फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले 2 मिनट में सीखे [2023]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नई पोस्ट Delete Number कैसे निकाले पर जिसमे हम जानने वाले है फ़ोन से डिलीट नंबर कैसे निकाले या अपने डिलीट हुए कॉन्टेक्ट्स को रिकवर कैसे करे?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की किसी कारणवश हमारे स्मार्टफोन से हमारे Contacts Number Delete हो जाते है और उन्हें पुनः सेव करना भी मुश्किल होता है।

इस स्थिति में अगर आपने अपने Contacts अपने Gmail पर सेव कर रखे है तो आप अपने Delete Contacts को पुनः अपने Phone में Recover कर सकते है।

आप में से बहुत से लोगो ने अपने Number Delete होने पर Google पर सर्च भी किये होंगे जैसे डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये, कांटेक्ट नंबर बैकअप, Delete हुए नंबर कैसे निकाले, How to Recover Delete Contacts in Hindi, Delete Number वापस लाने वाला App आदि।

लेकिन हो सकता है आपको आपके सवालों का सही जवाब नहीं मिला हो और इसीलिए आप इस पोस्ट पर आये हो तो अगर आप भी अपने डिलीट नंबर वापस रिकवर करना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है?

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ Delete Contacts को Recover करने का Best तरीका साझा करने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने नंबर को पुनः प्राप्त कर सकते है। अगर आप मोबाइल से डिलीट फोटो को रिकवर करना चाहते है तो मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाये पर क्लिक करके जान सकते है।

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

क्या आपके भी मोबाइल से Contact Number Delete हो गया है तो घबराने की कोई बात नहीं है क्योकि आप अपने डिलीट नंबर को पुनः प्राप्त कर सकते है।

यहाँ हम आपको डिलीट नंबर रिकवर करने के दो अलग अलग तरीके बताने वाले है जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन से डिलीट नंबर को पुनः ला सकते है।

  1. Gmail की मदद से Phone से Delete हुए Nubmer वापस लाये।
  2. Recovery Software की मदद से डिलीट नंबर वापस लाये।

नीचे हम इन दोनों तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है की किस प्रकार आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल अपने डिलीट नंबर रिकवरी के लिए कर सकते है।

अगर आप अपने WhatsApp पर Delete हुए Messages को पढ़ना चाहते है तो यहाँ से WhatsApp Delete Message कैसे देखे जान सकते है।

1. Phone से Delete हुए Number को Gmail Id से कैसे निकाले

हमारे स्मार्टफोन में जब भी हम कोई Contact Number सेव करते है तो वह हमारे Gmail Id पर सेव हो जाते है जिन्हे हम डिलीट होने पर पुनः रिकवर भी कर सकते है।

लेकिन बहुत से लोगो को Google से डिलीट नंबर कैसे निकाले या Google से Delete Number वापस कैसे लाये इसकी जानकारी नहीं होती है। अगर आपको भी Number Recover करने का तरीका पता नहीं है तो, नीचे बताये गए Steps का अनुसरण करते हुए आप बहुत ही आसानी से अपने Delete Number फ़ोन में पुनः ला सकते है

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में उस Gmail Account को Login करना है जिस अकाउंट पर आपके सारे Contacts सेव है।

स्टेप 2 – अब आपको अपने Mobile में Google ओपन करके Google Contacts लिखकर सर्च करना है।

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

स्टेप 3 – अब सबसे ऊपर contacts.google.com वेबसाइट पर जाए।

स्टेप 4 – यहाँ आपको आपके उस Gmail Account पर सेव Save Contacts दिखाई देंगे। अब डिलीट नंबर वापस लाने के लिए अपनी Profile के पास Settings के ऑप्शन पर क्लिक करे।

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

स्टेप 5 – अब आपको यहाँ दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Undo Changes के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

स्टेप 6 – जब आप Undo Changes पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे आप Last 10 मिनट पहले का Changes करना चाहते है या 1 घंटे का, 1 दिन का या 1 सप्ताह का।

फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले

आप चाहे तो Custom के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने हिसाब से Time चुन सकते है। यानि की अगर आपके नंबर को डिलीट हुए 2 या 3 दिन हो गए है तो आप 1 Week वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Undo (बदलाव) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 7 – अब आपके जो भी Contacts उस एक सप्ताह के भीतर डिलीट हुए होंगे वह पुनः आपके फ़ोन में Restore हो जायेंगे।

इस प्रकार आप इस प्रोसेस को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने डिलीट नंबर को पुनः ला सकते है। लेकिन यह तभी संभव है जब आप अपने Contacts को Google में Sync करके रखते है।

अपने Contacts का Backup कैसे ले

अगर आपको नहीं पता है Gmail Id पर Contact Backup कैसे ले, जीमेल आईडी पर कॉन्टैक्ट बैकअप कैसे सेव करें, तो Gmail Id पर नीचे बताये तरीके से अपने Contacts का Backup बना सकते है।

Gmail Account पर Contacts का Backup बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में उसी जीमेल अकाउंट को लॉगिन करना है जिस अकाउंट पर आप बैकअप बनाना चाहते है।

अब आप जब भी कोई नया नंबर सेव करेंगे तो वह ऑटोमैटिक ही आपके उस जीमेल अकाउंट पर सेव हो जायेगा और उसे डिलीट होने पर आप पुनः ऊपर बताये तरीके से रिकवर भी कर सकते है।

2. Recovery Software की मदद से डिलीट नंबर वापस कैसे लाये

कई बार ऐसा होता है की हमारे Contacts हमारे जीमेल अकाउंट की बजाय हमारे सिमकार्ड या फ़ोन में सेव हो जाते है और अगर यह Contacts Delete हो जाते है तो इन्हे पुनः जीमेल अकाउंट से रिकवर भी नहीं किया जा सकता है।

तो इस तरह के Contacts को रिकवर करने के लिए आप Recovery Software की मदद ले सकते है और अपने डाटा को पुनः प्राप्त कर सकते है।

Lost data को प्राप्त करने के लिए Free और Paid दोनों तरह के Recovery Software उपलब्ध है जिसमे आप अपनी इच्छा के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।

Best Data Recovery Software for Android

नीचे हम आपको कुछ Best Recovery Software के बारे में जानकारी दे रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Contacts या अन्य डिलीट डाटा को रिकवर कर सकते है।

1. Wondershare Dr. Fone रिकवरी सॉफ्टवेयर

Dr. Fone एक बहुत ही शानदार और पॉपुलर रिकवरी सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन का कोई भी डिलीट हुआ डाटा रिकवर कर सकते है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप डाटा रिकवर करने के साथ साथ स्क्रीन लॉक रिमूव करना, फ़ोन को हार्ड रिसेट करना, हैंगिंग प्रॉब्लम आदि का भी निवारण कर सकते है।

इस सॉफ्टवेयर से डिलीट डाटा को रिकवर करने के लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या PC में Dr. Fone सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करना होगा और उसके बाद आप USB Cable के माध्यम से अपने फ़ोन को लैपटॉप से कनेक्ट करके आसानी से डिलीट डाटा को पुनः प्राप्त कर सकते है।

2. EaseUS MobiSaver For Android

यह भी एक बेस्ट रिकवरी सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से Contacts और दूसरे महत्वपूर्ण फाइल्स को रिकवर किया जा सकता है।

यह सॉफ्टवेयर Free और Paid दोनों वर्शन में उपलब्ध है और इसका एक और फायदा यह है की इसके लिए आपको किसी भी लैपटॉप की जरुरत नहीं होती है यानि की आप इसका इस्तेमला डायरेक्ट अपने एंड्राइड मोबाइल में ही कर सकते है।

आप इसका फ्री वर्शन इस्तेमाल करके एक बार अपने डिलीट नंबर को प्राप्त करने के लिए Try करके देख सकते है और अगर आपको और भी प्रीमियम Use करना है तो आप इसका Paid Version भी खरीद सकते है।

3. PhoneRescue Android Data Recovery

इस सॉफ्टवेयर की मदद से भी आप अपने Contacts के साथ साथ Images, Call History, Messages आदि भी रिकवर कर सकते है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कुछ ही स्टेप्स में आसानी से अपने डाटा को पुनः रिकवर कर सकते है साथ ही यह एंड्राइड, iOS और विंडो Mac प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है।

यह सॉफ्टवेयर भी Free और Paid दोनों वर्शन में उपलब्ध है लेकिन इसके फ्री वर्शन में आप सिर्फ अपनी फाइल्स को स्कैन कर सकते है, उन्हें रिकवर करने के लिए आपको इसका Paid Version खरीदना होता है।

जैसे अगर आपको कोई फाइल डिलीट हो गयी है तो आप इसके फ्री वर्शन से उस फाइल को स्कैन कर सकते है की वह पुनः रिकवर हो सकती है या नहीं।

अगर आपको वह फाइल मिल जाती है और अगर वह रिकवर हो सकती है तो आप इसका Paid Version खरीद कर अपनी उस फाइल को रिकवर कर सकते है।

उम्मीद करते है आपको ऊपर बताये गए Contacts Recover करने के दोनों तरीके अच्छे से समझ में आ गए होंगे और इन तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने नंबर को पुनः रिकवर कर पाएंगे।

अगर आप किसी के Mobile Number से उसका नाम और लोकेशन पता करना चाहते है तो आप यहाँ से Mobile Number से नाम कैसे पता करे जान सकते है।

Jio Phone में Delete Number कैसे निकाले

अगर आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है और आपके जिओ मोबाइल से Contacts डिलीट हो जाते है तो आप उन्हें पुनः किसी भी तरीके से रिकवर नहीं कर सकते है।

इसलिए जिओ में अपने फोन का पहले से ही बैकअप बनाकर रखे। अगर आप अपने जिओ फ़ोन में अपने Contacts का बैकअप लेकर रखते है तो ही आप अपने कांटेक्ट को पुनः रिकवर कर पाएंगे।

FAQs:- How to Recover Delete Contacs in Hindi

रिसेट मारने के बाद नंबर कैसे वापस लाएं?

फ़ोन को रिसेट करने से पहले आपको अपने जीमेल अकाउंट पर Contacts का Backup बना लेना है। फ़ोन को रिसेट करने के बाद आप पुनः उस जीमेल अकाउंट से लॉगिन करके अपने Contacts को रिकवर कर सकते है।

गूगल से फोन नंबर कैसे निकाले?

गूगल से डिलीट फ़ोन नंबर निकालने के लिए गूगल पर जाये सर्च करे Google Contacts और contacts.google.com वेबसाइट पर जाये और यहाँ से Undo Changes करके आप अपने डिलीट नंबर को पुनः प्राप्त कर सकते है।

संपर्क नंबर कैसे निकाले?

अपने फ़ोन में सेव संपर्क नंबर निकालने के लिए आप अपने मोबाइल में Contacts App को ओपन करके अपने सभी संपर्क नंबर देख सकते है।

Conclusion –

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आपको अच्छे से पता चला गया होगा की Delete किया हुआ नंबर कैसे निकाले।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने उन सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिन्हे अपना डिलीट नंबर वापस लाना है और अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

यह भी पढ़े –

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

7 thoughts on “फ़ोन से Delete Number कैसे निकाले 2 मिनट में सीखे [2023]”

Leave a Comment