UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए | 2024 पूरी जानकारी

दोस्तों, अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है तो आपको UPSC के बारे में तो जरूर पता होगा साथ ही यह भी पता होगा की IPS या IAS Officer बनने के लिए UPSC की परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है लेकिन बहुत से लोगो को UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए इसकी जानकारी नहीं होती है।

और इसी कारण बहुत से लोग UPSC की परीक्षा का फॉर्म ही नहीं भरते है या जानकारी के अभाव में यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे पाते है। लेकिन क्योकि आप हमारी पोस्ट पर आ चुके है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की UPSC के लिए आपको कौनसी कक्षा तक पढाई करना है, आपकी आयु कितनी होनी चाहिए, कौन कौन UPSC का फॉर्म भर सकता है आदि। UPSC Qualification से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से जानने के लिए कृपया इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

UPSC क्या है? (What is UPSC in Hindi)

UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission होता है जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहा जाता है। UPSC को 1 October 1926 को भारत के संविधान द्वारा स्थापित किया गया था।

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो भारत सरकार लोकसेवा के पधाधिकारियों (Public Service Officer) की नियुक्ति के लिए विभिन्न परीक्षाओं का संचालन करता है।

आसान भाषा में समझे तो UPSC हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार के लोक सेवा पद जैसे IAS, IPS, SDM आदि के पधाधिकारियों की नियुक्ति करने के लिए परीक्षा का आयोजन करवाता है। मतलब की अगर आपको आईएएस अफसर बनना है तो आपको यूपीएससी की परीक्षा पास करना होगा।

UPSC Full Form in Hindi

Short Name UPSC Full Form UPSC Meaning in Hindi
U Union संघ
P Public लोक
S Service सेवा
C Commission आयोग

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के अनुसार UPSC का फुल फॉर्म “Union Public Service Commission” होता है। आशा है अब आपको यूपीएससी क्या होता है और यूपीएससी फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा तो चलिए अब UPSC के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में जान लेते है।

UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए

UPSC की Qualification को लेकर प्रत्येक अभ्यर्थी के मन में बहुत से सवाल होते है जैसे UPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा, आयु सीमा में छूट, UPSC के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या और UPSC के लिए Graduation में Percentage कितने होने चाहिए आदि।

इसके अलावा UPSC के लिए राष्ट्रीयता क्या होनी चाहिए, शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए आदि। अगर आपके भी मन में यूपीएससी पात्रता से सम्बंधित उपरोक्त तमाम सवाल घूम रहे है तो धैर्य रखे आगे आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलने वाले है इसलिए पोस्ट को बिना स्किप किये अंत तक पढ़े।

UPSC के लिए Qualification : आयु सीमा

UPSC परीक्षा में बैठने के लिए सबसे जरुरी क्वालिफिकेशन आपकी आयु सीमा होती है। UPSC में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होती है वही अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को विशेष छूट दी गयी है इसी कारण प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गयी है जिसके बारे में नीचे सारणी में श्रेणीवार बताया गया है।

केटेगरी न्यूनतम आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा आयु में छूट
General (सामान्य) 21 वर्ष 32 वर्ष कोई छूट नहीं।
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) 21 वर्ष 35 वर्ष 3 साल
SC/St (अनुसूचित जाति – जनजाति) 21 वर्ष 37 वर्ष 5 साल
विकलांग रक्षा सेवा कार्मिक21 वर्ष 35 वर्ष 3 साल
भूतपूर्व सैनिक21 वर्ष 37 वर्ष 5 साल
बेंचमार्क विकलांगता- ईडब्ल्यूएस21 वर्ष 42 वर्ष 10 साल

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको UPSC Age Limit के लिए प्रत्येक केटेगरी के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा के साथ केटेगरी के अनुसार आयु में छूट के बारे में भी पता चल गया होगा तो चलिए अब UPSC के लिए अन्य Qualification के बारे में जान लेते है।

UPSC के लिए शैक्षिक योग्यता

यूपीएससी परीक्षा का पात्र होने या UPSC परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को विभिन्न प्रकार की शैक्षिक योग्यताओं को भी पूरा करना होता है जिनके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया हुआ है।

  1. अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduated (स्नातक) पास होना आवश्यक है।
  2. अगर कोई अभ्यर्थी अपने Graduation के अंतिम वर्ष में है और परिणाम का इन्तजार कर रहा है तो वह भी UPSC की परीक्षा में शामिल हो सकता है हालाँकि इन अभ्यर्थियों को अपने उक्त परीक्षा पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

इसके अलावा यूपीएससी परीक्षाओं के लिए आवश्यक योग्यता उस पद के लिए भी भिन्न हो सकती है जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहा है।

उदाहरण के तौर पर, अगर आप IAS, IPS के लिए आवेदन कर रहे है तो आपके पास किसी भी विषय में डिग्री होना आवश्यक है जबकि आईएफएस (Indian Forest Service) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कृषि, वानिकी या अन्य सम्बंधित विषय में डिग्री होना आवश्यक होता है।

UPSC के लिए राष्ट्रीयता योग्यताएँ

UPSC परीक्षाओं में आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। हालाँकि किसी किसी स्थिति में उम्मीदवार जो नेपाल, भूटान या तिब्बत (1962 से पहले) के विषय है, वे भी कुछ शर्तो के आधार पर यूपीएससी में आवेदन करने के लिए पात्र होते है।

UPSC परीक्षा के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या

UPSC परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एक निश्चित संख्या निर्धारित की गयी है मतलब की कोई भी उम्मीदवार UPSC की परीक्षा में प्रयासों की संख्या पूरी होने के बाद भाग नहीं ले सकता है। नीचे हमने सभी केटेगरी के लिए यूपीएससी के अधिकतम प्रयासों की संख्या के बारे में जानकारी प्रदान की है।

क्र.सं.केटेगरी प्रयासों की संख्या
1. General6
2.OBC 9
3.Sc/St असीमित
4. EWS/भूतपूर्व सैनिक/विकलांग9

इस प्रकार उपरोक्त सारणी को आसान तरीके से समझे तो अगर आप सामान्य वर्ग में आते है तो आप 32 वर्ष की अधिकतम आयु होने तक UPSC के लिए 6 प्रयास कर सकते है वही OBC Category के उम्मीदवार 35 वर्ष की आयु तक अधिकतम 9 प्रयास कर सकते है।

आशा है आपको अब तक UPSC के लिए पात्रता मानदंड और UPSC Qualification in Hindi की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो गयी होगी तो चलिए अब इस विषय से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs Related to UPSC Qualification

UPSC के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

UPSC के लिए पहले आपको अपनी 12th कक्षा की पढाई पूरी करनी होती है उसके बाद आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर सकते है और उसके बाद UPSC की परीक्षा में भाग ले सकते है।

यूपीएससी का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

यूपीएससी का फॉर्म वह सभी उम्मीदवार भर सकते है जो इस परीक्षा के लिए योग्यता रखते है। यूपीएससी में आवेदन करने की योग्यता अलग अलग कारकों पर निर्भर करती है जिनके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।

मैं 12वीं के बाद आईएएस ऑफिसर कैसे बन सकता हूं?

12 वी कक्षा पास करने के बाद आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने सकते है और ग्रेजुएशन के साथ साथ UPSC की भी तैयारी कर सकते है। जिस भी वर्ष आपका ग्रेजुएशन पूरा होता है आप UPSC के लिए आवेदन कर सकते है और अगर आपके पहले ही Attempt में अच्छे नंबर आ जाते है तो आप आईएएस अफसर बन सकते है अन्यथा आप पुनः इसके लिए प्रयास कर सकते है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार आपको UPSC के लिए क्या Qualification चाहिए की पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment