WhatsApp Number कैसे Change करे 2 मिनट में

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp Number कैसे Change करे या अपना WhatsApp Number कैसे बदले सिर्फ 2 मिनट में।

WhatsApp एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन गया है जिसे कोई भी व्यक्ति नया मोबाइल खरीदते ही सबसे पहले इनस्टॉल करता है और अगर आप पहले से ही व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते है तो शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब आपने पुरे दिन व्हाट्सएप को ओपन नहीं किया हो।

अक्सर गूगल पर लोगो का व्हाट्सएप नंबर बदलने को लेकर कई तरह के सवाल रहते है जिनका जवाब उनको नहीं मिलता है जैसे व्हाट्सएप का नंबर कैसे बदले, क्या बिना चैट डिलीट हुए व्हाट्सएप नंबर बदल सकते सकते है आदि।

हो सकता है ऐसे ही कुछ सवाल आपके मन में भी हो तो इस पोस्ट में आपको इस तरह के सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है साथ ही आप WhatsApp Number Change करने का तरीका भी जानने वाले है तो कृपया पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp का नंबर चेंज कैसे करे

WhatsApp Number Change कैसे करे

व्हाट्सएप पर नंबर बदलने के लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन या वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना होता है आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में ही नंबर बदलने का विकल्प मिल जाता है।

साथ ही साथ आपको कोई जटिल कार्य भी नहीं करना है आप केवल 2 मिनट में अपना व्हाट्सएप नंबर बदल सकते है और आपका WhatsApp Data भी डिलीट नहीं होगा।

WhatsApp Number कैसे Change करे

आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर में जाकर WhatsApp को अपडेट कर देना है और उसके बाद आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने Chats और Groups डिलीट हुए बिना ही अपना व्हाट्सएप नंबर चेंज कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे और दायी तरफ (Right Side) ऊपर की ओर कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 2 – अब आपको यहाँ कई अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे जिसमे से आपको सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 3 – अब आप WhatsApp के सेटिंग्स पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको सबसे ऊपर Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 4 – अकाउंट के ऑप्शन में जाने पर आपको यहाँ Change Number का विकल्प मिल जायेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 5 – अब आपको अगले पेज पर नंबर बदलने से सम्बंधित कुछ जानकारी दी गयी होगी जिसे पढ़ने के बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 6 – अब एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। यहाँ आपको ऊपर अपना पुराना वाला नंबर दर्ज करना है और नीचे अपना नया नंबर दर्ज करना है और उसके बाद नीचे Next के बटन पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Step 7 – अब अगले पेज पर बताया गया होगा की आप व्हाट्सएप के इस नंबर को इस नंबर में बदल रहे है साथ ही नीचे आपको एक Notify Contacts का ऑप्शन मिलेगा उसे इनेबल कर दे और उसके बाद नीचे Done के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Number कैसे Change करे

Note – Notify Contacts के ऑप्शन को इनेबल करने से आपके सारे कॉन्टेक्ट्स को एक नोटिफिकेशन मिल जायेगा की आपने अपना WhatsApp Number चेंज किया है जिससे वह आपका नया नंबर सेव कर सके। अगर आप चाहते है की किसी को आपके नए नंबर की जानकारी नहीं हो तो आप इस ऑप्शन को Disable ही रख सकते है।

Step 8 – अब अगले पेज पर आपको Verify With SMS का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और उसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए नए नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करे।

इतना करते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा और आपका WhatsApp Number भी सफलतापूर्वक चेंज हो जायेगा लेकिन ध्यान रहे इस पूरी प्रोसेस को करते समय आपके दोनों नंबर (पुराना वाला और नया वाला) आपके मोबाइल फ़ोन में ही मौजूद होना चाहिए ताकि वेरिफिकेशन में कोई समस्या नहीं आये।

आशा है अब आपको व्हाट्सएप नंबर बदलने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी इस विषय से सम्बंधित कुछ भी सवाल है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बता सकते है ताकि हम आपके सवाल का जवाब दे सके।

Jio Phone में WhatsApp Number कैसे Change करे

जिओ फ़ोन में WhatsApp Number बदलने के लिए भी आप समान प्रक्रिया को दोहरा सकते है मतलब की आपको पहले जिस नए नंबर को अपना WhatsApp Number बनाना है उस सिम को अपने जिओ फ़ोन में इन्सर्ट करे।

उसके बाद आपको उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करना है और अंत में नए नंबर पर प्राप्त वेरिफिकेशन कोड (OTP) को दर्ज करते ही आपका पुराना व्हाट्सएप नंबर चेंज हो जायेगा।

FAQs:- WhatsApp Number Change करने का तरीका

WhatsApp Number चेंज करने से क्या होता है?

व्हाट्सएप नंबर चेंज करना WhatsApp का एक फीचर है जिसकी मदद से आप बिना अपना व्हाट्सएप डाटा डिलीट हुए आसानी से अपना नए नंबर से अकाउंट बना सकते है।

क्या WhatsApp पर नंबर बदलने से पुरानी चैट डिलीट हो जाती है?

नहीं, व्हाट्सएप पर नंबर बदलने पर आपकी पुरानी चैट डिलीट नहीं होती है वह आपके नये नंबर पर ट्रांसफर हो जाती है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Number Change कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या Doubts हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये ताकि हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण कर सके।

Related Post :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment