NFT एक प्रकार का डिजिटल टोकन है जो कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है
NFT का फुल फॉर्म' Non-Fungible token' होता है अगर हिंदी में कहे तो अपूरणीय टोकन । इसे क्रिप्टोग्राफिक टोकन भी कहा जाता है।
NFT को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की सहायता से बनाया गया है जो कि एक प्रकार का सार्वजनिक अकाउंट है जिसमें सभी प्रकार के लेनदन को डिजिटल रूप में रिकॉर्ड किया जाता है।
NFT के अंर्तगत GIF, Videos, म्यूजिक, मैसेज और Tweet जैसी चीजें शामिल होती हैं।
अगर आसान भाषी में कहा जाए तो NFT एक आर्ट और डिजिटल वर्ल्ड को एक् दूसरे से जोड़ता है