WhatsApp पर Message Schedule कैसे करे ~ 2024 आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट WhatsApp पर Message Schedule कैसे करे पर जिसमे हम आपको WhatsApp Message Schedule करने का आसान तरीका शेयर करने वाले है।

WhatsApp एक बहुत ही सिंपल इंटरफ़ेस वाला मेसेजिंग एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल कोई भी कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से कर सकता है और इसी कारण लोग इसे इतना ज्यादा पसंद भी करते है।

WhatsApp पर आपको अपनी जरुरत के हिसाब से सारे फीचर मिलते है। WhatsApp के कुछ फीचर का इस्तेमाल आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से ही कर सकते है और कुछ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद लेनी होती है।

ऐसा ही एक फीचर है WhatsApp Message Schedule का जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है और जानने वाले है How to Schedule WhatsApp Message in Hindi तो कृपया पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

WhatsApp Message Schedule Feature क्या है?

जिस प्रकार हम अपने काम का कोई Schedule या टाइम टेबल सेट करते है की हमे किस समय पर क्या काम करना है ठीक उसी तरह अगर आपको WhatsApp पर किसी को किसी ख़ास टाइम पर कोई मैसेज करना है तो आप उसे पहले से Schedule कर सकते है।

इस फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp Message को पहले से Schedule करके रख सकते है और आप जिस समय पर मैसेज शेड्यूल करते है उस समय वह मैसेज ऑटोमेटिक सेंड हो जाता है।

WhatsApp पर हमे डायरेक्ट Message Schedule करने का ऑप्शन नहीं मिलता है इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन अगर आप डायरेक्ट इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप WhatsApp Business का इस्तेमाल कर सकते है।

WhatsApp Business भी WhatsApp का ही एक एप्लीकेशन है जो मुख्यतः छोटे व्यापारियों के लिए बनाया गया है और इसमें आपको व्हाट्सएप की तुलना में कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी देखने को मिलते है।

वैसे तो WhatsApp Business को खासकर व्यापारियों के लिए बनाया गया है लेकिन आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और अगर आपको Message Schedule की ज्यादा जरुरत होती है तो आप Business WhatsApp पर बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को इनस्टॉल किये डायरेक्ट मैसेज शेडयूल कर पाएंगे।

WhatsApp Business पर Message Schedule कैसे करे

अगर आप WhatsApp Business का इस्तेमाल करते है तो आपको मैसेज शेडयूल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से मैसेज शेडयूल कर पाएंगे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp Business ओपन करे और दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Business पर Message Schedule कैसे करे

Step 2 – अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे आपको सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Business पर Message Schedule कैसे करे

Step 3 – अब आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे Business Tools का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Business पर Message Schedule कैसे करे

Step 4 – यहाँ आपको Messaging के ऑप्शन में Away Message का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Business पर Message Schedule कैसे करे

Step 5 – अब यहाँ आपको सबसे ऊपर Send Away Message के ऑप्शन को इनेबल कर देना है और उसके बाद नीचे आपको कुछ और ऑप्शन मिलेंगे जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

WhatsApp पर Message Schedule कैसे करे
  • Away Message – Away Message Enable करने के बाद नीचे आपको Away Message का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको जो भी मैसेज शेड्यूल करना है वह टाइप करे।
  • Schedule – इस पर क्लिक करके आप Custom Schedule पर क्लिक करे और आपको जिस भी दिन और समय के लिए मैसेज शेड्यूल करना है वह सेट करे।
  • Recipients – इस पर क्लिक करके आप उन लोगो को सिलेक्ट कर सकते है जिसको आप Schedule Message सेंड करना चाहते है।

यह सब करने के बाद आपको लास्ट में Save पर क्लिक करके इसे सेव कर लेना है। अब आपका Message Schedule हो जायेगा और आपके सेट टाइम पर वह सेंड हो जायेगा लेकिन आपका मैसेज तभी सेंड होगा जब आपके फ़ोन पर इंटरनेट ऑन होगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स का अनुसरण करते हुए Business WhatsApp पर Message Schedule पर सकते है लेकिन अगर आप Business WhatsApp का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप नीचे बताये Third Party App की मदद से WhatsApp पर भी Msg Schedule कर सकते है।

WhatsApp पर Message Schedule कैसे करे

WhatsApp पर Message Schedule करने के लिए आपको एक Third Party Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ता है।

उसके बाद आप उस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से व्हाट्सएप पर अपने किसी भी ग्रुप या चैट के लिए मैसेज शेड्यूल कर सकते है।

वैसे तो गूगल प्लेस्टोर पर ऐसे बहुत से अलग अलग एप्लीकेशन मौजूद है जिनकी मदद से आप अपने WhatsApp Messages को Schedule कर सकते है लेकिन नीचे हमने दो बेस्ट एप्लीकेशन के नाम बताये है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने WhatsApp Messages Schedule कर पाएंगे।

  1. Do It Later: Auto WhatsApp SMS
  2. SKEDIT: Plan WhatsApp Telegram

इन एप्लीकेशन की मदद से आप अपने WhatsApp Messages को Schedule कर सकते है लेकिन अगर आपको Messages Schedule करने की ज्यादा जरुरत पड़ती है तो हमारी राय से आप WhatsApp Business का ही इस्तेमाल करे।

क्योकि WhatsApp Business पर आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के मैसेज शेड्यूल कर सकते है लेकिन अगर आप किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आपका WhatsApp Data लीक भी हो सकता है।

इसके अलावा अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते है तो उसमे आपको बहुत से Ads भी देखने पड़ते है जो आपका समय ख़राब कर सकते है।

GB WhatsApp में Message Schedule कैसे करे

अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसमें भी आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के डायरेक्ट मैसेज शेडयूल कर सकते है लेकिन आपको बता दे GB WhatsApp खुद एक थर्ड पार्टी ऐप है इसलिए इसका इस्तेमाल अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर करे।

अगर आप GB WhatsApp पर Message Schedule करना चाहते है और जानना चाहते है और How to Schedule WhatsApp Chat तो नीचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करते हुए आसानी से अपने Messages को शेड्यूल कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में GB WhatsApp को ओपन करे और दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

GB WhatsApp में Message Schedule कैसे करे

Step 2 – अब आपको सबसे ऊपर Message Scheduler का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

GB WhatsApp में Message Schedule कैसे करे

Step 3 – अब Message Schedule करने के लिए आपको Plus (+) के Icon पर क्लिक करना है।

Step 4 – अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

GB WhatsApp में Message Schedule कैसे करे
  • Contact – यहाँ आपको जिस भी Contact के लिए Message Schedule करना है उसे सिलेक्ट करे। आप एक साथ 5 Contacts को सिलेक्ट कर सकते है।
  • Specific Times – इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Date और Time का। यहाँ आप जिस भी तारीख और समय पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते है वह सिलेक्ट करे।
  • Message to Send – यहाँ आपको जो भी मैसेज सेंड करना है वह टाइप करे और अंत में नीचे Right के आइकॉन पर क्लिक करदे।

Step 5 – अब आपने जो भी Messages Schedule किये है वह सभी Messages आपके Message Scheduler के ऑप्शन में दिखाई देंगे जिन्हे आप डिलीट भी कर सकते है।

GB WhatsApp में Message Schedule कैसे करे

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने हिसाब से मैसेज शेड्यूल कर सकते है। नया मैसेज शेड्यूल करने के लिए पुनः Plus(+) के ऑप्शन पर क्लिक करे और मैसेज को शेड्यूल करे।

WhatsApp Message Schedule करने के क्या फायदे है?

WhatsApp Messages Schedule करने के पीछे सभी का अलग अलग कारण हो सकता है और इसके कई सारे फायदे भी है जैसे –

  • अगर आपको अपने किसी Close Person के बर्थडे, एनिवर्सरी या अन्य कोई महत्वपूर्ण तारीख याद नहीं रहती है तो आप उन्हें Wish करने के लिए पहले से Messages Schedule करके रख सकते है।
  • अगर आपको अपने दोस्तों को एक साथ कोई मैसेज करना है तो भी आप उसे Schedule कर सकते है।
  • अगर आपको किसी को रात 12 बजे बर्थडे Wish करना है लेकिन आप इतनी देर तक जाग नहीं सकते है तो भी आप Messages को Schedule कर सकते है।
  • अगर आपको कोई Meeting Messages भेजना है तो भी आप उसे Schedule करके रख सकते है।

इस प्रकार Message Schedule करने के इसके अलावा भी कई सारे फायदे होते है जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है।

WhatsApp Message Schedule से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

WhatsApp पर Schedule Message कैसे करे?

WhatsApp के Messages Schedule Feature का इस्तेमाल करने के लिए आप WhatsApp Business का इस्तेमाल कर सकते है जो की WhatsApp का ही एक नया लांच प्रोडक्ट है।

क्या में WhatsApp पर Messages Schedule कर सकता हु?

हां, आप बहुत ही आसानी से अपने WhatsApp Messages को Schedule कर सकते है लेकिन आपको WhatsApp की जगह WhatsApp के नए वर्शन WhatsApp Business का इस्तेमाल करना होगा। यहाँ आप WhatsApp की तुलना में और भी बेहतर फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Conclusion –

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर Message Schedule कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment