WhatsApp से पैसे कैसे कमाए (15+ तरीके) 2023

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए :- अगर बात करे WhatsApp की तो आज WhatsApp कौन नहीं Use करता है। अगर आप भी Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो आपको WhatsApp क्या है? के बारे में जरूर पता होगा।

और अगर नहीं हैं तो आपको बता दे WhatsApp एक मैसेंजर एप्लीकेशन हैं जिसका इस्तेमाल हम किसी भी दूसरे WhatsApp User से Chat करने या कोई File, Document, Videos, Images, Contacts आदि भेजने के लिए करते हैं।

लेकिन अगर में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊ जिसकी मदद से आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं जो कितना अच्छा रहेगा।

इस पोस्ट में हम whatsapp se paise kaise kamaye in hindi, whatsapp group se paise kaise kamaye WhatsApp App से पैसे कैसे कमाए, व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए जाते है आदि से सम्बंधित जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप भी WhatsApp से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप सच में व्हाट्सएप्प से पैसे कमाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Table of Contents

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए 2022

एक बात हम शुरुआत में ही क्लियर कर लेते हैं की WhatsApp आपको कोई भी काम करने के पैसे नहीं देता हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल कर आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।

तो अगर अगर आप भी उन तरीको के बारे में जानना चाहते हैं या आप भी जानना चाहते हैं की व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े।

WhatsApp Se Online Paise Kaise Kamaye?

WhatsApp से पैसे कैसे कमाएWhatsApp से पैसे कमाने के तरीकेWhatsApp स्टेटस से पैसे कैसे कमाएJio phone में WhatsApp से पैसे कैसे कमाएAffilite Marketing से Whatsapp से पैसे कैसे कमाए

नीचे हम कुछ ऐसे तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं हमारे द्वारा बताये गए तरीके Real और विश्वसनीय हैं और इनका इस्तेमाल करके बहुत से लोग पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं।

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत से WhatsApp Groups की जरूरत पड़ेगी क्योकि WhatsApp पर यही एक जगह हैं जहा आपको बहुत से लोग एक साथ मिल जायेगे।

और जिनकी सहायता से आप पैसे कमाने वाले हैं तो सबसे पहले WhatsApp पर कुछ groups बनाये और लोगो को valuable content group में share करे ताकि लोग आपसे जुड़े रहे।

1. WhatsApp पर Reselling करके कमाई करे

WhatsApp से पैसे कमाने का Reselling एक बहुत ही अच्छा और आसान तरीका हैं। इसमें आप Reselling ऍप जैसे Meesho Glowroad और Shop101 आदि के प्रोडक्ट्स को अपने सारे whatsapp group में share कर सकते हैं।

और अगर किसी को आपका शेयर किया वह प्रोडक्ट पसंद आते हैं तो वह आपको पर्सनली contact करेगा और आप उसे प्रोडक्ट्स के बारे में पूरी जानकारी देकर उसका आर्डर लगा सकते हैं।

इस प्रकार आपको अपने WhatsApp Groups से बहुत से कस्टमर मिल जायेगे जिनको आप प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके पास खुद का कोई Products हैं यानि की आपकी कोई शॉप वगैरा हैं तो आप खुद के प्रोडट्स को भी WhatsApp की सहायता से सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Affiliate marketing भी पैसे कमाने का एक पॉपुलर तरीका हैं जिसकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें भी आपको Reselling की तरह ही दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।

बहुत सी ऐसी कम्पनिया हैं जो अपने प्रोडक्ट्स को सेल करवाने का कमीशन देती हैं। जैसे Amazon Flipcart और Snapdeal जैसी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने WhatsApp Groups में शेयर कर सकते है।

अगर कोई आपके शेयर किये Affiliate लिंक से उस प्रोडक्ट्स को खरीदता हैं तो आपको उस पर एक फिक्स कमीशन मिलता हैं। यानि की जितनी ज्यादा सेलिंग उतना ज्यादा कमीशन।

इस प्रकार आप अपने WhatsApp Groups से Affiliate marketing करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं पर इसके लिए आपके groups में active members होने चाहिए जो आपके प्रोडक्ट्स को खरीद सके।

Reselling और Affiliate Marketing में एक सबसे बड़ा फर्क यह हैं की Reselling में आप अपना कमीशन खुद रख सकते हैं लेकिन Affiliate मार्केटिंग में यह पहले से तय होता हैं।

3. Online Teaching से पैसे कमाए

अगर आपको किसी Topic पर अच्छी नॉलेज हैं तो आप उसके बारे में लोगो को ऑनलाइन Teaching करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप अपने Topic के हिसाब से एक WhatsApp group बनाकर लोगो को अच्छे से अपने Topic के बारे में Couse बनाकर जानकारी दे सकते हैं और उनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार आप अपना course सेल करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4. YouTube चैनल और Website का प्रमोशन करके कमाए

अगर आपके पास अच्छे अच्छे बहुत से Groups हैं तो आप ऐसे नए नए Youtubers से contact कर सकते हैं जो अपने YouTube चैनल का प्रमोशन करवाना चाहते हैं या उन bloggers से contact कर सकते हैं जिन्होंने नई नई वेबसाइट बनाई हो और उन्हें अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक की जरूरत हो।

आप उनके चैनल को या वेबसाइट का अपने WhatsApp Groups में प्रमोशन कर सकते हैं और उसके बदले उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं। इस तरीके से भी आप अपने WhatsApp Groups से अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

5. Link Shorting करके WhatsApp से पैसे कमाए

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए इसका एक आसान तरीका Link Shorting भी हैं। Link Shorting यानी की किसी भी बड़े लिंक को छोटा करके एक नया लिंक बनाना।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो लिंक shorting का काम करती हैं और साथ में Ads दिखाती हैं और उन्ही ads के हमे पैसे मिलते हैं और इस में आपको per क्लिक पर पैसे मिलते हैं।

यानि की अगर आपने किसी कॉमेडी वेबसाइट की लिंक Short की और उसे अपने WhatsApp group में शेयर कर दिया तो जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे एक ad दिखाए देगा जिसे देखने पर ही वो उस वेबसाइट पर जा सकेगा।

इस प्रकार आपको per क्लिक पर पैसे मिलते हैं मतलब को जितने यूजर उस लिंक पर क्लिक करके आपके कंटेंट तक पहुंचेगे आपको प्रत्येक क्लिक के हिसाब से पैसे मिलेंगे।

जितने ज्यादा click होंगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे और इसमें आपको Country के हिसाब से अलग अलग देशो के लोगो द्वारा click करने पर अलग अलग पैसे मिलते हैं। कुछ लिंक shorting वेबसाइट जैसे

  • ADF.LY
  • SHORT.ST
  • LINKBUCKS.COM
  • OUO.IO

आप इन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर ऐसा content खोज सकते हैं जिसे आपके ग्रुप मेंबर पसंद करे जैसे कोई Comedy कंटेंट हो गया।

उसके बाद उसके लिंक को कॉपी करके Link shorting वेबसाइट से उसे छोटा करे और अपने WhatsApp group में शेयर कर दे और जब भी कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

6. PPD Network से पैसे कमाए

PPD का मतलब हैं pay per download और इसके नाम से ही पता चल रहा हैं की यह आपको किसी फाइल के download होने पर पैसे देती हैं।

आपको इनकी वेबसाइट पर कोई भी फाइल अपलोड करनी होती हैं जैसे कोई Movie या कोई songs या कोई भी video या और कोई other फाइल।

उसके बाद आप उस link को अपने WhatsApp groups में शेयर कर सकते हैं और जब भी कोई मेंबर उस लिंक से उस फाइल को download करेगा तो आपको पैसा मिलेगा और जितने ज्यादा download होंगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे। इस प्रकार आप PPD Network से भी अच्छा पैसा earn कर सकते हैं।

नीचे कुछ PPD (PAY PER Download) Network की लिस्ट हैं जहा आप कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं

  • Dollar upload
  • File Bucks
  • Upload Cash
  • Share Cash
  • Daily Uploads

इन Network पर कोई भी फाइल अपलोड करने के लिए पहले आपको इन नेटवर्क पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है और उसके बाद आप आसानी से कोई भी फाइल अपलोड कर सकते है।

7. Paid Promotion से पैसे कमाए

आजकल बहुत से ऐसे लोग हैं जो समय की कमी या काम नॉलेज होने के कारण अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट करवाना चाहते हैं।

और इसके बदले वो अच्छे खासे पैसे भी देने को तैयार रहते हैं ऐसे में अगर आपके पास अच्छे अच्छे WhatsApp groups हैं और उनमे एक्टिव मेंबर्स हैं।

तो आप भी ऐसे लोगो से contact करके उनके बिज़नेस को अपने WhatsApp groups में प्रमोट कर सकते हैं और बदले में अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं इस प्रकार से आप WhatsApp पर Paid promotion करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Paid Promotion के लिए आप फेसबुक ग्रुप या दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता से ऐसे लोगो को ढूंढ सकते है जिन्हे अपने बिज़नेस का प्रमोशन करवाना हो।

8. WhatsApp Status से पैसे कमा सकते है

आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट जाएगी जो लोगो से अपने स्टेटस लिखवाने और upload करवाने के बदले पैसे देती हैं।

और यह सब वह अपने विज़िटर्स बढ़ाने के लिए करती हैं तो आप भी ऐसी वेबसाइट पर जाकर उनके स्टेटस लिखकर और upload करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन आप यहाँ से पैसे तभी कमा सकते हैं जब आप इनके लिए लगभग 100 से ज्यादा स्टेटस लिख देंगे और उन्हें अपलोड करेंगे आपको इस तरह की बहुत सी वेबसाइट इंटरनेट पर मिल जाएगी।

लेकिन ध्यान रहे आपको किसी भी वेबसाइट पर काम करने से पहले उस वेबसाइट के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लेना है जिससे आपके साथ किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं हो।

आपके WhatsApp स्टेटस से पैसे कैसे कमाए

कई लोग Whatsapp Status से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन हमने पहले ही आपको बता दिया की Whatsapp का ऐसा कोई फीचर नहीं है जहाँ से आप पैसे कमा सको।

लेकिन अगर आप Reselling, Affiliate Marketing या कोई भी Paid Permotion, Status डालकर भी Pramot कर सकते हो और अपने Product का Link या Image Status पर डाल सकते हैं।

ऐसा करने से लोग आपसे Contact करेंगे और आप उनको अच्छे से Reply करके उनको अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते है जिससे अगर उनको आपका वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह Product को खरीदेंगे।

9. Whatsapp पर रेफरल से पैसे कमाए

बहुत से ऐसे एप्लीकेशन होते है जो आपको रेफरल के पैसे देते है मतलब की आप उन एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके पैसे कमा सकते है।

ऐसे बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जैसे Google Pay, Paytm, Phone Pe, Upstox, Angel One और भी बहुत से एप्लीकेशन है जिनके बारे में आप पहले पता कर सकते है।

उसके बाद आपको ऐसे एप्लीकेशन को सिलेक्ट करना है जिसमे रेफर करने पर सबसे ज्यादा पैसा मिलता हो और उसके बाद आपको उन एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाकर अपना रेफरल लिंक अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प पर और ग्रुप में शेयर करना है।

जिससे अगर आपके दोस्त भी आपके शेयर किये रेफरल लिंक से उस ऍप को डाउनलोड करेंगे तो इससे आपकी कमाई होंगी और इस तरह आप अपने whatsapp की मदद से रेफरल प्रोग्राम से भी कमाई कर पाएंगे।

10. WhatsApp पर ब्लॉग से पैसे कमाए

अगर आप किसी ब्लॉग के ओनर है यानि की अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप अपने ब्लॉग से कमाई बढ़ाने के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिखते है तो उसे अपने WhatsApp Status पर और WhatsApp Groups में शेयर करे जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक में इजाफा हो और आपकी इनकम में भी इजाफा हो।

Jio Phone के WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

अगर आप जिओ फ़ोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको बतादे की आप हमारे ऊपर बताये कुछ तरीको जैसे Affiliate मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग और link shorting आदि तरीको से अपने जिओ फ़ोन में भी अपने WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।

इसलिए अगर आपके पास जिओ फ़ोन हैं और आप भी सोच रहे हैं व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए जिओ फोन में तो हमारे बताये तरीको का इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Some FAQs Related to WhatsApp

WhatsApp किस देश का हैं?

WhatsApp अमेरिका देश का एप्लीकेशन हैं।

वर्तमान में WhatsApp के CEO कौन हैं?

वर्तमान में WhatsApp के CEO Will Cathcart हैं।

WhatsApp का जनक कौन हैं?

WhatsApp के जनक ब्रायन ऐक्टन हैं।

WhatsApp किस देश की कंपनी हैं?

WhatsApp अमेरिका की कंपनी हैं। WhatsApp एक अमेरिकन मैसेंजर ऍप हैं।

WhatsApp के संस्थापक कौन हैं?

WhatsApp के संस्थापक ब्रायन ऐक्टन (Brian Acton) हैं।

WhatsApp कब शुरू हुआ?

WhatsApp की शुरुआत फरवरी 2009 में हुई।

India में व्हाट्सप्प कब शुरू हुआ?

India में भी WhatsApp की शुरुआत फरवरी 2009 में हुई।

घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आप घर पर रहकर पैसे कमाने की सोच रहे है तो आप पैसे कमाने के विभिन्न अलग अलग ऑनलाइन तरीको को अपना सकते है और उनकी मदद से पैसे कमा सकते है। जैसे आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है या अपना कोई यूट्यूब चैनल बना सकते है।

कौन सा गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं?

अगर आप ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप Winzo Game खेलकर पैसे कमा सकते है। Winzo App पर बहुत से ऐसे गेम उपलब्ध है जिन्हे खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

उम्मीद हैं आपको हमारा यह आर्टिकल WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया होगा इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp से पैसे कमाने के वास्तविक और विश्वनीय तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं जिसे ध्यान से पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट How to earn money from WhatsApp पसंद आयी हैं तो अपने सभी मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। ताकि वह भी व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जान सके।

अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई Doubt है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment