दोस्तों, अगर आपका भी Flipkart Account Deactivate/Inactive हो गया है और आप उसे पुनः Activate करना चाहते है लेकिन आपको जानकारी नहीं है की Flipkart Account Reactivate कैसे करें तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Flipkart Account Inactive to Active करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले है।
Account Inactive होने पर जब भी आप अपने Flipkart Account में Login होते है तो OTP दर्ज करने के दौरान आपको Account Inactive, Please Contact Customer Support to Activate It. लिखा हुआ दिखाई देता है।
अगर आपको भी फ्लिपकार्ट लॉगिन के दौरान यही समस्या आ रही है तो इस पोस्ट में हम आपकी समस्या का पूरा समाधान बताने वाले है जिससे आप अपना Flipkart Account Reactivate कर सकते है। इसलिए कृपया इस पोस्ट को बिना स्किप के ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।
Table of Contents
Flipkart Account Activation Process in Hindi
अगर आप भी सर्च कर रहे है How to Activate Inactive Flipkart Account तो नीचे बताये Short Steps को फॉलो कर सकते है।
- किसी भी Browser में Flipkart ओपन करे।
- अब अपने Flipkart Account को Login करने का प्रयास करें।
- अगर Flipkart Account Inactive दिख रहा है तो दायी तरफ 3 Dots (Menu) पर क्लिक करें।
- फिर Desktop Mode पर क्लिक करें।
- अब Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा।
- अब ओटीपी सेक्शन में OTP दर्ज करें।
- फिर एक नया Password डालें।
- अब एक Reactivate बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
इस प्रकार उपरोक्त प्रोसेस को फॉलो करके आप अपना Flipkart Deactivate Account Activate कर सकते है। नीचे हम आपको यही प्रोसेस विस्तार से Screenshots के साथ बताने वाले है तो अगर आपको अब तक पूरी तरह से समझ में नहीं आया है तो आप नीचे बताये स्टेप्स देख सकते है और अपना अकाउंट एक्टिवेट कर सकते है।
Flipkart Account Reactivate कैसे करें
दोस्तों, अगर आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स समझने में परेशानी हो रही है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते है जिन्हे Screenshots के साथ अच्छे से बताया गया है और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना Inactive Flipkart Account Reactive कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser में Flipkart ओपन करे।
Step 2 – अब आपको अपने Flipkart Account में Login करने का प्रयास करना है और अगर आपको अब भी Account Inactive वाला मैसेज लिखा हुआ मिलता है तो आपको आगे की स्टेप्स में बताई ट्रिक फॉलो करना है।
Step 3 – Account में Login नहीं होने पर आपको ऊपर Right Side Corner में 3 Dots के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4 – अब आपको यहाँ अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से Desktop Site के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 5 – अब आपको पुनः Login Section में अपना Mobile Number/Email दर्ज करके नीचे Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 6 – अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP डालकर Verify करले।
Step 7 – अब आपको अपने Flipkart Account के लिए नया Password डालना है। अपना कोई भी अच्छा सा Password दर्ज करे और नीचे Reactivate के बटन पर क्लिक करे।
बधाई हो, अब आपका Flipkart Account सफलतापूर्वक Reactivate हो चूका है और अब आप अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट का पुनः इस्तेमाल कर सकते है। अब आप चाहे तो अपने Flipkart App में जाकर भी नया पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते है।
उम्मीद है उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका Flipkart Account Successfully Reactivate हो गया होगा। और आपको Flipkart Account कैसे Reactivate करे का पूरा प्रोसेस भी अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ FAQs देख लेते है।
FAQs:- How to Activate Flipkart Deactivate Account in Hindi
मेरा फ्लिपकार्ट अकाउंट क्यों काम नहीं कर रहा है?
अगर आपका Flipkart Account काम नहीं कर रहा है तो हो सकता है की आपका flipkart account inactive हो गया हो। अगर आपका Flipkart Account Inactive हो गया है तो आप अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकते है। अगर आप इस समस्या का हल चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है।
Flipkart Inactive Account Activate करने के लिए Customer Support से कैसे संपर्क करें?
अगर आपका Flipkart Account Deactivate हो गया है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है और पोस्ट में बताये स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से बिना कस्टमर सपोर्ट से संपर्क किये अपने अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते है।
Conclusion:-
दोस्तों आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट Flipkart Account Reactivate कैसे करें जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर की गयी जानकारी के आधार पर आप आसानी से अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट को पुनः एक्टिवेट करने में सफल रहे होंगे।
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने साथ मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि भविष्य में यह पोस्ट आपके दोस्तों के भी काम आ सके। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी अन्य Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
Read More Articles:-