WhatsApp Chat Hide कैसे करे | WhatsApp Chat Lock New Method [2024]

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है WhatsApp Chat Hide कैसे करे के बारे में जिसके अंतर्गत हम WhatsApp Chat Hide करने के कुछ बेस्ट तरीको के बारे में जानेंगे।

किसी भी व्यक्ति से Chat करने के लिए WhatsApp सबसे आसान और अच्छा एप्लीकेशन है क्योकि इसके सिंपल इंटरफ़ेस के कारण कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकता है।

इसके साथ WhatsApp पर आपको कोई Ads भी नहीं देखना पड़ता है जिससे आप बिना डिस्टर्बेंस के इसका इस्तेमाल कर सकते है लेकिन WhatsApp Chat Hide करने को लेकर बहुत से लोगो के सवाल रहते है।

जैसे बहुत से लोग सर्च करते है WhatsApp Chat को Lock कैसे करे या WhatsApp Private Chat कैसे करे आदि क्योकि वह इस बात से परेशान रहते है की अगर कोई व्यक्ति मोबाइल लेता है तो वह उनकी प्राइवेट चैट देख सकता है।

अगर आप भी ऐसे ही किसी सवाल के साथ इस पोस्ट पर आये है तो अब आपको इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योकि इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp Chat Hide करने की पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Chat Hide कैसे करे

WhatsApp पर Chat Hide कैसे करे

How to Hide WhatsApp Chat in Hindi – इस पोस्ट में हम WhatsApp Chat Hide और Lock करने से सम्बंधित तीन मुख्य तरीको के बारे में बात करने वाले है जिसमे से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

सबसे पहले तरीके में हम बिना किसी एप्लीकेशन के WhatsApp Chat Hide करने के बारे में जानेंगे और दूसरे तरीके में हम किसी एप्लीकेशन की मदद से Chat Lock करना सीखेंगे और सबसे अंत में हम किसी भी थर्ड पार्टी व्हाट्सएप यानि की GB WhatsApp में Chat Lock करने के बारे में सीखेंगे।

WhatsApp Chat Hide कैसे करे

सबसे पहले हम किसी भी Chat या Group को Hide करने के बारे में जान लेते है तो अगर आप अपनी किसी भी Chat या Group को Hide करना चाहते है तो उसे Archived कर सकते है।

तो चलिए अब WhatsApp पर Chat Archive कैसे करे या WhatsApp पर चैट कैसे छुपाये के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे।

Step 2 – अब आपको अपनी जिस भी Chat/Group को Hide करना है उसे Long Press करके सिलेक्ट करे।

Step 3 – अब आपको ऊपर दायी तरफ 3 Dots के पास में Archived का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

 WhatsApp Chat Hide कैसे करे

इस प्रकार इन तीन स्टेप्स को फॉलो करते ही आपकी वह Chat Hide हो जाएगी और अब वह आपको उस जगह दिखाई नहीं देगी तो फिर हम उसे देखेंगे कैसे तो चलिए अब Hide Chat को पुनः Chat List में कैसे लाये इसके बारे में जान लेते है।

WhatsApp Chat को Unhide कैसे करे

जब आप अपनी किसी चैट को चैट लिस्ट से Hide कर देते है तो उसके बाद उसे कैसे देखे या उसे पुनः चैट लिस्ट में लाने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करे और अपनी चैट लिस्ट को स्क्रॉल डाउन करते हुए लास्ट तक जाए।

Step 2 – अब चैट लिस्ट में सबसे लास्ट में आपको Archived का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Chat को Unhide कैसे करे

Step 3 – अब आपको अपनी सारी Archived Chats की लिस्ट यहाँ मिल जाएगी। यहाँ से आप जिस भी Chat को Archive List से निकालना चाहते है उस पर Long Press करके उसे सिलेक्ट कर ले।

Step 4 – अब आपको ऊपर दायी तरफ 3 Dots के पास Unarchived का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Chat को Unhide कैसे करे

इस प्रकार आप उपरोक्त 4 स्टेप्स की मदद से अपनी Archived Chats को पुनः Unarchived या Unhide कर सकते है और अब आपकी वह चैट पुनः उसी जगह आ जाएगी जहाँ वह पहले थी।

बहुत से लोग सर्च करते है How to Hide WhatsApp Chat Without Archive in Hindi मतलब की बिना Archive किये WhatsApp Chat Hide कैसे करे तो आपको बता दे WhatsApp पर Chat Hide करने का और कोई दूसरा तरीका नहीं।

लेकिन अगर आप अपनी चैट को प्राइवेट रखना चाहते है और किसी को दिखाना नहीं चाहते है तो आप उस Chat को Lock कर सकते है जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है।

WhatsApp Chat को Lock कैसे करे

दोस्तों WhatsApp ने अपने ऑफिसियल ऍप पर Chat Lock का फीचर भी लांच कर दिया है जिसकी मदद से अब आप WhatsApp पर अपनी Private Chats को Lock करके रख सकते है। चलिए नीचे दिए Steps से Chat Lock करने का पूरा प्रोसेस समझ लेते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।

Step 2 – अब उस Chat को ओपन करे जिसे आप लॉक करना चाहते है और सबसे ऊपर Contact Name/Number पर क्लिक करे।

WhatsApp Chat Lock कैसे करे

Step 3 – अब आपको थोड़ा स्क्रोल डाउन करने पर Chat Lock का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Chat Lock कैसे करे

Step 4 – अब अगले पेज पर आपको Lock this chat with fingerprint का ऑप्शन मिलेगा उसे Enable करे।

WhatsApp Chat Lock कैसे करे

Step 5 – अब आपको अपना Finger Lock सेट करने का ऑप्शन मिलेगा जिससे आप Sensor पर अपना Finger लगाकर Lock सेट कर ले।

बधाई हो, अब आपकी वह Chat Lock हो चुकी है, इसी प्रकार आप अपनी सभी Private Chats को Lock कर सकते है।

अब अगर आप अपनी सभी Locked Chats को देखना चाहते है तो आपको अपना WhatsApp ओपन करके Chats Screen को नीचे की और स्क्रॉल करना है जहां आपको Locked Chats का ऑप्शन मिलेगा। Locked Chats के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Finger, Sensor पर लगाए और उसके बाद आप अपनी सभी Private chats देख सकते है।

WhatsApp Chat Lock कैसे करे

अगर आप कभी भी अपने किसी Private Chat को Unlock करना चाहते है तो आप ऊपर बताये प्रोसेस को फॉलो करते हुए पुनः अपनी Chats को Unlock कर सकते है।

GB WhatsApp में Chat को Lock कैसे करे

अगर आपका पहले से ही GB WhatsApp पर Account बना हुआ है और आप अपनी Chat Lock करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपना GB WhatsApp ओपन करे और उस Chat को ओपन करे जिसे आप Lock करना चाहते है।

Step 2 – अब आपको सबसे ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

GB WhatsApp में Chat को Lock कैसे करे

Step 3 – अब आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे सबसे नीचे Lock Conversation का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

GB WhatsApp में Chat को Lock कैसे करे

Step 4 – अब आपको Chose a Lock का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको Chat Lock करने के Pattern, PIN और Fingerprint तीन तरीके मिलते है जिसमे से आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप Fingerprint Lock लगाना चाहते है तो Fingerprint के ऑप्शन पर क्लिक करके फिंगर लॉक लगाए।

GB WhatsApp में Chat को Lock कैसे करे

अब आप WhatsApp को रीस्टार्ट करके उस चैट को ओपन करे। अब आप देखेंगे की आपकी उस Chat पर फिंगरप्रिंट लॉक लग चूका है जिसे अनलॉक करके के लिए अपना फिंगर लगाए।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से GB WhatsApp पर अपनी एक एक चैट के लिए अलग से लॉक लगा सकते है और उसे प्राइवेट कर सकते है।

वही अगर आप कभी भी उस लॉक को पुनः हटाना चाहते है तो आपको पुनः उस चैट को ओपन करके 3 Dots पर क्लिक करना है और अब आपको Lock Conversation की Unlock Conversation का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके पुनः उस चैट को अनलॉक कर सकते है।

GB WhatsApp में Chat Hide कैसे करे

आशा है अब तक आपको GB WhatsApp में Chat को लॉक करने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब GB WhatsApp पर Chat Hide करने का तरीका जान लेते है।

अगर आप अपने GB WhatsApp पर Chat को Hide करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए Steps को अच्छे से फॉलो करना है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में GB WhatsApp ओपन करे और जिस भी Chats को Hide करना है उन्हें Long Press करके सिलेक्ट कर ले और ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

GB WhatsApp में Chat Hide कैसे करे

Step 2 – अब आपको Hide Chat के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फिंगर लॉक या पासवर्ड लॉक लगाना है जिससे आपकी वह चैट आपके चैट लिस्ट से गायब हो जाएगी।

GB WhatsApp में Chat Hide कैसे करे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से और बिना Archive किये अपनी Chats को उपरोक्त 3 स्टेप्स में ही Hide कर सकते है। चलिए अब Hide Chats को पुनः निकालने का तरीका जान लेते है।

GB WhatsApp पर Hide Chat को Unhide कैसे करे

Step 1 – अब अगर आपको पुनः उन Chats को देखना है जिन्हे आपने Hide किया है तो आपको अपना WhatsApp ओपन करके बायीं तरफ WhatsApp पर क्लिक करना है।

GB WhatsApp पर Hide Chat को Unhide कैसे करे

Step 2 – अब जब आप अपना फिंगरप्रिंट या पासवर्ड लॉक दर्ज करेंगे तो आपने जो भी Chat Hide की थी वह सभी दिख जाएगी।

GB WhatsApp पर Hide Chat को Unhide कैसे करे

Step 3 – Hide Chats को निकालने के लिए Chats पर Long Press करके सिलेक्ट करे और दायी तरफ कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

GB WhatsApp पर Hide Chat को Unhide कैसे करे

Steps 4 – अब आपको Unhide Chat का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके पुनः अपना फिंगर या पासवर्ड लॉक लगाए।

GB WhatsApp पर Hide Chat को Unhide कैसे करे

अब आप देखेंगे की आपने जो भी Chats Hide की थी वह सभी पुनः Unhide हो गयी है और अब पुनः आपकी चैट लिस्ट में उसी जगह आ गयी है जहा पर पहले थी।

इस प्रकार अब आपको WhatsApp पर Chat Hide और Lock करने एवं GB WhatsApp पर Chat Hide पर Lock करने की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी।

FAQs:- WhatsApp Chat Hide & Lock कैसे करे

में अपना व्हाट्सएप चैट कैसे छुपाऊ?

आप अपनी व्हाट्सएप चैट को Archive करके अपनी चैट को छुपा सकते है।

WhatsApp Chat को Lock कैसे करते है?

अगर आप अपनी WhatsApp Chat को लॉक करना चाहते है तो इसके लिए आप किसी भी थर्ड पार्टी चैट लॉक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है या अपने WhatsApp पर Fingerprint Lock लगा सकते है।

Conclusion –

हमे पूरा विश्वास है की आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Chat Hide कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Post :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment