Quikr क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए~ 2024

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Quikr क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से।

दोस्तों बहुत बार ऐसा हुआ होगा की आपको अपना कोई भी पुराना सामान जैसे मोबाइल आदि बेचना होगा लेकिन आपको उसके लिए कस्टमर नहीं मिला होगा।

लेकिन आज हम आपको जिस प्लेटफार्म के बारे में बता रहे हैं वहां आप आसानी से अपना कोई भी पुराना सामान बेच सकते हैं।

इसके साथ साथ आप इस प्लेटफार्म की मदद से कोई भी पुराना सामान कम दामों में खरीद भी सकते हैं और साथ ही साथ आप घर बैठे अपने लिए कोई अच्छी नौकरी भी ढूंढ सकते हैं।

तो इस पोस्ट को स्किप किये बिना इसे शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ सके और आपके सारे Doubts क्लियर हो जाये।

Quikr क्या हैं?(What is quikr app in Hindi)

अगर बात करे Quikr की तो यह भी OLX की तरह ही एक ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जो खरीदारों और विक्रेताओं को मिलाने का काम करता हैं। Quikr के बारे में आपने बहुत से टीवी Ads भी देखे होंगे।

Quikr पर आप अपना कोई भी सामान आसानी से लिस्ट कर सकते हैं और उसे बेच सकते हैं या अगर आप कोई भी पुराना सामान खरीदना चाहते हैं तो यहाँ से खरीद सकते हैं जैसे कार, बाइक, मोबाइल, टीवी, फ्रिज या कपडे आदि और भी बहुत सारे सामान।

Quikr App Download कैसे करे

Quikr App को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आप प्लेस्टोर पर पहुंच जायेंगे और उसके बाद आप Install बटन पर क्लिक करके Quikr को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते हैं। आगे हम इस पर अकाउंट बनाना सीखेंगे।

Quikr App पर अकाउंट कैसे बनाये

Quikr App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान प्रोसेस हैं। आप हमारे बताये Steps को फॉलो करके आसानी से Quikr पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Quikr App इंस्टाल करके ओपन करे।
  2. उसके बाद आपको Quikr की प्राइवेसी पालिसी को Accept करना हैं।
  3. उसके बाद आपके सामने रजिस्टर करने का ऑप्शन होगा।
  4. आप अपना नंबर या ईमेल दर्ज करके कंटिन्यू कर सकते हैं।
  5. उसके बाद आपको अपना नाम और एक पासवर्ड दर्ज करना हैं।
  6. पासवर्ड दर्ज करने के बाद उसे कन्फर्म करे और रजिस्टर पर क्लिक करे।
  7. उसके बाद आपके दर्ज किये नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करे।
  8. उसके बाद आप अपनी लोकेशन चालू कर सकते हैं।
  9. यह सब Steps पुरे करते ही आपका अकाउंट पूरा तैयार हो जाता हैं और आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाते हैं।

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपना क्विकर अकाउंट बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Quikr पर सामान कैसे बेचे

Quikr पर अकाउंट बनाने के बाद हमारा अगला काम आता हैं इस पर सामान बेचने का क्योकि अगर आपके पास भी कोई पुराना सामान हैं तो आप उसे Quikr पर बेच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

चलिए जानते है how to use quikr बस कुछ आसान से Steps में।

  1. सबसे पहले आपको Ouikr App के डैशबोर्ड पर Post Ad के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  2. उसके बाद आपके सामने बहुत से ऑप्शन मिलेंगे की आप क्या बेचना चाहते हैं।
  3. जैसे कार, मोबाइल, बाइक, नौकरिया, इलेक्ट्रॉनिक सामान, होम, रियल स्टेट या अन्य।
  4. आपको इन विकल्प में से अपने प्रोडक्ट की केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी हैं।
  5. जैसे अगर आप पुराना बाइक या उसकी एसेसरीज सेल करना चाहते हैं तो बाइक के ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  6. उसके बाद आपके सामने दूसरे पेज पर पूछा जायेगा की आप बाइक, स्कूटर या एसेसरीज स्पेयर पार्ट्स क्या बेचना चाहते हैं।
  7. अगर आप बाइक बेचना चाहते हैं तो बाइक सेलेक्ट करले।
  8. उसके बाद आपको अपने बाइक की कंपनी सेलेक्ट कर लेना हैं। नीचे अपने विज्ञापन का एक शीर्षक लिख देना हैं।
  9. उसके बाद नीचे आप अपने बाइक के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी दे सकते हैं।
  10. उसके बाद आप अपने बाइक की फोटो अपलोड करके आगे बढे।
  11. उसके बाद आपको अपने बाइक की प्राइज और आपकी लोकेशन दर्ज करना हैं।
  12. उसके बाद आप अपनी Ads को पोस्ट कर सकते हैं और उसके बाद अगर आपके आस पास किसी को भी बाइक की जरुरत होगी तो वह आपसे कांटेक्ट कर लेगा।

इस प्रकार आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना कोई भी पुराना सामान Quikr पर लिस्ट कर सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Quikr से पैसे कैसे कमाए

अब आगे हम बात करेंगे की Quikr से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं और Quikr से पैसे कमाने के अलग अलग तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे।

1 पुराना सामान बेचकर या खरीदकर कमाई करे

तो चलिए बात करते हैं सबसे पहले तरीके के बारे में तो यह हैं सामान बेचकर या खरीदकर पैसे कमाए यानि की अगर आपके पास कोई पुराना सामान हैं तो आप उसे Quikr के माध्यम से आसानी से बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

उसके अलावा अगर आपको प्रोडक्ट क्वालिटी का अच्छा ज्ञान हैं और आपको बात करने का तरीका अच्छा हैं तो आप किसी भी पुराने सामान को Quikr से कम दाम में खरीदकर उसे ज्यादा दामों में बेच सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

2 Ads Post करके पैसे कमाए

Quikr में आप ad पोस्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की यह कैसे पॉसिबल हैं तो आपको बता दे Quikr में आपको एक Qcash का ऑप्शन मिलता हैं जोकि एक वॉलेट का काम करता हैं।

अगर आप अपने Quikr अकाउंट पर किसी भी प्रोडक्ट का लिस्टिंग करते हैं तो आपके Qcash wallet में 50 रूपए Add हो जाते हैं और अगर आप इसी Ads को प्रीमियम यानि की Paid Ads पोस्ट करते हैं तो आपके Qcash में 100 रूपए ऐड हो जाते हैं।

इस प्रकार आप केवल Ads लगाकर भी पैसे कमा रहे हैं और अगर उन Ads को देखकर किसी कस्टमर को आपका प्रोडक्ट पसंद आ जाता हैं तो वह आपसे उस प्रोडक्ट को खरीद भी लेगा इस प्रकार आपको डबल मुनाफा हो सकता हैं।

3 नौकरी प्राप्त करे या सर्विस देकर पैसे कमाए

Quikr पर आपको बहुत सारी नौकरिया देखने को मिल जाती हैं तो आप कोई भी अपने लायक नौकरी ढूंढ सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका पहले से कोई बिज़नेस या सर्विस हैं।

तो आप अपने बिज़नेस को Quikr के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और अपने बिज़नेस को ग्रो करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

4 Reselling करके कमाए

जैसा की हमने OLX वाली पोस्ट में बताया था उसी तरह आप Quikr पर भी किसी भी रिसेल्लिंग कंपनी के प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं।

उसके बाद आप Quikr से भी आर्डर प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपको रिसेल्लिंग की जानकारी नहीं हैं तो आप हमारी यह पोस्ट Meesho App से पैसे कैसे कमाए पढ़ सकते हैं।

Quikr Job is real or fake in Hindi?

यह संदेह बहुत से लोगो को होता हैं की Quikr पर बताई जाने वाली नौकरी रियल होती हैं या फेक या quikr job is good or bad, quikr job real or fake in hindi तो यह आपको पता करना होगा।

क्योकि Quikr को कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं और कोई भी Ads Post कर सकता हैं इसलिए आपको किसी भी नौकरी के बारे में पहले अच्छी तरह से जांच करके ही ज्वाइन होना हैं ताकि आपको बाद में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े।

FAQs Related to Quikr

Quikr Company में जॉब कैसे करे?

Quikr ने जॉब करने के लिए आप बहुत से Quikr Job Vacancy में अप्लाई कर सकते है और कोई भी अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है।

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और हमारी शेयर की गयी Quikr से सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Quikr क्या हैं पैसे कैसे कमाए पसंद आयी हैं तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे और साथ ही साथ अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts हैं तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

4 thoughts on “Quikr क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए~ 2024”

  1. Aaj kisi ne mere number se account bna kr aapke quiker ko istmal kr rha usne muje pen packing ke bare me btaya he kya sach me pen packing ka kam he

    Reply
    • Han kam hota hai lekin kai log is tarike se Fraud karte hain, ve pahle aapse parcel ka paisa mangte hain baad me aapko koi bhi parcel nahi bheajte hain, isliye pahle iske baare me puri research kar le uske baad hi kaam kare

      Reply
  2. Sir kuch log phone karka kahta hai ki sir aap na job ka liya aply kiya hai ?
    Mai Jawab deta hun yes aply kiya tha
    To wah job ki pure detail batata hai
    Ex. Document varification ,poolice clearaince certificate etc.
    Kam karna ka liya sahmat magta hai ?
    Yes karoong kam.phir rupeya magta hai.
    Sir ye jo paisa magta hai ye froud hai ya
    Sahi hai.
    Jawb de please sir.

    Reply

Leave a Comment