TSP Full Form in Hindi | टीएसपी क्या है पूरी जानकारी 2024

नमस्कार दोस्तों, TSP शब्द के बारे में तो आपने कभी ना कभी जरूर सुना हुआ होगा लेकिन आप में से बहुत से लोग होंगे जिन्हे TSP Full Form in Hindi और Non TSP Area का Full Form आदि से सम्बंधित जानकारी नहीं होगी।

आपने अक्सर बहुत से लोगो से कहते सुना होगा की हमारा गाँव तो टीएसपी एरिया में आता है या हमारे टीएसपी एरिया लगता है और इस प्रकार के शब्द सुनने के बाद बहुत से लोग जिन्हे TSP की जानकारी नहीं है वह विभिन्न प्रकार के प्रश्न इंटरनेट पर सर्च करते है।

जैसे TSP का फुल फॉर्म, Non TSP का फुल फॉर्म क्या है, टीएसपी एरिया क्या होता है, नॉन टीएसपी एरिया क्या होता है, टीएसपी का मतलब आदि। अगर आपके भी कुछ ऐसे ही सवाल है तो इस पोस्ट में आपको सभी सवालों के जवाब विस्तार से मिलने वाली है इसलिए कृपया पोस्ट को अच्छे से शुरु से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

TSP Full Form in Hindi

Short Name Full Form TSP Meaning in Hindi
T Tribal जनजातीय
S Sub उप
P Plan योजना

इस प्रकार जैसा की आपने उपरोक्त सारणी में देखा टीएसपी का पुरा नाम “Tribal Sub Plan” होता है जिसे हिंदी में जनजातीय उप योजना कहा जाता है।

इसी के सन्दर्भ में एक और शब्द Non TSP Full Form in Hindi के बारे में भी बहुत से लोगो द्वारा सर्च किया जाता है तो आपको पता दे Non TSP का पुरा नाम Non Tribal Sub Plan होता है।

अब तक आपको TSP और Non TSP की फुल फॉर्म के बारे में तो अच्छे से पता चल गया होगा तो चलिए अब आगे जानते है TSP Area क्या होता है।

TSP क्या होता है? (What is TSP in Hindi)

TSP भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक जनजातीय उप योजना है जिसे मुख्य रूप से देश के सभी वर्गों के संतुलित आर्थिक विकास के लिए शुरू किया गया है।

इस योजना को मुख्य रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के विकास और बराबर अधिकार दिलाने के लिए शुरू किया गया है।

भारत में सन 1974 से 1979 के बीच पांचवी पंचयोजना के दौरान इसकी अवधारणा रखी गयी और बाद में भारत के कुल 17 राज्यों और 2 केंद्र शाषित प्रदेशो में इसे लागू किया गया था।

अब आपको TSP के बारे में तो समझ में आ गया होगा लेकिन अभी यहाँ एक सवाल आता है की TSP Area क्या होता है तो चलिए जानते है टीएसपी क्षेत्र किसे कहते है?

TSP और Non TSP Area क्या होता है

भारत के जिन जिन क्षेत्रों में जनजातीय उप योजना (TSP) को लागु किया गया है उन क्षेत्रों को TSP क्षेत्र कहते है। टीएसपी मुख्यतः उन क्षेत्रों में लागू किया गया है जिन क्षेत्रों में 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी जनजाति निवास करती है।

टीएसपी क्षेत्र में आने वाले लोगो को सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं प्रदान की जाती है और उन्हें सरकारी योजनाओं में विशेष छूट दी जाती है। इसके अलावा टीएसपी क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र के विधार्थियो को प्रतियोगिता परीक्षा में आरक्षण भी मिलता है।

TSP Area किसे कहते है - ऐसे क्षेत्र जहा पर 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी जनजाति निवास करती है और जहा पर भारत सरकार द्वारा जनजातीय उप योजना को लागु किया गया है उस क्षेत्र को TSP क्षेत्र कहते है। 

ठीक इसी प्रकार जिन जिन क्षेत्रों में आदिवासी जनजाति की आबादी कम है वहां टीएसपी को लागु नहीं किया गया है और इस प्रकार के क्षेत्र Non TSP Area के अंतर्गत आते है।

Non TSP Area किसे कहते है - ऐसे क्षेत्र जहा पर आदिवादी आबादी कम है और जहा टीएसपी योजना को लागु नहीं किया गया है उस क्षेत्र को नॉन टीएसपी क्षेत्र कहते है। 

इस प्रकार अब आपको TSP और Non TSP Area के बारे में तो अच्छे से पता चल गया होगा लेकिन अभी भी कुछ लोगो का सवाल होता है की आखिर TSP की शुरुआत क्यों की गयी और इसका मुख्य उद्देश्य क्या है और TSP Area के लोगो को इससे क्या फायदा है? तो चलिए जानते है इन सभी सवालों के जवाब।

TSP के मुख्य उद्देश्य क्या है

TSP (जनजातीय उप योजना) को शुरू करने के पीछे भारत सरकार के कई मुख्य उद्देश्य शामिल थे जिनके बारे में आप निम्न्लिखित बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते है।

  1. आदिवासी और पिछड़े वर्गों की बेरोजगारी और गरीबी दूर करना।
  2. दूर दराज के समस्त क्षेत्रों का विकास करने और शोषण मिटाना।
  3. सांस्कृतिक बाधाओं की पहचान करना और विकास लाना।
  4. अनुसूचित जाति और जनजाति के पक्ष में संसाधनों का विकास करना।
  5. आदिवासी क्षेत्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य और शैक्षिक सेवा प्रदान करना।
  6. किसी भी प्रकार के शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ अनुसूचित जनजाति को सुरक्षा प्रदान करना।

इस प्रकार यह कुछ मुख्य उद्देश्य है जिसके चलते TSP को लागू किया गया था उम्मीद है आपको अब तक की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब टीएसपी के कुछ अन्य फुल फॉर्म देख लेते है।

TSP Full Form in Other Categories

TSP शब्द के अन्य अलग अलग केटेगरी में अलग-अलग फुल फॉर्म उपलब्ध है जिनकी जानकारी निम्न्लिखित सारणी में दी गयी है।

TSP Full Form Category
Trisodium PhosphateChemistry
Temperature-Sensitive ParameterElectronics
Threat Support PackageMilitary and Defence
Test Software ProgramSpace Science
Twisted Shielded PairSpace Science
Ten Square PoundsMeasurement Unit
Telephony Service ProviderSoftware & Applications
Thrift Savings PlanMilitary and Defence
Textured Soy ProteinFood & Drink
Tunnel Setup ProtocolProtocols
Thrift Savings PlanPolicies & Programs
Traveling Salesman ProblemInformation Technology
Telecom Service ProviderTelecommunication
Thermally Stable PolycrystallineChemistry
Technical Set PatternElectronics
Troop Structure ProgramMilitary and Defence
Telephony Service ProviderComputer and Networking
Temporary Storage ProgramSoftwares
Team Software ProcessSoftwares
Transition Stakeholders PanelMilitary and Defence
Tunnel Setup ProtocolNetworking
Temperature-sensitive ParameterElectronics
Total Suspended ParticulatesChemistry
Tri Sodium PhosphateChemistry
True Space PartitioningMaths
Training Support PackageMilitary and Defence
Test Support PackageMilitary and Defence
Telecommunications Service PriorityMilitary and Defence
Tehachapi (ca)Airport Code
Time Series ProcessorComputer Hardware
Tally Stocks PlanningStock Exchange

इस प्रकार दोस्तों उपरोक्त सारणी में टीएसपी की अलग अलग क्षेत्रों में फुल फॉर्म दी गयी है। चलिए अब हम इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to TSP Hindi Full Form

टीएसपी क्षेत्र का अर्थ क्या है?

टीएसपी क्षेत्र का तात्पर्य उस क्षेत्र से है जिसमे आदिवासी जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है और जहा जनजातीय उप योजना को लागु किया गया है।

नॉन टीएसपी का मतलब क्या है?

वह क्षेत्र जहा जनजातीय उप योजना लागु नहीं है और जहा आदिवासी आबादी की संख्या कम है।

TSP का फुल फॉर्म क्या होता है?

टीएसपी का फुल फॉर्म “Tribal Sub Plan” होता है जिसका हिंदी मतलब जनजातीय उप योजना होता है।

सरकारी नौकरी में टीएसपी क्या है?

अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी का भर्ती परीक्षा फॉर्म भरते है तो आपको वहां पूछा जाता है की TSP भरना है या Non TSP तो इस स्तिथि में आपको यह पता करना है की आपके क्षेत्र में TSP लागु है या नहीं। अगर आपका घर TSP क्षेत्र में आता है तो आपको TSP सिलेक्ट करना होगा।

TSP Area Meaning in Hindi?

TSP Area का हिंदी मतलब है टीएसपी क्षेत्र जिसका पूरा नाम है जनजातीय उप योजना।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट TSP Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा टीएसपी फुल फॉर्म सम्बंधित जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment