नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट YONO SBI में Registration कैसे करे पर जिसमे हम आपको YONO SBI App में रजिस्टर करने से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।
अगर आप भी SBI (State Bank of India) के ग्राहक है और आप भी अपने मोबाइल से एसबीआई की बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप YONO SBI पर रजिस्टर कर सकते है।
YONO SBI पर रजिस्टर करने के लिए आपको कही पर भी जाने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे ही हमारी इस पोस्ट की मदद से अपने YONO SBI पर रजिस्टर कर पाएंगे।
अगर आप भी योनो एसबीआई पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक जरूर पढ़े क्योकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको YONO SBI में Register करने और Yono SBI Login Kaise Kare से सम्बंधित सारी समस्या का हल मिल जायेगा।
Table of Contents
YONO SBI क्या है? (What is YONO SBI in Hindi)
YONO SBI App स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक बैंकिंग एप्लीकेशन है जिसे 2017 में SBI ने बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए लांच किया।
इस एप्लीकेशन को आप अपने Android और iPhone दोनों में इस्तेमाल कर सकते है। गूगल प्लेस्टोर से इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है साथ ही इसे 4.3 स्टार की टॉप रेटिंग भी मिली हुई है।
यह एप्लीकेशन आपको SBI Net Banking की सर्विस उपलब्ध करवाता है जिसका इस्तेमाल करके आप बैंकिंग, Shopping, Pay Bills, Recharges, Invest, IRCTC Ticket Booking, Money Transfer, Movie Ticket Booking आदि सर्विसेज का उपयोग कर सकते है।
लेकिन उपरोक्त सभी सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको SBI YONO App को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करना होता है तो चलिए अब YONO SBI में रजिस्टर करने का तरीका जान लेते है?
YONO SBI में Registration कैसे करे
आपको बता दे SBI YONO में रजिस्टर करने के लिए आपके पास एटीएम/डेबिट कार्ड का होना आवश्यक है क्योकि इससे आप बिना बैंक जाए घर बैठे YONO App में रजिस्टर कर सकते है अन्यथा आपको रजिस्टर करने के लिए बैंक जाना पड़ता है।
इस पोस्ट में हम YONO SBI को Internet Banking से Register कैसे करें या एटीएम या डेबिट कार्ड की मदद से योनो ऍप में रजिस्टर करने का तरीका बताने वाले है तो नीचे बताये सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे।
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से YONO App को Download कर ले। आप चाहे तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से भी YONO SBI App Download कर सकते है।
स्टेप 2 – YONO SBI App इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे और Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 3 – अब आपको Next Screen पर रजिस्टर करने के दो ऑप्शन प्राप्त होंगे Register With ATM Card और Register with Account Details.
Account Details से रजिस्टर करने के लिए आपको SBI Branch में जाना होता है इसलिए अगर आपके पास एटीएम कार्ड उपलब्ध है तो Register with ATM Card के ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 – अब अपने स्टेट बैंक की पासबुक से CIF Number और अपना Account Number दर्ज करे और आगे बढे।
स्टेप 5 – अब आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करके Next पर क्लिक करे।
स्टेप 6 – अब आपको अपने ATM Card पर अंकित ATM Number को दर्ज करना है और साथ ही अपना चार अंकीय एटीएम पिन नंबर भी दर्ज करके सबमिट करे।
स्टेप 7 – अब अगले पेज पर आपको अपनी SBI Account की डिटेल्स दर्ज करना है और अच्छे से चेक करने के बाद Next के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 8 – अब आपको अपने SBI YONO App में पहली बार लॉगिन होने के लिए एक Temporary Password दर्ज करना होगा जिसे आप आसानी से याद रख सके। पासवर्ड कन्फर्म करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 9 – अब आपका पासवर्ड सेट हो जायेगा जिसकी जानकारी आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको अपने SBI YONO App में लॉगिन होने के लिए मैसेज के माध्यम से एक लॉगिन आईडी भी मिल जायेगा।
स्टेप 10 – आपको वह लॉगिन आईडी और अपना क्रिएट किया हुआ Temporary Password दर्ज करके YONO App में Login कर लेना है।
स्टेप 11 – जब एक बार आपकी Temporary ID और Password वेरीफाई हो जाये तो उसके बाद आप अपने YONO App के लिए परमानेंट Username और Password बना सकते है।
इस प्रकार इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप सफलतापूर्वक Internet Banking के लिए रजिस्टर्ड हो जायेंगे। अब आपको अपना एक mPIN सेट करना होगा जिसे आप नीचे बताये स्टेप्स का अनुसरण करके आसानी से सेट कर सकते है।
YONO App में mPIN कैसे सेट करे
SBI YONO App में mpin सेट करने के लिए आपको पुनः SBI YONO App के Home Page पर आकर नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना है।
Step 1 – सबसे पहले होम पेज पर Existing Customer के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
Step 2 – अब आपको YONO App में लॉगिन करने के अलग-अलग विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको Login Using Internet Banking Id का ऑप्शन सलेक्ट कर लेना है।
Step 3 – अब आपने जो Permanent यूजरनाम और पासवर्ड बनाया था उसे दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 – अब आपको अपना एक परमानेंट mPin सेट करना होगा जो की 6 अंको का होगा जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है जो आपको आसानी से याद रह सके।
Step 5 – अब पुनः आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करके Next पर क्लिक करे।
Step 6 – OTP Verify होते ही आपको Congratulations का मैसेज प्राप्त हो जायेगा और सफलतापूर्वक SBI YONO पर आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा।
अब आप बहुत ही आसानी से अपने यूजरनाम और पासवर्ड से YONO SBI में लॉगिन करके SBI की सभी इंटरनेट सेवाओं का उपयोग घर बैठे कर सकते है।
YONO SBI में Register करने के बाद अगर आपके मोबाइल में स्टोरेज कम है तो आप यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से YONO वेब पोर्टल www.onlinesbi.sbi पर भी लॉगिंग करके इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकते है।
इसके अलावा आप YONO SBI Lite App का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आपको बहुत ही कम स्टोरेज की आवश्यकता होगी और आप सभी इंटरनेट सेवाओं का लाभ भी ले सकेंगे।
YONO SBI Lite App एंड्राइड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं जिसे आप Playstore या App Store या नीचे दिए गए Download Button से भी डाउनलोड कर सकते है।
इस प्रकार आप SBI के Lite App को इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में कम स्टोरेज में भी सभी SBI इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले सकते है।
YONO SBI में Account Details से Register कैसे करे
अगर आपके पास ATM Card नहीं है तो आप YONO App में Register करने के लिए दूसरे तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले YONO SBI App को Download करके ओपन करे।
- Existing Customer के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Register with Account Details के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना Account Number और अपना Date of Birth दर्ज करके Next पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपने Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP दर्ज करके Submit पर क्लिक करे।
- अब Full Transaction Rights के ऑप्शन को चुनकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब अपना Username और Password बनाकर Confirm Password करे।
- अब आपको एक Reference Number प्राप्त होगा जिसे Save करके रखे या उसका Screenshot ले ले।
- अब इस Reference Number को 7 दिनों के भीतर अपने बैंक की शाखा में लेकर जाये और Activated करवा ले।
- Activate करवाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Activation Code प्राप्त होगा जिसे Activated करने के बाद आप आसानी से YONO SBI में Registered कर पाएंगे और सभी इंटरनेट सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से बिना एटीएम कार्ड की मदद से भी YONO SBI App में उपरोक्त तरीके से रजिस्टर हो सकते है और सभी SBI सेवाओं का उपयोग कर सकते है।
YONO SBI को Activate कैसे करे
YONO SBI को Activate करने के लिए सबसे पहले उपरोक्त तरीके से Reference Number लेकर बैंक की शाखा में संपर्क करे और वहा से एक Activation Code प्राप्त करे और उसके बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
- सबसे पहले YONO SBI App को ओपन करे।
- I Have Activation Code पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके Activation Code भी दर्ज करे और Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक आपका YONO SBI Activated हो जायेगा।
इस प्रकार अब आप इस प्रोसेस के बाद पुनः होम पेज पर आ जाये जहां आपको SBI Services से सम्बंधित बहुत से ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। चलिए अब योनो एसबीआई से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब देख लेते है।
FAQs Related to YONO SBI App
YONO Activation Code क्या होता है?
जब आप YONO App को Account Details की मदद से Register करते है तो आपको एक Reference Number प्राप्त होता है जिसे आप अपनी बैंक शाखा में लेकर जाते है और Activate करवाते है तो आपको एक Code प्राप्त होता है जिसे YONO Activation Code कहते है।
SBI YONO App की मदद से कौन कौन सी सेवाओं का लाभ ले सकते है?
YONO App से आप Balance Check, Account Statement, Fix Deposit करना, पैसे निकालना, फण्ड ट्रांसफर करना, एटीएम और चेक बुक के लिए अप्लाई करना या एटीएम ब्लॉक करना आदि काम आसानी से कर सकते है।
SBI YONO App में कितने प्रकार से Registered हो सकते है?
YONO App में आप तीन तरीको से रजिस्टर्ड हो सकते है।
1. ATM Card से 2. Internet Banking ID से 3. Account Details से
क्या YONO में Register करने के लिए Activation Code की आवश्यकता होती है?
अगर आप Account Details की मदद से YONO App में Register करते है तो आपको Activation Code की आवश्यकता होती है अन्यथा अगर आप एटीएम कार्ड की मदद से योनो में रजिस्टर करते है तो आपको किसी भी Activate Code की आवश्यकता नहीं होती है।
Conclusion –
उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट YONO SBI में Registration कैसे करे पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा YONO App में रजिस्टर करने सम्बंधित पूरी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
More Articles:-