81+ Whatsapp Emoji Meaning in Hindi (2023) इमोजी का मतलब

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Whatsapp Emoji Meaning In Hindi के बारे में बात करने वाले है तो अगर आपको भी WhatsApp Emojis का मतलब नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है।

WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर सोशल प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोगो द्वारा Online Chatting और Video Call और Voice Calling के लिए किया जाता है।

अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो आपने भी अक्सर Chatting के दौरान WhatsApp Emojis का इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको सभी WhatsApp Emojis का मतलब पता है? शायद नहीं तो,

इस पोस्ट में आपको सभी प्रकार के Emoji Meanings In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले है। यदि आप Whatsapp All Emoji Meaning In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi

जैसा की हमने इस आर्टिकल के शरू में बताया की Whatsapp Emoji का इस्तेमाल ऑनलाइन चैटिंग के लिए सर्वाधिक किया जाता है।

इसका इस्तेमाल आप किसी भी प्रकार की भावनाओ को व्यक्त करने लिए करते है। जैसे आप इमोजी का इस्तेमाल सामने वाले को अपना दुःख, सुख, प्यार, क्रोध, बीमार आदि प्रकार की भावनाओ को व्यक्त करने के लिए कर सकते है।

साथ ही ऑनलाइन चैटिंग के दौरान इमोजी के इस्तेमाल से आपकी सामने वाले से बातचीत और अधिक मजेदार हो जाती है। Emoji शब्द की बात करे तो यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है।

पहला E और दूसरा Moji, जहां E शब्द मतलब Picture से है और Moji से तात्पर्य Characters से है। अतः यदि Emoji शब्द का सामूहिक मतलब जाने तो इसका हिंदी में मतलब “चित्रमय सन्देश” से है।

अब हम Whatsapp पर सभी प्रकार के इमोजी के बारे में उनकी विभिन्न श्रेणियों अनुसार हमारे दैनिक जीवन में सर्वाधिक इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी के बारे में जानते है। सामन्यतः इमोजी को 7 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जो की निम्न है –

  1. Smiley & People Emoji
  2. Animals & Nature Emoji
  3. Food & Drink Emoji
  4. Activities Emoji
  5. Travel & Places
  6. Objects
  7. Symbols

Face Emoji Meaning In Hindi

सबसे पहले हम Whatsapp पर Smiley Meaning In Hindi, Smiley Face Meaning In Hindi से समन्धित इमोजी के बारे में जानते है। जो निम्न प्रकार है –

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi
S.no.Emoji Use of Emojis Hindi Meaning
1.😀जब आप खुश होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।मुस्कराते हुए चेहरे
2.😁जब आप सकारात्मक Mood में होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।खुले हुए चेहरे के साथ मुस्कराते हुए चेहरे
3.😌जब आप किसी तकलीफ या मुसीबत से बच जाते है, तो आपको सुकून मिलता है, तब आप इसे दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।राहत भरा चेहरा
4.😃जब आप बहुत जोर से हॅसते है या उत्साह के साथ दिल से हॅसते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।खुले मुंह और मुस्कुराती आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा
5.😀जब आप खुश होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है। चैटिंग के दौरान सर्वाधिक इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी।मुस्कराता हुआ चेहरा
6.😆जब आपको किसी बात पर बहुत हसीं आती है या कुछ Funny चीजों को देखकर आप हसीं को जाहिर करने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।खुले मुंह और बंद आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा
7.😅जब आप किसी भी मुश्किल परिस्थिती से बहार आते है और खुश होते है, तब इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।खुले मुंह और ठंडे पसीने के साथ मुस्कुराता चेहरा
8.😂जब आपको बहुत ही हसीं आती है, तब आपके हसीं के साथ आंसू आने लगते है, तब आप इस इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।खुशी के आँसुओं वाला चेहरा
9.🤣जब आपको कोई ऑनलाइन चैटिंग के दौरान Funny Joke भेजता है, तब आप अपनी ख़ुशी को जाहिर करने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।एक तरफ झुकता हुआ चेहरा जो ख़ुशी के आंसू को प्रकट करता है।
10.😁जब आप खुश होते है और संतुष्ट होते है, तब आप अपने मन की शांति के रूप में इस इमोजी का इस्तेमाल करते है।मुस्कुराती आँखों के साथ मुस्कुराता चेहरा
11.😇इस इमोजी का इस्तेमाल आप किसी को Wish करने या Bless के लिए कर सकते है। इसके अतरिक्त आपने कोई ग्रेट काम किया है, तो आप उसे बताने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल है।प्रभामंडल के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा
12.🤫जब आप किसी को चुप रखना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है, इसके अतिरिक्त यदि आप किसी भी बात को सीक्रेट रखने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।किसी को चुप रहने के लिए मुँह पर अंगुली रखा हुआ चेहरा
13.🙂जब आप थोड़ा खुश होते है, तब यह बताने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।थोड़ा मुस्कुराता हुआ चेहरा
14.🙃जब आप किसी के साथ Joke करते है और सामने वाला व्यक्ति Serious हो जाता है, तब आप उससे यह जताने के लिए इस इमोजी इस्तेमाल करते है कि आप उससे मजाक कर रहे है।उल्टा-सीधा चेहरा
15.😉यदि आप किसी से Flirting करना चाहते है, तो इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।आंख मारने वाला चेहरा
16.😍जब आप किसी से प्यार करते हो, तब आप इस इमोजी का कर सकते है। इसी तरह 3 दिलो वाला मुस्कराता चेहरा, बंद आखो वाला Kissing चेहरा, सभी का इस्तेमाल प्यार के सन्दर्भ में ही किया जाता है।दिल-आंखों वाला मुस्कुराता चेहरा
17.😋जब ऑनलाइन चैटिंग के दौरान किसी टेस्टी मजेदार भोजन की बात हो रही होती है, तब आप इस इमोजी से अपनी भावना प्रकट कर सकते है।स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखता चेहरा
18.😛जब आप serious नहीं होते है और आपको उस समय आपका मजाकिया Mood बन रहा हो तब इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।जीभ बाहर निकाली हुई चेहरा
19.😝जब आप किसी का मजाक उड़ाने के मूड में होते है, तब इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।अटकी हुई जीभ और कसकर बंद आँखों वाला चेहरा
20.😜इस इमोजी का इस्तेमाल आप किसी से Joke करने के लिए या किसी से Flirting करने के लिए कर सकते है।अटकी हुई जीभ और आंख मारते हुए चेहरा
21.🤪जब आप किसी ख़ुशी में पागल हो जाते है, तब आप इसे दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।दीवाना चेहरा
22.🤨जब आपके दिमाग में कोई सवाल उठ रहा होता है या आप कोई गहन विचार कर रहे होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।उभरी हुई भौहों वाला चेहरा
23.🧐जब आपको किसी पर शक है या आप किसी वास्तु को बारीकी देखना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।एक आँख पर चश्मे वाला चेहरा
24.🤓जब अपने आप को intelligent या smart दिखाना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।स्मार्ट चेहरा
25.😎जब आप Cool अर्थात मस्त मूड में होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।धूप के चश्मे वाला चेहरा
26.🤩जब आप किसी सेलेब्रटी से मिलते है, या आपको कोई चीज Amazing लगती है, तब यह दर्शाने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।तारे भरी आँखों वाला मुस्कराता चेहरा
27.🥳जब आप किसी से पार्टी सेलीब्रेट करने के लिए कहते है या किसी का जन्मदिन wish करना हो हो, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।पार्टी मुखबिर और पार्टी टोपी के साथ चेहरा
28.😏जब आप किसी को Ignore करना चाहते है, या Flirting करना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।सनकी चेहरा
29.😒जब आप किसी बात से सहमत नहीं होते है, तो यह बताने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।नाखुश चेहरा
30.😞जब आपको किसी बात का बुरा लगता है, तब आप इस इमोजी का प्रयोग कर सकते है।निराश चेहरा
31.😔जब आप किसी चीज को लेकर Satisfied नहीं होते है और निराश होते है, तब आप इस Emoji का इस्तेमाल कर सकते है।विचारशील चेहरा
32.😞जब आप किसी बात को लेकर अधिक चिंतित हो जाते है, तब इसे दर्शाने लिए इस इस्तेमाल कर सकते है।चिंतित चेहरा
33.😕जब आप कुछ पढ़ते है, सुनते है, देखते है, इस दौरान आपको कुछ समज में नहीं आ रहा होता है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल करते है।अस्पष्ट चेहरा
34.🙁निराश होने पर इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।डूबता हुआ चेहरा
35.😯जब आप Struggle करते है और आपको कामयाबी नहीं मिलती है, तब यह दर्शाने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।पीड़ित चेहरा
36.😖जब आप बहुत परेशान होते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।भ्रमित चेहरा
37.😫जब आप बहुत थके हुए होते है, तो आप यह बताने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।थका हुआ चेहरा
38.😩जब आप मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस करते है, तब इस्तेमाल कर सकते है।थका हुआ चेहरा
39.🥺जब आप कुछ मांगना चाहते है, तब इस इमोजी का इस्तेमाल कर है।भीख मांगती आँखों वाला चेहरा
40.🤧आज कल सोशल मीडिया पर इस इमोजी का इस्तेमाल बीमार होने पर किया जाता है।नाक से भाप वाला चेहरा
41.😢जब आपको रोना आता है, तब आप इस इमोजी सकते है।रोता हुआ चेहरा
42.😭जब आप बहुत निराश होते है और आपको बहुत ज्यादा रोना आ रहा होता है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।जोर से रोता हुआ चेहरा
43.😠जब आपको गुस्सा आता है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।क्रोधीत चेहरा
44.😡जब आपको बहुत अधिक गुस्सा आता है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।क्रोध के रूप में लाल चेहरा

Whatsapp Heart Emoji Meaning In Hindi

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi

अक्सर कई लोग दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल करते रहते है और एक दूसरे को भेजते है। लेकिन कई लोगो को इसका हिंदी में मतलब पता नहीं होता है।

दिल वाली इमोजी के विभिन्न रूप से हिंदी मतलब है(Whatsapp Emoji Meaning In Hindi)-


S.no.
Emoji Use of Emoji (Whatsapp Emoji Meaning In Hindi)Hindi Meaning
1.❤️सच्चे प्यार को शो करने के लिएलाल दिल
2.🖤एक गहरा हास्य और दुख व्यक्त करने के लिएकाला दिल
3.🤍एक शुद्ध प्रेम दिखाने के लिए जिसे नष्ट नहीं किया जा सकता अर्थात कभी भी ख़त्म नहीं होने वाले प्यार के लिएसफेद दिल
4.💛खुशी और दोस्ती को दर्शाने के लिएपीला दिल
5.💚जैविक और स्वस्थ दर्शाने के लिए। इसके अतिरिक्त जब आप किसी से जलते है, तो यह दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।हरा दिल
6.💜करुणा प्यार और अपने मेकअप को दर्शाने के लिएबैंगनी दिल
7.💙विश्वास, सद्भाव, शांति और वफादारी को दर्शाने के लिएनीला दिल
8.💖चंचल मीठा प्यार दिखाने के लिएचमकता हुआ दिल
9.💓जब आप किसी से चैटिंग पर बात करते है तो उस दौरान आप को गुदगुदी जैसा महसूस होता है, और आपकी धड़कने बढ़ जाती है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।धड़कता दिल
10.💗जब आप किसी के प्यार में पढ़ जाते है, तब अपने दिल को प्यार में Growth होने के रूप में दर्शाने लिएबढ़ता हुआ दिल
11.🧡आपकी जो दोस्ती है, वह हद से ज्यादा ध्यान रखने वाली मजबूत है, यह दर्शाने के लिएऑरेंज दिल
12.❣️जब आप किसी से पूरी तरह सहमत है, तो यह दर्शाने के लिएविस्मयादिबोधक चिह्न वाला दिल
13.💘यह आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस को दर्शाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।तीर के साथ दिल
14.💕दो लोगो के बिच में मजबूत प्यार को दर्शाता है।दो दिल
15.💝यह आपके दिल को उपहार के रूप में दर्शाता हैगिप्ट के रूप में दिल
16.❤️‍🔥जब किसी का प्यार अपनी चर्म सीमा पर होता है, तब इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।आग पर दिल
17.💔जब आपका किसी से ब्रेकअप हो जाता है, इस दुखद निराशा को दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।टुटा हुआ दिल
18.❤️‍🩹जब कोई किसी के प्यार को धीरे-धीरे भुलाने की कोशिश कर रहा होता है और अपने दुःख से बहार आ रहा होता है, तब यह दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।मरमत करवाया दिल
19.🤎इसका इस्तेमाल भूरे और काले लोगो के लिए किया जाता है। इसके अतिरिक्त जिन लोगो को कॉफ़ी और चॉकलेट पसंद है, उनके लिए किया जाता है।भूरा दिल
20.💟किसी भी प्रकार की सकारात्मक भावनाओ को दर्शाने के लिए।सजावट किया हुआ दिल

Whatsapp Hand Emoji Meaning In Hindi

Whatsapp Emoji Meaning In Hindi

अब हम जानते है Whatsapp पर विभिन्न प्रकार की हाथ वाली इमोजी के बारे में, जिसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन चैटिंग के दौरान करते रहते है। आपने सोशल मीडिया पर ईशारे के रूप में बहुत सारी इमोजी देखी होगी।

लेकिन कई लोगो को विभिन्न प्रकार की हाथ वाली इमोजी का इस्तेमाल कहा किया जाता है, इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। इसका विभिन्न प्रकार से हिंदी में मतलब निम्न है –


S.no.

Emojis
Uses of Emojis in Hindi Hindi Meaning
1.अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल रुक जाने के रूप में इशारे के लिए करते है। इसके अतिरिक्त यदि आपके मन में कोई सवाल है और आप पूछना चाहते है, तब आप इस तरह हाथ उठा सकते है।उठा हुआ हाथ
2.👐जब आप किसी से गले लगना चाहते है, तब आप अपनी इस Feeling को दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।खुले हुए हाथ
3.✌️इन दो अंगुलियों को आप तब दिखा सकते है, जब आप किसी चीज को हासिल कर चुके होते है। इसके अतिरिक्त किसी दूसरे व्यक्ति को All The Best कहने के रूप में इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।विजयी हाथ
4.🙌खुशी, गर्व या आश्चर्य व्यक्त करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है अर्थात किसी भी प्रकार का जश्न मनाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।ऊपर की ओर उठे हुए हाथ
5.👋बहुत से लोग का इस इमोजी इस्तेमाल का थपड़ मारने के सेंस से करते है। लेकिन इसका सही इस्तेमाल किसी को हाय-हैलो और गुडबाय करने के लिए किया जाता है।लहराता हुआ हाथ
6.👏आप इस इमोजी का इस्तेमाल किसी की सफलता पर ताली बजाने में कर सकते है।ताली बजाते हुए हाथ
7.👍इस इमोजी का इस्तेमाल जब हम किसी बात को लेकर सहमत होते है, तब करते है। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को लाइक करने के बटन रूप में इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।उठा हुआ अंगूठा
8.👎जब आप किसी बात को लेकर सहमत नहीं है या आप कोई चीज ख़राब लग रही है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर है। इसके अतिरिक्त इसका सोशल मीडिया पर Dislike के बटन के रूप किया जाता है।गिरा हुआ अंगूठा
9.👌जब हमे किसी को गजब, शानदार, जोरदार कहना होता है, इस इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।ठीक है कहने वाला हाथ
10.🙏इस इमोजी का इस्तेमाल नमस्ते करने के लिए किया जाता किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसका इस्तेमाल किसी को धन्यवाद कहने, किसी से माफ़ी मांगने, किसी के लिए प्रार्थना करने के लिए किया जाता है।दोनों हाथ जोड़े हुए
11.🤞अपने काम में सफलता पाने के लिए ईश्वर से कामना करने के लिए इस इमोजी कर सकते है।एक अंगुली पर दूसरी अंगुली वाला हाथ
12.🤲जब आप किसी किताबें खोलने के लिए कहते है, तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसके अतिरिक्त किसी से पैसा मांगने के लिए और इस्लाम धर्म के लोग अल्लाह से दुआ मांगने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।दोनों हथेलियाँ एक साथ दर्शाये हुए हाथ
13.🤙जब लम्बे समय से चैटिंग करते-करते परेशान हो गए होते है, तब आप अपने सामने वाले व्यक्ति से कॉल करने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल करते है।मुझे कॉल करो
14.🤝🏻किसी भी प्रकार की डील को सुनिश्चित करने के लिए इऐंकल किया इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।हाथ मिलाना
15.👊इसका इस्तेमाल कई लोग मुक्का मरने के लिए करते है। लेकिन इसका सही इस्तेमाल आप अपने दोस्तों से सहमति के रूप में कर सकते है।मुट्ठी हाथ
16.जब आप किसी के साथ खड़े होते है,तो उसकी हिम्मत बढ़ाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल का सकते है। इसका मतलब शक्ति से है।उठी हुई मुट्ठी
17.🤟जब आप किसी को सामान्य रूप से सकारात्मक सन्देश देना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अतिरिक्त इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग जश्न को दर्शाने के लिए करते है।मैं तुमसे प्यार करता हूँ इशारा करता हाथ
18.🤘जब आप किसी के फैन होते है, तब यह दर्शाने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अतिरिक्त इसे पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है।सींगों का चिह्न
19.👈जब आपको किसी को बाई दिशा के बारे में किसी महत्वपूर्ण सन्देश को बताना हो या इशारा करना हो तब आप इस इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।हाथ के पीछे बाईं ओर इशारा करते हुए
20.👉यदि आपको किसी को दाई दिशा के बारे में किसी महत्वपूर्ण सन्देश बताना हो या इशारा करना हो तब आप इस इमोजी इस्तेमाल कर सकते है।हाथ के पीछे दाई ओर इशारा करते हुए
21.👆किसी कथन की ओर ध्यान देने के लिए इशारे के रूप इसका इस्तेमाल किया जाता है।हाथ का पिछला भाग ऊपर की ओर इशारा करते हुए।
22.👇जब आप किसी कथन की और निचे की साइड ध्यान इंगित करने के लिए इशारा करते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।निचे की ओर इशारा करती अंगुली।
23.☝️जब आप किसी को चेतावनी देना चाहते है, तब आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।ऊपर की ओर इशारा करती हुई अंगुली
24.🖖जब आप किसी को आशीर्वाद देते है और खुश रहने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।श्री स्पॉक ग्रीटिंग हाथ
25.💪यदि आप कोई कसरत कर रहे है, जैसे Gym करते है, तो यह दर्शाने के लिए इस इमोजी का इस्तेमाल का सकते है।ताकत दर्शाते हाथ
26.🖕जब आपका किसी को गाली देना चाहते है, तब इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।मध्यमा उंगली के साथ उल्टा हाथ
27.✍️जब आप कुछ लिख रहे होते है, यह दर्शाने के लिए आप इस इमोजी का इस्तेमाल कर सकते है।लिखते हुए हाथ

हम उम्मीद करते है, कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Whatsapp Emoji Meaning In Hindi के बारे में अच्छे से जान गए होंगे। अब हम Emoji Meaning Hindi से समन्धित कुछ महत्वपूर्ण सवाल जवाब के बारे में जानते है –

FAQs:- Whatsapp Emoji Meaning in Hindi

इमोजी का मतलब हिंदी में क्या होता है?

इसका हिंदी में मतलब एक चित्र के रूप में पात्र जो हमारे भाव या फीलिंग को सहजता से सामने वाले व्यक्ति को दर्शाता है।

Red Heart Meaning In Hindi?

लाल दिल वाली इमोजी का इस्तेमाल सच्चे प्यार को शो करने के लिए किया जाता है। सभी दिल वाली इमोजी में से इस इमोजी का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाता है।

दिल का मतलब क्या होता है?

इसका हिंदी मतलब हृदय से है,जिसे सामान्य रूप से प्यार वाली दुनिया में दिल के नाम से जाना जाता है।

Emotion Meaning In Hindi?

इसका हिंदी में मतलब भावना से है।

Conclusion:-

हमने इस पोस्ट में आपको Whatsapp Emoji Meaning In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही हमारे द्वारा बताई गयी इमोजी का इस्तेमाल आप Instagram Emoji Meaning In Hindi के रूप में भी कर सकते है। हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट को पूरा पढंने के बाद आप इमोजी का मतलब अच्छे से समज गए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य साथी मित्रो के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment