नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp पर भेजा गया Message Delete कैसे करें या WhatsApp Messages Delete कैसे करे से सम्बंधित विस्तार से।
WhatsApp अपने नए-नए और बेहतरीन फीचर्स के कारण काफी लोकप्रिय बना हुआ है और यही कारण है की जब भी कोई व्यक्ति नया मोबाइल लेता है तो उसमे सबसे पहले WhatsApp को Install करता है।
लेकिन WhatsApp के बहुत से ऐसे फीचर्स भी है जिनके बारे में अधिकतर लोगो को जानकारी नहीं है जैसे की Online Status Hide करना या Status Hide करना।
इस पोस्ट में हम व्हाट्सएप के एक ऐसे ही फीचर WhatsApp Message Delete for Every के बारे में जानने वाले है तो अगर आप भी अपने व्हाट्सएप पर गलती से सेंड हुए किसी मैसेज को डिलीट करना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।
WhatsApp का Delete For Everyone फीचर क्या है
यह एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर गलती से सेंड हुए किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते है खुद के मोबाइल से भी और जिसे सेंड किया है उसके मोबाइल से भी।
मान लीजिये आप अपने दोस्त को कोई फोटो या मैसेज फॉरवर्ड कर रहे है और गलती से वह मैसेज किसी दूसरी चैट पर सेंड हो जाता है तो इस स्थिति में आप Delete For Everyone फीचर की मदद से उस मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट कर सकते है।
Note - Delete For Everyone फीचर की मदद से आप अपने व्हाट्सएप से 2 दिन 12 घंटे पहले तक भेजे गए मैसेज को ही डिलीट कर सकते है।
मतलब की अगर आपने कल किसी व्यक्ति को गलती से कोई फोटो सेंड किया था और आपको आज पता चला है तो भी आप Delete for Everyone की मदद से उसकी गैलरी से भी मीडिया फाइल को डिलीट कर सकते है। तो चलिए अब आगे जानते है व्हाट्सएप पर गलती से सेंड किये मैसेज को कैसे डिलीट करे।
WhatsApp पर भेजा गया Message Delete कैसे करें
क्या आपसे भी गलती से कोई मैसेज सेंड हो गया है या आप भी अपने भेजे गए मैसेज को डिलीट करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपके द्वारा भेजा गया मैसेज दो दिन से पुराना नहीं होना चाहिए।
Step 1 – सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करे और उस चैट को ओपन करे जिसका आप मैसेज डिलीट करना चाहते है।
Step 2 – अब आप जिस भी Message/Photos/Videos या जिस भी मीडिया फाइल को डिलीट करना चाहते है उस पर Long Press करके सिलेक्ट कर ले।
Step 3 – मैसेज को सिलेक्ट करने पर आपको ऊपर एक Dustbin/Delete का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
Step 4 – अब आपको तीन अलग-अलग बॉक्स मिलेंगे जैसा की नीचे image में दिखाया गया है। साथ ही अगर आप किसी मीडिया फाइल (Photo/Video) को डिलीट करना चाहते है तो आपको एक चेक बॉक्स भी दिखाई देगा।
- Delete For Everyone – दोनों तरफ डिलीट करने के लिए।
- Delete for Me – केवल अपने फ़ोन से डिलीट करने के लिए।
- Cancel – डिलीट नहीं करने के लिए।
Step 5 – अब अगर आप चाहते है की आप जिस फोटो को डिलीट कर रहे है वो उस व्यक्ति की गैलरी से भी डिलीट हो जाये तो आपको Check Box को Tick करके Delete For Everyone के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 6 – जैसे ही आप Delete for Everyone करेंगे तो आपके मोबाइल में भी वह मैसेज डिलीट हो जायेगा और उसकी जगह You Deleted this Message लिखा हुआ आ जायेगा।
Step 7 – साथ ही आपने जिस भी चैट से मैसेज डिलीट किया है उस व्यक्ति के भी मोबाइल में अब उस मैसेज की जगह This Messages was Deleted लिखा हुआ आ जायेगा।
इस प्रकार आप इन उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने व्हाट्सएप पर दो दिन के भीतर सेंड किये हुए किसी भी मैसेज को Delete For Everyone कर सकते है।
इस प्रकार अगर आपको आपके किसी दोस्त ने व्हाट्सएप पर कोई मैसेज सेंड किया है और आपके देखने से पहले ही उसने मैसेज को डिलीट कर दिया है और आप अगर आप उस मैसेज को देखना चाहते है तो जाने WhatsApp पर डिलीट मैसेज कैसे देखे?
Delete For Everyone फीचर के फायदे क्या है
- अगर आपने गलती से कोई गलत मैसेज सेंड कर दिया है तो आप उसे डिलीट कर सकते है।
- अगर आपने किसी के साथ कोई फोटो शेयर किया और आप नहीं चाहते है की वह फोटो उसकी गैलरी में सेव रहे तो आप इस फीचर की मदद से उस फोटो को डिलीट कर सकते है।
- अगर आपने किसी को कोई मैसेज भेजा है और अब आपको लगता है की आपको वह मैसेज नहीं भेजना चाहिए था तो भी आप उसे डिलीट कर सकते है।
इस प्रकार बहुत से लोग अपने दोस्तों को परेशान करने के लिए भी उसे मैसेज करके पुनः डिलीट कर देते है इस प्रकार इसके उपरोक्त बेनिफिट्स है।
FAQs Related To WhatsApp Delete for Everyone Feature
व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को सभी के लिए कैसे डिलीट करे?
अगर आपने व्हाट्सएप पर किसी को कोई मैसेज सेंड किया है और आप पुनः उसे डिलीट करना चाहते है तो आप उस मैसेज पर Long Press करे और Delete पर क्लिक करके Delete for Everyone पर क्लिक कर दे।
समय सीमा के बाद व्हाट्सएप मैसेज कैसे डिलीट करे?
किसी भी व्हाट्सएप मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए आपको उसकी तय समय सीमा के अंतर्गत ही डिलीट करना होगा अन्यथा आप उसे सभी के लिए डिलीट नहीं कर सकते है।
WhatsApp Messages के लिए Delete For Everyone की समय सीमा कितनी है?
WhatsApp पर किसी भी मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए आप मैसेज भेजने के 2 दिन और 12 घंटे तक की समय सीमा में उस मैसेज को Delete for Everyone कर सकते है। इस समय सीमा के पश्चात आप उस मैसेज को डिलीट करने में असमर्थ रहेंगे।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर भेजा गया Message Delete कैसे करें जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी भी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Read More:-