WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे 5 Easy Steps में जाने

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे पर जिसमे हम आपको बताने वाले है की किस तरीके से आप अपने WhatsApp पर किसी को भी अपनी लोकेशन सेंड कर सकते है।

दोस्तों एक पहले का समय था जब हमे अपने किसी ऐसे रिश्तेदार या दोस्त के घर जाना होता था जिनके घर हम पहले नहीं गए है तो हमे उनका घर ढूंढने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।

बहुत सी बार हमे आस पास के लोगो से पूछने पर भी घर का सही पता नहीं चल पता था लेकिन वर्तमान में अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

हमने इससे पहले भी कई पोस्ट में WhatsApp के अलग अलग Features के बारे में जानकारी दी है और इस पोस्ट में भी हम WhatsApp के एक ऐसे ही Feature के बारे में जानकारी देने वाले है जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की किस तरीके से आप अपने WhatsApp से अपने किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को अपनी Live या Current लोकेशन सेंड कर सकते है वह भी बहुत ही आसानी से तो पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Location कैसे काम करती है

अगर हमे किसी को अपने पास बुलाना हो तो उसे अपना Address सही से पूरा बताने का काम बहुत मुश्किल होता है लेकिन इस काम को आसान बनाने के लिए आप WhatsApp Location Feature का इस्तेमाल कर सकते है।

जिस प्रकार आप गूगल मैप की मदद से लोकेशन सेट करके कही भी पहुँच जाते है उसी तरह WhatsApp Location भी काम करती है। आप गूगल मैप की तरह ही लोकेशन सेंड करके किसी भी व्यक्ति को अपने एड्रेस की सटीक जानकारी दे सकते है।

WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे

WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे

WhatsApp पर आप दो तरीको से लोकेशन भेज सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. Current Location
  2. Live Location

चलिए अब एक एक करते इन दोनों प्रकार के लोकेशन के बारे में और इन्हे भेजने के तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते है।

1. WhatsApp पर Current Location कैसे भेजे

WhatsApp पर किसी को भी Current Location तब भेजी जाती है जब आप किसी एक ही जगह स्थिर होते है और आप किसी एक निश्चित जगह का एड्रेस बताना चाहते है।

जैसे अगर किसी व्यक्ति को आपके घर आना है लेकिन उसे आपके घर का पता नहीं मालूम है तो आप उसे Current Location भेजकर उसे अपने घर का एड्रेस बता सकते है। (लेकिन इसके लिए आपका घर पर होना जरुरी है)

इस प्रकार अगर आप किसी व्यक्ति को अपनी Current Location भेजना चाहते है तो नीचे बताये गए Steps को Follow करके आसानी से अपनी Current Location Share कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले Location भेजने के लिए अपने मोबाइल में GPS या Location को On करे।(इसे आप Settings में जाकर या नोटिफिकेशन बार से भी कर सकते है।)

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 2 – अब अपना WhatsApp ओपन करके उस Friend की Chat को ओपन करे जिसे आप अपनी Current Location Send करना चाहते है।

स्टेप 3 – अब आप जहा Message Type करते है उसके Right Side (दायी तरफ) में एक Attachment Pin का Icon मिलेगा उस पर क्लिक करके Location पर क्लिक करे। (नीचे चित्र में दिखाए अनुसार)

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 4 – अब आपके सामने Send Location का पेज ओपन होगा जहा आपको Send Your Current Location का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 5 – अब आपके Friend को आपकी Current Location सेंड हो जाएगी और जैसे ही वह इसे ओपन करेगा तो वह सीधा Google Maps में पहुँच जायेगा जहा से उसे आपकी Exact Location का पता चल जायेगा।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी दोस्त या व्यक्ति को अपनी Current Location भेजकर उसे अपनी Current Location (वर्तमान स्थान) का पता बता सकते है।

2. WhatsApp पर Live Location कैसे भेजे

WhatsApp पर किसी को भी Live Location तब भेजा जाता है जब आप किसी व्यक्ति को अपनी लाइव जानकारी देना चाहते है यानि की आप जहा भी जा रहे है उसका लाइव पता बता रहे हो।

जैसे अगर आप कही घूमने जा रहे है और आपका कोई दोस्त पीछे रह गया है तो आप उसे अपनी Live Location सेंड कर सकते है जिससे उसे आपकी लाइव लोकेशन की जानकारी मिलती रहे की आप कहा तक पहुँच गए है।

अगर आप अपने किसी दोस्त या व्यक्ति को लाइव लोकेशन भेजना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से WhatsApp की मदद से अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है।

स्टेप 1 – लाइव लोकेशन भेजने के लिए भी आपके मोबाइल में Location या GPS का On होना आवश्यक है इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार से Location को On करले।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 2 – अब अपने WhatsApp को ओपन करके अपने उस Friend की Chat को ओपन करे जिसे आप अपनी लाइव लोकेशन शेयर करना चाहते है।

स्टेप 3 – अब आप जहा Message Type करते है उसके दायी तरफ Attachment Pin के Icon पर क्लिक करके Location के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 4 – अब आपके सामने Send Location का पेज ओपन होगा जहा आपको Share Live Location का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 5 – अब आपको बताया जायेगा की आप जिसे भी अपनी लाइव लोकेशन भेज रहे है वह Real Time में आपकी Location देख सकता है और इसकी समय सीमा आप अपनी इच्छा से चुन सकते है और आप किसी भी समय इसे बंद भी कर सकते है। आपको पूरा पढ़ने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6 – अब आपको समय सिलेक्ट करना है की आप कितने समय तक अपनी लाइव लोकेशन सेंड करना चाहते है जैसे 15 मिनट, 1 घंटा आदि और उसके बाद आपको नीचे Add Comment में कुछ भी Message Type करके Send के Button पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

स्टेप 7 – अगर आप 1 घंटे का समय चुनते है तो 1 घंटे बाद आपकी लाइव लोकेशन शेयर होना खुद ब खुद रुक जाएगी और अगर आप चाहे तो इसे 1 घंटे से पहले भी Stop कर सकते है।

स्टेप 8 – अब अगर आप अपनी शेयर की गयी लाइव लोकेशन को सेट किये गए समय से पहले ही रोकना चाहते है तो आपको Chat में सेंड की गयी लाइव लोकेशन के नीचे Stop Sharing के बटन पर क्लिक करके Stop कर देना है।

WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स की मदद से किसी भी व्यक्ति को अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते है और उसे बंद भी कर सकते है।

WhatsApp पर Location Share करने के फायदे

व्हाट्सप्प पर लोकेशन भेजने के कई सारे फायदे है जिनके बारे में अगर आपको नहीं पता है तो आप नीचे बताये गए बिंदुओं के माध्यम से जान सकते है।

  1. WhatsApp पर आप बहुत ही आसानी से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते है।
  2. WhatsApp पर लोकेशन शेयर करके आप आसानी से अपने मित्रो को अपनी सटीक लोकेशन की जानकारी दे सकते है।
  3. व्हाट्सप्प पर लाइव लोकेशन शेयर करके आप किसी को भी अपनी रियल टाइम लोकेशन बता सकते है।
  4. WhatsApp पर लोकेशन शेयर के फीचर से आप अपना समय व्यर्थ बर्बाद होने से बचा सकते है और आसानी से किसी भी एड्रेस का सटीक पता लगा सकते है।
  5. अगर आपका कोई दोस्त आपसे झूठ बोलता है की वह कही बाहर है तो आप उसे उसकी लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए कह सकते है जिससे आपको उसकी सही लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

इस प्रकार आप WhatsApp के Location Share Feature की मदद से अपने किसी भी एड्रेस को ढूंढने के काम को आसान बना सकते है।

FAQs:- WhatsApp पर Location कैसे भेजे

फ़ोन से लोकेशन कैसे भेजी जाती है?

फ़ोन से लोकेशन भेजने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करके उस Chat को ओपन करे जिसे आपको लोकेशन भेजना है और Attachment Pin Icon पर क्लिक करके Location पर क्लिक करे और अपनी लोकेशन सेंड कर दे।

व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर कैसे करते हैं?

WhatsApp पर लोकेशन शेयर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Location को On कर देना है। उसके बाद जिसे भी लोकेशन भेजना है उसका Chat ओपन करके Attachment Pin पर क्लिक करके location पर क्लिक करके Send Your Current Location पर क्लिक करके अपनी लोकेशन भेज दे।

Current Location क्या होती है?

करंट लोकेशन आपकी वह लोकेशन होती है जो आपकी वर्तमान स्थिति को दर्शाती है यानि की वर्तमान समय में जब आप Current Location भेज रहे है उस समय आप किस स्थान पर है।

Live Location क्या होती है?

Live Location आपकी रियल टाइम लोकेशन को दर्शाती है यानि की जब आप लाइव लोकेशन शेयर करते है तो उसके बाद आप जहा भी जाते है वह पूरी लोकेशन वह व्यक्ति देख सकता है जिसे आपने लाइव लोकेशन शेयर किया है।

क्या WhatsApp हमे लाइव लोकेशन शेयर करने की अनुमति देता है?

हां, व्हाट्सएप्प पर आप बहुत ही आसानी से अपनी किसी भी मित्र को लाइव और Current दोनों लोकेशन शेयर कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर लोकेशन कैसे भेजे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा लोकेशन भेजने का तरीका आपके लिए उपयोगी रहा होगा।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना किसी को अपनी लोकेशन कैसे भेजे, Live Location कैसे सेंड करे, Location कैसे भेजे, किसी को लोकेशन कैसे भेजे, Current location कैसे भेजते है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

6 thoughts on “WhatsApp पर अपनी Location कैसे भेजे 5 Easy Steps में जाने”

  1. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा है। पढ़कर अच्छा लगा। इसमें बहुत ही अच्छी जानकारी थी।

    Reply

Leave a Comment