HDFC Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते है HDFC Bank का मालिक कौन है और यह किस देश का है? अगर नहीं तो इस पोस्ट में आपको HDFC Bank के मालिक, इसकी फुल फॉर्म और स्थापना से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

अगर आपका भी बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है या आप HDFC Bank में अपना खाता खुलवाने की सोच रहे है तो आपको इसके मालिक के बारे में जरूर पता होना चाहिए।

आप में से बहुत से लोगो को यह भी नहीं पता होगा की HDFC Bank सरकारी बैंक है या प्राइवेट। इस पोस्ट में हम आपको HDFC Bank के Owner के साथ साथ इसकी सर्विसेज और इससे सम्बंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से बात करने वाले है तो अगर आप भी HDFC Bank के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो कृपया इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

HDFC Bank Details in Hindi (संक्षिप्त में)

HDFC Bank का मालिक कौन है
बैंक का नाम HDFC Bank
स्थापना वर्ष 1994
मुख्यालय मुंबई, भारत
मालिक Housing Development Finance Corporation
सीईओ Sashidhar Jagdishan
कार्य Financial Services (वित्तीय सेवा)
वेबसाइट hdfcbank.com

दोस्तों HDFC एक Indian Private Bank है जिसकी शुरुआत अगस्त 1994 में “हसमुख ठाकोर दास पारेख” द्वारा HDFC Bank Limited नाम से की गयी थी। बैंक ने जनवरी 1995 से एक Commercial Bank के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी।

एचडीएफसी बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर में एक बैंक स्थापित करने के लिए RBI (Reserve Bank of India) से सैद्वांतिक रूप से अप्रूवल प्राप्त करने वाले पहले वित्तीय संस्थानों में से एक था।

30 जून 2022 तक के आकंड़ो के अनुसार HDFC Bank के पास कुल 3226 शहरों/कस्बों में 18868 ATMs और 6499 ब्रांचेज का राष्ट्रव्यापी वितरण नेटवर्क है।

तो दोस्तों अब तक आपको एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त हो गयी होगी जैसे HDFC Bank क्या है, HDFC की स्थापना आदि तो चलिए अब HDFC Bank Owner Name और इसके वर्तमान सीईओ आदि के बारे में जान लेते है।

HDFC Bank का मालिक कौन है

जैसा की हमने ऊपर बात की HDFC Bank की स्थापना “श्री हसमुखभाई पारेख” ने की थी। हसमुख भाई पारेख का जन्म 10 मार्च 1911 को भारत के सूरत शहर में हुआ था और यह एक भारतीय वित्तीय बिजनेसमैन थे।

वर्तमान में HDFC Bank के अध्यक्ष (Chairman) “Mr. Atanu Chakraborthy” है। जिन्हे अप्रैल 2021 में RBI (Reserve Bank Of India) द्वारा नियुक्त किया गया। इससे पहले अतनु गुजरात केडर के भारतीय प्रशाशनिक सेवा बैच 1985 में अधिकारी रह कर देश की सेवा की है।

HDFC Bank के Managing Director और सीईओ “Sashidhar Jagdishan” है जो की सन 2020 से एचडीएफसी बैंक के सीईओ पद पर कार्यरत है।

आपने देखा होगा गूगल में HDFC Owner Name सर्च करने पर Housing Development Finance Corporation लिखा हुआ आता है जो HDFC Bank की मालिक और सहायक कंपनी है और इसकी शुरुआत भी हसमुख पारीख द्वारा सन 1977 में की गयी थी।

HDFC का Full Form क्या है

आप में से बहुत से लोगो के मन में HDFC Bank की फुल फॉर्म को लेकर भी जिज्ञासा होगी तो चलिए अब HDFC Bank का पूरा नाम जान लेते है।

Short Form Full Form
H Housing
D Development
F Finance
C Corporation

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको HDFC Bank की Full Form पता चल गयी होगी। अब अगर हम बात करे HDFC Bank Full Form in Hindi या HDFC Meaning in Hindi की तो हिंदी में एचडीएफसी का पूरा नाम “आवास विकास वित्त निगम” होता है।

HDFC Bank किस देश का है

वैसे तो अब तक आपको पता चल गया होगा की एचडीएफसी बैंक कौन से देश का है। HDFC भारत देश का एक निजी बैंक है जो की प्राइवेट सेक्टर का एक बहुत बड़ा बैंक है जो भारत के साथ साथ विदेशो में भी अपनी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है।

HDFC Bank के संस्थापक “हसमुख ठाकोर पारीख” थे जिन्होंने इस बैंक की स्थापना सन 1994 में मुंबई, भारत में की थी और आज इस बैंक के पुरे राष्ट्र में अलग अलग ब्रांच बने हुए है।

HDFC Bank की वित्तीय सेवाएं

अगर आपको नहीं पता है की HDFC Bank द्वारा कौन कौन सी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है चलिए जानते है।

  1. Banking
  2. Credit Cards
  3. Private Equity
  4. Private Banking
  5. Mortgage Loans
  6. Finance and Insurance
  7. Consumer Banking
  8. Investment Banking
  9. Commercial Banking
  10. Wealth Management

इस प्रकार उपरोक्त वित्तीय सेवाओं के अलावा भी HDFC Bank अपने ग्राहकों को बहुत सी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाता है। चलिए अब HDFC Bank से सम्बंधित कुछ सवाल जवाबो के बारे में जान लेते है।

FAQs Related to HDFC Bank

एचडीएफसी कंपनी का मालिक कौन है?

HDFC (Housing Development Finance Corporation) कंपनी का मालिक “हसमुख पारीख’ थे जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी। वर्तमान में HDFC Bank के अध्यक्ष अतनु चक्रवर्ती है।

HDFC का पुरा नाम क्या है?

एचडीएफसी बैंक का पूरा नाम “Housing Development Finance Corporation” है जिसे हिंदी में “आवास विकास वित्त निगम” कहते है।

एचडीएफसी बैंक कौन चलाता है?

HDFC एक Private Bank है जिसे एक निजी कंपनी Housing Development Finance Corporation द्वारा चलाया जाता है।

क्या एचडीएफसी एक सरकारी कंपनी है?

एचडीएफसी (Housing Development Finance Corporation) एक प्राइवेट कंपनी है जिसकी शुरुआत हसमुख पारेख ने सन 1977 में की थी।

HDFC सरकारी बैंक है या प्राइवेट?

HDFC एक प्राइवेट बैंक है जिसकी शुरुआत सन 1994 में हुई थी।

HDFC का मतलब क्या होता है?

HDFC का मतलब Housing Development Finance Corporation होता है जिसे हिंदी में आवास विकास वित्त निगम कहते है।

HDFC Bank की स्थापना कब हुई थी?

HDFC Bank की स्थापना सन 1994 में मुंबई, भारत में हुई थी।

HDFC Bank के संस्थापक कौन है?

HDFC Bank के ओनर “हसमुख भाई पारेख है” जिन्होंने एचडीएफसी बैंक की स्थापना की थी।

Conclusion –

तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की HDFC Bank का मालिक कौन है और इस पोस्ट में उपलब्ध जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल प्लेटफार्म पर सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

Related Articles :-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment