Facebook से Number कैसे निकाले | 2024 आसान तरीका

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी तकनिकी जानकारी से सम्बंधित एक और नयी पोस्ट पर। इस पोस्ट में हम जानने वाले है Facebook से Number कैसे निकाले?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम हमारे किसी पुराने दोस्त से कांटेक्ट करना चाहते है लेकिन अगर आपके पास उसके नंबर नहीं है और आपने केवल उससे फेसबुक पर ही बात की है।

मतलब की अगर उसका फेसबुक पर अकाउंट है तो आप अपने दोस्त के फेसबुक अकाउंट से उसका मोबाइल नंबर निकाल सकते है और उससे कांटेक्ट कर सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको फेसबुक से नंबर निकालने का जेन्युइन तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से बस कुछ ही मिनट में अपने किसी भी दोस्त का फेसबुक से नंबर निकाल पाएंगे।

तो अगर आपको भी अपने किसी दोस्त का फेसबुक से नंबर निकालना है तो इस पोस्ट में आपको Facebook से Number कैसे निकाला जाता है की पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Facebook से Number कैसे निकाले

Facebook से किसी का Number कैसे निकाले

बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Facebook से Number निकालने वाला App या फेसबुक से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले, Facebook से WhatsApp Number कैसे निकाले या Facebook से किसी का Phone Number कैसे निकाले आदि।

लेकिन आपको बता दे फेसबुक से नंबर निकालने के लिए आपको किसी ऐप की जरुरत नहीं होती है, आप बिना किसी एप्लीकेशन की मदद से आसानी से अपने Facebook Friends का नंबर निकाल सकते है तो चलिए जल्दी से Facebook से Number निकालने का तरीका जान लेते है।

Mobile में Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले

फेसबुक का अधिकतर इस्तेमाल मोबाइल के माध्यम से ही किया जाता है इसलिए पहले हम मोबाइल में फेसबुक से नंबर कैसे निकाल सकते है इसके बारे में जान लेते है।

Note – ध्यान रहे आप फेसबुक से केवल उन्ही लोगो के नंबर निकाल सकते है जो आपके फेसबुक अकाउंट पर मित्र बने हुए है।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति का नंबर निकालना चाहते है जो फेसबुक पर आपका मित्र नहीं है तो पहले उसे Facebook पर Friend Request भेजे और जब वह आपका Friend Request Accept कर लेता है तब आप आसानी से उसका नंबर निकाल सकते है।

1. Facebook से Number निकालने का तरीका

अगर आप भी अपना फेसबुक अकाउंट मोबाइल में इस्तेमाल करते है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप आसानी से फेसबुक से किसी का भी नंबर निकाल पाएंगे।

Step 1 – सबसे पहले अपने फ़ोन में फेसबुक ऐप ओपन करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।

Step 2 – अब आप अपने जिस भी मित्र का नंबर निकालना चाहते है उसका नाम सर्च करे और उसके नाम पर क्लिक करे।

Facebook से Number कैसे निकाले

Step 3 – अब आपके दोस्त की प्रोफाइल खुल जाएगी जहा आपको बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको See About Info के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले

Step 4 – अब यहाँ आपको Contact Info के ऑप्शन में आपको अपने दोस्त का Contact Number दिखाई देगा जिसे आप अपने मोबाइल में सेव कर सकते है।

Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इन 4 स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फेसबुक से किसी का भी नंबर निकाल सकते है।

2. Facebook से Mobile Number कैसे निकाले

अगर आपको अपने किसी दोस्त का फेसबुक से नंबर निकालना है लेकिन आपको उसके फेसबुक अकाउंट का नाम नहीं पता है तो इस स्थिति में आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और निम्न्लिखित स्टेप्स के माध्यम से आसानी से नंबर निकाल सकते है।

Step 1 – सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन कर ले।

Step 2 – अब ऊपर दायी तरफ Menu (Three Line) के ऑप्शन पर क्लिक करके Friends के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले

Step 3 – अब आपको Your Friends के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे आपके सभी Facebook Friends की लिस्ट खुल जाएगी।

फेसबुक से मोबाइल नंबर कैसे निकाले

Step 4 – अब आप इस लिस्ट में से अपने उस मित्र का नाम ढूँढ़कर उस पर क्लिक करे जिसका आपको नंबर निकालना है।

Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले

Step 5 – नाम पर क्लिक करते ही उसका प्रोफाइल ओपन होगा और वहाँ आप See About Info के ऑप्शन पर क्लिक करके उसका Contact Number पता कर सकते है।

Facebook से किसी का नंबर कैसे निकाले
Note - आप अपने जिस भी मित्र का नंबर निकालना चाहते है अगर उसने अपना Contact Info Hide कर रखा होगा तो आपको उसका मोबाइल नंबर नहीं दिखाई देगा और आप उसका नंबर नहीं निकाल सकते है। 

Computer में Facebook से कैसे नंबर निकाले

अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल कंप्यूटर में करते है तो नीचे बताये स्टेप्स के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर में भी आसानी से अपने Facebook Friends का मोबाइल नंबर पता कर सकते है।

Steps 1 – सबसे पहले फेसबुक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।

Step 2 – अब आपको होम पेज पर Menu का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Step 3 – Menu के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको कुछ और ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आपको Friends के ऑप्शन पर क्लिक करके All Friends के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

Step 4 – अब आपको आपके सारे Facebook Friends की लिस्ट मिलेगी जिसमे से आप जिस भी फ्रेंड का नंबर निकालना चाहते है उसका प्रोफाइल ओपन करे और About के ऑप्शन पर जाए।

Step 5 – यहाँ आपको उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर देखने को मिल जायेगा और अगर नहीं मिलता है तो आप Contact & Info के ऑप्शन पर क्लिक करे जिससे आपको उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी मिल जायेगा।

इस प्रकार आप कंप्यूटर में भी बहुत ही आसानी से अपने किसी भी फेसबुक मित्र का नंबर निकाल सकते है लेकिन तभी जब उसने अपना Contact Info Hide नहीं कर रखा हो अन्यथा आप कंप्यूटर से भी उसका नंबर नहीं निकाल सकते है।

Facebook से Hide Number कैसे निकाले

आप में से बहुत से लोग गूगल पर यह भी सर्च करते है की फेसबुक से हाईड किये हुए नंबर कैसे निकाले या Facebook से Hide Number कैसे पता करे तो आपको बता दे आप फेसबुक पर Hide Number नहीं निकाल सकते है।

आपने बहुत से यूट्यूब वीडियो या ब्लॉग पर लोगो को देखा होगा जो Facebook से Hide Number निकालने का तरीका बताते है लेकिन आपको बता दे Facebook से Hide किये हुए नंबर को निकालने का ऐसा कोई भी जेन्युइन और ऑफिसियल तरीका उपलब्ध नहीं है।

मतलब की आप फेसबुक से केवल उन्ही लोगो का नंबर पता कर सकते है जिन्होंने अपना Contact Info Hide नहीं किया हुआ है।

Note - बहुत से लोग फेसबुक से Hide Number निकालने का गलत तरीका साझा करते है जो की पूरी तरह से इल्लीगल होता है और आपको इससे आपको बचकर रहना चाहिए। 

Facebook Lite App से नंबर कैसे निकाले

अगर आप Facebook Lite App का इस्तेमाल करते है तो आप निम्न्लिखित स्टेप्स का अनुसरण करते हुए अपने Facebook Friends का मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

  1. सबसे पहले मोबाइल में Facebook Lite ओपन करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
  2. अब जिसका भी नंबर निकालना है उसका प्रोफाइल ओपन करे।
  3. अब आपको नीचे See More About का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  4. अब आपको Contact Info के ऑप्शन में उसका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दिखाई देगी।

इस प्रकार आप फेसबुक लाइट ऐप से भी बहुत ही आसानी से मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

क्या Facebook पर मोबाइल नंबर अपडेट करना सही है?

बहुत से लोग इस प्रश्न को लेकर Confuse रहते है की फेसबुक पर मोबाइल नंबर अपडेट करना कितना सही है और लोग फेसबुक पर नंबर हाईड क्यों करते है?

फेसबुक पर लोग एक सही उदेश्य के तौर पर नंबर अपडेट करते है ताकि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों आदि को उसका Contact Info उपलब्ध हो सके लेकिन वर्तमान में बहुत से लोग इसका गलत इस्तेमाल करने लगे है। बहुत से लोग फेसबुक से नंबर लेकर परेशान करते है और गलत मैसेज आदि करते है।

इसी कारण से बहुत से User फेसबुक पर अपना मोबाइल नंबर Hide करके रखते है क्योकि बहुत से लोग उनके नंबर से गलत इस्तेमाल करते है खास करके लड़कियों के नंबर का।

FAQs:- फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका

किसी के नाम से मोबाइल नंबर कैसे पता करे?

किसी के नाम से नंबर पता करने के लिए फेसबुक पर उसका नाम सर्च करे और उसके प्रोफाइल पर जाकर About Info में जाये और वहाँ से आप उसका नंबर और ईमेल पता कर सकते है।

Facebook से WhatsApp Number कैसे निकाले?

फेसबुक से किसी का व्हाट्सएप नंबर निकालने के लिए उसकी फेसबुक प्रोफाइल ओपन करे और About Info में जाकर आप उसका Contact Number पता कर सकते है।

फेसबुक से लड़कियों के नंबर कैसे निकाले?

फेसबुक से किसी भी लड़की का नंबर निकालने के लिए उस लड़की का फेसबुक प्रोफाइल ओपन करे और उसके About Info में जाकर Contact Info में जाये और वहाँ से आप उसका नंबर प्राप्त कर सकते है।

क्या फेसबुक से Hide Number निकाले जा सकते है?

फेसबुक से आप किसी भी व्यक्ति द्वारा Hide किये नंबर नहीं निकाल सकते है। फेसबुक से Hide Number निकालने का कोई भी जेन्युइन तरीका उपलब्ध नहीं है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Facebook से Number कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा जानकारी के आधार पर आप आसानी से अपने दोस्तों के फेसबुक अकाउंट से उनके नंबर निकालने में सक्षम रहे होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Related Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment