WhatsApp से Payment कैसे करे ~ 2024 Easy Method

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp Payments क्या होता है, कैसे सेटअप करे और WhatsApp से Payment कैसे करे से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से।

WhatsApp से अब तक आप फोटोज, वीडियो और मैसेज या डाक्यूमेंट्स भेजते आये है लेकिन अब आप दुनिया के सबसे बड़े सोशल मैसेंजिंग प्लेफॉर्म व्हाट्सएप की मदद से आप पैसे भी भेज सकते है।

जी हां दोस्तों अब आप व्हाट्सएप की मदद से अपने करीबियों को पैसे भी भेज सकते है और पैसे रिसीव भी कर सकते है क्योकि व्हाट्सएप ने अपना WhatsApp Payment Feature लांच कर दिया है।

तो अगर आपको व्हाट्सएप के इस नए फीचर से सम्बंधित जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट के माध्यम से आपको WhatsApp Pay Account सेटअप करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक की पूरी जानकारी मिलने वाली है साथ ही पोस्ट के अंत में हम यह भी जानेंगे की WhatsApp Pay कितना सेफ है इसलिए कृपया पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Payment क्या है

What is WhatsApp Payment in Hindi – WhatsApp Payment व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जो हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने यूजर के लिए लांच किया है।

इस फीचर की मदद से अब आप डायरेक्ट व्हाट्सएप से ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अन्य किसी को UPI के माध्यम से पैसे भेज सकेंगे या प्राप्त कर सकेंगे।

आपको WhatsApp Chat में पैसे भेजने का डायरेक्ट ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है अगर आपके WhatsApp Account में अभी तक यह ऑप्शन नहीं आया है तो प्लेस्टोर पर जाकर सबसे पहले अपना WhatsApp Update करे उसके बाद आपको भी यह फीचर देखने को मिल जायेगा।

तो चलिए अब जल्दी से जानते ही की आखिर व्हाट्सएप से ऑनलाइन लेनदेन करने या पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है और व्हाट्सएप पर बैंक अकाउंट कैसे लिंक करते है?

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

WhatsApp पर Payments Feature को एक्टिव करना और अकाउंट सेटअप करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप केवल निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना WhatsApp Payment Account सेटअप कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अगर आपने अभी तक अपना WhatsApp Update नहीं किया है तो Google Play Store पर जाकर WhatsApp को Update करले।

Step 2 – अब अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करे और दायी तरफ (Right Side) ऊपर की ओर कोने में 3 Dots पर क्लिक करे।

WhatsApp से Payment कैसे करे

Step 3 – अब आपको यहाँ Payments का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर Add Payment Method का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके अगले पेज पर आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Step 5 – अब WhatsApp Payments की Privacy Policy और Terms & Condition का पेज ओपन होगा साथ ही आपको यहाँ पर यह भी बताया गया होगा की व्हाट्सएप पर आपका पेमेंट कितना सिक्योर है। आपको पूरी जानकारी पढ़ने के बाद नीचे Accept & Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Step 6 – अब सभी बैंक की लिस्ट दिखाई देगी जिसमे से आपको अपना बैंक सिलेक्ट कर लेना है जैसे अगर मेरा बैंक अकाउंट Bank of Baroda में है तो में इसे सिलेक्ट कर लेता हूँ।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Step 7 – अब Verify Your Number का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए नीचे Verify के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Note – ध्यान रहे आपका WhatsApp Number आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए साथ ही आपकी वह सिम आपके मोबाइल में मौजूद होना आवश्यक है।

Step 8 – अब वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर से आपके बैंक में एक SMS भेजा जायेगा और उसके बाद बैंक आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके आपका Account Find करेगा।

WhatsApp Payments के लिए Account Setup कैसे करे

Note – बैंक में SMS भेजने के लिए आपके सिम में पर्याप्त बैलेंस होना आवश्यक है साथ ही इस प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ सेकंड का समय लग सकता है।

Step 9 – अब अगले पेज पर आपको आपका बैंक अकाउंट नाम देखने को मिल जायेगा और लिखा होगा You Can Now Send & Receive Money on WhatsApp मतलब की अब आप व्हाट्सएप पर पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है।

अब अगर आपको अभी की पैसे ट्रांसफर करना है तो नीचे SEND A PAYMENT के ऑप्शन पर क्लिक करे अन्यथा Done के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना WhatsApp Payments Account सेटअप कर सकते है और अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते है तो चलिए अब WhatsApp से पैसे कैसे ट्रांसफर करे के बारे में जान लेते है।

WhatsApp से Payment कैसे करे

अब तक हमने पेमेंट अकाउंट सेटअप करने के बारे में जाना लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल आता है की व्हाट्सएप पर पैसे कैसे भेजे तो यह जानने के लिए आपको केवल नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से व्हाट्सएप पर किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

Note – ध्यान रहे आप जिसे भी WhatsApp पर पैसे ट्रांसफर कर रहे है उसका भी WhatsApp Pay Account सेटअप होना चाहिए अन्यथा आप उसकी UPI ID दर्ज करके भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले मोबाइल में WhatsApp ओपन करे और अपने उस दोस्त की Chat को ओपन करे जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते है।

Step 2 – अब जहाँ आप मैसेज टाइप करते है उस बॉक्स में कैमरा के आइकॉन के पास आपको रुपया का आइकॉन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp से Payment कैसे करे

Step 3 – अगर आपके दोस्त ने पहले से ही WhatsApp Payment Account सेटअप कर रखा होगा तो आपको डायरेक्ट अमाउंट दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आप जितने भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते है वह दर्ज करके Next पर क्लिक करे।

Step 4 – अब आपको एक रिव्यु मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आप किसे पैसे भेज रहे है और कितने पैसे भेज रहे है उसकी जानकारी होगी साथ ही नीचे आपको Send Payment का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 5 – अब आपको पेमेंट कन्फर्म करने के लिए आपको अपना UPI PIN दर्ज करना है जो आप दूसरे पेमेंट एप्लीकेशन से पेमेंट करने के दौरान इस्तेमाल करते है।

यूपीआई पिन दर्ज करते ही आपका पेमेंट ट्रांसफर हो जायेगा लेकिन अगर आपके दोस्त ने WhatsApp Payment Account सेटअप नहीं कर रखा हो तो उस स्थिति में आप नीचे बताये स्टेप्स फॉलो कर सकते है।

Step 6 – अब आपको दो ऑप्शन प्राप्त होंगे पहला Send Invite का जिस पर क्लिक करके आप उन्हें WhatsApp Payment Account सेटअप करने के लिए आमंत्रित कर सकते है।

Step 7 – इसके अलावा अगर आपको अपने दोस्त की UPI ID पता है तो आप दूसरे विकल्प Send Money to a UPI ID पर क्लिक कर सकते है।

Step 8 – अब आपको Enter UPI ID का ऑप्शन मिलेगा जहाँ आपको अपने उस दोस्त की यूपीआई आईडी दर्ज करना है जिसे आप पैसे ट्रांसफर करने वाले है और उसके बाद Verify के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 9 – वेरीफाई होने के बाद आपके पास अमाउंट दर्ज करने का ऑप्शन आ जायेगा जहाँ आप अमाउंट दर्ज करके आगे बढे और अपना पिन नंबर दर्ज करे।

इतना करते ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जायेगा और इसी तरीके से आप किसी को भी व्हाट्सएप की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते है आशा है WhatsApp से Payment करने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा।

WhatsApp Payment की Transection Limit क्या है

बहुत से लोगो के मन में यह भी सवाल होगा की व्हाट्सएप से हम कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है या WhatsApp Payment की ट्रांसेक्शन लिमिट कितनी है तो चलिए जानते है इसके बारे में।

WhatsApp पर आप प्रतिदिन अधिकतम एक लाख रूपए तक की राशि ट्रांसफर कर सकते है साथ ही आप एक दिन में WhatsApp से 20 बार ट्रांसेक्शन कर सकते है और यह ट्रांसेक्शन आप किसी भी एक यूपीआई या अलग अलग यूपीआई के साथ भी कर सकते है।

इस प्रकार अब आपको पता चल गया होगा की आखिरकार व्हाट्सएप से कितना पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है तो चलिए अब व्हाट्सएप पेमेंट से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to WhatsApp Payment

व्हाट्सएप पेमेंट क्या है?

व्हाट्सएप पेमेंट व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जिसकी मदद से अब आप व्हाट्सएप से भी किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है या प्राप्त कर सकते है।

WhatsApp से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

WhatsApp से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Payment Account सेटअप करना होगा और उसके बाद आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

में अपना WhatsApp Payment Account सेटअप कैसे कर सकता हूँ?

आप WhatsApp पर अपना Payment Account Setup करने के लिए इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है और आसानी से अकाउंट सेटअप कर सकते है।

व्हाट्सएप पर कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है?

WhatsApp से आप प्रतिदिन 1 लाख रूपए तक ट्रांसफर कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp से Payment कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment