Bank of Baroda में Mobile Number कैसे Change करे ऑनलाइन | 2024

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है क्योकि इस पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda में Mobile Number कैसे Change करे ऑनलाइन आसान तरीका बताने वाले है।

आज के डिजिटल जमाने में हमारा अधिकतर ऑनलाइन काम मोबाइल नंबर पर प्राप्त वेरिफिकेशन कोड के माध्यम से होता है और इसी कारण आपको अपना Registered Mobile Number हमेशा Active रखना चाहिए।

कई बार हमे हमारे Registered Mobile Number को बंद करना पड़ता है या बंद हो जाता है तो इस स्थिति में बैंक से आने वाले Messages भी आने बंद हो जाते है और अगर आप इसे पुनः चालू करना चाहते है तो आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर नंबर बदलना होगा।

बहुत से लोगो को Bank Of Baroda में Number Change कैसे करे का तरीका पता नहीं होता है। अगर आप भी ऐसे ही लोगो में से एक है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करने का पूरा तरीका आसानी से पता चलने वाला है।

Bank of Baroda में Mobile Number कैसे Change करे ऑनलाइन

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में फ़ोन नंबर बदलवाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर है तो आपको अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलने के दो निम्न्लिखित तरीके मिलते है जिनके बारे में हम आगे विस्तार से जानने वाले है।

  1. ATM Card की मदद से एटीएम में जाकर मोबाइल नंबर चेंज करना।
  2. बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में जाकर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करवाए।

दोस्तों अगर आप खुद से ऑनलाइन अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते है तो आप पहले तरीके की मदद ले सकते है जिसकी पूरी प्रोसेस हम नीचे बताने वाले है अन्यथा आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Note - अगर आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए पहले तरीके का इस्तेमाल करते है मतलब एटीएम से मोबाइल नंबर चेंज करते है तो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड पुराने नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होता है इसलिए आपके पास पुराने रजिस्टर्ड नंबर का होना आवश्यक है लेकिन दूसरे तरीके में ऐसा कोई फिक्स नहीं है। 

1. ATM से Bank of Baroda में Registered Mobile Number कैसे Change करे

अगर आपके पास एटीएम कार्ड उपलब्ध है और पुराना मोबाइल नंबर भी उपलब्ध है जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है तो आप इस तरीके से नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपना नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।

  1. मोबाइल नंबर अपडेट करवाने या चेंज करने के लिए सबसे पहले अपने घर के नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम मशीन पर विजिट करे।
  2. अब अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इन्सर्ट करे।
  3. अपनी भाषा का चयन करे।
  4. अब आपको Registration का ऑप्शन मिलेगा उसके सामने वाले बटन पर क्लिक करे।
  5. अब अपना चार अंको का एटीएम पिन नंबर दर्ज करे।
  6. अब आपको Mobile Number Registration का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  7. अब आपको New Registration और Change Mobile Number दो ऑप्शन मिलेंगे।
  8. यहाँ अगर आपको मोबाइल नंबर लिंक करना है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करे अन्यथा Change Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  9. अब आपको Enter New Mobile Number के ऑप्शन में वह मोबाइल दर्ज करना है जिसे आप पुराने मोबाइल नंबर की जगह बदलना चाहते है।
  10. नया मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Correct के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  11. अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से आपके पुराने और नए मोबाइल नंबर पर एक SMS द्वारा आपको OTP और Reference Number भेजा जायेगा।
  12. अब आपको अपने पुराने और नए मोबाइल नंबर एक मैसेज टाइप करना होगा (Activate>OTP>Reference Number) जैसा नीचे चित्र में दिखाया गया है। और उसके बाद दोनों नंबर से उस मैसेज को 567676 पर सेंड कर दे।
  13. आपके मैसेज सेंड करने के बाद बैंक की तरफ से लगभग 24 या 48 घंटो के भीतर आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जायेगा।
Bank of Baroda में Mobile Number कैसे Change करे ऑनलाइन

इस प्रकार दोस्तों आप बहुत ही आसानी से उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है लेकिन अगर आपको इस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना है या पास एटीएम कार्ड उपलब्ध नहीं है तो आप बताये दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

2. Branch में जाकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदले

दोस्तों अगर आप ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आप अपने Bank के Branch में जाकर भी आसानी से अपना Registered Mobile Number Change करवा सकते है।

Bank में Visit करके Mobile Number Change करवाने के लिए आपको निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपको निम्न्लिखित डाक्यूमेंट्स की भी जरुरत होगी।

  1. सबसे पहले अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में विजिट करे।
  2. बैंक में आने के बाद आपको काउंटर से Mobile Number Update Form लेना होगा।
  3. अब आपको Mobile Number Update करवाने के लिए उस फॉर्म को पूरा भरना होगा जैसे आपका नाम, खाता संख्या, ब्रांच का नाम, रजिस्टर्ड पुराना नंबर, नया नंबर जो रजिस्टर करवाना है और दिनांक इत्यादि।
  4. फॉर्म को अच्छे से सही जानकारी भरने के बाद फॉर्म पर अपना Sign करे।
  5. अब फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और बैंक डायरी की प्रति अटैच करे।
  6. अगर जरुरत है तो आप PAN Card की प्रति भी अटैच कर सकते है।
  7. ध्यान रहे आप जो भी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर रहे है सभी पर अपना Sign अवश्य करे।
  8. अब आपको उस फॉर्म को अपने बैंक में जमा करवा देना है।
  9. अब बैंक कर्मचारी आपके फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद Approve करेंगे और अधिकतम 3 दिनों के भीतर आपका नंबर अपडेट कर जायेगा। हालाँकि इससे पहले भी आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो सकता है।

इस प्रकार आप आसानी से अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेंज करवा सकते है। आशा है आपको अब तक की जानकारी पसंद आयी होगी तो चलिए अब हम इस विषय से सम्बंधित कुछ जरूर सवाल-जवाब देख लेते है।

FAQs:-

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे बदले?

Bank of Baroda में Mobile Number बदलने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाए।
2. बैंक से मोबाइल नंबर बदलने का फॉर्म ले।
3. फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को अच्छे से सही-सही भरे।
4. फॉर्म के साथ आधार कार्ड और बैंक डायरी का फोटोकॉपी अटैच करे।
5. सभी दस्तावेजों पर अपना हस्ताक्षर करे।
6. अब फॉर्म को बैंक में जमा करवा दे।
इस स्टेप्स को फॉलो करने के बाद बैंक 24 घंटे के भीतर आपका मोबाइल नंबर बदल देगा।

क्या मैं बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकता हूं?

नहीं, ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज करने की सुविधा आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उपलब्ध नहीं है। अगर आपको अपना मोबाइल नंबर बदलना है तो आपको बैंक में विजिट करके फॉर्म भरना होगा अन्यथा अगर आपके पास एटीएम में है आप एटीएम जाकर भी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाकर मोबाइल नंबर बदलने का फॉर्म लेकर भरना होगा और उसके बाद फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डायरी की फोटोकॉपी लगाकर सब पर साइन करके बैंक में जमा करवाना पड़ेगा।

बैंक में मोबाइल नंबर कितने दिन में चेंज हो जाता है?

बैंक में मोबाइल नंबर आपके द्वारा फॉर्म सबमिट करने से लेकर 24 घंटो तक का समय लगता है और किसी किसी स्थिति में यह समय 48 घंटो तक का हो सकता है।

बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

बैंक में मोबाइल नंबर दर्ज करवाने के लिए आपको बैंक डायरी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की प्रति को Mobile Number Updation Form के साथ अटैच करने की आवश्यकता होती है।

एक मोबाइल नंबर को कितने बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है?

एक मोबाइल नंबर को कितने भी बैंक अकाउंट में जोड़ा जा सकता है इसकी कोई भी लिमिट तय नहीं की गयी है। आप अपने एक ही मोबाइल नंबर को एक से अधिक बैंक खातों के साथ जोड़ सकते है और सभी बैंक की जानकारी एक ही नंबर पर प्राप्त कर सकते है।

Conclusion:-

दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आपको Bank of Baroda में Mobile Number कैसे Change करे ऑनलाइन की पूरी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी सोशल मीडिया दोस्तों तक जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment