NBA Full Form in Hindi | NBA का फुल फॉर्म क्या होता है [2024]

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारी एक और एजुकेशन के सम्बंधित शानदार पोस्ट NBA Full Form in Hindi में जिसमे हम आपको बताने वाले है एनबीए क्या होता हैं, NBA का पूरा नाम क्या है और इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।

दोस्तों वैसे तो NBA के अलग-अलग क्षेत्र में बहुत सारे फुल फॉर्म है जैसे NBA Full Form in India, NBA Full Form in Education, NBA Full Form in Basket Ball, NBA Full Form in Sports आदि।

लेकिन इस पोस्ट में हम आपको एजुकेशन से सम्बंधित NBA की फुल फॉर्म और उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है इसके साथ ही आपके लिए एक अच्छी बात यह भी है की हम इस पोस्ट के अंत में NBA से सम्बंधित और भी अलग अलग फुल फॉर्म की भी जानकारी देंगे।

तो अगर आप भी NBA से सम्बंधित किसी फुल फॉर्म के बारे में जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को अच्छे से शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े। दोस्तों NBA का फुल फॉर्म जानने से पहले आपको पता होना चाहिए की आखिर NBA क्या है और आखिर इसका क्या काम है?

NBA क्या होता है (What is NBA in Hindi)

आपको बता दे हमारे भारत में शिक्षण संस्थानों (Institute) और उसमे पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम (Syllabus) को मान्यता देने के लिए NBA और NAAC को गठित किया गया है।

सन 1984 में AICTE (All India Council for Technical Education) द्वारा NBA की स्थापना की गयी लेकिन सन 2010 में NBA को एक स्वतंत्र बॉडी निकाय बना दिया गया।

आपको बता दे भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों को मान्यता प्रदान करने के लिए दो महत्वपूर्ण निकाय है जिसमे से एक NBA है जिसे शिक्षण और विज्ञान दोनों श्रेणी में रखा गया है।

NBA Full Form in Hindi

NBA Full Form in Hindi

चलिए अब बात कर लेते है NBA के फुल फॉर्म के बारे में वैसे तो ऊपर हमने एनबीए का पूरा नाम बता दिया है लेकिन अगर आपने ध्यान नहीं दिया है तो आप नीचे दी गयी सारणी से NBA का पुरा नाम पढ़ सकते है।

  • NBA का फुल फॉर्म क्या होता है – NBA का पूरा नाम “National Board of Accreditation” है जिसे हिंदी में “राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड” कहते है।

NBA KA Full Form क्या है

Short Name Full Form NBA Hindi Meaning
NNationalराष्ट्रीय
BBoard of प्रत्यायन
A Accreditationबोर्ड

जैसा की उपरोक्त सारणी में दिखाया गया है NBA का अंग्रेजी में पूरा नाम National Board of Accreditation होता है जिसे “नेशनल बोर्ड ऑफ़ एक्रेडिटेशन” पढ़ा जाता है।

NBA के कार्य/उद्देश्य क्या है (Work of NBA in Hindi)

अब तक आपने एनबीए क्या है और एनबीए की फुल फॉर्म क्या होती है इसके बारे में तो अच्छे से समझ लिया होगा तो चलिए अब इसके कार्यो के बारे में एक नज़र देख लेते है।

  1. NBA का सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है किसी भी Programmer या Course को मान्यता प्रदान करना।
  2. इसके साथी ही एनबीए Engineering और इससे सम्बंधित क्षेत्रों के Education System में नए नए तरीको को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
  3. शैक्षिक कार्यक्रमों के सुधार और विकास के लिए शिक्षण संस्थानों को सुझाव देना।
  4. शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए परामर्श और नए नए दिशा निर्देश प्रदान करना भी NBA का ही काम होता है।
  5. AICTE द्वारा Approved इंजीनियरिंग और तकनिकी, फार्मेसी, मैनेजमेंट, Architecture जैसे आदि सब्जेक्ट पर डिप्लोमा स्तर से ग्रेजुएशन स्तर तक के कार्यक्रमों का गुणात्मक आंकलन करना भी NBA का ही कार्य होता है।

इस प्रकार अब आपको NBA के कार्यो के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब कुछ NBA मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों और इसके फायदों के बारे में जान लेते है।

NBA की मान्यता प्राप्त करने के फायदे

पहले हम एनबीए की मान्यता प्राप्त करने के फायदों के बारे में जान लेते है उसके बाद इससे मान्यता प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्तो और मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के बारे में जानेंगे।

  • क्योकि एनबीए की कमेटी Quality Control पर ज्यादा ध्यान देती है इसलिए NBA मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम और संस्थान उच्च गुणवत्ता प्रदान करने वाले संस्थान माने जाते है।
  • जब आप किसी NBA की मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम या संस्थान से पढ़कर जॉब के लिए जाते है तो आपकी डिग्री की वैल्यू बढ़ जाती है और आपको जॉब मिलने में आसानी रहती है।

इसके अलावा और भी कई सारे फायदे है जो आपको एनबीए मान्यता प्राप्त करने पर मिलते है तो चलिए अब NBA मान्यता प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक शर्तो के बारे में जान लेते है।

NBA की मान्यता प्राप्त करने के लिए कुछ मुख्य शर्ते

NAAC की तरह NBA सभी Institute को मान्यता नहीं देता है, यह किसी विशेष पाठ्यक्रम और उससे सम्बंधित ब्रांच या संस्थान को ही मान्यता प्रदान करता है।

  1. अगर आप एनबीए की मान्यता प्राप्त करना चाहते है तो आपके कैंपस में शैक्षणिक प्रोग्राम के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना मौजूद होनी चाहिए और उससे छात्रों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
  2. आपके कैंपस में छात्रों के Learning और Teaching के लिए गुणवत्ता बनाये रखे।
  3. NBA मान्यता प्रदान करने से पूर्व इस बात को भी ध्यान में रखता है की पाठ्यक्रम को कितना सुधारने की आवश्यकता है और इसमें क्या-क्या कमिया है जिनमे सुधार किया जा सकता है।
  4. NBA मान्यता प्राप्त करने के लिए आपके कैंपस में Library, Computer Lab और Laboratory की अच्छी सुविधा होनी चाहिए।
  5. अगर आपके पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार के सुधार की आवश्यकता है तो NBA की कमेटी आपको इसके लिए सुझाव देगी।

इस प्रकार अगर आप इन उपरोक्त शर्तो का पालन करते है तो आपको NBA से मान्यता प्राप्त करने में किसी भी समस्या का सामना करने की जरुरत नहीं होगी।

NBA से मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया

अगर आप जानना चाहते है की NBA से मान्यता प्राप्त कैसे कर सकते है तो आपको एनबीए से मान्यता लेने के लिए मुख्यतः 6 चरणों से गुजरना होता है।

  1. सबसे पहले आपको अपने पाठ्यक्रम की Readiness की जाँच करना और रजिस्ट्रेशन करना होता है।
  2. उसके बाद हमे Self Assessment Report (SAR) तैयार करना होता है।
  3. SAR Report तैयार करने के बाद NBA के लिए आवेदन करना और SAR जमा करना होता है।
  4. इसके पश्चात NBA की टीम इसका मूल्यांकन और दौरा करती है।
  5. उसके बाद हमे मूल्यांकन रिपोर्ट और EAC के द्वारा सिफारिश प्रस्तुत करना होता है।
  6. अंत में Academic Advisory Committee द्वारा Accreditation मान्यता देने या न देने के सन्दर्भ में अपना निर्णय लेती है।

इस प्रकार अगर आप इन सभी चरणों को पूरा करके अंतिम चरण को भी पार कर लेते है तो आपको NBA की मान्यता प्राप्त हो जाती है।

भारत में NBA मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम

भारत में बहुत से विशवविद्यालयो में ऐसे पाठ्यक्रम उपलब्ध है जो NBA से मान्यता प्राप्त है, उनमे से कुछ पाठ्यक्रमों के बारे में नीचे बताया गया है।

  • Pharmacy
  • Management
  • Architecture
  • Computer Applications
  • Hospitality & Tourism
  • Engineering & Technology
  • Applied Arts & Crafts

NBA के कुछ अन्य Full Forms

दोस्तों NBA के अलग-अलग क्षेत्रों में कई सारे फुल फॉर्म है तो चलिए उनमे से कुछ पॉपुलर फुल फॉर्म के बारे में जानने का प्रयास करते है।

NBA – National Basket Ball Association

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) उत्तरी अमेरिका में पुरुषों की पेशेवर बास्केटबॉल लीग है। एनबीए संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में चार प्रमुख पेशेवर खेल लीगों में से एक है।

लीग की स्थापना 24 जून 1946 को अमेरिका के बास्केटबॉल एसोसिएशन के रूप में न्यूयॉर्क शहर में हुई थी। लीग ने प्रतिद्वंद्वी नेशनल बास्केटबॉल लीग (एनबीएल) के साथ विलय के बाद 3 अगस्त, 1949 को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन का नाम अपनाया।

NBA – National Bar Association

नेशनल बार एसोसिएशन (NBA) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) में वकीलों और न्यायाधीशों का एक एसोसिएशन है।

NBA – National Bank of Azerbaijan

नेशनल बैंक ऑफ़ अज़रबैजान एक केंद्रीय बैंक का नाम है जो की अज़रबैजान में स्थित है।

Some Others Full Forms of NBA

एनबीए से सम्बंधित कुछ और फुल फॉर्म जिनके बारे में आप जान सकते है।

Short Name Full Form
NBA National Bank of Abu-Dhabi
NBA National Beef Association
NBA National Book Awards
NBA National Blood Association
NBA Not By Accident
NBANational Base Station
NBA N-Butyl Alcohol
NBA No Big Audience
NBA Narmada Bachao Andolan

FAQs:- NBA का मतलब क्या होता है

NAAC का फुल फॉर्म क्या होता है?

NAAC का फुल फॉर्म NATIONAL ASSESSMENT AND ACCREDITATION COUNCIL होता है।

NBA Full Form Basketball क्या है?

NBA की फुल फॉर्म National Basketball Association होता है जो की अमेरिका की एक बास्केट बॉल लीग है।

भारत में एनबीए का फुल फॉर्म क्या है?

भारत में एनबीए का पूरा नाम National Board of Accreditation है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड कहा जाता है।

NBA क्या है और NBA का उद्देश्य क्या है?

एनबीए AICTE द्वारा गठित एक कमेटी है जिसका मुख्य उद्देश्य किसी भी विशेष संस्थान या पाठ्यक्रम को मान्यता प्रदान करना है।

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट NBA Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा NBA की जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और साथी ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment