के बाद मोबाइल हैंग होने और स्लो चलने की समस्या नहीं आती है।
  2. सेफ मोड चालू करने के बाद आपके मोबाइल का कोई भी एप्लीकेशन क्रैश नहीं होगा।
  3. सेफ मोड को चालू करने के बाद आपका मोबाइल बिलकुल नए मोबाइल की तरह हो जाता है मतलब की सारी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट हो जाती है।
  4. सेफ मोड में आपका डाटा डिलीट नहीं होता है आप अपने डाटा को पुनः रिस्टोर कर सकते है वो भी केवल रीस्टार्ट करके।
  5. सेफ मोड के दौरान आप मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है क्योकि सेफ मोड में सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन बंद हो जाते है।
  6. सेफ मोड इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यही है की सेफ मोड में आप किसी भी तरह के थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

इस प्रकर अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की Safe Mode क्या होता है, इसे कैसे Active करते है या सेफ मोड को बंद कैसे करे है साथ ही इसके फायदों और नुकसान के बारे में भी आप अच्छे से समझ गए होंगे तो चलिए अब इससे सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs:- Safe Mode क्या है कैसे बंद करे

सेफ मोड क्या है?

सेफ मोड किसी भी एंड्राइड मोबाइल में एक नैदानिक मोड होता है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की किसी भी छोटी-मोटी समस्या का समाधान कर सकते है।

सेफ मोड को कैसे हटाया जाता है?

अगर आपका मोबाइल अपने आप ही सेफ मोड में चला गया है और आप उसे पुनः बाहर निकलना चाहते है तो आपको केवल अपने मोबाइल को रीस्टार्ट कर देना है और इतना करते ही आपका मोबाइल पुनः सामान्य स्थिति में आ जायेगा।

Safe Mode Meaning in Hindi?

Safe Mode का मतलब इसके नाम से ही पता चल रहा है “सुरक्षा मोड” होता है चुकीं यह आपके मोबाइल को किसी भी प्रकार के वायरस या क्रैश होने से बचाता है इसलिए इसे सेफ मोड कहा जाता है।

Safe Mode Remove कैसे करे?

बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Safe Mode Off Samsung, Safe Mode Off Redmi, Safe Mode Off Vivo या अन्य कोई कंपनी तो आपको बता दे सभी प्रकार के एंड्राइड मोबाइल में सेफ मोड बंद करने का एक ही तरीका होता है वो है रीस्टार्ट। आप रीस्टार्ट करके अपने मोबाइल से सेफ मोड को ऑफ़ कर सकते है।

सेफ मोड क्या करता है?

सेफ मोड आपके मोबाइल में एक्टिव सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को बंद कर देता है और आपके मोबाइल की सभी सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट कर देता है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Safe Mode क्या होता है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के माध्यम से आप अच्छे से सेफ मोड को समझ गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment