WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे ~ 2024 Easy Method

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे या व्हाट्सएप पर नए नए शानदार स्टीकर भेजने का तरीका विस्तार से।

WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा Messenger Application है जिसका इस्तेमाल हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य लोगो को मैसेज भेजने और उनसे चैटिंग के लिए करते है।

हालाँकि व्हाट्सएप अब केवल चैटिंग तक ही सीमित नहीं रहा है क्योकि यहाँ से आप Voice और Video Call पर भी बात कर सकते है साथ ही आप यहाँ से ऑनलाइन पेमेंट भी ट्रांसफर कर सकते है।

लेकिन फिर भी हम इसका अधिकतर इस्तेमाल चैटिंग के लिए ही करते है और आपने देखा होगा बहुत से लोग चैटिंग के दौरान नए नए स्टीकर भेजते है जो की दिखने में काफी अच्छे लगते है और उन्हें देखकर आपके मन में भी स्टीकर भेजने का सवाल आया होगा लेकिन आपको पता नहीं है की व्हाट्सएप पर स्टीकर कैसे भेजते है तो,

इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp पर Sticker भेजने का तरीका और साथ ही व्हाट्सएप पर स्टीकर भेजने वाले ऐप के बारे में जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

वैसे तो WhatsApp पर Stickers भेजने के लिए आपको प्लेस्टोर पर बहुत से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अलग अलग केटेगरी के स्टीकर भेज सकते है लेकिन इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp के डिफ़ॉल्ट स्टीकर भेजने का तरीका बताने वाले है।

हालाँकि पोस्ट के अंत में हम आपको कुछ ऐसे Best Stickers Send करने वाले Apps के नाम भी बताने वाले है लेकिन उससे पहले अगर आप व्हाट्सएप पर बिना किसी ऍप को डाउनलोड किये डिफ़ॉल्ट स्टीकर भेजना चाहते है तो निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।

Note – अगर आपने बहुत दिनों से अपना WhatsApp Update नहीं किया है तो पहले प्लेस्टोर में जाकर अपना WhatsApp Update कर ले।

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे और अपने उस दोस्त की Chat ओपन करे जिसे आप स्टीकर भेजना चाहते है।

Step 2 – अब आपको नीचे Message Box में बायीं तरफ (Left Side) में Emoji का आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 3 – अब आपको यहाँ पर बहुत से Emojis देखने को मिल जायेंगे साथ ही नीचे आपको Gifs और Sticker का भी ऑप्शन मिल जायेगा यहाँ आपको Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 4 – अब यहाँ आपको अलग अलग Stickers देखने को मिल जायेंगे जिसे आप केवल एक क्लिक में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 5 – अगर आप अपने व्हाट्सएप में और भी नए नए Stickers ऐड करना चाहते है तो नीचे दायी तरफ (Right Side) में Plus (+) के आइकॉन पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 5 – यहाँ आपको All Stickers के सेक्शन में बहुत से अलग अलग स्टीकर देखने को मिल जायेंगे जिनके आगे आपको Download का आइकॉन भी मिलेगा। आप जिस भी Stickers को अपने कीबोर्ड में ऐड करना चाहते है उनको Download Icon पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 6 – अब आपको पुनः Back Button Press करके पीछे कीबोर्ड में आ जाना है जहाँ Stickers के सेक्शन में आप देखेंगे की आपके Download किये गए Stickers भी ऐड हो गए है। अब आपको समझ में भी आ गया होगा की WhatsApp पर Stickers कैसे डाउनलोड करे?

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने दोस्तों या फैमिली के साथ नए नए Stickers भेज सकते है और अपनी Chat को और भी Interesting बना सकते है।

WhatsApp पर Stickers कैसे भेजना है यह तो आप अच्छी तरह से सीख गए होंगे लेकिन आपने देखा होगा WhatsApp के डिफ़ॉल्ट स्टीकर में आपको बहुत ही कम केटेगरी के स्टीकर देखने को मिलते है और अगर आप अलग अलग Memes Stickers चाहते है तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

Best WhatsApp पर Stickers भेजने वाले Apps

यहाँ हमने कुछ बेस्ट व्हाट्सएप स्टीकर भेजने वाले एप्लीकेशन के नाम बताये है जिनका इस्तेमाल आप लेटेस्ट और शानदार स्टीकर भेजने के लिए कर सकते है।

  1. Sticker.ly – Sticker Maker
  2. WhatsLov Stickers (WASticker)
  3. TextSticker for WASticker Apps
  4. MemeChat : Meme, Keyboard, News
  5. Stickers and Emojis – WASticker

चलिए अब इसमें से किसी एक एप्लीकेशन की मदद से हम WhatsApp पर Sticker भेजने का तरीका देख लेते है ताकि आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से भी स्टीकर भेजने की जानकारी मिल जाए।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे Apps से

सबसे पहले Google Play Store से आपको Text Stickers Apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी इसे Download कर सकते है।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे Apps से

उपरोक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल करने के बाद स्टीकर भेजने के लिए आपको निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1 – Text Sticker App को इनस्टॉल करने के पश्चात अपने मोबाइल में ओपन करे।

Step 2 – ओपन होते ही आपको अलग अलग Stickers देखने को मिल जायेंगे जिसमें से आपको जो भी Stickers पसंद आये उस पर क्लिक करे।

Step 3 – अब आपको अगले पेज पर उस स्टीकर के नीचे Add to WhatsApp का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 4 – अब अगर आपके मोबाइल में दो WhatsApp है तो आपको सिलेक्ट कर लेना है की आप किस व्हाट्सएप पर स्टीकर को ऐड करना चाहते है।

WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे

Step 5 – अब कुछ देर Loading होने के बाद एक पॉपअप मैसेज मिलेगा जिसमे आपको Add के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और स्टीकर आपके व्हाट्सएप में ऐड हो जायेगा जैसा की नीचे दिखाया गया है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से किसी भी स्टीकर को अपने व्हाट्सएप में ऐड कर सकते है और अपनी चैट को मजेदार बना सकते है।

तो दोस्तों आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको भी WhatsApp पर Sticker कैसे Send करे की पूरी जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to this Post

मैं व्हाट्सएप स्टिकर्स को एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करूं?

अगर आप व्हाट्सएप स्टीकर को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर करना चाहते है तो उसका सबसे बेस्ट तरीका व्हाट्सएप ही है। आप जिस भी फ़ोन से व्हाट्सएप स्टीकर लेना चाहते है उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरे मोबाइल में भेज दे और उसके बाद दूसरे मोबाइल में उन स्टीकर को सेव कर ले।

मैं व्हाट्सएप स्टिकर्स को अपनी गैलरी में कैसे सेव करूं?

WhatsApp Stickers को आप अपनी गैलरी में सेव नहीं कर सकते है लेकिन इसे आप अपने कीबोर्ड में सहेज कर रख सकते है। किसी भी स्टीकर को सेव करने के लिए आपको केवल उस पर हल्का सा टच करना है और उसके बाद पसंदीदा में जोड़े या ऊपर स्टार के आइकॉन पर क्लिक करके आप उस स्टीकर को सेव कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment