WhatsApp Meaning in Hindi | व्हाट्सएप का अर्थ हिंदी में

दोस्तों, WhatsApp का इस्तेमाल तो आप सभी जरूर करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है WhatsApp Meaning in Hindi क्या होता है। आप में से शायद ही कोई हो जिसे WhatsApp का हिंदी अर्थ पता हो लेकिन क्योकि आप इस पोस्ट पर आ गए है तो आपको इस विषय की पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

WhatsApp एक Messenger Application है जिसका इस्तेमाल Online Chat, Video Call, WhatsApp Voice Call और Photos, Videos, Documents शेयर करने के लिए किया जाता है।

आये दिन WhatsApp में कुछ न कुछ नया फीचर आता रहता है और इसी कारण WhatsApp इतना लोकप्रिय है की जब भी कोई व्यक्ति नया मोबाइल लेता है तो उसमे सबसे पहला ऐप WhatsApp ही Install करता है।

लेकिन हमने देखा की बहुत से लोग है जो गूगल पर व्हाट्सएप के हिंदी अर्थ को लेकर बहुत से सवाल सर्च कर रहे है लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। तो हमने सोचा क्यों ना हम ही आपको WhatsApp Hindi Meaning की पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दे तो चलिए शुरू करते है।

WhatsApp क्या है?

WhatsApp एक Social Media Platform है जिसकी शुरुआत सन 2009 में हुई थी। WhatsApp की शुरुआत सबसे पहले एक Messaging एप्लीकेशन के रूप में हुई थी लेकिन धीरे धीरे इसमें और भी कई सारे फीचर्स ऐड होते गए। जैसे Video Call, Voice Call, Status, Stickers, WhatsApp Groups, Broadcast आदि।

WhatsApp की शुरुआत Brian Acton के द्वारा की गयी थी लेकिन इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए सन 2014 में Facebook द्वारा WhatsApp को खरीद लिया गया और आज WhatsApp का मालिक फेसबुक कंपनी ही है।

हमने अपने अलग अलग आर्टिकल्स के माध्यम से WhatsApp के अलग-अलग फीचर्स के बारे में जानकारी दी हुई है जिसे आप इस पोस्ट में दिए लिंक से पढ़ सकते है। चलिए अब हम WhatsApp का हिंदी अर्थ जान लेते है।

WhatsApp Meaning in Hindi

WhatsApp meaning in hindi

WhatsApp शब्द को What’s-Up से लिया गया है जिसका अर्थ होता है “क्या हाल है’ या “क्या चल रहा है” और क्योकि WhatsApp की शुरुआत एक मेसेंजर ऐप के रूप में हुई थी जहाँ आप किसी कोई भी ऑनलाइन चैट करके बात कर सकते है।

इसी कारण इस Application का नाम What’s-Up से WhatsApp कर दिया गया। हालाँकि इन दोनों शब्दों को बोलने पर उच्चारण एक जैसा होता है। वैसे WhatsApp शब्द का आधिकारिक तौर पर कोई भी हिंदी अर्थ नहीं है।

आशा है अब आपको अच्छे से पता चल गया होगा की WhatsApp को हिंदी में भी व्हाट्सएप ही कहा जाता है। इसका अलग से कोई हिंदी मीनिंग नहीं है। लेकिन बहुत से लोग WhatsApp से जुड़े अन्य शब्दों के हिंदी मीनिंग भी सर्च करते है जिनके बारे में हमने नीचे सारणी में बताया है।

WhatsApp से सम्बंधित कुछ वाक्यों के हिंदी अर्थ

Sr. No.English Word हिंदी मतलब
1 Are You on WhatsApp Meaning in Hindi क्या आप व्हाट्सएप पर है।
2 Can We Talk on WhatsApp Meaning in Hindi क्या हम व्हाट्सएप पर बात कर सकते है।
3 I Am Using WhatsApp Meaning in Hindi में व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा हूँ।
4 Can I Get your WhatsApp Number Meaning in Hindi क्या में आपका व्हाट्सएप नंबर प्राप्त कर सकता हूँ।
5 I Am Not Using WhatsApp Meaning in Hindi में व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूँ।
6 Can We Chat on WhatsApp Meaning in Hindi क्या हम व्हाट्सएप पर चैट कर सकते है।
7 Unfortunately WhatsApp Has Stopped Meaning in Hindi अचानक आपका व्हाट्सएप बंद हो गया है।
8 Archive Chat Meaning in WhatsApp in Hindi व्हाट्सएप पर छुपायी गयी चैट
9 This is My WhatsApp Meaning in Hindi यह मेरे व्हाट्सएप नंबर है।
10 Disappearing Message in WhatsApp Meaning in Hindi आपका व्हाट्सप्प मैसेज सेट समय बाद डिलीट हो जायेंगे।

आशा है अब तक आपको व्हाट्सप्प हिंदी मीनिंग की जानकारी मिल गयी होगी साथ ही आपको व्हाट्सप्प से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दों का भी हिंदी मीनिंग पता चल गया होगा।

WhatsApp इस्तेमाल करने के फायदे

वैसे तो व्हाट्सप्प में आये दिन नए नए फीचर्स आते रहते है लेकिन नीचे हम WhatsApp के कुछ खास फायदों के बारे में जानने वाले है।

  1. WhatsApp का इस्तेमाल आप बिलकुल मुफ्त में कर सकते है।
  2. WhatsApp पर आप विदेश में बैठे लोगो से भी फ्री में बात कर सकते है।
  3. WhatsApp पर चैट करने के साथ साथ आप वीडियो कॉल और वौइस् कॉल पर बात कर सकते है।
  4. WhatsApp Group फीचर से आप एक साथ बहुत से लोगो से बात कर सकते है।
  5. WhatsApp Broadcast की मदद से आप बहुत से लोगो को एक साथ मैसेज भेज सकते है।
  6. WhatsApp का इस्तेमाल आप Mobile Application और WhatsApp Web दोनों तरीको से कर सकते है।
  7. WhatsApp का इस्तेमाल आप Photos, Videos और Documents शेयर करने के लिए भी कर सकते है।

इसके अलावा और भी कई सारे फीचर्स आपको WhatsApp में देखने को मिल जाते है। चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to WhatsApp in Hindi Meaning

Please Message Me on WhatsApp Meaning in Hindi?

इसका हिंदी मतलब होता है “कृपया मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज करे”

Come to WhatsApp Meaning in Hindi?

इसका मतलब होता है WhatsApp पर आ जायो। इस वाक्य का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी को आपके साथ WhatsApp पर Chat करनी होती है।

Do You Have WhatsApp Meaning in Hindi?

Do you have WhatsApp का हिंदी मतलब होता है “क्या आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है।”

Whatsapp का हिंदी अर्थ क्या होता है?

WhatsApp को What’s-Up शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ होता है क्या हाल है या क्या हाल-चाल है।

Conclusion –

दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Meaning in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment