Mobile में Face Lock कैसे लगाए जानिए 5 आसान स्टेप्स में।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम आपको आपके एंड्राइड मोबाइल में फेस लॉक लगाने का पूरा तरीका बहुत ही आसान भाषा में विस्तार से बताने वाले है।

दोस्तों वर्तमान में मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए बहुत से अलग-अलग ऑप्शन उपलब्ध है जैसे पासवर्ड लॉक, पिन लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक, फेस लॉक आदि।

आज की हमारी इस पोस्ट में हम मोबाइल में फेस लॉक लगाने के तरीके के बारे में जानने वाले है तो अगर आप भी अपने फ़ोन में फेस लॉक लगाना चाहते है लेकिन लेकिन आपको मोबाइल में Facelock लगाने का तरीका नहीं पता हैं तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए है।

क्योकि इस पोस्ट में हम आपको फेस लॉक लगाने का बिलकुल सरल तरीका साझा करने वाले है साथ ही इस पोस्ट में हम आपके साथ फेस लॉक लगाने के साथ-साथ फेस लॉक हटाने का तरीका भी शेयर करेंगे तो पोस्ट को पूरा ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।

Mobile में Face Lock कैसे लगाते है?

Mobile में Face Lock कैसे लगाते है

आपको बता दे अगर आपके मोबाइल में फेस लॉक का फीचर उपलब्ध है या अगर आपका मोबाइल फेस लॉक के फीचर को सपोर्ट करता है तो ही आप फेस लॉक लगा सकते है।

अगर आपका फ़ोन फेस लॉक को सपोर्ट नहीं करता है तो आप किसी भी फेस लॉक एप्लीकेशन से अपने फ़ोन में फेस लॉक नहीं लगा सकते है।

यूट्यूब पर आपको बहुत से वीडियो मिल जायेंगे जो आपको फेस लॉक लगाने के गलत तरीके भी साझा करते है या आपको प्लेस्टोर से भी बहुत से फेस लॉक एप्लीकेशन मिल जायेंगे।

लेकिन इन सब से आपका केवल समय ख़राब होगा और साथ ही गलत एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से आपका डाटा चोरी होने का भी खतरा रहता है।

इसलिए इस तरह के किसी भी तरीके का इस्तेमाल नहीं करे और अगर आपका फ़ोन फेस लॉक के फीचर को सपोर्ट करता है तो आप नीचे बताये गए Genuine तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

अगर आपके मोबाइल में फेस लॉक का फीचर उपलब्ध है तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किये अपने फ़ोन में फेस लॉक लगा सकते है।

फेस लॉक लगाने का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप हमारे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में फेस लॉक लगा सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings ओपन करे और Password & Security के ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आपको यह ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप सर्च बार में Face Lock लिखकर सर्च कर सकते है।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

स्टेप 2 – अब आपको अलग अलग लॉक लगाने के ऑप्शन मिलेंगे जैसे Password, PIN, Face Lock और Fingerprint यहाँ पर Face Unlock के ऑप्शन पर क्लिक करे और अपना वर्तमान स्क्रीन लॉक पासवर्ड दर्ज करे।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

अगर आपने वर्तमान में कोई स्क्रीन लॉक सेट नहीं किया है तो आपको स्क्रीन लॉक दर्ज करने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेप 3 – अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Start के बटन पर क्लिक करना है जिससे आपका कैमरा ओपन हो जायेगा और अब आपको अच्छे से अपने फेस को कैमरा के सामने रखना है। जिससे आपका फ़ोन स्वचालित रूप से आपका फेस रिकॉर्ड कर लेगा।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

स्टेप 4 – जब आपका फेस पूरी तरह से ऐड हो जाये तो अब आप अपने Face Data का कोई भी नाम देकर Done पर क्लिक कर दे।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

स्टेप 5 – आपको अपना कोई भी एक पासवर्ड या पैटर्न लॉक बना लेना है ताकि जिस भी समय आपका फ़ोन आपके फेस को नहीं पहचान पाए उस समय आप उस पैटर्न लॉक को दर्ज करके अपना फ़ोन अनलॉक कर सकते है।

इस प्रकार अब आपका फेस डाटा ऐड हो चूका है अगर आप अपने दोस्त या वाइफ का भी फेस डाटा ऐड करना चाहते है तो आपको पुनः Add Face Data के ऑप्शन पर क्लिक करके स्टेप 4 व 5 को पुनः दोहराना है।

ध्यान रहे अगर आपने अपने फ़ोन में पहले से ही कोई पैटर्न या पासवर्ड लॉक लगा रखा है तो आपके सारे स्टेप्स यही ख़तम हो जाते है लेकिन अगर आपने पहले कोई स्क्रीन लॉक नहीं लगा रखा है तो आपको फेस डाटा ऐड करने के बाद स्क्रीन लॉक सेट करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

Note – इस टुटोरिअल के लिए हमने POCO M2 Pro मोबाइल का इस्तेमाल किया है जो की MI Company का है। अगर आपका मोबाइल किसी दूसरी कंपनी का है तो भी आप इस तरीका का इस्तेमाल कर सकते है बस कुछ सेटिंग्स ऊपर नीचे हो सकती है जिसका आपको ध्यान रखना है।

Mobile में Face Lock कैसे हटाए

आशा है आपको अब तक फेस लॉक लगाने की पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। लेकिन कई लोग अपने फ़ोन में फेस लॉक को लगाने के बाद उसे पुनः हटाना चाहते है लेकिन जानकारी के अभाव से काफी परेशान हो जाते है

अगर आप भी अपने फ़ोन में फेस डाटा या फेस लॉक को हटाना चाहते है तो नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल में इनेबल फेस लॉक को हटा सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Settings को ओपन करके Password & Security के ऑप्शन पर क्लिक करे और Face Unlock के ऑप्शन में जाए।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए

स्टेप 2 – अब आप अपना वर्तमान Screen Lock पासवर्ड दर्ज करे और Next पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – अब आपको सबसे ऊपर आपके द्वारा सेट किये गए फेस डाटा दिखाई देंगे जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है और उसके नीचे आपको Unlock Using Face Data का ऑप्शन भी मिलेगा।

Mobile में Face Lock कैसे हटाए

स्टेप 4 – अगर आप केवल अपने फ़ोन में फेस लॉक बंद करना चाहते है तो Unlock Using Face Data के ऑप्शन को Disable या Off करदे। अन्यथा अगर आप फेस डाटा हटाना चाहते है तो ऊपर जिस भी फेस डाटा को हटाना चाहते है उस पर क्लिक करे।

स्टेप 5 – अब आपको अगले पेज पर Delete Face Data का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप आसानी से अपना वह फेस डाटा हटा सकते है।

Mobile में Face Lock कैसे हटाए

इस प्रकार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करने पर आपका फेस डाटा बहुत ही सरलता से हट जायेगा और उसके बाद आप चाहे तो ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करके पुनः नया फेस डाटा ऐड कर सकते है।

जिओ फ़ोन में फेस लॉक कैसे लगाए

अगर आप जानना चाहते है की Jio Phone में Face Lock कैसे लगेगा तो आपको बता दे जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगाने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है और नहीं आप जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगा सकते है।

अगर आप इंटरनेट पर जिओ फ़ोन में लॉक लगाने का कोई भी तरीका देखते है और उसे अपने फ़ोन पर अप्लाई करते है तो आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है क्योकि वह सब गलत तरीके होते है।

इसलिए आप अपने जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगाने के किसी भी ऐसी तरीके का इस्तेमाल नहीं करे जिससे आपका फ़ोन ही ख़राब हो जाये। आप चाहे तो अपने जिओ फ़ोन में पिन लॉक लगा सकते है।

FAQs Related to Face Lock

Face Lock कैसे काम करता है?

फेस लॉक में स्मार्टफोन किसी भी यूजर के फेस को पहचान कर फ़ोन को अनलॉक कर देता है। जब भी यूजर अपने फ़ोन को अपने फेस के आगे लाता है तो उसका फ़ोन अनलॉक हो जाता है।

गूगल क्या तुम मेरा फेस लॉक लगा सकती हो?

अगर आप गूगल से पूछते है की क्या आप मेरा फेस लॉक लगा सकती हो तो वह केवलआपको फेस लॉक लगाने के तरीके साझा करेगा।
फेस लॉक लगाने के लिए आपको Settings में जाकर फेस लॉक सर्च करना है और उसके बाद अपना फेस डाटा ऐड करके आप आसानी से अपने फ़ोन को फेस लॉक से अनलॉक कर सकते है।

फेस लॉक कैसे लगा सकते है?

फेस लॉक लगाने के लिए सबसे पहले Open Settings> Click on Password & Security> Click on Face Unlock > Add Face Data and Done .
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने फ़ोन में फेस लॉक चालू कर सकते है।

फेस लॉक कैसे खोले?

अपने मोबाइल के स्क्रीन लॉक पर लगाए गए फेस लॉक को खोलने के लिए फ़ोन को अपने फेस के सामने लाये और स्वाइप करे आपका लॉक आसानी से ओपन हो जायेगा।

फेस लॉक कैसे हटाते है?

फेस लॉक हटाने के लिए आपको अपने मोबाइल की Settings में जाकर Face Unlock के ऑप्शन में जाता है और वहा अपना स्क्रीन लॉक दर्ज करके Face Unlock के ऑप्शन को डिसएबल कर देना है।

Conclusion –

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट Mobile में Face Lock कैसे लगाते है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा फेस लॉक लगाने का तरीका आपके लिए उपयोगी रहा होगा।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Mobile में Face Lock कैसे लगाए, Mobile में Face Lock कैसे लगाते है, Mobile में Face Lock कैसे लगता है, Face Lock कैसे लगाया जाता है, Face Lock कैसे हटाए, MI Phone में Face Lock कैसे लगाए, Vivo Mobile में Face Lock कैसे लगाए?

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1 thought on “Mobile में Face Lock कैसे लगाए जानिए 5 आसान स्टेप्स में।”

Leave a Comment