[2024] Google Chrome की History कैसे डिलीट करे 2 मिनट में सीखे

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट पर जिसमे हम आपको Chrome की History कैसे डिलीट करे या Chrome Browser की History कैसे डिलीट करे सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है।

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा की जब भी हम गूगल पर या क्रोम ब्राउज़र या अन्य किसी ब्राउज़र पर कुछ भी सर्च करते है तो वह हमारे ब्राउज़र में सेव हो जाता है जिसे आप History में जाकर देख सकते है।

लेकिन अगर आपने कुछ ऐसा सर्च किया है जिसे आप सेव रखना नहीं चाहते है तो आप उसे आसानी से अपनी Browsing History से डिलीट भी कर सकते है।

क्योकि हम में से अधिकतर लोग Chrome Browser का ही इस्तेमाल करते है इसलिए अधिकतर लोगो का Google से यही सवाल होता है की Chrome में History कैसे Delete करे?

अगर आप भी इसी सवाल के साथ इस पोस्ट पर आये है तो में विश्वास दिलाता हु की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको कही और इस सवाल को सर्च करने की जरुरत नहीं होगी।

क्योकि आपको इस पोस्ट पर आपको मोबाइल और लैपटॉप दोनों में गूगल की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे और Chrome History Delete करने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पूरा जरूर पढ़े।

Chrome History क्या होती है

Chrome History क्रोम ब्राउज़र का एक ऐसा फीचर है जो आपके सर्च किये गए डाटा को सेव करके रखता है यानि की इस फीचर की मदद से आप देख सकते है की आपने अब तक क्रोम ब्राउज़र से क्या क्या सर्च किया है।

आप अपने Browser के History के ऑप्शन में जाकर अपने पुराने Search Data को देख सकते है और आप चाहे तो उसे कभी भी डिलीट कर सकते है।

Chrome की History कैसे डिलीट करे

Chrome की History कैसे डिलीट करे

बहुत से लोग अपने Laptop में Chrome History को Delete करना चाहते होंगे और बहुत से अपने मोबाइल में क्रोम हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते होंगे।

इस पोस्ट में हम आपको Mobile और PC/Laptop दोनों में अपने ब्राउज़र की History को Remove या Delete करने का तरीका साझा करने वाले है तो चलिए पहले हम Mobile में Chrome History Delete करने का तरीका जान लेते है।

1. Mobile में Chrome History को कैसे डिलीट करे

अगर आप अपने मोबाइल में Chrome Application की Search History को डिलीट करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करे और दायी तरफ (Right Side) ऊपर कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Chrome की History कैसे डिलीट करे

स्टेप 2 – अब आपको बहुत से अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिनमे से आपको History के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Chrome की History कैसे डिलीट करे

स्टेप 3 – अब आपको आपकी पूरी सर्च हिस्ट्री दिखाई देगी साथ ही आपको Clear Browsing Data का भी ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।

Chrome की History कैसे डिलीट करे

स्टेप 4 – अब यहाँ आपको Basic और Advanced के दो अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसा की चित्र में भी दिखाया गया है आपको Advanced के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Chrome की History कैसे डिलीट करे

स्टेप 5 – अब आपको यहाँ अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे आप अपनी इच्छा के अनुसार सेटअप कर सकते है। इन ऑप्शन की जानकारी नीचे दी गयी है।

  • Time Range – सबसे पहला है Time Range जिसमे आपको अपना समय सेट करना है की आप कब तक की History Delete करना चाहते है जैसे 1 Hour, 1 Day, 1 Week आदि। अगर आप अब तक की पूरी History डिलीट करना चाहते है तो All Time का ऑप्शन चुने।
  • Browsing History – यह आपकी सर्च हिस्ट्री है जिसे डिलीट करने के लिए इसके आगे के बॉक्स को टिक करे।
  • Cookie & Site Data – इस ऑप्शन को टिक करने पर आपके Chrome Browser में ओपन सारी वेबसाइट के अकाउंट लॉगआउट हो जायेंगे जिन्हे आपको पुनः Sign In करना होगा।
  • Cached Image & Files – इस ऑप्शन पर टिक करके आप अपने Cached Image और Files को डिलीट कर सकते है।
  • आप चाहे तो Save Password और Auto Fill Form Data के बॉक्स को टिक करके अपने Chrome में सेव पासवर्ड को भी डिलीट कर सकते है।
Chrome की History कैसे डिलीट करे

इन बॉक्स को अपने हिसाब से टिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Clear Data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिससे आपके मोबाइल में Chrome Browser की पूरी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।

2. Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

अगर आप अपने PC या Laptop की मदद से Chrome Browser की History को डिलीट करना चाहते है तो इसमें भी तरीका बिलकुल Same है लेकिन फिर भी अगर आप नहीं समझ पा रहे है तो आप नीचे बताये गए आसान स्टेप्स का अनुसरण (Follow) कर सकते है।

स्टेप 1 – सबसे पहले कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser को ओपन करे और दायी तरफ (Right Side) ऊपर कोने में 3 Dots(Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

स्टेप 2 – अब यहाँ आपको अलग-अलग ऑप्शन प्राप्त होंगे जिसमे से आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

स्टेप 3 – अब आपके सामने Browser की Settings का पेज ओपन होगा जहा आपको Privacy & Security के ऑप्शन में जाकर Clear Browsing Data के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

स्टेप 4 – अब यहाँ आपको Basic और Advanced के दो अलग-अलग ऑप्शन मिलेंगे जैसा की चित्र में भी दिखाया गया है आपको Advanced के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

स्टेप 5 – अब आपको यहाँ भी बिलकुल मोबाइल की तरह ही अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे जिन्हे आप अपनी इच्छा के अनुसार सेटअप कर सकते है। इन ऑप्शन की जानकारी नीचे दी गयी है।

  • Time Range – सबसे पहला है Time Range जिसमे आपको अपना समय सेट करना है की आप कब तक की History Delete करना चाहते है जैसे 1 Hour, 1 Day, 1 Week आदि। अगर आप अब तक की पूरी History डिलीट करना चाहते है तो All Time का ऑप्शन चुने।
  • Browsing History – यह आपकी सर्च हिस्ट्री है जिसे डिलीट करने के लिए इसके आगे के बॉक्स को टिक करे।
  • Cookie & Site Data – इस ऑप्शन को टिक करने पर आपके Chrome Browser में ओपन सारी वेबसाइट के अकाउंट लॉगआउट हो जायेंगे जिन्हे आपको पुनः Sign In करना होगा।
  • Cached Image & Files – इस ऑप्शन पर टिक करके आप अपने Cached Image और Files को डिलीट कर सकते है।
  • आप चाहे तो Save Password और Auto Fill Form Data के बॉक्स को टिक करके अपने Chrome में सेव पासवर्ड को भी डिलीट कर सकते है।

इन बॉक्स को अपने हिसाब से टिक करने के बाद आपको नीचे दिए गए Clear Data के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिससे आपकी Browsing History डिलीट हो जाएगी।

Keyboard Shortcut से Chrome History कैसे डिलीट करे

अगर आप अपने लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते है तो आप ऊपर बताये तरीके का इस्तेमाल करेंगे लेकिन अगर आप इतना ताम-जाम नहीं करना चाहते है तो आप डायरेक्ट Keyboard Shortcut का भी इस्तेमाल कर सकते है।

आपको केवल अपने Keyboard पर Ctrl + Shift + Delete बटन को प्रेस करना है जिससे हम डायरेक्ट Chrome History Delete Page पर पहुँच जायेंगे जहा से आप अपनी Browser History डिलीट कर सकते है (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)

Computer/Laptop में Chrome History को Delete कैसे करे

इस प्रकार आप अपने PC या Laptop में Direct Keyboard Shortcut की मदद से भी आसानी से अपने Chrome Browser की History को डिलीट कर सकते है।

Chrome Browser की History रिमूव करना क्यों जरुरी है

चलिए यहाँ कुछ बिंदुओं के माध्यम से समझते है की गूगल क्रोम ब्राउज़र की History को Remove करना क्यों जरुरी होता है?

  1. समय समय पर Chrome की History को Delete करने से हमारे फ़ोन या डिवाइस की हैंग होने की समस्या नहीं रहती है।
  2. अगर आप कोई ऑनलाइन Work करते है तो समय समय पर History Delete करने से आपकी Privacy Maintain रहती है।
  3. अगर आपका मोबाइल दूसरे लोग भी इस्तेमाल करते है तो आपका Chrome की History Delete करना बहुत जरुरी है जिससे दूसरे लोग यह नहीं देख पाए की आपने क्या सर्च किया है।
  4. समय समय पर Chrome की History और Cache Clear करने से आपके Browser की Speed Boost हो जाती है।

इस प्रकार अब आप समझ गए होंगे की हमे Chrome की History क्यों डिलीट करनी चाहिए। अगर आपका History Delete करने का कोई दूसरा कारण है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

FAQs:- Chrome की History कैसे Delete करे

Google Chrome की History कैसे देखे?

Google Chrome की History देखने के लिए फॉलो करे > Open Google Chrome > Click on 3 Dots (Menu) > Chose History और अब आप आसानी से अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री देख सकते है।

गूगल की हिस्ट्री कैसे डिलीट करे?

Google की History डिलीट करे – Open Google > Click on Profile > Search History > Verify Screen Lock > Delete History.

में Chrome की History कैसे देखु?

अपने क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री देखने के लिए क्रोम ब्राउज़र को ओपन करे मेनू में जाए और हिस्ट्री के सेक्शन पर क्लिक करके आप अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री देख सकते है।

मेरी क्रोम ब्राउज़र हिस्ट्री कौन देख सकता है?

आपके द्वारा सर्च की गयी आपके क्रोम ब्राउज़र की हिस्ट्री को केवल आप या आपका डिवाइस इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति ही देख सकता है

Conclusion – Google Chrome History Delete कैसे करे

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Google Chrome की History कैसे डिलीट करे जरूर पसंद आयी होगी और हमारे बताये तरीके से आप भी आसानी से अपनी Browsing History डिलीट कर पाए होंगे।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More Articles:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment