True Balance क्या है इससे पैसे कैसे कमाए~ 2023

दोस्तों जैसा की टाइटल में लिखा है इस पोस्ट में हम बात करने वाले है True Balance क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है की पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से।

वर्तमान में हर कोई पैसे कमाने के अलग अलग तरीके खोजते रहते है और नए नए स्टार्टअप शुरू करना चाहते है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इन्वेस्टमेंट की होती है। इसके लिए वह लोन लेना चाहते है और अप्लाई भी करते है लेकिन लोन का प्रोसेस इतना धीमा और जटिल होता है की वह इसी जाल में फंस जाते है।

लेकिन अगर आपका यह काम आसान हो जाये तो कितना अच्छा रहेगा यानि की हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते है और मजे की बात यह है की आप खुद तो लोन ले ही सकते है साथ ही साथ अपने दोस्तों को भी लोन दिलाकर पैसे कमा सकते है।

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है True Balance एप्लीकेशन के बारे में तो चलिए जानते है True Balance app क्या है के बारे।

True Balance क्या है इन हिंदी

True Balance एक बहुत ही पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे लोन लेने का अवसर और साथ ही साथ पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करता है। साथ ही साथ आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज, DTH Recharge, और पानी और इलेक्ट्रिसिटी पेमेंट कर सकते है।

वर्तमान में True Balance app में और भी नए फीचर ऐड हुए है जिससे आप ट्रैन टिकट और गैस सिलेंडर भी बुक कर सकते है और साथ ही साथ आप True Balance की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।

True Balance के सभी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको True Balance पर अपना अकाउंट बनाकर KYC पूरी करनी होती है तो चलिए जानते है अकाउंट बनाकर KYC करने तक की पूरी जानकारी।

True Balance app download कैसे करे

True Balance को आप बहुत ही आसानी से प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आप गूगल प्लेस्टोर पर जाकर True Balance सर्च कर सकते है और जो सबसे पहला एप्लीकेशन आये उसे डाउनलोड करले।

True Balance app को प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे प्लेस्टोर पर 4.2 की रेटिंग भी मिली हुई है और इससे आप इस ऍप की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।

True Balance app पर अकाउंट कैसे बनाये

True Balance पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जिसे हम नीचे कुछ Steps के माध्यम से समझाने का प्रयास करेंगे।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में True Balance app ओपन करे।
  2. अब Accept Terms and condition पर क्लिक करे।
  3. उसे बाद आपको अपनी भाषा का चयन कर लेना है जो आपको बेहतर लगे।
  4. उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  5. दर्ज किये मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे।
  6. उसके बाद आपको एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट कर लेना है।
  7. इतना करते ही आप True Balance app के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।

इस प्रकार आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके True balance app में अपना अकाउंट बना सकते है चलिए अब जान लेते है KYC के बारे में।

True Balance में KYC कैसे करे

True Balance में KYC करने की प्रोसेस को हम कुछ स्टेप के माध्यम से समझेंगे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में True Balance App को ओपन करे।

Step 2 – उनके बाद डैशबोर्ड पर आपको Wallet Money का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 3 – उसके बाद आपको नीचे KYC का ऑप्शन मिलेगा। आपको उसे सेलेक्ट करके प्रोसीड करना है।

Step 4 – उसके बाद आपको अपना PAN Number दर्ज करना है।

Step 5 – उसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और प्रोसीड पर क्लिक करना है।

Step 6 – उसके बाद आपके आधार में लिंक नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।

इतना करते ही आपको True Balance app में KYC प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है और उसके बाद आप इसके सभी फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

एक बार जब आप True Balance app में अपनी KYC पूरी कर लेते है तो उसके बाद आप अपने Wallet में एक बार में 1 लाख तक का वॉलेट मनी ऐड कर सकते है और साथ ही साथ True Balance से लोन भी प्राप्त कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

True Balance से रिचार्ज कैसे करे

True Balance से रिचार्ज कैसे करे जानने के लिए आपको इन आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा और आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

  1. True Balance app ओपन करे।
  2. डैशबोर्ड पर ऊपर प्रीपेड के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. अपनी सिम सेलेक्ट करे।
  4. जिस नंबर पर रिचार्ज करना है वह दर्ज करे।
  5. अमाउंट दर्ज करे जितना रिचार्ज करना है।
  6. अब प्रोसीड पर क्लिक करके अपना रिचार्ज करे।

इस प्रकार आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से रिचार्ज कर सकते है और आपको रिचार्ज के बदले कैशबैक भी मिलता है।

True Balance से लोन कैसे ले

आशा करते है आपको हमारी अब तक की जानकारी True Balance क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बनाये अच्छे से समझ आ गयी होगी तो चलिए अब बात कर लेते है लोन कैसे ले के बारे में। आपको बता दे आप True Balance के माध्यम से 5% ब्याज दर से 5000 से 50 हजार तक का लोन राशि प्राप्त कर सकते है।

True Balance के माध्यम से आप दो तरीको से लोन प्राप्त कर सकते है जो की निम्न प्रकार है।

1 Cash Loan – इसमें आप कोई भी बड़े अमाउंट का लोन प्राप्त कर सकते है।

2 Level up loan – इसमें आपको आपके लेवल के अनुसार लोन दिया जाता है और साथ ही साथ यह लोन लेने के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की भी जरुरत नहीं होती है। केवल आपको अपने PAN Card और Aadhar card की जरुरत होती है KYC पूरी करने के लिए।

Level up Loan में आपको पहले लेवल पर मिनिमम 1000 तक का लोन मिलता है जोकि लगभग 2 महीने के लिए होता है। आप चाहे तो अपने लोन राशि को बढ़ा भी सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ मिशन पुरे करने होते है जिन्हे पुरे करके आप अपना लेवल बढ़ा सकते है और ज्यादा राशि का लोन प्राप्त कर सकते है।

Loan लेने के लिए आपको नीचे बताये कुछ आसान से स्टेप्स पुरे करने होते है तो चलिए जानते है लोन लेने के उन स्टेप के बारे में।

  1. सबसे पहले True Balance app ओपन करे।
  2. उसके बाद आप Cash loan या Level up loan को सेलेक्ट करे।
  3. उसके बाद अपनी लोन राशि दर्ज करे।
  4. उसके बाद अपनी EMI सेलेक्ट करे।
  5. अपना रिलेशनशिप स्टेटस दर्ज करे(सिंगल, मैरिड, डाइवोर्स)
  6. उसके बाद आपको अपनी एजुकेशन की जानकारी देनी होगी।
  7. इस प्रकार आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी है जैसे जॉब या सैलेरी के बारे में।
  8. उसके बाद आपको लोन के लिए अप्लाई कर देना है।
  9. जिससे आपकी Loan Request रिव्यु में चली जाती है जिसे True Balance द्वारा अच्छे से रिव्यु किया जाता है।
  10. रिव्यु करने के बाद अगर आप True Balance के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पास कर लेते है तो आपका लोन Approve हो जाता है।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की True Balance से लोन कैसे ले और आप इन आसान से स्टेप से लोन प्राप्त कर सकते है। अब बारी आती है इससे पैसे कमाने की तो चलिए आगे हम इससे पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान लेते है।

True Balance app से पैसे कैसे कमाए

अगर बात करे True Balance से पैसे कमाने की तो पहले इस ऍप से केवल Refer and Earn से ही पैसे कमा सकते थे जिसमे अगर आप अपने किसी दोस्त को रेफर करते थे तो आपको प्रत्येक सफल रेफरल पर 10 रूपए मिलते थे। लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है।

अब इस ऍप में पैसे कमाने के बहुत से फीचर आ चुके है जिनकी मदद से आप अपने पार्ट टाइम में इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है तो बात करते है पैसे कमाने के उन तरीको के बारे में।

1 Refer and Earn से पैसे कमाए

यह हमारा पहला तरीका है और सबसे बेस्ट भी है क्योकि इसमें आपको केवल अपने दोस्त के साथ इस एप्लीकेशन को रेफर करना है जिसे भी लोन की जरुरत है उसके साथ।

वर्तमान में लोन की जरुरत तो हर किसी को पड़ती है तो ऐसे में आप अपने ऐसे दोस्त के साथ इस एप्लीकेशन की शेयर कर सकते है और उसे लोन दिलाने में मदद कर सकते है। इससे फायदा यह होगा की आपका दोस्त जितनी भी राशि का लोन लेगा उसका 4% कमीशन आपको मिलेगा।

और साथ ही साथ जब आपका दोस्त उस लोन का पुनः भुगतान करेगा तो आपको उसकी हर EMI का 2% कमीशन मिलेगा तो इस प्रकार आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है वह भी बिना कुछ किये बस एक आसान से काम से।

2 रिचार्ज करके पैसे कमाए

True Balance में आपको रिचार्ज करने का भी फीचर मिलता है जिसके माध्यम से आप अपना और दुसरो का रिचार्ज कर सकते है। True Balance app से माध्यम से आप किसी भी प्रीपेड प्लान का रिचार्ज कर सकते है और हर रिचार्ज के साथ कैशबैक भी प्राप्त कर सकते है।

True Balance के माध्यम से आप रिचार्ज करके 5000 रूपए तक कमा सकते है इसके अलावा आपको इस ऍप में ट्रैन टिकट बुक करने का भी फीचर मिलता है जिसके माध्यम से आप ट्रैन का टिकट बुक कर सकते है और इससे भी आप 2000 रूपए तक कमा सकते है।

3 Shopclues के साथ शॉपिंग करके पैसे कमाए

True Balance में आपको Shopclues का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करके आप अलग अलग तरह के प्रोडक्ट देख सकते है और खरीद सकते है और कैशबैक प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा आप Shopclues के किसी भी प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है और प्रोडक्ट की प्राइस के साथ अपना मार्जिन भी ऐड कर सकते है।

इस प्रकार आप True Balance पर Shopclues के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है यानि की इससे भी आप Meesho और Glowroad app की तरह रिसेल्लिंग करके पैसे कमा सकते है।

क्या True Balance app सेफ है

मार्किट में बहुत से एप्लीकेशन आ गए है जो लोन देने का दावा करते है लेकिन असल में वह फेक एप्लीकेशन होते है और लोगो के साथ फ्रॉड करते है तो ऐसे में बहुत से लोगो का यह सवाल रहता है की क्या True Balance app सेफ है तो आपको बता दे यह एप्लीकेशन बिलकुल सेफ और जेन्युइन है।

इस एप्लीकेशन को सरकार की मान्यता मिली हुई है और यह RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) के NBFC लाइसेंस के द्वारा ही लोन प्रोवाइड करवाता है।

तो दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी और आशा करते है आप भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकेंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट True Balance क्या है इससे पैसे कैसे कमाए पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि वह भी इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। साथ ही साथ अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सबंधित किसी भी प्रकार का कोई Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment