2024 में YouTube Video Viral कैसे करे | 100% कारगर तरीके

दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति नया नया YouTube Channel शुरू करता है तो उसकी सबसे बड़ी समस्या यहीं होती है की YouTube Video Viral कैसे करे? शायद आप भी इसी समस्या के समाधान के लिए इस पोस्ट पर आये है।

YouTube पर पैसे कमाने के लिए सबसे जरुरी है वीडियो वायरल होना और आपके Videos पर अच्छे Views आना। लेकिन बहुत से लोग शुरू शुरू में YouTube Channel बना तो लेते है लेकिन सही जानकारी के अभाव में बहुत से अलग अलग गलत तरीको में फंस जाते है जिससे उनका चैनल Grow नहीं हो पाता है।

क्योकि आप इस पोस्ट पर आ चुके है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको YouTube Channel पर वीडियो वायरल कैसे करे और Video Viral करने का तरीका विस्तार से बताने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

YouTube Video Viral कैसे करे

YouTube Video Viral कैसे करे

दोस्तों YouTube पर किसी भी वीडियो को वायरल करने के लिए आपको YouTube के Algorithm को समझना होगा। YouTube या किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल करने का कोई भी ट्रिक्स उपलब्ध नहीं है।

लेकिन अगर आप इस पोस्ट में बताये गए तरीको को फॉलो करते है तो आप जरूर अपने वीडियो को वायरल कर सकते है क्योकि इस पोस्ट में हमने आपको कुछ ऐसे Factor बताये है जो किसी भी Video के Viral होने में जरुरी होते है।

इस पोस्ट में बताये गए Factors, YouTube Video के साथ ही अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए भी कारगर है मतलब की अगर आप Facebook, Instagram आदि पर भी Video Viral करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये Tips को फॉलो कर सकते है।

Note - इस पोस्ट में हमने Video Viral करने के लिए मेरे अब तक के अनुभव के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताये है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपने YouTube Video को Viral कर पाएंगे। 

YouTube Video को Viral कैसे करे : Best Tips

अगर आप जानना चाहते है की YouTube पर Video Viral कैसे करे तो आप नीचे बताये गए YouTube Video Viral करने के टिप्स को अच्छे से पढ़े और वीडियो अपलोड करने के दौरान फॉलो करे।

YouTube के Algorithm के अनुसार हमने नीचे कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स साझा किये है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपने वीडियो को वायरल करवा सकते है। इसके अलावा वीडियो वायरल करने का कोई भी शॉर्टकट ट्रिक्स नहीं है। अगर आपको कोई कहता है की वह आपका वीडियो वायरल कर देगा तो उससे बचे अन्यथा आपके साथ स्कैम हो सकता है। तो चलिए अब जानते है अपने YouTube Video को Viral कैसे करे?

1. Regular Video Upload करे

किसी भी वीडियो को वायरल करने का सबसे बड़ा मंत्र यही है की हमेशा Consistent रहे और रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहे। अगर आप रेगुलर वीडियो अपलोड करेंगे तो यूट्यूब आपके वीडियो को जरूर वायरल करेगा।

शुरूआती समय में हो सकता है आपके वीडियो वायरल नहीं हो और आपके वीडियो पर बहुत ही कम व्यूज आये पर आपको हार नहीं माननी है और लगातार वीडियो बनाते रहना है।

Consistent रहने का मतलब है अगर आप रोजाना की एक वीडियो बना सकते है तो प्रतिदिन एक वीडियो अपलोड करते रहे। इसके अलावा अगर आप रोजाना वीडियो नहीं बना सकते है तो कम से कम 2 दिन में एक वीडियो जरूर अपलोड करे।

इस प्रकार आप Regular Video Upload करेंगे तो आपके Channel पर Video Viral होने के Chances बढ़ जायेंगे और आपके वीडियो वायरल होने लग जायेंगे।

Consistency के साथ साथ वीडियो वायरल करने के लिए आपको कुछ और Factors को भी समझना होगा जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

2. किसी एक विषय पर वीडियो बनाये

अगर आप अपना YouTube Channel बना है तो आपको किसी एक Specific Niche में बनाना होगा जिससे आप उसमे जल्दी सफल हो सके। जैसे अगर आप अपने YouTube Channel पर केवल Technology से सम्बंधित वीडियो शेयर करते है तो धीरे धीरे आपकी एक परमानेंट ऑडियंस बन जाएगी और यूट्यूब कोई भी लगेगा की आपको किसी एक Specific Niche की अच्छी जानकारी है।

और इससे वह आपके Videos को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाएगा और आपके वीडियो वायरल होना शुरू हो जायेंगे। लेकिन इसकी बजाय अगर आप एक वीडियो Technology का Upload कर रहे हो, एक Health का और एक Sports आदि का तो इससे आपकी एक Specific Audience भी नहीं बनेगी और आपका Channel भी Grow नहीं करेगा।

इसलिए अगर आपको अपने चैनल को जल्दी ग्रो करना है तो किसी भी एक Specific विषय पर Consistent रहकर वीडियो बनाये।

3. सही Keywords और Tags का इस्तेमाल करे

किसी भी Video के Viral होने में Keywords और Tags की अहम् भूमिका होती है। कीवर्ड का मतलब होता है लोग आपके वीडियो को कैसे सर्च कर सकते है जैसे अगर आप आलू पराठे की रेसिपी बता रहे है तो “आलू पराठा रेसिपी” आपका Keyword हो गया।

उसी तरह Tags भी कीवर्ड की तरह ही काम करता है। Tags के माध्यम से लोग आसानी से आपके यूट्यूब वीडियो पर पहुँच सकते है लेकिन इसके लिए आपको अपने वीडियो से सम्बंधित टैग्स का ही इस्तेमाल करना होगा।

उदाहरण के लिए अगर आपका वीडियो Recipe से सम्बंधित है तो आपको Recipe से सम्बंधित Hashtags का ही इस्तेमाल करना है जिससे आपका वीडियो Recipe से सम्बंधित सर्च करने वाले लोगो तक पहुँच सके।

बहुत से लोग अपने Video में गलत Tags का इस्तेमाल करते है जैसे Recipe के Video पर Finance के Tags इस्तेमाल करना आदि। और इसी कारण से इनका वीडियो वायरल नहीं होता है।

YouTube पर वीडियो अपलोड करने के दौरान अपने Video से Related Keywords और Related Hashtags का इस्तेमाल करे।

Hashtags के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद बहुत सी अलग अलग हैशटैग जनरेटर वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है जो आपको बिलकुल फ्री में आपके वीडियो के लिए हैशटैग जनरेट करके दे सकती है।

4. Video Upload करने का एक Fix Schedule बनाये

YouTube पर Video Viral होने में सही समय का भी एक बड़ा रोल होता है। पहले आप अपने Video को अलग अलग समय पर अपलोड करके देख सकते है की किस समय पर वीडियो अपलोड करने पर आपको अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

उसके बाद आप इसी समय पर अपने सभी वीडियो को Schedule कर सकते है जिससे आपके वीडियो वायरल होने के चांस और भी बढ़ जाए।

अगर हम अपने अनुभव के आधार पर बताये तो YouTube पर आप लगभग 6 Pm से 9 Pm के बीच वीडियो अपलोड कर सकते है क्योकि इस समय अधिकतर लोग मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होते है और इससे आपके वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।

इसके अलावा आप अगर सुबह वीडियो अपलोड करना चाहते है तो सुबह 9 से 11 बजे के बीच और दोपहर में 1 बजे से 3 बजे के बीच अपना वीडियो अपलोड कर सकते है।

5. Trending Topics पर Video बनाये

आपको अपने Niche से सम्बंधित Trending Keywords के बारे में पता करना है और उसके बाद Trending Topics पर वीडियो बनाना है जिससे आपका वायरल होना तय हो जाता है।

Trending Topics वह होते है जिन्हे लोग ज्यादा देखना पसंद करते है और अगर आप इसी टॉपिक्स पर वीडियो बनाते है तो आपका वीडियो भी वायरल हो जाता है।

6. Clickbait Title और Thumbnail का इस्तेमाल करे

किसी भी वीडियो के वायरल होने में एक अच्छे Thumbnail और Title की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कई बार लोग आपके Attractive Title या Thumbnail को देखकर ही आपके वीडियो पर आते है और उसके बाद अगर उन्हें आपका वीडियो अच्छा लगता है तो वह उसे पूरा भी देखते है।

तो अगर आपको अपना वीडियो वायरल करना है तो अपने वीडियो के अनुसार ही Clickbait Title और Thumbnail का इस्तेमाल करे।

7. अपनी Audio और Video Quality को सुधारे

अगर आपके Video की Audio Quality अच्छी नहीं है या Video Quality अच्छी नहीं है तो लोग इसे देखना भी पसंद नहीं करेंगे लेकिन अगर आप अपने Audio और Video Quality को अच्छा रखते है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करेंगे और इससे भी आपका वीडियो वायरल हो सकता है।

8. Social Media पर Share करे

YouTube Video को Upload करने के बाद उसे Social Media पर शेयर जरूर करे। यह भी किसी भी वीडियो के वायरल होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अगर आप अपने सोशल मीडिया पर 100 लोगो को भी वीडियो शेयर करते है और उससे में अगर 40 लोग भी आपका वीडियो पूरा देखते है तो आपका वीडियो वायरल हो जायेगा।

YouTube Video Viral कैसे होता है

किसी भी वीडियो को वायरल करवाने के लिए आपको यूट्यूब के अल्गोरिथम को अच्छे से समझना होगा। किसी भी वीडियो को वायरल करने में यूट्यूब अल्गोरिथम का ही हाथ होता है।

आपके Video Upload करते ही YouTube आपके वीडियो को पहले कुछ लोगो के सामने प्रदर्शित करता है और उनमे से अगर कुछ लोगो ने आपके वीडियो को पूरा देख लिया तो धीरे धीरे यूट्यूब आपके वीडियो को और भी ज्यादा लोगो तक पहुचायेगा और धीरे धीरे आपका वीडियो वायरल हो जायेगा।

लेकिन अगर शुरुआत में ही लोग आपके वीडियो को पूरा नहीं देखेंगे और केवल शुरू करते ही पुनः बंद कर देंगे तो आपका वीडियो वायरल नहीं होगा। इसलिए कृपया पहले अपने Video Content पर फोकस करे और अपने यूजर को ऐसी जानकारी उपलब्ध करवाए जिससे वह आपके वीडियो को पूरा देखे।

YouTube पर Video Viral करने से सम्बंधित कुछ अन्य सुझाव

वैसे तो आप ऊपर किसी भी वीडियो को वायरल करने से सम्बंधित सभी टिप्स पढ़ चुके होंगे लेकिन फिर भी कुछ ऐसे सुझाव है जो आपके वीडियो को वायरल करवाने में मदद कर सकते है।

  1. अपने वीडियो की साइज को लगभग 5 से 10 मिनट के बीच रखे।
  2. ज्यादा लम्बा वीडियो नहीं बनाये।
  3. वीडियो में आप जो भी बता रहे है उसकी पूरी जानकारी दे।
  4. YouTube की Policy के विरुद्ध कोई भी वीडियो नहीं बनाये।
  5. रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहे।
  6. किसी एक Specific Niche पर ही वीडियो बनाये।

इस प्रकार अगर आप इन टिप्स को फॉलो करते है तो आपके वीडियो जरूर वायरल होंगे। वीडियो वायरल करने के इसके अलावा अन्य कोई भी ट्रिक्स नहीं है।

YouTube पर Video Viral होने के क्या क्या फायदे है

YouTube पर Video Viral होने के बहुत से अलग-अलग फायदे है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Video Viral होने से आपके Video पर अच्छे Views आना शुरू हो जाते है।
  • Video Viral होने पर आप एक ही वीडियो से अच्छे पैसे कमा सकते है।
  • आपके YouTube Channel पर अचानक से Subscribers की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है।
  • एक वीडियो के वायरल होने पर आपके दूसरे वीडियो पर भी Views आने लग जायेंगे।
  • लोग आपके YouTube Channel को जानने लग जायेंगे और आपका Channel भी वायरल हो जायेगा।

इस प्रकार अगर आपका वीडियो वायरल हो जाता है तो आपको इससे बहुत से फायदे हो सकते है जिनके बारे में हमने ऊपर बताया है। चलिए अब हम इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब देख लेते है।

FAQs Related to YouTube Video Viral

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए क्या करें?

यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने के लिए रेगुलर वीडियो अपलोड करे और अपने काम के प्रति Consistent रहे। इसके अलावा आप इस पोस्ट में बताये टिप्स को फॉलो करके अपने वीडियो को वायरल करवा सकते है।

यूट्यूब वीडियो वायरल होने में कितना समय लगता है?

यूट्यूब पर वीडियो वायरल होने का कोई भी फिक्स समय नहीं है। कभी कभी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के 1 घंटे में ही वायरल हो जाता है तो कभी कभी 1 महीने बाद भी वायरल होता है। इसका कोई भी फिक्स समय नहीं है की इतने दिन बाद आपका वीडियो वायरल होगा।

यूट्यूब पर वीडियो डालने का सही समय क्या है?

यूट्यूब पर वीडियो डालने का सही समय अलग अलग चैनल के लिए अलग अलग हो सकता है इसलिए बेस्ट यही है की आप अपने चैनल पर पहले अलग अलग समय पर वीडियो पब्लिश करे और उसके बाद देखे की किस समय पर पब्लिश करने पर आपको अच्छा रिजल्ट मिल रहा है।

Conclusion –

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट YouTube Video Viral कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में बताये YouTube Video Viral करने के Tips आपके लिए उपयोगी रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment