WhatsApp Notification Hide कैसे करे | 3 Best Method

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम WhatsApp Notification Hide कैसे करे से सम्बंधित विषय के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

दोस्तों WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल वर्तमान में लगभग हर स्मार्टफोन यूजर करता है। WhatsApp की एक ख़ास बात यह है की अगर आपको कोई व्हाट्सएप पर मैसेज करता है और आप व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन नहीं है फिर भी आपको मैसेज का नोटिफिकेशन आ जाता है।

लेकिन किसी किसी के लिए यह नोटिफिकेशन परेशानी भी बन जाता है क्योकि अगर आप अपने मोबाइल पर किसी दूसरे काम में बिजी है और ऐसे में कोई बार-बार आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो इससे आप डिस्टर्ब होते है।

इसलिए बहुत से लोग WhatsApp के Notification को बंद करना चाहते है ताकि उन्हें किसी भी तरह की डिस्टर्बेंस नहीं हो तो अगर आप भी अपने WhatsApp पर आने वाले नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है,

तो इस पोस्ट में आपको WhatsApp नोटिफिकेशन ऑन और ऑफ करने के पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Notification Feature क्या है

अगर बात करे व्हाट्सएप नोटिफिकेशन फीचर की तो यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से अगर हम व्हाट्सएप पर ऑनलाइन नहीं है और हमे कोई मैसेज आता है तो उसका हमे नोटिफिकेशन मिल जाता है।

जो की हमे मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में दिखाई देता है जहां से आप उस मैसेज का रिप्लाई भी कर सकते है और आप चाहे तो उसे इग्नोर भी कर सकते है।

यह एक पॉपअप मैसेज की तरह होता है जो आपको बताता है की आपके व्हाट्सएप पर किसी चैट या ग्रुप से कोई मैसेज प्राप्त हुआ है और आपको बिना व्हाट्सएप ओपन किये रिप्लाई करने की भी अनुमति देता है।

WhatsApp Notification Hide कैसे करे

WhatsApp Notification कैसे बंद करे

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके है तो आपको इस पोस्ट में नोटिफिकेशन बंद करने के पुरे 3 तरीके बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने WhatsApp Notifications को ऑफ कर सकते है।

इस पोस्ट में बताये गए तीनो तरीको में अलग अलग तरीके से नोटिफिकेशन को बंद करने का तरीका बताया गया है इसलिए पोस्ट में बताये गए तीनो तरीको को अच्छे से पढ़े और उसके बाद जो भी तरीका आपको अच्छा लगता है उसका आप इस्तेमाल कर सकते है।

1. WhatsApp पर Notification बंद कैसे करे

सबसे पहले तरीके में हम Mobile Settings से नोटिफिकेशन बंद करने के बारे में जानने वाले है तो व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को On/Off करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपना मोबाइल में Settings ओपन करे और Notification & Control Centre के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Notification Hide कैसे करे

Step 2 – अब यहाँ आपको App Notifications का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Notification Hide कैसे करे

Step 3 – अब आपको आपके मोबाइल के सारे Apps Show हो जायेंगे जिसमे से आपको WhatsApp को ढूंढना है और उसके सामने वाले ऑप्शन को Disable कर देना है।

WhatsApp Notification Hide कैसे करे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से WhatsApp का नोटिफिकेशन बंद कर सकते है और इसी तरह अगर आप किसी और एप्लीकेशन का भी नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है तो यहाँ से बंद कर सकते है।

अगर आपको ऊपर बताये गए तरीके से व्हाट्सएप नोटिफिकेशन बंद करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे बताया दूसरा तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

2. WhatsApp Notification कैसे OFF करे

इस पोस्ट में हमने यह सारे तरीके POCO M2 Pro मोबाइल की मदद से बताये है और अगर आपका भी MI का मोबाइल है तो आपको सभी ऑप्शन Same देखने को मिलेंगे।

लेकिन अगर आपके पास किसी दूसरी कंपनी का मोबाइल है तो आपको कुछ ऑप्शन ऊपर नीचे देखने को मिल सकते है लेकिन नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका सब मोबाइल में Same ही होता है तो अगर आपको भी बिना सेटिंग्स ओपन किये डायरेक्ट ही व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को बंद करना है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल को अनलॉक करके WhatsApp के ऑप्शन पर Long Press करे और App Info के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Notification कैसे OFF करे

Step 2 – अब आपको यहाँ WhatsApp से सम्बंधित कुछ जानकारी मिलेगी साथ ही Notification का ऑप्शन भी मिलेगा। आपको Notification के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Notification कैसे OFF करे

Step 3 – अब आपको सबसे ऊपर Show Notification का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको Disable कर देना है। इसके अलावा आपको नीचे और भी बहुत से ऑप्शन मिलते है जैसे अगर आप केवल Lock Screen Notifications को बंद करना चाहते है तो भी यहाँ से कर सकते है।

WhatsApp Notification कैसे OFF करे

इस प्रकार आप उपरोक्त तीन स्टेप्स की मदद से अपने WhatsApp Notifications को बंद कर सकते है और अगर भविष्य में आप कभी भी पुनः Notification On करना चाहे तो इस तरीके से पुनः Show Notification को Enable कर सकते है।

चलिए यह तो Messages Notification की बात हो गयी लेकिन अगर आप WhatsApp का Updated Version इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा अब आप व्हाट्सएप पर भी इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर Reaction शेयर कर सकते है या मैसेज की लाइक कर सकते है।

और जब भी कोई आपके द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज को लाइक करता है या React करता है तो आपको इसका भी नोटिफिकेशन प्राप्त होता है और अगर आप इस Reaction Notification को बंद करना चाहते है तो आप नीचे बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

3. WhatsApp पर Reaction Notification कैसे बंद करे

अगर आप अपने WhatsApp पर आने वाले Reaction Notification से परेशान है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप इसे बंद कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करके WhatsApp Settings में जाए।

Step 2 – अब आपको यहाँ Notification का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Reaction Notification कैसे बंद करे

Step 3 – यहाँ आपको Notifications से सम्बंधित बहुत से अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसे सबसे ऊपर Conversation Tones का जहाँ से आप नोटिफिकेशन की आवाज को बंद कर सकते है।

Step 4 – नीचे आपको Messages और Groups के लिए अलग-अलग Reaction Notification का ऑप्शन मिलेगा जिसे आप अपनी सहूलियत के अनुसार ऑफ कर सकते है।

WhatsApp पर Reaction Notification कैसे बंद करे

Step 5 – इसके साथ ही आप यहाँ से अपनी Notification Tone को भी बदल सकते है और WhatsApp Call की Ringtone भी सेट कर सकते है।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही सरलता से अपने WhatsApp पर आने वाले Reaction Notification को भी Disable कर सकते है।

WhatsApp Notification कैसे ऑन करे

अब तक आप व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन को बंद करने के सभी तरीको को अच्छे से समझ गए होंगे अब सवाल आता है की अगर हमारा WhatsApp Notification पहले से ही बंद हो तो उसे ऑन कैसे करे?

तो इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस ऊपर बताये गए तरीको को फॉलो करना है और Notification के ऑप्शन को Enable देना है जिससे आपको पुनः व्हाट्सएप नोटिफिकेशन आना शुरू हो जायेंगे। आप चाहे तो नीचे बताये स्टेप्स भी दोहरा सकते है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करे।
  2. स्क्रॉल डाउन करके Notification & Control Center के ऑप्शन में जाए।
  3. अब App Notification के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब आपको आपके सभी Mobile Apps दिखाई देंगे।
  5. इनमे से WhatsApp को ढूंढे और उसके सामने दिए बटन को Enable कर दे।

इस प्रकार आप उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण करते हुए अपने WhatsApp Notifications को ऑन कर सकते है।

FAQs:- WhatsApp Notifications बंद कैसे करे

क्या व्हाट्सएप से आने वाले नोटिफिकेशन को बंद किया जा सकता है?

हां आप बहुत ही आसानी से व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है। आपको केवल मोबाइल सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन के ऑप्शन में जाना है और वहां से आप App Notification में जाकर अपने WhatsApp के नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है।

WhatsApp Reaction Notification क्या है?

Message Reaction व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसमे आप इंस्टाग्राम की तरह व्हाट्सएप में भी मैसेज पर Reaction भेज सकते है और जब कोई आपके भेजे मैसेज पर React करता है तो आपको इसका नोटिफिकेशन प्राप्त होता है।

WhatsApp पर Reaction Notification को कैसे बंद करे?

WhatsApp पर Reaction Notification को बंद करने के लिए आपको अपने WhatsApp Settings में जाकर Notification के ऑप्शन में जाना है और यहाँ आपको Reaction Notification का ऑप्शन मिलता है जिसे आप Disable कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Notification Hide कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment