WinZo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए – शुरूआती दौर में हमारे पास एक Nokia का मोबाइल हुआ करता था जिसमे एक साँप वाला Game हुआ करता था अगर आपने भी वह मोबाइल Use किया हुआ हैं तो आपको जरूर पता होगा।
लोग उसी Game को मनोरंजन के लिए खेलते थे उसके बाद एंड्राइड मोबाइल आये जिसमे और भी नए नए Games आये जिन्हे लोग अपने मनोरंजन के लिए खेलने लगे और समय के साथ मोबाइल Game का क्रेज काफी बढ़ गया।
आज के समय में लोग मनोरंजन के लिए Mobile Game खेलना ज्यादा पसंद करते हैं और अगर आपको में कहु की आप मनोरंजन के लिए Game भी खेले और आपको Game खेलने के पैसे भी मिले तो कितना अच्छा रहेगा।
जी हा दोस्तों आज इंटरनेट पर ऐसे बहुत से Game हैं जिन्हे खेलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और उन्ही मेसे एक Game हैं WinZo Gold ऍप जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देंगे की कैसे आप यह गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
यह आर्टिकल काफी Interesting और फायदेमंद होने वाला हैं इसलिए अगर आप भी जानना चाहते हैं की Winzo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से मिल सके।
WinZo Gold App क्या हैं(What Is WinZo Gold)
WinZo एक Real Money Gaming App हैं जो आपको अलग अलग Games खेलने के पैसे देता हैं इसकी दो App उपलब्ध हैं जिसमे से एक हैं WinZo Games जिसे आप Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरा हैं WinZo Gold जिसे आप साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
चुकि इनमे काफी Strong Reward Scheme System हैं जो लोगो को आसानी से पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती हैं इसलिए यह लोगो के बीच काफी पॉपुलर हो रहा हैं
WinZo ने बहुत ही कम समय में लाखो यूजर बना लिए हैं लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी करने लगे हैं साथ ही WinZo करीब आठ भाषाओ में उपलब्ध हैं हिंदी, English, Bengali, Gujrati, Marathi, Tamil, Telugu और Kannada
WinZo App Download कैसे करे या रजिस्टर कैसे करे
अब बात आती हैं की Winzo कैसे इनस्टॉल करे तो चलिए जानते कुछ आसान Steps से WinZo App डाउनलोड करने का तरीका।
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र से WinZo की Official Website पर विजिट करे।
- उसके बाद Download Winzo App पर क्लिक करके App को Download करले।
- Download करने के बाद अपना Mobile Number डालकर रजिस्टर करले।
- अपनी Language सेलेक्ट करे और आगे बढ़े।
- अब आपसे कुछ Permission के लिए पूछा जायेगा जिन्हे Allow करे।
- अब आपके सामने बहुत सारे Games दिखेंगे।
आप इन गेम्स में से किसी भी गेम को खेल सकते है और गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। यहाँ बहुत से ऐसे गेम्स भी उपलब्ध है जिसमे अगर आप हार भी जाते है तो भी आपको पैसे मिलते है।
WinZo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए
अब बात करते हैं की हम WinZo App से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो इसके लिए आपको WinZo में अनेक Games के Contest देखने को मिलेंगे जिनमे Participate करके आप वह Game खेल सकते हैं और अपनी Rank और स्किल के आधार पर Real Cash Prize जीत सकते हैं।
साथ साथ ही साथ इसमें आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं और Daily बेसिस पर दिए गए Task को पूरा करके भी आप WinZo से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ आप Spin व्हील की मदद से भी Spin करके अच्छे Prize जीत सकते हैं।
इसमें आपको मनोरंजन भी हो जाता हैं और आप पैसे भी कमा सकते हैं यानि की इसमें आपको डबल मुनाफा हो जाता हैं।
WinZo में किन किन तरीको से Game खेल सकते हैं
इसमें आप Instantly भी Game खेल सकते हैं जिसमे Game के बाद समाप्त होने पर Final Result की घोषणा की जाती हैं और Prize वितरण भी किये जाते हैं।
दूसरा आप इसमें Free Practice Mode में भी खेल सकते हैं जिससे आपकी खेलने की Skill में सुधार हो सके और आप अच्छे से हर Game को खेल सके ताकि आपके जितने के Chance बढ़ जाये।
WinZo App में बहुत सारे Tournaments उपलब्ध हैं जिसमे आप केवल Ticket राशि Pay करके भाग ले सकते हैं और Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।
यह Tournaments एक Prize Pool पर होते हैं जो Game समाप्त होने पर या आपके जितने पर आपके Wallet में जमा कर दिया जाता हैं।
WinZo पर Referral से पैसे कैसे कमाए
WinZo Gold में आप Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको बहुत ही आसान तरीके से Refer का विकल्प मिल जाता हैं जहा से आप अपने किसी भी मित्र को WinZo App रेफर कर सकते हैं।
उसके बाद अगर आपका मित्र आपके भेजे Referral से WinZo App इनस्टॉल करता हैं और Verify करता हैं तो आपको 15rs मिलते हैं साथ ही अगर वह Verify के बाद अपना 1st Deposit करता हैं तो आपको 10rs मिलते हैं।
और साथ ही साथ अगर आपका मित्र WinZo में 10 Game खेलता हैं तो 2rs मिलते हैं और वह अगर अपने 5 Friends को Refer करता हैं तो आपको 5rs मिलते हैं इस प्रकार आप WinZo में Refer and Earning से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
WinZo App से जीते हुए पैसे कैसे Withdraw करे
WinZo App से जीते हुए पैसे को हम बड़ी ही आसानी से निकल सकते हैं इसमें हम PayTm, UPI और Bank Transfer तीनो तरीको से अपने पैसे Withdraw कर सकते हैं।
WinZo में Minimum Withdraw Amount 3rs हैं और Maximum 5000rs आप एक साथ Withdraw कर सकते हैं साथ ही आप इसमें एक दिन में दो बार Withdraw कर सकते हैं और आपके Withdraw का 5% कमीशन WinZo Charge करता हैं।
WinZo Helpline –
WinZo Helpline के लिए आप WinZo की Email – [email protected] पर अपनी कोई भी समस्या भेज सकते हैं और WinZo से सम्बंधित कोई भी जानकारी के बारे में जान सकते हैं।
आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल WinZo Game खेलकर पैसे कैसे कमाए जरूर पसंद आया होगा और आप भी अब WinZo Game खेलकर अच्छे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
WinZo में Minimum Withdrawal Amount कितना है?
Winzo में minimum withdrawal amount 3 रूपए है।
अगर आपको हमारे इस आर्टिकल के साथ कोई भी समस्या हैं या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमे Comment करके बता सकते हैं हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो अपने उन सभी मित्रो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी WinZo के बारे में पता चले और वह भी इसकी मदद से पैसे कमा सके।