Snapchat से पैसे कैसे कमाए 2024 ~ 5 Best तरीके

हेलो दोस्तों में हु Lucky और स्वागत करता हु अपने एक और नए आर्टिकल Snapchat से पैसे कैसे कमाए पर जहा हम आपको Snapchat क्या हैं? Snapchat पर अकाउंट कैसे बनाये? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं सम्बन्धित पूरी जानकारी देंगे।

दोस्तों Snapchat के बारे में तो आपको अच्छे से जानकारी होगी और आप शायद इसका इस्तेमाल भी करते होंगे क्योकि यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन हैं और वर्तमान में इसकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गयी है।

लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करते भी होंगे तो केवल Photos खींचने और Videos बनाने के लिए लेकिन क्या आप जानते हैं की हम इस एप्लीकेशन की सहायता से पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आपको इसकी जानकारी नहीं हैं और आप भी जानना चाहते हैं की Snapchat से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।

Snapchat क्या हैं? (What is Snapchat in Hindi)

Snapchat एक Social Networking प्लेटफार्म हैं। Snap का अर्थ हैं फोटो खींचना यानि की इसके माध्यम से हम अलग अलग फिल्टर्स के फोटोज क्लिक कर सकते हैं और Videos भी बना सकते हैं और साथ ही साथ उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

यह एक सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म के साथ साथ मेसेजिंग ऍप भी हैं यानि की आप इस एप्लीकेशन की सहायता से नए नए लोगो से जुड़ सकते हैं उन्हें फॉलो कर सकते हैं और उनके साथ चैट भी कर सकते हैं।

हाल ही में इस एप्लीकेशन पर वीडियो कॉल और वॉइस कॉल का भी एक फीचर ऐड किया गया हैं यानि की अब आप इस ऍप की सहायता से अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल और वॉइस कॉल पर भी बात कर सकते हैं।

इस ऍप को Google Play Store पर 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई हैं और साथ ही साथ इसे 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं तो आप समझ सकते हैं की यह लोगो के बीच कितना पॉपुलर हैं।

यह तो हो गयी Snapchat के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी जिससे आपको पता चल गया होगा की Snapchat में क्या होता है और अब हम जान लेते हैं Snapchat कैसे डाउनलोड करे?

Snapchat Download कैसे करे

अगर आपको नहीं पता है की स्नैपचैट कैसे डाउनलोड करते है तो यह बहुत ही आसान प्रोसेस हैं। यह ऍप आपको Google Play Store पर मुफ्त में मिल जाता हैं आप आसान से steps में इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्लेस्टोर ओपन करे।
  2. सर्च बार से Snapchat सर्च करे।
  3. अब आपके सामने जो सबसे ऊपर ऍप आये उस पर क्लिक करे।
  4. अब Install के बटन पर क्लिक करके Install करले।

इन सभी Steps को फॉलो करते ही आपके मोबाइल में Snapchat App इनस्टॉल हो जायेगा अब आप इस पर अकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर लेते हैं।

चूकि हमे इसका इस्तेमाल करने के लिए Account बनाना आवश्यक होता हैं इसलिए पहले हम इस पर अकाउंट कैसे बनाये यह जान लेते हैं।

Snapchat App पर Account कैसे बनाये

अगर आप जानना चाहते है Snapchat ID कैसे बनाये तो आपको बता दे Snapchat पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान हैं। आप हमारे बताये कुछ आसान से Steps को फॉलो करके Snapchat पर अकाउंट बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले Snapchat App ओपन करे।
  2. अब आपको Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  3. अब अपना First और Last Name दर्ज करे।
  4. अब आपको अपनी Date Of Birth दर्ज करना हैं।
  5. उसके बाद अपना एक Username दर्ज करे।
  6. ध्यान रहे User Name किसी और से मिलता जुलता नहीं हो।
  7. अब आपको एक Strong Password दर्ज करना हैं।
  8. अब अपना Mobile Number दर्ज करे और आगे बढे।
  9. अब आपके दर्ज किये नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
  10. प्राप्त OTP दर्ज करे।

अब जब आप यह सब Steps पुरे कर चुके होंगे तो आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा और इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस पर बहुत से नए नए लेन्सेस ऐड कर सकते हैं और नए नए फोटोज क्लिक कर सकते हैं और वीडियोस भी बनाकर उन्हें शेयर कर सकते हैं साथ ही साथ आप इस ऍप की सहायता से दूसरे नए नए Users से भी जुड़ सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं।

Snapchat App पर video कैसे बनाये

अब हम बात कर लेते हैं की आप Snapchat पर Videos कैसे बना कर अपलोड कर सकते हैं क्योकि अगर हम रेगुलर वीडियोस बनाकर अपलोड करते हैं तो धीरे धीरे हमारे Snapchat Account पर फोल्लोवेर्स बढ़ने लगते हैं।

और जब आपके Account पर अच्छे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे तो उसके बाद आप Snapchat से पैसे भी कमा सकते हैं जिसके बारे में हम आगे बताएंगे। पहले हम Video बनाने की पूरी प्रोसेस समझ लेते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Snapchat App ओपन करे।
  2. अब आपके सामने एक Camera का ऑप्शन होगा।
  3. साथ ही साथ उसके राइट साइड में एक स्टीकर का विकल्प होगा।
  4. आप उस स्टीकर के विकल्प पर क्लिक करके नए नए लेंस ऐड कर सकते हैं।
  5. अब आप Camera के आइकॉन पर क्लिक करे।
  6. और तब तक न छोड़े जब तक आपका 10 सेकंड का वीडियो बन नहीं जाये।
  7. उसके बाद आप अपने Video को Edit कर सकते हैं।
  8. उसमे Music Add कर सकते हैं।
  9. नए नए Filters ऐड कर सकते हैं।
  10. जब आपका Video पूरी तरह से Edit हो जाये तो उसे अपलोड कर दे।
  11. आप अपने Video को अपने Mobile में भी सेव कर सकते हैं।
  12. अपने वीडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

इस प्रकार इन आसान से Steps को फॉलो करके आप Snapchat App पर वीडियोस बना सकते हैं और अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

Snapchat से पैसे कैसे कमाए

अगर बात करे How to earn from snapchat की तो आप Snapchat एप्लीकेशन से बिलकुल पैसे कमा सकते हैं और हम आपको बताएंगे की आप किन किन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया हुआ हैं की कैसे आप Instagram या किसी Other Application पर अपने Followers बढ़ा कर अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं। उसी प्रकार आप Snapchat पर भी उन्ही तरीको से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए अब बात करते है How to get money from snapchat(स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाए?).

Snapchat से पैसे कमाने के तरीके

यहाँ हम आपसे Snapchat से पैसे कमाने के कुछ तरीके साझा करेंगे जिनकी मदद से आप Snapchat से अच्छे पैसे Earn कर सकते हैं।

लेकिन एक बात ध्यान रहे आप इन सभी तरीको से पैसे तभी कमाने में सफल होंगे जब आपके अच्छे फोल्लोवेर्स हो जायेंगे। इसलिए पहले नए नए Videos अपलोड करके अपने फोल्लोवेर्स बढ़ाने पर ज्यादा फोकस करे उसके बाद पैसे कमाने पर।

  1. Sponsorship से पैसे कमाए
  2. Paid Stories या Paid Post से पैसे कमाए
  3. खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
  4. Brand Promotion करके पैसे कमाए
  5. Reselling से पैसे कमाए

जब आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाते हैं तो आप इन ऊपर बताये तरीको से अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए पहले आपको अच्छी मेहनत भी करनी होगी।

Some FAQs Related to Snapchat

How Does Snapchat make money?

Is Snapchat Making Money यह सवाल आपके मन में भी होगा तो आपको बता दे Snapchat की 99% कमाई Advertise की मदद से होती हैं। Advertisement के जरिये ही यह अपना रेवेन्यु बनाता हैं।

Snapchat को कब लांच किया गया?

Snapchat को सन 2011 में Launch किया गया।

क्या Snapchat के इस्तेमाल के लिए हमे pay करना पड़ता हैं?

इसका जवाब हैं नहीं, आपको Snapchat के इस्तेमाल करने के लिए या किसी भी फीचर के लिए Pay नहीं करना पड़ता हैं। आप इसको बिलकुल मुफ्त में Play Store से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

How Can I Earn Money From Snapchat?

Sponsorship से पैसे कमाए
Paid Stories या Paid Post से पैसे कमाए
खुद के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए
Brand Promotion करके पैसे कमाए
Reselling से पैसे कमाए

क्या हम स्नैपचैट से पैसे कमा सकते है?

हां, स्नैपचैट से पैसे कमाए जा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग स्नैपचैट से कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आपके स्नैपचैट पर लाखो में एक्टिव फॉलोवर्स है तो आप आसानी से यहाँ एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

Snapchat पर चैट कैसे करते है?

Snapchat पर चैट करने के लिए स्नैपचैट को ओपन करके कैमरा के पास वाले Chat के ऑप्शन पर क्लिक करे और अब यहाँ से आप किसी को भी अपने Friend List में Add करके उससे चैट करना शुरू कर सकते है।

स्नैपचैट की शुरुआत कब हुई?

स्नैपचैट की शुरुआत 8 जुलाई 2011 को हुई थी।

Snapchat की Net Worth कितनी है?

अगस्त 2022 तक की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार स्नैपचैट की नेट वर्थ लगभग $19.06 बिलियन है।

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट Snapchat से पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट से सम्बंधित आपके सारे Doubts क्लियर हो गए होंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि दूसरी को भी यह जानकारी मिल सके।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

4 thoughts on “Snapchat से पैसे कैसे कमाए 2024 ~ 5 Best तरीके”

Leave a Comment