Mobile का IMEI Number कैसे निकाले 5 Easy तरीके [2024]

दोस्तों, हम सभी को अपने Mobile का IMEI Number जरूर पता होना चाहिए। क्या आपको अपने मोबाइल का IMEI Number पता है? क्या आप जानना चाहते है Mobile का IMEI Number कैसे निकाले? अगर हां तो इस पोस्ट को कृपया पूरा पढ़े।

दोस्तों, IMEI Number की Importance मुझे तब पता चली जब पिछले महीने मेरा मोबाइल घूम हो गया और उसे खोजने के लिए मुझे IMEI Number की जरुरत पड़ी। जी हां दोस्तों IMEI Number की मदद से आप अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है साथ ही इसके और भी कई फायदे है जिनके बारे में हम पोस्ट में जानने वाले है।

पोस्ट में हम आपको Mobile का IMEI Number पता करने के अलग-अलग तरीके बताने वाले है जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल का IMEI Number पता कर सके। लेकिन उससे पहले हम IMEI Number क्या होता है के बारे में संक्षिप्त में जान लेते है।

IMEI Number क्या है (What is IMEI Number in Hindi)

Mobile का IMEI Number कैसे निकाले

IMEI Number किसी भी मोबाइल डिवाइस की एक विशेष पहचान संख्या होती है जो अन्य किसी भी मोबाइल डिवाइस से अलग होती है। IMEI Number का फुल फॉर्म “International Mobile Equipment Identity” होता है जिसे हिंदी में “अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या” कहते है।

IMEI संख्या किसी भी डिवाइस की एक विशेष पहचान हेतु होती है। IMEI Number 15 अंको का होता है लेकिन किसी किसी डिवाइस में यह 16 से 17 अंको का भी हो सकता है।

IMEI Number का सबसे मुख्य इस्तेमाल किसी भी मोबाइल डिवाइस की लोकेशन पता करने के लिए किया जाता है। IMEI Number की मदद से आप आसानी से अपने गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते है। इसलिए आपको अपने मोबाइल का IMEI Number पता होना अति आवश्यक है। क्या आपको अपने मोबाइल का IMEI Number जानना है?

Mobile का IMEI Number कैसे निकाले

किसी भी मोबाइल का आईएमईआई नंबर पता करने के बहुत से अलग-अलग तरीके मौजूद है। इस पोस्ट में हम आपको IMEI Number निकालने या पता करने के कुछ आसान तरीके बताने वाले है जिन्हे फॉलो करके आसानी से आप अपने और किसी दूसरे के मोबाइल का IMEI Number पता कर सकते है।

1. USSD Code से Phone का IMEI Number कैसे निकाले

किसी भी मोबाइल का IMEI Number पता करने का यह सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप अपने किसी भी फीचर और स्मार्टफोन का IMEI नंबर पता कर सकते है।

इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा यहीं है की इस तरीके का इस्तेमाल आप अपने किसी भी फ़ोन में कर सकते है। USSD Code से आईएमईआई नंबर पता करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Mobile का IMEI Number कैसे निकाले
  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dialpad ओपन करे।
  2. अब *#06# नंबर डायल करे।
  3. अब आपको स्क्रीन पर आपके मोबाइल का IMEI Number प्रदर्शित हो जायेगा।

इस प्रकार आप अपने किसी भी फ़ोन में *#06# कोड डायल करके आसानी से उस मोबाइल फ़ोन का IMEI Number जान सकते है। आप चाहे तो इन नंबर का स्क्रीनशॉट ले सकते है या कही सुरक्षित लिख सकते है।

2. Mobile Box और Bill से IMEI Number पता करे

अगर आपने अभी कोई नया-नया मोबाइल ख़रीदा है या आपने अपने मोबाइल का बॉक्स और बिल संभाल कर रखा हुआ है तो आप आसानी से उस पर IMEI Number देख सकते है।

अक्सर सभी मोबाइल में Cover Box पर और बिल पर IMEI Number लिखा हुआ होता है। अगर आपके पास बिल या बॉक्स उपलब्ध है तो आप इसे संभाल कर रख सकते है और जरुरत के समय अपने मोबाइल का IMEI Number देख सकते है।

यह तरीका तब काम आता है जब आपका मोबाइल कही गुम हो गया हो या चोरी हो गया हो। क्योकि चोरी हुए मोबाइल को IMEI Number से ढूँढा जा सकता है और आप मोबाइल बॉक्स से आसानी से मोबाइल का IMEI Number जान सकते है। लेकिन अगर आपके पास मोबाइल बॉक्स नहीं है तो आप आगे बताये और भी तरीको से मोबाइल का IMEI Number जान सकते है।

3. Mobile की Settings से IMEI Number कैसे पता करे

आपको जिस भी मोबाइल का IMEI Number पता करने है वह आपके पास मौजूद है तो आप मोबाइल सेटिंग्स से भी आसानी से IMEI Number जान सकते है। जिसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Mobile का IMEI Number कैसे निकाले
  1. सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ।
  2. About Phone के सेक्शन में जाएँ।
  3. Detailed Info and Specs ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. अब आपको Status का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  5. अब आपको अगले नंबर पर आपके मोबाइल की IMEI Information मिल जाएगी।

आप चाहे तो मोबाइल में Settings में जाकर सर्च बार से IMEI लिखकर सर्च कर सकते है जिससे आप डायरेक्ट IMEI Information वाला पेज पर पहुँच जायेंगे और आसानी से अपने मोबाइल का IMEI Number देख पाएंगे।

4. Mobile के ऊपर लिखे IMEI Number देखे

जिन फ़ोन में पीछे का कवर खुलता है या Battery बाहर निकाली जा सकती है उन मोबाइल में Battery निकालने पर बैटरी के नीचे मोबाइल पार्ट्स पर IMEI Number लिखा होता है जहाँ से आप चेक कर सकते है।

इसके अलावा जिन मोबाइल में बैटरी मोबाइल से बाहर नहीं निकलती है उन मोबाइल फ़ोन के पीछे आपको एक स्टिकर लगा हुआ मिलता है जिस पर आपके मोबाइल का IMEI Number लिखा हुआ होता है। हालाँकि बहुत से लोग इस स्टिकर को निकाल कर फेंक देते है लेकिन अगर आपने इस स्टिकर को नहीं निकाला है तो आप उस पर अपने मोबाइल का IMEI Number चेक कर सकते है।

5. चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल का IMEI Number कैसे निकाले

वैसे तो हमने ऊपर एक तरीका बताया है मोबाइल बॉक्स और बिल वाला जिससे आप अपने गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते है। लेकिन अगर आपके पास चोरी हुए मोबाइल का बॉक्स और बिल भी उपलब्ध नहीं है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से अपने मोबाइल का IMEI Number पता कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में Google Find My Device App इनस्टॉल होना आवश्यक है साथ ही आपने इस ऐप को जिस भी ईमेल से लॉगिन किया हुआ है वह ईमेल और पासवर्ड भी आपके पास होना आवश्यक है।

Note – यह तरीका कीपैड और फीचर फ़ोन के लिए नहीं है। इस तरीके से आप केवल स्मार्टफोन का IMEI Number निकाल सकते है।

Step 1 – सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Find My Device App को Downlad करके Install करे।

Step 2 – Google Find My Device App को अपने मोबाइल में ओपन करे और उसी ईमेल से Sign In करे जिससे आपने अपने चोरी/ग़ुम हुए मोबाइल में लॉगिन किया हुआ है।

Step 3 – अब आपको स्क्रीन पर आपके गुम हुए मोबाइल का नाम मिल जायेगा उस पर क्लिक करे।

Step 4 – अब यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे Play Sound, Secure Mobile, Erase Data आदि। इसके अलावा आपको एक Settings का आइकॉन भी देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 5 – अब आपको अगले पेज पर आपके डिवाइस की जानकारी मिल जाएगी जैसे IMEI Number, Model, DEvice Name इत्यादि।

Mobile का IMEI Number कैसे निकाले

Note – इस प्रकार आप आसानी से अपने डिवाइस का IMEI Number पता कर सकते है। लेकिन इसके लिए Google Find My Device का उस मोबाइल में भी Sign In होना आवश्यक है जो चोरी हुआ है साथ ही उस मोबाइल का इंटरनेट कनेक्शन भी ऑन होना आवश्यक है।

IMEI Number के क्या फायदे है

IMEI Number के अलग-अलग उपयोग और फायदे होते है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  1. IMEI Number से किसी भी डिवाइस की लोकेशन पता की जा सकती है।
  2. IMEI Number का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अपराधियों को पकड़ने के लिए किया जाता है।
  3. अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो पुलिस द्वारा IMEI नंबर की मदद से ही आपके मोबाइल की लोकेशन पता की जाती है और अपराधी को पकड़ा जाता है।
  4. IMEI Number से आप किसी चोरी हुए मोबाइल के IMEI को Block करवा सकते है जिससे कोई भी अनजान व्यक्ति आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
  5. IMEI Number से आप अपने मोबाइल फ़ोन की लोकेशन ट्रैक कर सकते है।

इस प्रकार IMEI Number के बहुत से फायदे और उपयोग है और इसी कारण आपको भी आपके मोबाइल का IMEI नंबर पता होना चाहिए और अगर आपको याद नहीं रहता है तो आपको IMEI No कैसे निकाले सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है जिससे आप कभी भी अपने मोबाइल का IMEI Number निकाल सके।

FAQs:- किसी भी मोबाइल का IMEI Number कैसे निकाले

मैं अपना खोया हुआ Android IMEI नंबर कैसे ढूंढ सकता हूं?

आप अपने खोये हुए मोबाइल का IMEI Number उस मोबाइल के Mobile Box पर या बिल में देख सकते है और अगर आपके पास यह दोनों भी नहीं है तो आप पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल करके Google Find My Device App से अपने मोबाइल का IMEI Number पता कर सकते है।

IMEI कितने अंक का होता है?

IMEI नंबर मुख्यतः 15 अंको का होता है लेकिन किसी किसी डिवाइस का IMEI नंबर 16 से 17 अंको का भी हो सकता है।

अपना आईएमईआई चेक करने के लिए मैं कौन सा नंबर डायल करूं?

IMEI Number पता करने के लिए आप अपने मोबाइल में Dialer में जाकर *#06# दर्ज करे और स्क्रीन पर आपको आपके मोबाइल का IMEI Number दिख जायेगा।

IMEI Number का Full Form क्या होता है?

IMEI Number का पूरा नाम International Mobile Equipment Identity होता है जिसे हिंदी में अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या कहते है।

Conclusion:- IMEI Number कैसे पता करे

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile का IMEI Number कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा तरीको की मदद से आप भी अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता करने में सफल रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है या आपके किसी दोस्त को भी अपने फ़ोन का IMEI Number जानना है तो उसके साथ इस पोस्ट को अवश्य शेयर करे। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment