WhatsApp Two Step Verification क्या है इसे Enable कैसे करे ~ 2024

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम जानने वाले है WhatsApp Two Step Verification क्या है, इसे इनेबल कैसे करते है और इसका क्या फायदा है आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

WhatsApp का Two Step Verification फीचर एक ऐसा फीचर है जिसके बारे में लोगो को थोड़ी बहुत जानकारी तो होती है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम लोगो द्वारा किया जाता है और बहुत लोगो को तो इसके बारे में जानकारी भी नहीं है।

लेकिन अगर आप नहीं चाहते है की कोई व्यक्ति व्हाट्सएप की मदद से आपकी पर्सनल डाटा तक पहुँच सके तो आपको इस फीचर के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योकि यह WhatsApp का एक Extra Security Feature है जो आपके WhatsApp को हैक होने से बचाता है।

तो अब तक अगर आपको नहीं पता था की WhatsApp 2 Step Verification क्या होता है तो अब इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस फीचर की पूरी जानकारी मिलने वाली है साथ ही इसे इनेबल करना कितना जरुरी है इसके बारे में भी जानने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

WhatsApp Two Step Verification क्या है

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है Two Step Verification का मतलब होता है दो चरणों में सत्यापन। मतलब की आपको अपने व्हाट्सएप को एक्सेस करने के लिए दो चरणों में सत्यापन करना होगा। क्या हुआ समझ में नहीं आया? चलिए अच्छे से समझते है।

जब आप अपने WhatsApp को किसी दूसरे मोबाइल में लॉगिन करते है या अनइंस्टाल करके पुनः इनस्टॉल करते है तो आपको वेरिफिकेशन के लिए एक एक ही चरण से गुजरना पड़ता है मतलब की आपको केवल मोबाइल नंबर दर्ज करके उस पर प्राप्त OTP दर्ज करना होता है और आप लॉगिन हो जाते है।

लेकिन अगर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को एक्टिव करते है तो आपको इस इनेबल करने के दौरान एक पासवर्ड दर्ज करना होता है और उसके बाद जब भी आप किसी दूसरे मोबाइल में अपना व्हाट्सएप लॉगिन करते है तो आपको OTP से साथ साथ वह पासवर्ड भी दर्ज करना पड़ता है तभी आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर पाते है।

इसके साथ ही WhatsApp का इस्तेमाल करने के दौरान भी हर 3 से 4 दिनों के अंतराल में आपसे वह पासवर्ड डालने के लिए कहा जाता है और सही पासवर्ड डालने के बाद ही आप अपने व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।

इससे अगर कोई व्यक्ति आपके व्हाट्सएप को हैक कर भी लेता है तो भी जब उससे वेरिफिकेशन के लिए पासवर्ड माँगा जायेगा तो वह दर्ज नहीं कर पायेगा और बिना पासवर्ड वह आपके WhatsApp को Access भी नहीं कर पायेगा।

WhatsApp Two Step Verification क्यों जरुरी है

अब तक आपको WhatsApp Two Step Verification Meaning in Hindi के बारे में तो अच्छे से पता चल गया होगा और अब अगर बात करे यह क्यों जरुरी है तो इसके लिए आपको एक उदाहरण से समझाने का प्रयास करते है।

मान लीजिये आपके WhatsApp Account को कोई हैक कर लेता है या अपने मोबाइल में इस्तेमाल करता है और आप चाहते है की कोई आपके अकाउंट को नहीं चलाये तो आप इस फीचर की मदद ले सकते है।

क्योकि इस फीचर को ऑन करने के बाद किसी भी व्यक्ति को आपका WhatsApp चलाने के लिए एक Pin Number दर्ज करना होता है जो आप इस फीचर को ऑन करने के दौरान क्रिएट करते है।

और चूकि किसी को आपका क्रिएट किया पिन नंबर पता नहीं होगा इसलिए कोई भी आपके WhatsApp को इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की आखिर यह व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन क्या होता है और यह क्यों जरुरी है? तो चलिए अब जल्दी से WhatsApp Two Step Verification को Enable करने का तरीका भी जान लेते है।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

वैसे तो WhatsApp में Two Step Verification को On करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे Enable कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे और ऊपर Right Side Corner में 3 Dots (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

WhatsApp Two Step Verification क्या है

Step 2 – अब आपको सबसे नीचे Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

Step 3 – अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर Two-Step Verification का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

Step 5 – अब अगले पेज पर आपको बताया गया होगा की आप इस फीचर को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको एक पिन सेट करना होगा। मैसेज के नीचे आपको Turn On का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

Step 6 – अब आपको अगले पेज पर एक 6-Digit PIN दर्ज करना है जो आपको आसानी से याद रह सके। PIN दर्ज करने के बाद Next के ऑप्शन पर क्लिक करे और दर्ज किया पिन पुनः डालकर कन्फर्म करले।

Step 7 – अब अपना Email दर्ज करके Next पर क्लिक करे ताकि अगर आप कभी इस PIN को भूल जाये तो आसानी से Forget कर सके। Next के ऑप्शन पर क्लिक करके पुनः अपना ईमेल डालकर कन्फर्म कर सके।

Note – आप चाहे तो इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है लेकिन ध्यान रहे PIN भूल जाने पर उसे Forgotten करने के लिए ईमेल का होना जरुरी है।

Step 8 – अब आपको अगले पेज पर मैसेज मिल जायेगा की आपका Two Step Verification Turned On हो चूका है। आपको नीचे Done पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपने व्हाट्सएप के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर सकते है। चलिए अब अगर आपको इस फीचर को कभी Turn Off करना हो तो उसका भी तरीका जान लेते है।

WhatsApp Two Step Verification को Turn Off कैसे करे

आप उपरोक्त स्टेप्स से WhatsApp Two Step Verification को Turn On करने का तरीका तो जान गए होंगे लेकिन अगर आपको कभी लगे की इसे बंद करना है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स से इसे Disable कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करके 3 Dots पर क्लिक करके Settings पर क्लिक करे।

Step 2 – अब Account के ऑप्शन में जाए और Two Step Verification के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 3 – अब आपको यहाँ सबसे ऊपर Turn Off का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

Step 4 – अब आपको पुनः एक पॉपअप मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको Turn Off पर क्लिक करना देना है।

WhatsApp Two Step Verification कैसे Enable करे

इतना करते ही आपके व्हाट्सएप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन बंद हो जायेगा और उसके बाद आप जब भी इसे पुनः ऑन करना चाहे तो ऊपर बताये तरीके से ऑन कर सकते है।

आशा है अब आपको उपरोक्त जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी तो चलिए अब इस WhatsApp के इस टू स्टेप वेरिफिकेशन से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to WhatsApp Two Step Verification

व्हाट्सएप समय समय पर टू स्टेप वेरिफिकेशन क्यों मांगता है?

WhatsApp पर अगर आप Two Step Verification को ऑन करके रखते है तो उसके बाद व्हाट्सएप समय समय पर वेरिफिकेशन पिन मांगता है जिससे आपके व्हाट्सएप की सिक्योरिटी बनी रही।

क्या टू स्टेप वेरिफिकेशन के बाद मेरा व्हाट्सएप हैक हो सकता है?

नहीं, टू स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सएप को हैक नहीं कर सकता है क्योकि इस फीचर को आपके WhatsApp की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए ही बनाया गया है।

टू स्टेप वेरिफिकेशन कैसे करते हैं?

WhatsApp Two Step Verification को ऑन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बय स्टेप चित्र सहित इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से इसे इनेबल कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट WhatsApp Two Step Verification क्या है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment