WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे | 2024 Easy तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे पर जिसमे हम आपको एक ऐसे नए तरीके के बारे में बताने वाले है जिससे आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकते है।

दोस्तों जब भी हम अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करते है तो हमारे दोस्तों या रिश्तेदारों को हमारे Online Status का पता चल जाता है या Last Seen की मदद से वह हमारे द्वारा WhatsApp इस्तेमाल करने के समय को देख सकता है।

इस स्थिति में अगर कोई ऐसा व्यक्ति आपको मैसेज कर देता है जिसे आप रिप्लाई नहीं करना चाहते है तो आपको न चाहते हुए भी उसे रिप्लाई करना होगा क्योकि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो सामने वाला समझेगा की आप उसे नजरअंदाज कर रहे है।

तो अगर आपके साथ ही ऐसी ही कुछ स्थिति बनी हुई है की आप अपने व्हाट्सप्प ऑनलाइन स्टेटस को लोगो के साथ शेयर नहीं करना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी होने वाली है इसलिए पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़े और अंत तक बने रहे।

WhatsApp में Online Hide कैसे करे

WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

WhatsApp पर एक फीचर होता है Hide Last Seen का जिसकी मदद से आप अपने Last Seen को छुपा सकते है मतलब की जब आप Hide Last Seen करते है तो उसके बाद कोई भी व्यक्ति यह नहीं देख पाएंगे की आपने लास्ट कब व्हाट्सएप ओपन किया था।

लेकिन इस फीचर में भी आपका ऑनलाइन स्टेटस Hide नहीं होता है यानि की आप Last Seen तो Hide कर सकते है पर जब आप WhatsApp पर Online होते है तो सामने वाले को आसानी से पता चल जाता है की आप WhatsApp पर Online है।

लेकिन अगर आपको नहीं पता है तो बता दे हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर लांच किया है जिसकी मदद से आप अब Last Seen के साथ-साथ WhatsApp पर Online स्टेटस को भी छुपा सकते है।

मतलब की इस फीचर की मदद से आप किसी को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन ही दिखेंगे तो चलिए जल्दी से जान लेते है कैसे WhatsApp पर ऑनलाइन ना दिखे?

WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

वैसे तो गूगल पर बहुत से लोगो ने इस विषय के बारे में जानकारी दे रखी है लेकिन बहुत से लोगो ने केवल थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से ही ऑनलाइन स्टेटस को छिपाने का तरीका बताया है।

लेकिन आपको बता दे आप बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के भी आसानी से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकते है यानि की व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिख सकते है।

वैसे तो आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से भी आसानी से व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को छुपा सकते है लेकिन थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को आपके WhatsApp Data का एक्सेस देना होता है जो की थोड़ा रिस्की हो सकता है और जब हमे WhatsApp में ही यह फीचर मिल रहा है तो फिर हम क्यों किसी दूसरे ऐप के चक्कर में पड़े।

WhatsApp पर Online रहकर भी Offline कैसे दिखे

सबसे पहले अगर आपने अपने WhatsApp को Update नहीं किया है तो गूगल प्लेस्टोर में जाकर अपने WhatsApp को अपडेट करे और उसके बाद निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में WhatsApp ओपन करे और ऊपर Right Side कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे

Step 2 – अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे

Step 3 – अब आप WhatsApp Settings के पेज पर आ जायेंगे जहाँ आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे

Step 4 – अब यहाँ आपको सबसे ऊपर एक ऑप्शन मिलेगा Last Seen & Online का उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे

Step 5 – अब आपको यहाँ Who Can See My Last Seen में चार ऑप्शन मिलेंगे जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे
  • Everyone – इसका मतलब है सभी लोग आपका Last Seen देख सकते है।
  • My Contacts – इसे सिलेक्ट करने पर केवल आपके Contacts ही आपका लास्ट सीन देख पाएंगे।
  • My Contacts Except..- इसमें आप केवल सिलेक्टेड Contacts से ही लास्ट सीन छुपा सकते है।
  • Nobody – इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर कोई भी आपका लास्ट सीन नहीं देख पायेगा।

आप अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है जैसे अगर आपको अपना लास्ट सीन किसी को भी नहीं दिखाना है तो आप Nobody के ऑप्शन को सिलेक्ट करे।

Step 6 – अब आपको नीचे एक और ऑप्शन मिलेगा Who Can See When I’m Online मतलब की जब आप ऑनलाइन हो तब आपको कौन कौन देख सकता है। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

WhatsApp पर Online होकर भी Offline कैसे दिखे
  • Everyone – इसे सिलेक्ट करने पर सभी लोग आपको ऑनलाइन देख सकते है।
  • Same as Last Seen – इस ऑप्शन का मतलब है जो ऑप्शन आपने लास्ट सीन के लिए सिलेक्ट किया है वह इसमें भी होगा।

मतलब की अगर आपने Last Seen के लिए Nobody का ऑप्शन सिलेक्ट किया है और आप Online वाले ऑप्शन में भी दूसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करते है तो आपका लास्ट सीन और Online Status दोनों कोई भी देख पायेगा।

इस प्रकार उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने WhatsApp पर Online होते हुए भी लोगो को ऑफलाइन दिखाई देंगे।

Note – अगर आप दूसरे लोगो के साथ अपना Last Seen & Online शेयर नहीं करते है तो आप भी दूसरे लोगो के Last Seen & Online नहीं देख पाएंगे।

GB WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

अगर आप WhatsApp की जगह GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसमें भी आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन दिखना बंद कर सकते है।

तो अगर आप भी चाहते है की GB WhatsApp पर ऑनलाइन ना दिखे तो निचे बताये गए स्टेप्स का अनुसरण करते हुए जीबी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस को बंद करे।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में GB WhatsApp ओपन करे और दायी तरफ ऊपर कोने में 3 Dots पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

GB WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

Step 2 – अब आपको Account का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और उसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे।

GB WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

Step 3 – अब आपको सबसे ऊपर Last Seen and Online का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और Nobody के ऑप्शन को सिलेक्ट करे और लास्ट सीन में भी Same as Last Seen को सिलेक्ट करे जैसा की ऊपर वाले तरीके में बताया गया है।

GB WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे

इस प्रकार इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद किसी भी व्यक्ति को आप WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन ही दिखेंगे।

FAQs:- WhatsApp पर ऑफलाइन कैसे दिखे

व्हाट्सएप पर अपना लास्ट सीन कैसे छुपाये?

व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन Hide करने के लिए अपने WhatsApp Settings में जाए और Privacy के ऑप्शन में जाकर Last Seen को Nobody कर दे जिससे कोई भी आपका WhatsApp पर लास्ट सीन नहीं देख पायेगा।

WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?

अगर आप WhatsApp पर ऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन दिखाना चाहते है तो इसके लिए आपको आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सबसे पहले Open WhatsApp > Click on 3 Dots > Settings > Privacy > Last Seen And Online > Select Nobody for Both.

क्या ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन देखा जा सकता है?

नहीं, आप किसी भी तरीके से या किसी भी स्थिति में ब्लॉक नंबर का लास्ट सीन नहीं देख सकते है और नाही उसका ऑनलाइन स्टेटस देख सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment