Tecno किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

नमस्कार दोस्तों, क्या आपको पता है Tecno किस देश की कंपनी है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में आपको इस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

वर्तमान समय में बहुत सी मोबाइल कंपनियां बाज़ार में आ चुकी है और अपने नए नए फीचर्स के साथ लोगो के बीच छायी हुई है उसी में से एक Tecno भी है जो अपने सस्ते स्मार्टफोन के कारण काफ़ी पॉपुलर है।

हमारे भारत में भी Tecno Company के करोड़ो यूजर है जो इस कंपनी के मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हे यह पता हो की टेक्नो कंपनी का मालिक कौन है या यह किस देश की कंपनी है?

अगर आपको भी इस विषय से सम्बंधित जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम आपको Tecno के मालिक और यह किस देश की कंपनी है आदि से सम्बंधित विस्तार से जानकारी देने वाले है इसलिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Tecno Company का मालिक कौन है

Tecno किस देश की कंपनी है

टेक्नो कंपनी के मालिक का नाम George Zhu है। George Zhu एक चाइनीज़ बिजनेसमैन है जिनका जन्म 1975 में चाइना के कैपिंग शहर में हुआ था, वर्तमान में इनकी आयु 48 वर्ष है।

George Zhu ने टेक्नो टेलीकम्युनिकेशन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी जिसमे मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाये जाते है। वर्तमान में टेक्नो टेलीकम्युनिकेशन्स को होंगकोंग में ट्रान्ससियन होल्डिंग के रूप में जाना जाता है।

George पहले एक अन्य कंपनी जीमा टेक के भी Co-Founder रह चुके है जो की एक वायरलेस उपकरण बनाने वाली कंपनी थी जिसे डेटा संग्रह के लिए बनाया गया था।

George Zhu ने अपनी कंपनी शुरू करने से पूर्व चीन में रॉकवेल इंटरनेशनल कंपनी में पूर्व अधिकारी के रुप में भी काम किया था इसके साथ ही वह Cisco, Tecent, ZTE और Google जैसी कंपनियों के साथ भी जुड़े हुए थे और Forbes Report के अनुसार George Zhu चीन में Under-30s Businessman की लिस्ट में भी शामिल थे।

Tecno किस देश की कंपनी है

अगर बात करे टेक्नो कहा की कपंनी है तो इसके बारे में आपको बता चल गया होगा और नहीं भी चला है तो आपको बता दे टेक्नो कंपनी चीन की कंपनी है जिसके फाउंडर George Zhu है जो की चीन के निवासी है।

टेक्नो कंपनी को Tecno Telecom Limited के नाम से शुरू किया गया था लेकिन बाद में चीन की एक बड़ी कंपनी Transsion Holdings ने इसे अपना Sub-Brand बनाकर इसका नाम Tecno Mobile कर दिया।

सन 2017 में टेक्नो ने भी अपने एक Sub-Brand के रूप में Itel Company की शुरुआत की जिसे मई 2017 में Most Student Friendly Brand के रूप में भी Recognize किया गया।

भारत में टेक्नो कंपनी में अपना पहला मोबाइल अप्रैल 2016 में लांच किया था जो की बहुत ही कम दाम और अच्छे फीचर्स के साथ उपलब्ध था। उसके बाद कंपनी ने भारत में अपना दूसरा मोबाइल जनवरी 2018 में लांच किया और इसे भी लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया और इसी के चलते आज भारत में टेक्नो कंपनी के बहुत से अलग अलग मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल किये जाते है।

FAQs Related to Tecno Company

Tecno Company कहा स्थित है?

टेक्नो एक चाइनीस कंपनी है जिसका मुख्यालय Shenzhen, China में स्थित है।

टेक्नो कंपनी का ओनर कौन है?

टेक्नो कंपनी का मालिक George Zhu है जो की एक चाइनीस बिजनेसमैन है।

Tecno Company के मालिक की नेट वर्थ कितनी है?

2022 की रिपोर्ट के अनुसार टेक्नो कंपनी के मालिक George Zhu की नेट वर्थ 1.7 बिलियन डॉलर है।

Tecno Company के CEO कौन है?

टेक्नो कंपनी के सीईओ George Zhu है जो की इस कंपनी के मालिक भी है।

क्या टेक्नो भारत का ब्रांड है?

नहीं टेक्नो कंपनी भारत का ब्रांड नहीं है बल्कि यह एक चाइनीस कंपनी है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको अब तक की पोस्ट पढ़ने के बाद अच्छे से पता चल गया होगा की Tecno किस देश की कंपनी है और आपको हमारी यह पोस्ट पसंद भी आयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
Landmark का मतलब क्या होता है
Oyo Room क्या है? Oyo में क्या होता है जानिए सचाई
LIC का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है
दुनिया के सात अजूबे कौन कौन से है
गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता है
Pan Card कितने दिन में बनता है पूरी जानकारी

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

4 thoughts on “Tecno किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है”

Leave a Comment