India Mart क्या हैं और India Mart से पैसे कैसे कमाए (2024)

नमस्ते दोस्तों, स्वागत हैं आप सब का हमारे एक और नये और शानदार आर्टिकल India Mart से पैसे कैसे कमाए पर जहाँ हम आपको पैसे कमाने एक और नए तरीके यानि Indiamart के बारे में जानकारी देंगे।

दोस्तों यह आर्टिकल उन लोगो के लिए हैं जो लोग नया नया Business शुरू करना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा हैं की कैसे शुरू करे या कहाँ से शुरू करे या क्या Business शुरू करे या जिन लोगो को पास Business शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं।

इस आर्टिकल में हम बहुत ही आसान भाषा और सरल तरीके से बताने वाले हैं की आप कैसे Business शुरू कर सकते हैं या कौनसा Business शुरू कर सकते हैं तो आर्टिकल को बहुत ही ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ आ सके।

दोस्तों हमने आपको हमारे पहले आर्टिकल में बताया की Amazon से पैसे कैसे कमाए या Flipkart से पैसे कैसे कमाए और आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Indiamart क्या होता है? India Mart से पैसे कैसे कमाए, India Mart kya hai in hindi तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Table of Contents

India Mart क्या हैं (What is India Mart in Hindi)

India Mart से पैसे कैसे कमाए

India Mart हमारे India का बेस्ट B2B Marketplace प्लेटफार्म हैं B2B का सीधा सा मतलब हैं Business To Business जिसकी सहायता से आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

India Mart की शुरुआत 1996 में की गयी और इसके सस्थापक दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल जी हैं जिन्होंने India Mart की स्थापना की और इसका Headquarter उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्थित हैं।

Wikipedia के अनुसार इंडिया मार्ट का कुल रेवेन्यू 750.21 करोड़ से ज्यादा हैं और साथ ही साथ इसमें 3600 से ज्यादा कर्मचारी India Mart में काम करते हैं और इसमें 6 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विस लिस्टेड हैं और साथ ही पुरे भारत में इनके 32 Offices है।

India Mart कैसे काम करता हैं?

अब हम जान लेते हैं की India Mart काम कैसे करता हैं तो बता दे इसमें Sellers का Buyers के साथ Direct Contact होता हैं और यह सब डायरेक्ट काम करते हैं।

अब आपके मन में सवाल होगा की इसमें Sellers कौन होता हैं तो इसमें Manufacturer, Wholesaler और Corporates आदि Seller होते हैं।

इसके साथ ही इसमें Wholesalers, Retailers, और Corporates आदि Buyers होते हैं और यह सारे मिलकर डायरेक्ट काम करते हैं।

India Mart कैसे Use करे

अब तक हमने जाना की India Mart क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं अब आगे हम देखते हैं की हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं तो बता दे आप India Mart का इस्तेमाल Online Website और App दोनों तरीके से कर सकते हैं।

अगर आप Direct Website से India Mart का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल में India Mart सर्च करे और आपके सामने India Mart की Website खुल जाएगी जहां से आप India Mart मे Sign In कर सकते हैं।

दूसरा आप Play Store से India Mart App Download कर सकते हैं और उसके बाद App इनस्टॉल करके उसमे Sign In कर सकते हैं और India Mart का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार अगर आप India Mart App Download करके और इंडिया मार्ट वेबसाइट पर Sign Up करके किसी भी तरीके से इंडिया मार्ट का इस्तेमाल कर सकते है।

India Mart में Registration कैसे करे

अगर हम बात करे Indiamart पर Business कैसे करे तो इसके लिए पहले आपको इंडिया मार्ट पर रजिस्टर करना होगा तो अब हम आगे जान लेते हैं की India Mart पर Sign In कैसे करे या रजिस्टर कैसे करे।

  1. India Mart पर Sign In करने के लिए सबसे पहले India Mart App खोले
  2. उसके बाद आपको Sign In का विकल्प दिखाए देगा जहा आप अपना Mobile Number दर्ज करके Sign In पर Click करे
  3. उसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करे।
  4. उसके बाद आप अपना नाम दर्ज करे और Next पर Click करे।
  5. उसके बाद अपना Address दर्ज करे और आगे बढ़े।

यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद India Mart पर आपका Account बनकर तैयार हो जाता हैं उसके बाद आपको बहुत सारे Products देखने को मिलते हैं और साथ ही साथ आपको बहुत सारे आपके नजदीकी एरिया के Wholesaler और Manufacturer की Details भी मिल जाती हैं।

  • Amazon Flex से पैसे कैसे कमाएं?

India Mart से पैसे कैसे कमाए

India Mart से पैसे कैसे कमाए

अब हम हमारे Main Topic के बार्रे में चर्चा करते हैं की Indiamart से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं। मुख्यतः इंडिया मार्ट से हम दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे।

1. खुद के प्रोडक्ट इंडिया मार्ट पर सेल करके

अगर आपका पहले से कोई Business हैं और आप अपने Business को Online Grow करना चाहते हैं तो आप अपने Products को इंडिया मार्ट पर Listed कर सकते हैं और साथ ही साथ उसमे आप जिस भी जगह से आर्डर प्राप्त करना चाहते हैं वहां की लोकेशन भी सेट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पहले इंडिया मार्ट पर India Mart Seller Account बनाना हैं और उसके बाद अपने Products का Photos, Price और उसका Description Add करे।

और साथ ही साथ लोकेशन भी Select करले और उसे इंडिया मार्ट पर लिस्ट करदे जिससे अगर कोई व्यक्ति आपके लिस्ट किये Product को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे Direct कांटेक्ट कर सकता हैं।

इससे आपका Business Online Grow होगा और आपकी Selling बढ़ने लगेगी और आप बहुत अच्छे पैसे कमाना भी शुरू कर देंगे और आपके Products की Online बिक्री होगी तो आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

2. इंडिया मार्ट पर दुसरो के Products सेल करके

यह तरीका उन लोगो के लिए हैं जिनके पास खुद का कोई Business भी नहीं हैं और Business शुरू करने के लिए कोई Investment भी नहीं हैं।

इसमें आपको पहले अपने आसपास के सभी Manufacturer से मिलना हैं और उनसे बात करे और Product की जानकारी ले।

उसके बाद आप उनके Products को अपने इंडिया मार्ट के Account पर लिस्टेड कर सकते हैं और उसके बाद अगर आपको इंडिया मार्ट से कोई भी आर्डर मिलता हैं तो आप वह आर्डर Manufacturer को दे सकते हैं और बीच में कमीशन कमा सकते हैं।

चलिए इसे और भी आसान तरीके से एक उदाहरण की मदद से समझते हैं- मान लीजिये मुझे इंडिया मार्ट से पैसे कमाने हैं और मेरे पास Business के लिए कोई इन्वेस्टमेंट भी नहीं हैं

ऐसे में मै दूसरे तरीके से पैसे कमाना चाहता हु तो में सबसे पहले अपने नजदीकी Manufacturer या Wholesaler से मिलता हु।

उसके बाद उनके कुछ Product को इंडिया मार्ट पर List कर देता हैं और अपने आसपास का लोकेशन डाल देता हु। उसके बाद मान लीजिये मेने किसी Fan का अपने इंडिया मार्ट अकाउंट पर लिस्ट किया और उसके बाद मुझे इंडिया मार्ट से 10 Fan का एक साथ आर्डर मिल गया।

अब में उन Manufacturer से Contact करूँगा और उन्हें इस तरह के Fan का आर्डर दे दूंगा उसके बाद उन Fans को अपने कस्टमर को Deliver कर दूंगा इससे यह मुनाफा रहेगा की आपको अपने पास Product स्टॉक में रखने का भी झंझट नहीं रहेगा और आप अच्छा पैसा भी कमा लेंगे।

आशा है अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा Indiamart में कैसे सेल करे(How to sell Product on Indiamart) और How to Start Business with Indiamart.

India Mart भुगतान कैसे करता हैं

अब आपके मन में सवाल यह भी होगा की आखिर इंडिया मार्ट भुगतान कैसे करता हैं या आपको आपका कमीशन कैसे प्राप्त होगा तो इसके लिए आपको बता दे इंडिया मार्ट भुगतान के लिए तीन तरीके अपनाता हैं आप इन तीनो तरीको से इंडिया मार्ट से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. चेक- चेक के माध्यम से इंडिया मार्ट आपको आपका Payment भेज देगा अगर आप चेक से प्राप्त करना चाहते हैं तो।
  2. PayPal- आप अपना कमीशन PayPal से भी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. Demand Draft- इसमें आपको डाक के माध्यम से Money Order प्राप्त हो जायेगा अपने कमीशन का तो आप इस तरीके से भी अपना कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs:- India Mart Business in Hindi

India Mart की स्थापना कब हुई?

इंडिया मार्ट की स्थापना सन 1996 में हुई।

India Mart के Founder कौन हैं?

India Mart के संस्थापक दिनेश अग्रवाल और ब्रिजेश अग्रवाल जी हैं।

India Mart रजिस्ट्रशन Contact नंबर क्या हैं?

इंडिया मार्ट का रजिस्ट्रेशन कांटेक्ट नंबर +91-9696969696 हैं जहाँ से आप Contact कर सकते हैं और साथ ही साथ आप किसी भी हेल्प के लिए help.indiamart.com पर विजिट कर सकते हैं।

इंडिया मार्ट क्या हैं हिंदी मे?

इंडिया मार्ट एक B2B बिज़नेस प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपने Business को Online Grow कर सकते हैं।

इंडिया मार्ट का रेवेन्यू कितना हैं?

विकिपीडिया के हिसाब से इंडिया मार्ट का कुल रेवेन्यू 750.21 करोड़ हैं।

क्या इंडियामार्ट व्यापार के लिए अच्छा है?

हां, इंडियामार्ट सभी तरह के व्यापार के बेस्ट सोर्सिंग प्लेटफार्म है जहाँ आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए थोक में उत्पादों को बेच सकते है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप बड़े बड़े खरीदारों के साथ अपने को साझा कर सकते है।

क्या में इंडियामार्ट पर फ्री में बेच सकता हूँ?

India Mart पर आप बिलकुल फ्री में रजिस्टर करके अकाउंट बना सकते है और अपने उत्पादों को लिस्ट कर सकते है। यहाँ पर अकाउंट बनाकर सेल करने के लिए कोई चार्जेज नहीं लगते है यानि की आप बिलकुल मुफ्त में अपने प्रोडक्ट्स को इस प्लेटफार्म पर लिस्ट करके अच्छी सेल कर सकते है।

क्या में बिना जीएसटी के इंडियामार्ट पर बेच सकता हूँ?

नहीं, इंडियामार्ट पर उत्पाद बेचने और चालान बनाने में सक्षम होने के लिए आपको GST की आवश्यकता होती है। इंडियामार्ट प्लेटफार्म पर एक Verified Seller बनने के लिए आपके पास GST नंबर होना आवश्यक है।

इंडियामार्ट कैसे सीखे?

इंडियामार्ट के बारे में सीखने के लिए इंडियामार्ट लर्निंग सेंटर उपलब्ध है जो Sellers के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण केंद्र है जिसका सञ्चालन इंडियामार्ट के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन व्यापार वृदि के लिए किया जाता है।

क्या इंडियामार्ट एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी है?

इंडियामार्ट एक India Based Global(भारत आधारित वैश्विक) कंपनी है।

इंडियामार्ट इतना सफल कैसे है?

वैसे तो इंडियामार्ट के इतना सफल होने के पीछे और भी बहुत से कारण है लेकिन इसकी सफलता के पीछे इनकी मुख्य रणनीति सच इंजन पर अधिक Visibility प्राप्त करना है।

इंडियामार्ट पर करोड़ में कितने खरीदार है?

इंडियामार्ट पर कुल खरीदारों की संख्या लगभग 2.6 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा करीबन 22 लाख Suppliers और 3.3 करोड़ Product Listed हैं।

Conclusion –

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट जिसमे हमने जाना Brief About Indiamart in hindi में। उम्मीद है आपको इंडिया मार्ट क्या है, इंडिया मार्ट से पैसे कैसे कमाए, इंडिया मार्ट पर बिज़नेस कैसे करे, इंडिया मार्ट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे, इंडिया मार्ट से सामान कैसे बेचे, इंडिया मार्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट India Mart से पैसे कैसे कमाए पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

13 thoughts on “India Mart क्या हैं और India Mart से पैसे कैसे कमाए (2024)”

  1. India Mart se koi bhi saman mangwane per online delivery kyon hai cash on delivery kyon nahin hai

    Reply
  2. India mart pr business krne ke liye wo apna phele service charge lete h jis me starting 3000 rupee month se h
    Jaruri nhi h ki 3000 dene ke baad order aayege hi

    Reply
  3. India Mart is a great place to shop for groceries. The prices are very reasonable and the selection is great. I always find what I need here.

    Reply

Leave a Comment