– एक 3G/4G कनेक्शन के साथ एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। – एक वेल मेन्टेन पुरानी या नयी बाइक होनी चाहिए। – ध्यान रहे आपकी बाइक 2009 के बाद के मॉडल की होनी चाहिए। – दो हेलमेट भी होने चाहिए। – अपनी बाइक के सारे कागजात होने चाहिए जैसे RC, Insurance आदि। – लाइसेंस होना आवश्यक है। – Id Prof के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड होना आवश्यक है।