WhatsApp DP Hide कैसे करे [2024] Easy तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट WhatsApp DP Hide कैसे करे पर जिसमे हम आपको बताने वाले है किस तरीके से आप अपनी WhatsApp DP को दुसरो से छिपा सकते है।

हाल ही के दिनों में दोस्तों मुझे कुछ ऐसे किस्से सुनने में आये जिन्हे सुनने के बाद मुझे लगा की में आपके साथ यह पोस्ट शेयर करू ताकि आपको अपनी WhatsApp DP Hide करने की जानकारी मिल सके।

क्योकि इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग मौजूद है जिन्हे अगर आपका व्हाट्सएप नंबर पता चल जाता है तो वह वहां से आपकी प्रोफाइल फोटो लेकर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते है और आपसे पैसो की डिमांड भी कर सकते है।

इसके अलावा भी और कई कारण है जिसके कारण आपको अपनी WhatsApp DP को Hide करना पड़ सकता है और इस स्थिति में आपको WhatsApp DP कैसे छुपाये इसकी जानकारी होना आवश्यक है।

तो अगर आप भी अपनी WhatsApp DP को Hide करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

WhatsApp Profile Photo क्यों छुपाये

WhatsApp Dp Hide कैसे करे

अगर आप अपने WhatsApp पर कोई प्रोफाइल फोटो लगाते है तो उसे वह हर व्यक्ति देख सकता है जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और जिसके पास आपके व्हाट्सएप नंबर मौजूद है।

इस स्थिति में बहुत से ऐसे लोग भी होंगे जिन्हे आप जानते नहीं होंगे लेकिन अगर आपके नंबर उनके पास उपलब्ध है तो वह आसानी से आपकी WhatsApp DP को अपने फ़ोन में सेव कर सकते है।

लेकिन अगर आप नहीं चाहते है की कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर को अपने फ़ोन में सेव करे तो आप व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को केवल उन्ही लोगो को दिखा सकते है जिन्हे आप जानते है।

साथ ही अगर आप किसी को भी अपनी WhatsApp DP नहीं दिखाना चाहते है तो भी आप आसानी एक छोटी सी सेटिंग्स को चेंज करके अपनी व्हाट्सएप डीपी को छुपा सकते है तो चलिए जानते है विस्तार से।

WhatsApp DP Hide कैसे करे

अगर आप भी अपने WhatsApp Profile को Hide करना चाहते है या केवल अपने Contacts के साथ ही शेयर करना चाहते है तो निम्न्लिखित स्टेप्स का अनुसरण करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे और ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

WhatsApp DP Hide कैसे करे?

Step 2 – अब आपको सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp DP Hide कैसे करे?

Step 3 – अब आपको नए पेज पर Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp DP Hide कैसे करे?

Step 4 – अब आपको Privacy से सम्बंधित बहुत से अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Profile Photo के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp DP Hide कैसे करे?

Step 5 – अब यहाँ आपको चार ऑप्शन मिलेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है। आप इन ऑप्शन में से अपनी जरुरत का कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है।

WhatsApp DP Hide कैसे करे?
  • Everyone – इस पर करने से सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकते है।
  • My Contacts – अगर आप इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो केवल वही लोग आपकी DP देख पाएंगे जिनके नंबर आपके फ़ोन में सेव है।
  • My Contacts Exceptional – इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप केवल सिलेक्टेड लोगो से अपना प्रोफाइल फोटो छिपा सकते है।
  • Nobody – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं देख सकता है।

Step 6 – इस प्रकार अगर आप केवल अपने Contacts के साथ ही अपनी प्रोफाइल फोटो शेयर करना चाहते है तो आप My Contacts के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है और अगर आप चाहते है की आपके Contacts में से भी कुछ लोग आपकी प्रोफाइल नहीं देखे तो आप तीसरे ऑप्शन को चुन सकते है।

इस प्रकार आप WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल को केवल अपनी पसंद के लोगो को ही दिखा सकते है और जिन लोगो को आप अपना व्हाट्सएप्प प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते है उन्हें Exclude कर सकते है।

इसके अलावा आपको WhatsApp पर Last Seen, About और Status Hide करने के भी अलग अलग ऑप्शन मिलते है मतलब की WhatsApp DP की तरह ही आप अपने स्टेटस और लास्ट सीन भी लोगो से छिपा सकते है।

GB WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो कैसे Hide करे

अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो यहाँ पर भी आपको अपना Profile Picture Hide करने के अलग अलग ऑप्शन मिलते है तो चलिए निम्न्लिखित स्टेप्स के माध्यम से जानते है WhatsApp DP कैसे छिपाये?

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में GB WhatsApp ओपन करे और ऊपर दायी तरफ कोने में 3 Dots पर क्लिक करके सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2 – अब आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

GB WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो कैसे Hide करे

Step 3 – यहाँ आपको सबसे ऊपर Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है।

GB WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो कैसे Hide करे

Step 4 – अब यहाँ आपको Profile Photo का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से किसी भी एक ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है।

GB WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो कैसे Hide करे

इस प्रकार WhatsApp और GB WhatsApp में Profile Hide करने का तरीका बिलकुल Same है और आप चाहे तो इसी तरीके से WhatsApp Business में भी अपनी Profile Picture Hide कर सकते है।

WhatsApp DP Hide करने के फायदे क्या है

अगर आप अपनी WhatsApp DP Hide करके नहीं रखते है और उसे Everyone पर रखते है तो कोई भी WhatsApp User जिसके पास आपका नंबर है वह आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है।

वह चाहते तो आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेकर उसे अपने मोबाइल में सेव कर सकता है और आपके फोटो का गलत तरीके से इस्तेमाल भी कर सकता है जैसे आपके फोटो से किसी अन्य सोशल प्लेटफार्म पर Fake Account Create कर सकता है।

लेकिन अगर आप अपने प्रोफाइल फोटो की प्राइवेसी बनाये रखना चाहते है तो आप Settings में जाकर Profile Photo को केवल अपने Contacts के लिए ही Visible बना सकते है।

FAQs:- WhatsApp DP Hide कैसे करते है

क्या हम WhatsApp Profile Photo को Hide कर सकते है?

जी हां, आप बहुत ही आसानी से अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को Hide कर सकते है। इसके लिए आपको WhatsApp की Settings में जाकर प्रोफाइल फोटो को Everyone के लिए डिसएबल करना है।

WhatsApp DP Hide करने वाला ऐप कौनसा है?

WhatsApp DP Hide करने के लिए आपको किसी भी दूसरे एप्लीकेशन की जरुरत नहीं होती है आप डायरेक्ट WhatsApp की Settings में जाकर प्रोफाइल फोटो को हाईड कर सकते है।

WhatsApp पर किसी को अपनी प्रोफाइल पिक्चर देखने से कैसे रोके?

अगर आप चाहते है की कोई खास व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं देखे तो आप WhatsApp Settings में जाकर Privacy के ऑप्शन में जाए और Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करके तीसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करे और उस नंबर को Exclude कर दे जिसे आप अपनी DP नहीं दिखाना चाहते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp DP Hide कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment