UPI Full Form in Hindi | UPI का Full Form क्या होता है?

हेलो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे UPI Full Form in Hindi और UPI क्या होता है और कैसे काम करता है के बारे में विस्तार से।

पहले के समय में लोग ऑनलाइन लेनदेन पर ज्यादा विश्वास नहीं करते थे लेकिन जब से हमारे देश में नोटबंदी हुई लोग धीरे धीरे ऑनलाइन लेनदेन में अपनी रूचि दिखाने लगे और आज का समय ऐसा है की अधिकांश लोग ऑनलाइन लेनदेन को ही पसंद करते है।

जब भी हम ऑनलाइन लेनदेन करते है या ऑनलाइन लेनदेन के लिए किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है तो हमे UPI या UPI ID की जरुरत होती है और अगर आपने भी ऑनलाइन लेनदेन की है तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा।

लेकिन अधिकतर लोग UPI का पूरा नाम या UPI क्या होता है इसके बारे में नहीं जानते है। इसलिए आज की इस पोस्ट में हम UPI की फुल फॉर्म और इससे सम्बंधित पूरी जानकारी शेयर करने वाले है।

इसलिए अगर आपको भी UPI के बारे में जानकारी नहीं है और आप जानने के इच्छुक है तो कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

UPI क्या होता है (What is UPI in Hindi)

UPI ऑनलाइन लेनदेन का एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप किसी भी पेमेंट ऐप के द्वारा अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

इसके लिए आप जिस भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है आपको उसकी बैंक डिटेल्स या यूपीआई आईडी का पता होना आवश्यक है।

UPI की शुरुआत मुख्य रूप से मोबाइल से ऑनलाइन लेनदेन के लिए की गयी जिसमे आपको किसी भी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर या आईएफसी कोड की जरुरत नहीं होती है।

आप केवल उसकी यूपीआई आईडी के माध्यम से किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन के द्वारा उसके बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

UPI की शुरुआत कब हुई?

भारत में UPI की शुरुआत सन 2015 में NPCI (National Payments Corporation Of India) द्वारा की गयी जिसे हिंदी में भारत का राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते है।

जैसा की हमने ऊपर बताया भारत में यूपीआई की शुरुआत 2015 में की गयी थी लेकिन 2015 तक भारत में ऑनलाइन लेनदेन को असुरक्षित माना जाता था और इस पर बहुत कम विश्वास किया जाता था।

लेकिन उसके बाद जब सन 2016 में भारत में नोटबंदी हुई तो उसके बाद लोग धीरे धीरे ऑनलाइन लेनदेन को अपनाने लगे और वर्तमान में अधिकतर लोग यूपीआई से ही पेमेंट करना पसंद करते है।

UPI का Full Form क्या है?

UPI Full Form in Hindi

अब तक आपको यूपीआई क्या होता है और इसकी शुरुआत कब की गयी थी इसकी जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब इसके फुल फॉर्म के बारे में जानते है।

किसी भी संक्षिप नाम का कोई न कोई पूरा नाम या फुल फॉर्म होता है उसी तरह यूपीआई का भी फुल फॉर्म है जिससे आप इसे और अच्छे से समझ सकते है।

  • UPI Full Form in English – Unified Payment Interface
  • UPI Full Form in Hindi – एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ

UPI Full Form in Hindi

Short Form Full FormUPI Meaning in Hindi
U Unified एकीकृत
P Payment भुगतान
I Interface अंतरापृष्ठ

आशा है आपको हमारी अब तक की पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको यूपीआई की फुल फॉर्म के बारे में भी अच्छे से जानकारी हो गयी होगी तो चलिए अब जानते है UPI कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करे।

यूपीआई कैसे काम करता है?

यूपीआई एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जो Immediate Payment Service पर आधारित है। यह एक Instant Inter Bank Electronic Fund Transfer Service है जिसे मोबाइल की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसका मतलब है की यूपीआई के द्वारा जो की वित्तीय लेनदेन की जाती है वह तुरंत बहुत ही कम समय या यूँ कहे की सेकण्ड्स में ही पूरी हो जाती है। हालाँकि नेटबैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में भी होने वाले ट्रांसेक्शन Immediate Payment Service के द्वारा ही होते है।

लेकिन इसमें आपको जिस भी बैंक खाते में पैसे भेजना है उसका अकाउंट नंबर, नाम, IFSE Code, डालना होता है तभी आप लेनदेन कर सकते है वही UPI में केवल आप UPI ID के माध्यम से सेकण्ड्स में अपनी लेनदेन पूरी कर सकते है।

UPI और Net Banking में क्या अंतर है?

UPI और Net Banking दोनों का इस्तेमाल हम घर बैठे वित्तीय लेनदेन के लिए करते है और दोनों का इस्तेमाल हम कभी भी किसी भी समय कर सकते है।

मेरे कहने का मतलब है की अगर बैंक में छुटी है या बैंकिंग समय के बाद भी हम कभी भी UPI और Net Banking का इस्तेमाल ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकते है लेकिन फिर भी इन दोनों में कुछ ऐसे फर्क है जिनके बारे में आप नीचे सारणी के माध्यम से जान सकते है।

Net Banking UPI
इसका प्रोसेस UPI की तुलना में धीमा होता है। यह काफी तेज प्रोसेस के साथ काम करता है।
इससे पैसे भेजने के लिए आपको सभी बैंक डिटेल्स दर्ज करना होता है। लेकिन इसमें आपको पैसे भेजने के लिए केवल UPI ID डालना होता है।
इसमें लगभग 4 घंटे बाद पैसा दूसरे खाते में जाता है। जबकि इसमें पैसा तुरंत दूसरे खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
इसके इंटरफ़ेस को समझना थोड़ा कठिन होता है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान होता है।
इसमें आप 1 लाख रूपए तक की लिमिट तक बिना चार्ज के पैसे भेज सकते है। जबकि इसमें ऐसी कोई लिमिट नहीं है।

इस प्रकार अब आपको अच्छे से नेट बैंकिंग और यूपीआई के बीच का अंतर पता चल गया होगा। आपको बता दे UPI IMPS System पर काम करता है। IMPS का फुल फॉर्म Immediate Payment Service होता होता है।

UPI का इस्तेमाल कैसे करे?

UPI की मदद से ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी UPI को सपोर्ट करने वाले पेमेंट ऐप जैसे Google Pay, Phone Pe, BHIM App, Amazon Pay आदि की जरुरत होती है जिसे आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Payment App Download करने के बाद आप अपने बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करके Sign In कर सकते है और उसके बाद आपको अपना बैंक ऐड करने के लिए अपनी बैंक डिटेल्स डालकर एक Virtual Payment Address(VPA) बनाना होगा जो की आपकी UPI ID कहलाती है।

उसके बाद जब भी आपको पैसो का लेनदेन करना होगा तो आप इस UPI ID के माध्यम से आसानी से कर सकते है।

सभी प्रकार के पेमेंट एप्लीकेशन में यूपीआई आईडी अलग अलग होती है जिसे आप अपनी मर्जी के अनुसार बदल भी सकते है। Example – 1111111111@ybl.

यूपीआई से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

हमारी अब तक की शेयर की गयी जानकारी में UPI से सम्बंधित कुछ शब्द (UPI ID, VPA, UPI PIN) ऐसे आये है जिनके बारे में शायद आपको जानकारी नहीं हो तो आप नीचे जान सकते है।

UPI ID क्या होती है?

अगर बात करे UPI ID की तो यह दिखने में कुछ कुछ आपके Email ID की तरह होती है जो की प्रत्येक UPI User की अलग-अलग होती है।

आप अपनी ऑनलाइन लेनदेन के लिए जो भी पेमेंट एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है उसके द्वारा आपको एक यूनिक UPI ID उपलब्ध करवाई जाती है जिसे आप बदल भी सकते है।

UPI ID को आप Virtual Payment Address या VPA भी कह सकते है। मतलब की अगर आपको नहीं पता VPA क्या होता है तो बता दे आपकी UPI ID ही आपका Virtual Payment Address होता है।

UPI PIN क्या होता है?

अगर आप एटीएम का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा जब भी हम एटीएम से कोई लेनदेन करते है तो हमे अपना एटीएम पिन दर्ज करना होता है।

ठीक उसी तरह जब भी आप यूपीआई के माध्यम से भी कोई लेनदेन करते है तो आपको एक 4 से 6 अंको का पिन नंबर दर्ज करना होता है जिसे आप अपने मोबाइल में पेमेंट ऐप के माध्यम से Generate कर सकते है।

ध्यान रहे अपना यूपीआई पिन किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करे क्योकि अगर आप किसी व्यक्ति के साथ अपना यूपीआई पिन शेयर कर देते है और कभी आपका फ़ोन उस व्यक्ति के हाथ लग जाता है तो वह आपके पैसे निकाल सकता है।

इसके अलावा अगर कभी आपका फ़ोन चोरी हो जाता है या घूम हो जाता है तो इस स्थिति में भी अगर चोरी करने वाले व्यक्ति को आपका यूपीआई पिन मालूम नहीं है तो वह आपके पैसे नहीं निकाल सकता है।

UPI को Support करने वाले बैंक

वैसे तो वर्तमान के डिजिटल युग में लगभग सभी बैंक ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई को स्वीकार कर रहे है और उन्ही में से कुछ मुख्य बैंको की लिस्ट नीचे दी गयी है।

1 Aditya Birla Payments Bank9 HDFC Bank MobileBanking
2 Union Bank UPI10 Allahabad Bank UPI
3 PNB UPI11 Canara Bank UPI – Empower
4 YES Pay12 Axis Pay
5 SBI Pay13 BHIM
6 PSB UPI14 Baroda MPay
7 Dena Bank E-UPI15 Google Pay
8 Paytm16 PhonePe

उपरोक्त सारणी में बताये गए सभी बैंक यूपीआई लेनदेन को स्वीकार करते है और यूपीआई के माध्यम से इन बैंको में लेनदेन की जा सकती है।

UPI की विशेषताएं क्या क्या है?

Unified Payment Interface या UPI की कुछ ख़ास विशेषताएं है जिनके बारे में आप निम्न्लिखित बिंदुओं के माध्यम से जान सकते है।

  • UPI Service की मदद से आप 24*7 पैसो की लेनदेन कर सकते है।
  • UPI एक Real Time Payment System है।
  • इसकी मदद से आप सुरक्षित वित्तीय लेनदेन कर सकते है।
  • UPI से लेनदेन करने के लिए आपको बैंक डिटेल्स दर्ज करने की कोई जरुरत नहीं होती है।
  • UPI की मदद से आप एक दिन में एक लाख तक की लेनदेन कर सकते है।
  • UPI के माध्यम से आप किसी से पैसे माँगने की Request भी की जा सकती है।

UPI के फायदे क्या क्या है?

  1. UPI में QR Code की मदद से भी लेनदेन की जा सकती है।
  2. आपको जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना है केवल उसकी यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते है।
  3. घर बैठे मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है।
  4. यूपीआई की मदद से घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट जैसे सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते है।
  5. इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकते है फिर चाहे वह बैंकिंक टाइम हो या नहीं हो या फिर बैंक में छुटी भी हो।

इस प्रकार UPI इस्तेमाल करने के बहुत से फायदे है जो हमारी बैंकिंग लेनदेन को आसान बनाते है और हमारा समय भी बचाते है।

FAQs Related to UPI

यूपीआई का पूरा नाम क्या है?

यूपीआई का फुल फॉर्म एकीकृत भुगतान अंतरापृष्ठ है जिसे Unified Payment Interface भी कहा जाता है।

भारत में UPI Apps कौन कौन से है?

भारत में बहुत से UPI Apps उपलब्ध है जिनमे से कुछ पॉपुलर ऐप है Phone Pe, Google Pay, PayTm, Amazon Pay, BHIM App आदि।

भारत सरकार द्वारा दी गई पेमेंट यूपीआई ऐप कौन सी है?

भारत सरकार द्वारा बनाई गयी पेमेंट यूपीआई ऐप BHIM App है जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा शुरू किया गया था।

यूपीआई का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यूपीआई का कस्टमर केयर नंबर 1800-1201-740 है।

UPI पिन क्या होता है?

यूपीआई पिन एक प्रकार का कोड या पासवर्ड होता है जिसे आपको किसी भी पेमेंट ऐप पर यूपीआई के माध्यम से लेनदेन के वक्त दर्ज करना होता है तभी आप अपनी लेनदेन पूरी कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट UPI Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा यूपीआई से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment