WhatsApp Delete Message कैसे देखे, WhatsApp में Delete Message कैसे देखे, WhatsApp Delete Msg कैसे देखे, WhatsApp पर Delete Message रिकवर कैसे करे, WhatsApp से डिलीट मैसेज कैसे पढ़े?
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है WhatsApp Deleted Messages के बारे में जिसमे हम आपके WhatsApp Account के Deleted Messages को पुनः रिकवर करने के बेस्ट तरीके साझा करने वाले है।
बहुत सी बार आपने देखा होगा आपका कोई दोस्त या अन्य कोई व्यक्ति आपको WhatsApp पर मैसेज भेजकर उसे पुनः Delete for everyone कर देता है जिससे वह मैसेज हमारे मोबाइल में भी डिलीट हो जाता है।
इस स्थिति में हमे पता नहीं चल पाता है की आखिर उस व्यक्ति ने हमे क्या मैसेज किया होगा और हमारे मन में उस मैसेज को पढ़ने की प्रबल इच्छा हो जाती है।
लेकिन आपको पता होगा WhatsApp पर ऐसा कोई फीचर नहीं है जिसकी मदद से हम उन मैसेज को पुनः देख पाए लेकिन ऐसे कुछ है जिनकी मदद से आप अपने सभी Deleted Messages को देख और पढ़ सकते है।
तो अगर आप भी अपने डिलीट मैसेज को पुनः रिकवर करने का तरीका खोज रहे है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े। उम्मीद है इस पोस्ट के अंत तक आपको आपकी समस्या का समाधान जरूर मिल जायेगा।
Table of Contents
WhatsApp Delete Msg कैसे देखे
इस पोस्ट में हम WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज कैसे देखे से सम्बंधित मुख्यतः दो तरीको के बारे में जानकारी देने वाले है जिसमे से आप अपनी पसंद के तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
इस पोस्ट में हम आपके साथ जिन दो तरीको को साझा करेंगे उनमे से एक तरीके में आपको किसी एप्लीकेशन की मदद से डिलीट मैसेज रिकवर करने के बारे में जानकारी मिलेगी और दूसरे तरीके में बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से।
इसके साथ ही साथ अगर आप किसी Third Party Application का इस्तेमाल करते है जैसे GB WhatsApp या FM WhatsApp का तो इनमे भी आप अपने डिलीट मैसेज को रिकवर कैसे कर सकते है इसके बारे में भी हम पोस्ट के अंत में जानकरी देने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़े।
WhatsApp के Delete Message कैसे देखे App की मदद से
सबसे पहले तरीके में हम एक एप्लीकेशन की मदद से अपने WhatsApp के Deleted Messages को रिकवर कैसे करे की जानकारी देंगे।
इस पोस्ट में हम अपने WhatsApp के डिलीट मैसेज को रिकवर करने के लिए NOTISAVE नाम के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने वाले है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को गूगल प्लेस्टोर से 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है और साथ ही इसे 3.8 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह कितना उपयोगी ऍप है।
आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से NOTISAVE सर्च करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है आप चाहे तो नीचे दिए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते है।
Notisave App Download करने के बाद आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने व्हाट्सप्प के डिलीट मैसेज को देख सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले NOTISAVE App को अपने फ़ोन में ओपन करे।
स्टेप 2 – अब आपको Save Notification और Keep your Noti-bar Clean नाम से दो स्लाइड मिलेगी जिसके नीचे कोने में Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब आपसे Notification Access की Permission मांगी जाएगी जिसे आपको Allow कर देना है। उसके बाद आपसे Media Files के Access के लिए भी Permission मांगी जाएगी जिसे Allow कर देना है।
स्टेप 4 – अब आपको उन सभी Apps को Select कर लेना है जिनका Notification आप सेव करना चाहते है। जैसे हम अभी WhatsApp का नोटिफिकेशन सेव करना चाहते है तो WhatsApp को सिलेक्ट करेंगे।
Step 5 – अब आपके WhatsApp के सारे Messages इस ऍप में सेव होने लग जायेंगे जिसे आप बहुत ही आसानी से देख सकते है।
इस ऍप में आप अपने मोबाइल के सभी Installed Application के नोटिफिकेशन सेव कर सकते है आपको बस जिस भी एप्लीकेशन का नोटिफिकेशन सेव करना है उसे Enable कर देना है।
अगर आप बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये इस फीचर का लाभ लेना चाहते है यानि की डिलीट मैसेज को देखना चाहते है तो आप GB WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते है क्योकि इसमें आपको डिलीट मैसेज देखने का फीचर WhatsApp के अंदर ही मिल जाता है।
GB WhatsApp में Delete Message कैसे देखे
GB WhatsApp को आप आसानी से गूगल से डाउनलोड कर सकते है क्योकि प्लेस्टोर पर GB WhatsApp उपलब्ध नहीं है।
दोस्तों अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आप बिना कोई बैकअप लिए और बिना किसी एप्लीकेशन के भी अपने डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है।
आपको बस अपने GB WhatsApp अकाउंट में एक सेटिंग्स बदलनी है और उसके बाद कोई भी व्यक्ति भले ही किसी मैसेज को Delete for Everyone करदे तो भी आपके फ़ोन में वह मैसेज डिलीट नहीं होगा।
तो चलिए देखते है वह कौनसी सेटिंग्स है जिसे बदलने पर हम अपने फ़ोन के डिलीट मैसेज को भी आसानी से देख और पढ़ सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में GB WhatsApp ओपन करके दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – अब आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको सबसे ऊपर GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3 – अब आपको अगले पेज पर सबसे ऊपर Privacy & Security का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब अगले पेज पर नीचे स्क्रॉल करके Anti-Delete Messages को Enable कर देना है और इस प्रकार अब आपकी सेटिंग्स पूरी हो चुकी है।
अगर अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेजकर उसे Delete for Everyone कर देता है तो भी आप उस मैसेज को आसानी से अपने फ़ोन में देख सकते है।
अगर आप GB WhatsApp की जगह अगर आप किसी अन्य Mode Version व्हाट्सप्प एप्लीकेशन जैसे FM WhatsApp या Yo WhatsApp आदि का भी इस्तेमाल करते है तो भी आप इसी तरीके से सेटिंग्स चेंज करके अपने डिलीट मैसेज को पढ़ सकते है।
WhatsApp के Deleted Messages को बिना किसी ऍप के कैसे देखे
अगर आपको बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से अपने व्हाट्सप्प के डिलीट मैसेज को रिकवर करना है या अगर आपके मोबाइल में ऐसी कोई समस्या है जिसके कारण आप कोई ऍप इनस्टॉल नहीं कर सकते है तो आप इस तरीका का इस्तेमाल कर सकते है।
इस तरीके में आपको पहले अपने WhatsApp का Backup लेना होगा और उसके बाद आपको अपने WhatsApp को डिलीट करके पुनः Install करना होगा और उसके बाद Backup Restore करने पर आपके व्हाट्सप्प के सारे डिलीट मैसेज देखने को मिल जायेंगे।
चलिए देखते है WhatsApp के पुराने डिलीट मैसेज कैसे देखे या WhatsApp में डिलीट मैसेज को कैसे देखे का पहला तरीका।
WhatsApp का Backup कैसे ले
अगर आपको अभी तक पता नहीं है की WhatsApp पर Backup कैसे ले तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से अपने व्हाट्सप्प का बैकअप ले सकते है।
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp को ओपन करके दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 2 – अब सबसे नीचे सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब Account के ऑप्शन के नीचे Chat के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब सबसे नीचे Chat Backup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप अपने WhatsApp Chat का बैकअप ले सकते है। अगर आप वीडियोस का भी बैकअप लेना चाहते है तो नीचे Include Videos को Enable करे।
जब आपके WhatsApp Chat के बैकअप की प्रोसेस पूरी हो जाये तो उसके बाद अपने फ़ोन से WhatsApp को Uninstall करके पुनः Install करके अपने बैकअप को Restore कर दे जिससे आपके सारे डिलीट मैसेज दिखने लग जायेंगे।
WhatsApp Backup Restore कैसे करे
अगर आपको नहीं पता है की WhatsApp Backup को Restore कैसे करे तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले प्लेस्टोर से WhatsApp को पुनः Install करे।
Step 2 – अब आपको अपना पहले वाला WhatsApp Number दर्ज करके Next पर क्लिक करना है।
Step 3 – अब अगले पेज पर आपको Backup Restore करने का ऑप्शन मिलेगा आपको Restore के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपका सारा Chat Backup Restore हो जायेगा।
आपके Backup को Restore होने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है इसलिए बैकअप प्रोसेस के दौरान अपने फ़ोन को बंद नहीं करे और जब Restore की प्रक्रिया पूरी हो जाये तो अपना नाम दर्ज करके पुनः शुरू कर देना है।
अब आप देखेंगे की आपके जितने भी Deleted Messages थे वह अब आपकी उस चैट में दिखने शुरू हो जायेंगे और इस प्रकार आप आसानी से अपने डिलीट मैसेज को देख सकते है।
FAQs:- How to Recover Delete Msg in Hindi
बिना बैकअप के 1 साल पुराने व्हाट्सएप मैसेज कैसे रिकवर करें?
बिना बैकअप लिए आप अपने 1 साल पुराने मैसेज को रिकवर नहीं कर सकते है, अगर आपको अपने पुराने मैसेज रिकवर करने है तो आपके चैट का बैकअप होना जरुरी है।
व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे देखें?
व्हाट्सप्प पर डिलीट किये गए मैसेज को देखने के लिए आप पहले अपने व्हाट्सप्प का बैकअप लेकर व्हाट्सप्प को Uninstall करदे और उसके बाद WhatsApp को पुनः इनस्टॉल करके बैकअप को रिस्टोर करदे जिससे आपको सारे डिलीट मैसेज दिखने लग जायेंगे।
व्हाट्सप्प मैसेज डिलीट टाइम कितना होता है?
व्हाट्सप्प पर आप किसी भी मैसेज को भेजने के बाद 7 मिनट के अंदर उसे Delete for everyone कर सकते है यानि की किसी भी मैसेज को डिलीट करने का अधिकतम टाइम 7 मिनट होता है।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Delete Msg कैसे देखे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा डिलीट मैसेज को देखने के तरीके उपयोगी रहे होंगे।
इस पोस्ट में आपने जाना WhatsApp Delete Chat History कैसे देखे, WhatsApp के डिलीट चैट कैसे देखे, WhatsApp Delete Message कैसे देखते है, WhatsApp से Delete Msg कैसे देखे, WhatsApp Delete Message Kaise Dekhe App.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
- Whatsapp DP कैसे Change करें
- Amazon से Shopping कैसे करें
- Amazon पर Account कैसे बनायें
- Only WhatsApp का Net कैसे बंद करे जानिए 2 मिनट में पूरा प्रोसेस
- WhatsApp पर किसने Block किया कैसे पता करे
- WhatsApp पर Hide DP कैसे देखे
- दूसरे का WhatsApp कैसे देखे अपने फ़ोन में
- 81+ Whatsapp Emoji Meaning in Hindi