Zomato से पैसे कैसे कमाए – अगर आप एक Students हैं या बेरोजगार हैं और जॉब ढूंढ रहे हैं या आपको पैसे की जरुरत हैं पर आपके पास कोई काम नहीं हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिससे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Zomato के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Zomato में Delivery Partner बनकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं, Zomato पार्ट टाइम जॉब कैसे करे, Zomato से पैसे कैसे कमा सकते हैं?, Zomato कैसे काम करता है?
अगर आप भी Zomato से सम्बंधित पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े ताकि आपको Zomato से सम्बंधित कोई सवाल मन में नहीं रहै और आप भी इसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सके।
Table of Contents
Zomato क्या हैं?(What is Zomato in Hindi)
अब हम बात कर लेते हैं की Zomato हैं क्या तो Zomato एक Company हैं जो Food Delivering का काम करती हैं जो आपके द्वारा Online Order किया हुआ Food आपके घर तक पहुँचाती हैं।
आप में से बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी होंगे या बहुत से लोगो ने Zomato Application की मदद से ऑनलाइन खाना भी Order किया होगा।
यह एक बहुत ही Popular Company हैं जो अपने कस्टमर को Food के साथ बहुत अच्छे अच्छे ऑफर्स भी देती हैं और आप भी इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
आसान भाषा में बात करे तो Zomato एक Food Tech का Business हैं जो काफी धूम मचा रहा हैं और तेजी से Grow कर रहा हैं इसी कारण से बहुत से लोग आज Zomato में काम करना पसंद करते हैं।
अब आगे हम बात करते हैं की Zomato में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं या आप Zomato में नौकरी करके पैसे कैसे कमा सकते हैं या Zomato Part Time Job करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Zomato से पैसे कैसे कमाए
Zomato से आप दो तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिसमे अगर आपका कोई Hotel या रेस्टोरेंट हैं तो आप उसे Zomato पर Add कर सकते हैं और वहां से मिले Order Deliver करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसके साथ ही साथ अगर आपके पास कोई Hotel नहीं हैं तो आप Zomato में Delivery Boy का काम भी कर सकते हैं और Zomato के Delivery Partner बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Zomato Hotel Registration कैसे करे
Zomato पर अपना Hotel या रेस्टोरेंट Add करने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करके Zomato की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना हैं।
उसके बाद आपको Add your restaurant का विकल्प मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना उसके बाद आपके सामने एक Form खुलेगा जिसमे आपको अपने Business का नाम, आपका Mobile Number, आपके Hotel का Address आदि के बारे में जानकारी भरनी होगी उसके बाद आपका Hotel Zomato में ऐड या रजिस्टर हो जायेगा।
Zomato पर Hotel Add करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
वैसे तो Zomato पर Hotel Add करना बहुत ही आसान हैं लेकिन इसके लिए आप के पास Zomato द्वारा मांगे जाने वाले कुछ जरुरी दस्तावेज होने भी आवश्यक हैं तभी आप आपने Business को Zomato के साथ Add कर सकते हैं।
- आपका Hotel या Restaurant FSSAI (Food Safety And Standard Authority of India) से Certified होना आवश्यक हैं।
- आपके पास PAN Card होना आवश्यक हैं।
- आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक हैं।
- आपके पास आपके Business का GST Number होना आवश्यक हैं।
अगर आपके पास ऊपर बताये गए सभी जरुरी दस्तावेज हैं तो आप अपने Business को Zomato पर Add कर सकते हैं और Zomato के साथ Business शुरू करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Zomato part time job कैसे करे
अगर आपके पास कोई Hotel या Restaurant नहीं हैं तो आपके पास Zomato से पैसे कमाने का दूसरा तरीका हैं Zomato Delivery Partner बनकर पैसे कमाना।
चूकि Zomato घर घर खाना पहुंचाने का काम करता हैं तो ऐसे में उसे बहुत से Delivery Partners की जरुरत होती हैं इस प्रकार आप भी Zomato में Delivery Boy की नौकरी करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
वर्तमान में हजारो लोग Zomato Delivery Partner बनकर महीने के 30 से 40 हजार रूपए कमा रहे हैं और आप भी Zomato के Delivery Partner बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Zomato में Delivery Boy की Job के लिए आपको पहले अप्लाई करना होगा और अगर आपके नजदीकी Area में अगर कोई Post ख़ाली होगी तो आपको वहां Job मिल सकती हैं।
लेकिन Zomato में Delivery Boy बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक चीजों का होना जरुरी हैं।
आवश्यक उपकरण या दस्तावेज
- Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपके पास एक टू व्हीलर (Bike, Scoter) होना आवश्यक हैं।
- इसके साथ ही आपके पास अपने व्हीकल से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज जैसे RC, लाइसेंस आदि होना आवश्यक हैं।
- आपके पास PAN Card होना आवश्यक हैं।
- आपके पास Aadhar Card होना चाहिए।
- आपके पास एक Bank Account होना चाहिए जिससे आप अपना Payment सीधा अपने Account में प्राप्त कर सके।
Delivery Delivery Boy Salary कितनी होती है?
वैसे तो Zomato Delivery Partners Normally 30 से 40 हजार रूपए महीना कमा लेते हैं लेकिन यह आपके ऊपर Depend करता हैं की आप कितना काम करते हैं।
क्योकि Zomato आपको Order Deliver करने के पैसे देता हैं इस प्रकार आप जितने ज्यादा Orders Deliver करते हैं उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं साथ ही साथ आपको Order Deliver करते समय कस्टमर द्वारा टिप भी मिल जाती हैं।
इस प्रकार आप Zomato से Part Time काम करके भी 10 हजार रूपए तक कमा सकते हैं और Full Time काम करके आप Zomato से 30 से 40 हजार रूपए तक कमा सकते हैं।
Hotels और Restaurant Zomato से कितने पैसे कमा सकते हैं
आजकल लोग बाहर जाकर Hotel में खाना खाने से ज्यादा घर पर Food Order करके खाना ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे में अगर आप अपने Hotel या अपने Restaurant को Online Zomato के साथ Add कर देते हैं तो आप को बहुत ज्यादा मुनाफा हो जाता हैं।
क्योकि इसमें आपको किसी Delivery Boy की भी जरुरत नहीं होती हैं और Zomato खुद आपके Food को Home Deliver करता हैं इस प्रकार आप Offline के साथ साथ Online Food Deliver करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन इसमें आपको अपने कस्टमर को अच्छे से अच्छा Food Deliver करना हैं ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा Order मिल सके।
FAQs Related to Zomato
Zomato Headquarter कहा हैं?
Zomato कंपनी का headquarter Gurugram, हरियाणा भारत में हैं।
Zomato के फाउंडर कौन हैं?
Zomato के Founder Deepinder Goyal और Pankaj Chaddah हैं।
Zomato की शुरुआत कब हुई?
Zomato की शुरुआत जुलाई 2008 में की गयी।
Zomato का Net worth कितना हैं?
Zomato का Net Worth 13.3 बिलियन हैं।
आशा हैं आपको हमारा यह आर्टिकल Zomato से पैसे कैसे कमाए पसंद आया होगा और अब आप भी अपने Free समय का उपयोग Zomato में Part Time Job करके कर सकते हैं और अगर आप इसमें Full Time काम भी कर सकते हैं।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया Accounts पर अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल सके।
साथ ही साथ अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सुझाव या समस्या हैं तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान कर सके।