Instagram पर Photo कैसे डाले | 1 मिनट में जाने

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले है Instagram पर Post कैसे करे या Instagram पर Photo कैसे डाले? स्टेप बय स्टेप पूरा प्रोसेस विस्तार से।

दोस्तों इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो आज लगभग बहुत से लोग करते है लेकिन उनमे से अधिकतर लोगो को इंस्टाग्राम पर फोटो डालने का सही तरीका नहीं पता होता है और इसी कारण वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोई भी पोस्ट पब्लिश नहीं करते है।

अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करने का सही तरीका नहीं पता है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Instagram पर Photo, Reels और Stories डालने का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers बढ़ाना चाहते है तो आप लिंक पर क्लिक करके Instargam पर Followers कैसे बढ़ाये जान सकते है।

Instagram पर Photo कैसे डाले

अगर आप हमारे द्वारा बताये गए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करते है तो Instagram पर Photo Post करने का प्रोसेस आपके लिए बहुत ही आसान होने वाला है। तो चलिए जानते है Instagram पर Post कैसे करे स्टेप बय स्टेप।

Step 1 – सबसे पहले Instagram ओपन करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर ले।

Step 2 – अब आपको Home Screen पर नीचे कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको बीच बाले (+) प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है। (जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है।)

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 3 – अब आपको आपकी Gallery के सभी Photos और Videos दिख जायेंगे। यहाँ से आपको जिस भी फोटो को पोस्ट करना है उसे सिलेक्ट कर लेना है। अगर आप एक से अधिक फोटो अपलोड करना चाहते है तो यहाँ आपको Select Multiple का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और एक से अधिक फोटो को सिलेक्ट करके ऊपर Right Side कोने में तीर के निशान पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 4 – अब आपको अगले पेज पर नीचे Filter और Edit करके दो ऑप्शन मिलेंगे। यहाँ Filter के ऑप्शन से आप अपने फोटो पर फ़िल्टर ऐड कर सकते है। साथ ही Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने फोटो की Brightness और Contrast Adjust कर सकते है और यह करने के बाद पुनः ऊपर Right Side कोने में तीर के निशान पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 5 – अब आपको अगले पेज पर बहुत सारे अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिसकी जानकारी नीचे दे रखी है।

  • Write a Caption – यहाँ आप अपने फोटो के लिए कोई भी अच्छा कैप्शन लिख सकते है। आप चाहे तो इसके लिए गूगल की मदद ले सकते है। गूगल पर आपको अपने फोटो के लिए अच्छे कैप्शन मिल जायेंगे। Caption में आप Hashtags का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • Tag People – इस पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों को भी अपनी पोस्ट में Tag कर सकते है।
  • Add Location – इस ऑप्शन की मदद से आप अपने फोटो की लोकेशन सेट कर सकते है। जैसे अगर आपने किसी होटल में वह फोटो खिंचा है तो आप उस होटल की लोकेशन ऐड कर सकते है।
  • Add Music – इस विकल्प की मदद से आप अपने फोटो पर कोई अच्छा सा Music सेट कर सकते है। Instagram की म्यूजिक लाइब्रेरी में आपको बहुत से अच्छे अच्छे ट्रेंडिंग म्यूजिक मिल जायेंगे।
  • Post to Other Instagram Accounts – अगर आपके एक से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन है तो आपको यह ऑप्शन दिखाई देगा साथ ही नीचे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट भी दिखाई देंगे। यहाँ से आपको जिस भी अकाउंट पर वह फोटो अपलोड करना है उसके सामने के ऑप्शन को Enable कर दे अन्यथा ऐसे ही रहने दे।
  • Share to Facebook – अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट आपके फेसबुक खाते से लिंक है तो आपको यह ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। अगर आप चाहते है की वह फोटो आपके इंस्टाग्राम के साथ साथ फेसबुक पर भी पब्लिश हो जाये तो आप इस विकल्प को ऑन कर सकते है।
  • Advanced Settings – सबसे नीचे आपको Advance Settings का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने फोटो पर Likes और Comments को Hide कर सकते है।
Instagram पर Photo कैसे डाले

इस प्रकार इन सभी ऑप्शन में से अपने काम के ऑप्शन का इस्तेमाल करने के बाद अंत में आपको सबसे ऊपर Right Side कोने में Right के आइकॉन पर क्लिक कर देना है।

Congratulations, इतना करते ही आपका फोटो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish हो जायेगा जिसे आप अपने Profile पर जाकर देख सकते है। अगर आप चाहते है की आपके इंस्टाग्राम पोस्ट को केवल आपके Followers ही देखे तो आप अपने Instagram Account को Private कर सकते है।

उम्मीद है आपको Instagram पर Post Photo डालने का तरीका अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब Instagram पर Profile Photo कैसे डाले के बारे में जान लेते है।

Instagram पर Profile Photo कैसे लगाए

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो लगाना है या चेंज करना है तो आप निम्न्लिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Step 1 – सबसे पहले Instagram ओपन करके Profile के आइकॉन पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 2 – अब यहाँ आपको Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 3 – अब आपको सबसे ऊपर प्रोफाइल फोटो आइकॉन के नीचे Edit Picture Or Avatar का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 4 – अब आपको यहाँ तीन नए ऑप्शन मिलेंगे जो की निम्न्लिखित है।

  • New Profile Picture – नया प्रोफाइल फोटो लगाए।
  • Import from Facebook – फेसबुक से प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट करे।
  • Remove Current Picture – वर्तमान प्रोफाइल फोटो को हटाएँ।
Instagram पर Photo कैसे डाले

अगर आपको अपने इंस्टग्राम पर नया प्रोफाइल फोटो लगाना है तो आपको इनमे से सबसे पहले वाले New Profile Picture के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

Step 5 – अब आपके सामने Gallery ओपन हो जाएगी जहा से आपको जो भी फोटो अपने प्रोफाइल पर लगाना है उसे सिलेक्ट करके Right Side ऊपर कोने में तीर के निशान पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

Step 6 – अपने फोटो के लिए एक अच्छा सा फ़िल्टर सिलेक्ट करे और पुनः Right Side ऊपर कोने में तीर के निशान पर क्लिक करे।

Instagram पर Photo कैसे डाले

अब कुछ देर Loading होने के बाद आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नया प्रोफाइल फोटो सेट हो जायेगा। अगर अब तक भी आपको पुराना प्रोफाइल फोटो ही दिखाई दे रहा है तो आप पेज को एक बार रिफ्रेश करले।

अगर आप अपने Instagram Account का Password भूल गए है या बदलना चाहते है तो आप यहाँ से Instagram का Password Change कर सकते है। 

Instagram Pe Full Photo कैसे Post करे

कई बार Instagram पर जब हम कोई फोटो अपलोड करते है तो वह Crop हो जाता है और पूरा फोटो अपलोड नहीं होता है। हालाँकि इंस्टाग्राम पर फुल फोटो अपलोड करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर अलग अलग मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी बताया गया है।

लेकिन अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब आप इंस्टाग्राम पर कोई फोटो अपलोड करते है तो फोटो सिलेक्ट करने के दौरान आपको Photo के नीचे Left Side में एक Adjust का आइकॉन मिलता है जिस पर क्लिक करने पर आपका फोटो क्रॉप नहीं होता है और इंस्टाग्राम पर आपका फुल फोटो पोस्ट हो जाता है।

इस प्रकार अपना पूरा फोटो अपलोड करने के लिए आप इस विकल्प पर क्लिक करना नहीं भूले और उसके बाद आप ऊपर तरीके में बताये अनुसार स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर सकते है।

इस प्रकार अब तक की साझा जानकारी की मदद से आपको पता चल गया होगा की Instagram पर Post कैसे करते है और इस पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल करके आप Instagram पर Photo के साथ-साथ Reels Videos भी Post कर सकते है। चलिए अब इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:- Instagram Post कैसे डाले

Instagram पर Photo कैसे Upload करते है PC में?

Instagram पर फोटो अपलोड करने का तरीका PC और Mobile दोनों में लगभग एक-समान होता है। आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप/कंप्यूटर से इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड कर सकते है।
1. Browser ओपन करे और Instagram Website पर विजिट करे।
2. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करे।
3. Create (+) के ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. Photo को सिलेक्ट करे।
5. Photo पर एक अच्छा सा कैप्शन ऐड करे और हैशटैग्स ऐड करे।
6. Publish पर क्लिक करे।
इस प्रकार इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Laptop और Computer से भी इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर सकते है।

Instagram पर Photo के नीचे क्या लिखे?

जब भी आप इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते है फोटो अपलोड करने के दौरान नीचे आपको कैप्शन ऐड करने का विकल्प मिलता है। Photo के नीचे आप कोई भी कैप्शन ऐड कर सकते है जैसे कोई अच्छी सी शायरी लिख सकते है, अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते है साथ ही नीचे अपनी पोस्ट से सम्बंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल कर सकते है।

Instagram पर Photo कैसे Edit करे?

इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के दौरान आपको फोटो सिलेक्ट करने के बाद Filter और Edit का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप अपने फोटो को और भी अच्छा बना सकते है। अपने फोटो पर नए नए फिल्टर्स लगा सकते है और अपने फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को एडजस्ट कर सकते है।

Instagram पर Photo पर Song कैसे लगाए?

Instagram पर Photo Upload करने के दौरान ही आपको Add Music का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप अपने फोटो पर कोई भी अच्छा सा Song लगा सकते है और बाद में फोटो को पोस्ट कर सकते है।

Instagram पर New Post कैसे डाले?

Instagram पर New Post डालने के लिए आप इस पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और स्टेप बय स्टेप को फॉलो करके आसानी से नया पोस्ट डाल सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Instagram पर Photo कैसे डाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए उपयोगी भी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि वह भी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करके Instagram Influencer बन सके। साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment