Transaction ID से Details कैसे निकाले (2024) पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है Transaction ID क्या होती है और Transaction ID से Details कैसे निकाले सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

आज के डिजिटल जमाने में हर कोई UPI Payment या ऑनलाइन पेमेंट की और अग्रसर हो रहा है क्योकि ऑनलाइन आप कुछ ही सेकण्ड्स में सामने वाले को पेमेंट कर सकते है और आपको Cash Carry करने की भी आवश्यकता नहीं है।

अगर आप भी Online Payment Transfer करने के लिए UPI Apps का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा कोई भी Online Transactin करने के बाद आपको एक Transaction ID मिलती है जिससे आप अपने पेमेंट से सम्बंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हालाँकि बहुत से लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी लेकिन अगर आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आपको Transaction ID से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Transaction ID क्या होता है

Transaction ID से Details कैसे निकाले

जब भी आप किसी UPI App (Phone Pe, GPay, PAyTm, Amazon Pay) से ऑनलाइन ट्रांसक्शन करते है तो ट्रांसक्शन होने पर उस पेमेंट की एक यूनिक ट्रांसक्शन आईडी जनरेट हो जाती है जिससे आप भविष्य में उस पेमेंट की टाइमिंग, पेमेंट अमाउंट और पेमेंट प्राप्त करने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ट्रांसेक्शन आईडी की संख्या अलग अलग UPI Apps में अलग-अलग हो सकती है और इसका इस्तेमाल ट्रांसक्शन को वेरीफाई या ट्रैक करने के लिए किया जाता है।

उदाहरण के लिए अगर आप Phone Pe से किसी को पैसे ट्रांसफर करते है या किसी से फ़ोन पे पर पैसे रिसीव करते है तो उन पेमेंट की ऑटोमेटिकली एक ट्रांसक्शन आईडी जनरेट हो जाती है।

Transaction ID हर एक पेमेंट के लिए होती है फिर चाहे आप कोई रिचार्ज कर रहे हो, Ticket Book कर रहे हो, Bill Payment कर रहे हो या किसी को पैसे ट्रांसफर कर रहे हो।

अगर कभी Payment Transfer करने के दौरान आपका पेमेंट Failed हो जाता है या Pending में चला जाता है और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते है तो आप इसी ट्रांसक्शन आईडी की मदद से उस पेमेंट सम्बंधित कस्टमर सपोर्ट प्राप्त कर सकते है।

अगर कभी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेमेंट करने पर आपका पेमेंट फ़ैल हो जाता है पर बैंक से पैसे कट जाते है तो उसका रिफंड प्राप्त करने के लिए भी आपको Transaction ID की जरुरत पड़ सकती है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है की Transsaction ID कैसे पता करे तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. Phone Pe Transaction ID से Details कैसे निकाले

अगर आपने अपना कोई पेमेंट Phone Pe के माध्यम से किया है और अब आप उस पेमेंट की ट्रांसक्शन डिटेल जानना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe App ओपन करे।

Step 2 – Phone Pe ओपन करने के बाद आपको स्क्रीन पर नीचे की ओर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से दायी तरफ कोने में History के ऑप्शन में जाए।

Transaction ID से Details कैसे निकाले

Step 3 – अब यहाँ आपको आपकी सभी Transaction History दिख जायेंगे। यहाँ से आप जिस भी ट्रांसक्शन से सम्बंधित डिटेल चाहते है इस पर क्लिक करे।

Transaction ID से Details कैसे निकाले

Step 4 – अब आपको स्क्रीन पर आपकी Transaction ID दिख रही होगी उसे कॉपी कर ले या कही पर भी लिख ले। यहाँ आपको उस पेमेंट से सम्बंधित और भी कई जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Transaction ID से Details कैसे निकाले

Step 5 – अब फ़ोन पे ऐप को क्लोज करके अपने मोबाइल में Dialer ओपन करे और 022-68727374 नंबर डायल करके फ़ोन पे कस्टमर केयर को कॉल करे।

Step 6 – कॉल करने के पश्चात कस्टमर केयर अधिकारी के साथ अपने पेमेंट की ट्रांसक्शन आईडी शेयर करे और उस आईडी से सम्बंधित जानकारी शेयर करने की रिक्वेस्ट करे।

Step 7 – अब कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपकी कुछ पर्सनल डिटेल जैसे नाम, आधार नंबर, पिता का नाम इत्यादि पूछे जायेंगे और वेरीफाई करने के पश्चात वह आपको उस ट्रांसक्शन से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रोवाइड करवा देगा।

इस प्रकार आप आसानी से अपनी Phone Pe Transaction ID से डिटेल निकाल सकते है। उम्मीद है आपको उपरोक्त पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा। ठीक इसी तरह से आप किसी भी UPI App पर की गयी ट्रांसक्शन की डिटेल प्राप्त कर सकते है।

2. Internet Banking की Transaction ID से Detail कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप Internet Banking से किये गए किसी ट्रांसक्शन की डिटेल्स प्राप्त करना चाहते है तो इसका भी बहुत ही आसान प्रोसेस है। आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से यह प्रोसेस पूरा कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले आप जिस भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा इस्तेमाल करते है उस बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाकर अपने नेट बैंकिंग खाते में लॉगिन करे।

Step 2 – अब Transaction History के सेक्शन में जाकर उस पेमेंट हिस्ट्री पर क्लिक करे जिसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करना है।

Step 3 – क्लिक करने पर आपको उस पेमेंट की Transaction Id मिलेगी जिसे कॉपी करके अपने मोबाइल का डायल पैड ओपन करे।

Step 4 – यहाँ से आपको अपने बैंक में रजिस्टर्ड नंबर से Bank के Customer Care Number पर कॉल करना है। अगर आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर नहीं पता है तो आप इंटरनेट पर सर्च कर सकते है।

Step 5 – कॉल कनेक्ट होने पर आपको कस्टमर केयर अधिकारी के साथ अपनी ट्रांसक्शन आईडी शेयर करना है और उस आईडी से सम्बंधित डिटेल्स के लिए Request करे।

Step 6 – Customer Care द्वारा कुछ सवाल और इनफार्मेशन पूछने और वेरिफिकेशन करने के पश्चात आपको आपके ट्रांसक्शन सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

इस तरीके से आप अपने किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग खाते से की गयी किसी भी ट्रांसक्शन से सम्बंधित डिटेल्स बड़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Transaction ID के क्या-क्या फायदे है

जब भी आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते है तो आपको प्रत्येक पेमेंट के पश्चात एक Transaction ID मिलती है। हालाँकि बहुत से लोग इससे अनजान होते है लेकिन आपको पता दे Transaction ID से आप बहुत सी अलग-अलग जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Payment status and Information – अगर आपको पता करना है की आपने जो पेमेंट किया है वह सक्सेस होया है या नहीं या किसी के द्वारा आपको किया गए पेमेंट का क्या Status है तो उस कंडीशन में आप Transaction ID से इसकी पूरी डिटेल प्राप्त कर सकते है।
  • Verification of Process – Transaction ID से आप यह पता कर सकते है की आपने वह पेमेंट किसे किया है और कब किया गया है। इसके साथ ही आपने बैंकिंग ट्रांसक्शन किया है या शॉपिंग के लिए पेमेंट किया है इत्यादि भी आप केवल मात्र ट्रांसक्शन आईडी से जान सकते है।

इस प्रकार आप अपने द्वारा किये गए पेमेंट या प्राप्त किये गए किसी भी पेमेंट के Transaction ID से उस पेमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

FAQs:- Transaction ID से डिटेल कैसे निकाले

Transaction ID क्या होती है?

Transaction ID एक प्रकार का यूनिक आईडी नंबर होता है जो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान प्राप्त होता है और जिससे आपकी पूरी ट्रांसक्शन डिटेल्स प्राप्त की जा सकती है।

Transaction Id से क्या पता कर सकते है?

Transaction ID से आप किसी भी ट्रांसक्शन का समय दिनांक पता कर सकते है साथ ही ट्रांसक्शन अमाउंट और अमाउंट स्टेटस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

फ़ोन पे ट्रांसक्शन आईडी से ट्रांसेक्शन डिटेल कैसे निकाले?

फ़ोन पे ट्रांसेक्शन आईडी से ट्रांसेक्शन डिटेल पता करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है जिसे आप पोस्ट पढ़कर जान सकते है और फॉलो करके अपने ट्रांसक्शन डिटेल को जान सकते है।

Conclusion:-

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Transaction ID से Details कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा ट्रांसक्शन आईडी पता करने और ट्रांसक्शन आईडी से डिटेल निकालने का तरीका अच्छे से समझ आ गया होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment