SLC Full Form in Hindi | SLC का फुल फॉर्म क्या होता है

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट SLC Full Form in Hindi में हम जानने वाले है SLC का फुल फॉर्म क्या होता है और इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से।

अगर आप भी SLC क्या होता है, एसएलसी का पूरा नाम क्या है और इसके हिंदी मीनिंग जैसे सवालों का जवाब ढूंढ रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको SLC से सम्बंधित अलग-अलग केटेगरी में फुल फॉर्म और इससे सम्बंधित जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े। तो चलिए अब सबसे पहले जानते है SLC क्या होता है?

SLC क्या है (What is SLC in Hindi)

SLC (एसएलसी) एक सर्टिफिकेट होता है जो मुख्यतः विद्यार्थियों को किसी भी विद्यालय को छोड़ने के दौरान आगे किसी अन्य विद्यालय या महाविद्यालय में नामांकन के लिए दिया जाता है।

उदाहरण से समझे तो मान लीजिये वर्तमान में आप किसी UPS नाम के विद्यालय में पढ़ते है और आप अपना नामांकन किसी दूसरी JPS नाम के विद्यालय या अन्य महाविद्यालय में करवाना चाहते है तो जब भी आप UPS School को छोड़कर जायेंगे तब आपको यह स्कूल SLC देगी जिसका इस्तेमाल आप आगे किसी भी विद्यालय में नामांकन के लिए कर सकते है।

ध्यान देने वाली बात यह है की इस दस्तावेज को हमेशा Original ही जमा करवाना होता है और इसे जमा करवाने के पश्चात ही किसी नए विद्यालय में आपका पूरी तरह से दाखिला होता है।

इसी तरह की समानता वाले और भी दस्तावेज होते है जिनके बारे में आपने सुना होगा CLC और TC जो इसकी तरह ही एक विद्यालय या संस्थान से दूसरे संस्थान में प्रवेश के दौरान माँगा जाता है।

CLC का फुल फॉर्म “College Leaving Certificate” होता है जो आपको किसी भी महाविद्यालय में पढ़ाई पूरी होने के पश्चात महाविद्यालय छोड़ने के दौरान दिया जाता है। वही TC का फुल फॉर्म Transfer Certificate होता है जो आपको किसी भी आधे सत्र को छोड़ने के दौरान किसी भी विद्यालय या महाविद्यालय से दिया जाता है।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की एसएलसी क्या होता है और इसका क्या इस्तेमाल होता है तो चलिए अब SLC Full Form के बारे में जान लेते है।

SLC का Full Form क्या होता है

Short Form Full Form SLC Meaning in Hindi
S School विद्यालय
L Leaving परित्याग
C Certificate प्रमाण पत्र

इस प्रकार आपको उपरोक्त सारणी के माध्यम से SLC के Full Form के बारे में संक्षिप्त जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब इसी को थोड़ा विस्तार से जानने का प्रयास करते है।

SLC Full Form in Hindi

जैसा की हमने ऊपर सारणी में देखा SLC का Full Form “School Leaving Certificate” होता है जिसे हिंदी में “विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र” कहते है।

  • SLC Full Form – “School Leaving Certificate”
  • Category – Academic & Science/Education
  • Leaving Certificate Meaning in Hindi – परित्याग प्रमाण पत्र।

Leaving Certificate या परित्याग प्रमाण पत्र आपको किसी भी एक संस्थान को छोड़ने पर उस संस्थान से दिया जाता है ताकि आप आगे किसी दूसरे संस्थान में प्रवेश ले सके।

इस प्रकार SLC Full Form in Education के बारे में तो आप अच्छे से समझ गए होंगे लेकिन SLC के अलग-अलग Categories में और भी अलग अलग फुल फॉर्म है तो चलिए उनके बारे में भी जान लेते है।

SLC के कुछ अन्य फुल फॉर्म

अगर आप SLC से सम्बंधित और भी कुछ फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते है तो आप निम्न्लिखित सारणी के माध्यम से SLC की अलग अलग Category में फुल फॉर्म जान सकते है।

Category SLC Full Form
Computing, Data StorageSingle-Level Cell
Universities & InstitutionsStudent Leadership Council
Single Line Concept Military & Defense
Sports Shri Lanka Cricket
Community Student Learning Center
Space Science Space Launch Complex

इस प्रकार अब आपको अच्छे से SLC और इससे सम्बंधित सभी अलग-अलग केटेगरी में फुल फॉर्म के बारे में पता चल गया होगा और आपको यह जानकारी पसंद भी आयी होगी तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to SLC Full Form

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का मतलब क्या होता है?

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का मतलब उस प्रमाण पत्र से होता है जो आपको किसी भी स्कूल को छोड़ने के दौरान उच्च अध्ययन हेतु आगे के संस्थान या विद्यालय में प्रवेश के लिए दिया जाता है।

सीएलसी का पूरा नाम क्या है?

सीएलसी का पूरा नाम “Collage Leaving Certificate” होता है जिसे हिंदी में “महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र” कहते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट SLC Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको SLC का पूरा नाम और इससे सम्बंधित जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment