Calculator को Off कैसे करे 3 आसान तरीको से

नमस्कार दोस्तों, आज की हमारी इस पोस्ट में हम एक बहुत ही इंटरेस्टिंग विषय पर चर्चा करने वाले है जो की है Calculator को Off कैसे करे या कैलकुलेटर बंद कैसे करे?

आप सभी लोगो ने अपने घर पर या अपने आस-पास की किसी भी दुकान पर कैलकुलेटर तो जरूर देखा होगा और अगर आपने कैलकुलेटर को गौर से देखा हुआ है और इसका इस्तेमाल भी किया हुआ है तो आपको पता होगा एक सामान्य कैलकुलेटर में हमे इसे बंद करने का कोई भी बटन नहीं मिलता है।

क्योकि कैलकुलेटर सेल के माध्यम से कार्य करता है और चुकीं कैलकुलेटर में ऑफ करने का कोई बटन नहीं होता है इस कारण कैलकुलेटर काम पूरा होने के बाद भी कुछ समय के लिए ऑन ही रहता है जिससे इसके सेल जल्दी डिस्चार्ज हो जाते है।

लेकिन अगर आप चाहते है की आपके कैलकुलेटर के सेल जल्दी डिस्चार्ज नहीं हो तो आपको इसे अपना काम पूरा होते ही तुरंत बंद करना होगा लेकिन कैसे कैलकुलेटर में तो बंद करने का कोई बटन ही नहीं है।

जी हां कैलकुलेटर को डायरेक्ट बंद करने का कोई बटन नहीं होता है लेकिन कुछ ट्रिक्स की मदद से इसे बंद किया जा सकता है जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अच्छे से पूरा जरूर पढ़े ताकि आप भी अपना काम पूरा होते ही तुरंत कैलकुलेटर बंद कर सके।

Calculator को Off कैसे करे

अगर आपके पास भी सामान्य कैलकुलेटर है जिसमे बंद करने का कोई बटन नहीं है और आप भी जानना चाहते है की Calculator को बंद कैसे करते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आ चुके है।

यहाँ आपको कैलकुलेटर को बंद करने के तीन अलग-अलग तरीको के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप अपने कैलकुलेटर को चुटकियो में बंद कर सकते है।

हालाँकि Calculator का इस्तेमाल नहीं करने पर यह कुछ समय बाद अपने आप ही बंद हो जाता है लेकिन आप अपने काम होने के तुरंत पश्चात इसे बंद करना चाहते है तो नीचे बताये तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।

Calculator को बंद कैसे करे

अगर आप अपने कैलकुलेटर को बंद करना चाहते है तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से कैलकुलेटर को ऑफ कर सकते है। इस तरीके से कैलकुलेटर बंद करने के लिए आपको नीचे बताये गए कुछ बटन को क्रमशः एक साथ दबाना है तो चलिए जानते है –

Calculator को Off कैसे करे

Step 1 – सबसे पहले कैलकुलेटर पर अगर आपने पहले से कोई गणना की हुई है तो ON/AC बटन पर क्लिक करके उसे शुन्य कर दे।

Step 2 – अब आपको सबसे पहले कैलकुलेटर में Divided Button (÷) को एक बार दबाना है।

Step 3 – उसके बाद तुरंत आपको Multiply (×) के बटन को एक बार दबाना है।

Step 4 – अब आपको तुरंत ही Percentage (%) के बटन को एक बार दबाना है।

Step 5 – अब आपको कैलकुलेटर में ऊपर Check का बटन मिलेगा उसे एक बार प्रेस करे।

Step 6 – अब आपको Check के पास वाले Correct के बटन को दो बार प्रेस करना है और अब आप देखेंगे की आपका कैलकुलेटर बंद हो चूका है।

इसी प्रोसेस को दोबारा देखे तो आपको सबसे पहले भाजक के बटन को एक बार दबाना है उसके बाद तुरंत गुना के बटन को दबाना है और उसके तुरंत बाद आपको प्रतिशत के बटन पर एक बार दबाकर ऊपर Check के बटन पर एक बार दबाना है और अंत में Correct के बटन पर दो पर प्रेस करते ही आपका कैलकुलेटर बंद हो जायेगा।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने कैलकुलेटर को बंद कर सकते है लेकिन ध्यान रहे आपको उपरोक्त स्टेप्स को क्रम से फॉलो करना है मतलब की ऊपर बताये गए बटन को क्रम से दबाने पर ही आपका कैलकुलेटर बंद होगा।

Calculator Off कैसे करे (दूसरा तरीका)

Calculator को Off कैसे करे

अगर उपरोक्त तरीका आपके कैलकुलेटर में काम नहीं करता है तो आप नीचे बताये दूसरे तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।

इस तरीके में आपको कैलकुलेटर पर उपस्थित Plus (+) के बटन और ON Button को कुछ सेकण्ड्स के लिए दबाकर रखना है और उसके बाद छोड़ देना है। अब आप देखेंगे की आपका कैलकुलेटर बंद हो चूका है।

कैलकुलेटर बंद कैसे करे (तीसरा तरीका)

अगर उपरोक्त दोनों तरीको से आपका कैलकुलेटर बंद नहीं होता है तो आप तीसरा और आखिरी तरीका भी Try कर सकते है।

इसमें आपको कैलकुलेटर पर उपस्थित Percentage (%) और ON Button को एक साथ कुछ सेकण्ड्स के लिए दबाकर रखना है और छोड़ देना है।

इस प्रकार आप बारी बारी करके तीनो तरीको का इस्तेमाल करके देख सकते है की आपका कैलकुलेटर किस तरीके से बंद होता है।

बहुत से नयी कंपनियों के कैलकुलेटर में Off Button भी दिया जाता है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट ही कैलकुलेटर को बंद कर सकते है।

Note – वर्तमान में बहुत सी अलग अलग कंपनियों के कैलकुलेटर आना शुरू हो गए है इसलिए हो सकता है उपरोक्त तरीके आपके कैलकुलेटर में काम नहीं करे लेकिन फिर भी आप एक बार कोशिश करके चेक जरूर करे।

कैलकुलेटर को बंद करने के फायदे

वैसे तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन फिर भी अगर संक्षिप्त में बात करे तो कैलकुलेटर को बंद करने का सबसे बड़ा फायदा है बैटरी की ख़पत को रोकना।

जैसा की आपको पता ही है कैलकुलेटर में सेल लगे होते है और इन सेल के डिस्चार्ज होने पर हमे दूसरे सेल लगाने पड़ते है और अगर हम अपने काम के तुरंत बाद कैलकुलेटर को बंद कर देते है तो इसमें लगे सेल जल्दी डिस्चार्ज नहीं होंगे और हमे बार बार सेल चेंज भी नहीं करने पड़ेंगे।

कैलकुलेटर को बंद करने से सम्बंधित सवाल-जवाब

में अपने कैलकुलेटर को बंद कैसे करू?

अगर आपके कैलकुलेटर में डायरेक्ट बंद करने का बटन उपलब्ध है तो आप डायरेक्ट बंद कर सकते है लेकिन Off Button नहीं है तो आप इस पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल कर सकते है। हो सकता है यह तरीका हर कैलकुलेटर में काम नहीं करे लेकिन फिर भी आप एक बार Try जरूर करे।

कैलकुलेटर को बंद कैसे किया जाता है?

जब आप कैलकुलेटर पर कोई काम नहीं कर रहे होते है तो कुछ समय के बाद यह अपने आप ही बंद हो जाता है लेकिन अगर आप इसे मैन्युअल तरीके से बंद करना चाहते है तो आपको कुछ बटन को क्रम से लगातार प्रेस करना होगा सबसे पहले On > Divided > Multiply > Percentage > Check > Correct 2. लास्ट में Correct बटन को दो बार प्रेस करना है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Calculator को Off कैसे करे जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment