PPC Full Form in Hindi | PPC का फुल फॉर्म क्या है [2024]

नमस्कार दोस्तों, फुल फॉर्म से सम्बंधित एक और शानदार पोस्ट पर आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम PPC Full Form in Hindi या PPC की फुल फॉर्म के बारे में जानने वाले है।

दोस्तों अगर आप डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित कोई ऑनलाइन काम करते है तो आपने कभी न कभी PPC या PPC Network के बारे में जरूर सुना हुआ होगा। लेकिन क्या आपको इसका पूरा नाम पता है?

क्या आपको पता है PPC क्या होता है? शायद नहीं और इसीलिए आप इस पोस्ट पर आये है तो आपको बता दे आपको इस पोस्ट में PPC का फुल फॉर्म और इससे सम्बंधित और भी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है। साथ ही हम आपको PPC से सम्बंधित अलग अलग क्षेत्र में अलग अलग फुल फॉर्म की भी जानकारी देंगे।

इसलिए कृपया इस पोस्ट को बिना स्किप किये ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े और अगर आप इसी तरह की फुल फॉर्म सम्बंधित और भी पोस्ट पढ़ना पसंद करते है तो आप हमारी साइट के एजुकेशन केटेगरी से इस तरह की और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

PPC का Full Form क्या होता है

PPC Full Form in Hindi

PPC के फुल फॉर्म की बात करे तो इसका पूरा नाम Pay Per Click (पे पर क्लिक) होता है वही हिंदी में इसका पूरा नाम भुगतान प्रति क्लिक होता है।

मतलब की अगर आप अपनी किसी वेबसाइट के माध्यम से या एप्लीकेशन के माध्यम से कोई Ads चलाते है तो आपको प्रति क्लिक भुगतान करना होता है।

PPC Full Form in Hindi

Short Form Full Form PPC Meaning in Hindi
P Pay भुगतान
P Per प्रति
C Click क्लिक

इस प्रकार उपरोक्त सारणी के माध्यम से आपको पीपीसी की फुल फॉर्म के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी तो चलिए अब जान लेते है की आखिरकार यह PPC क्या होता है?

PPC क्या है (What is PPC in Hindi)

अब तक आपको पीपीसी की फुल फॉर्म के आधार पर इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो गयी होगी लेकिन फिर भी आपको पता नहीं है तो आपको बता दे PPC एक प्रकार का डिजिटल मार्केटिंग या ऑनलाइन मार्केटिंग मेथड है।

यहाँ आपको किसी भी मार्केटिंग करने के प्रति क्लिक के आधार पर भुगतान करना होता है या भुगतान किया जाता है। चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते है।

मान लीजिये आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर आप Paid Traffic लाने के लिए Ads Run करना चाहते है तो आपको इसके लिए PPC या प्रति क्लिक के हिसाब से भुगतान करना होता है।

इसके अलावा अगर दूसरे तरीके से समझे तो मान लीजिये आपकी कोई वेबसाइट है जिस पर अच्छा Organic Traffic है तो आप कमाई के लिए उस पर AdSense या दूसरे Ad Network से Ads लगाएंगे।

इस प्रकार यह Ads Network आपको आपके वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक के हिसाब से प्रति क्लिक या एड पर होने वाले क्लिक के अनुसार भुगतान करते है। सामान्य भाषा में समझे तो PPC एक प्रकार से डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है।

PPC का इस्तेमाल कहा होता है?

वर्तमान में लोगो के बीच में ऑफलाइन की बजाय डिजिटल मार्केटिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है। आज के जमाने में हर कोई अपने व्यवसाय का ऑनलाइन डिजिटल तरीके से मार्केटिंग कर रहा है।

ऐसे में बहुत ही कम्पनिया तो इस तरह की मार्केटिंग सेवाएं उपलब्ध करवाती है वह PPC या Pay Per Click का इस्तेमाल करती है जिसमे कस्टमर को उनके बिज़नेस के बारे में क्लिक करने पर प्रति क्लिक के हिसाब से भुगतान करना होता है।

PPC के फायदे (Benefits of PPC in Hindi)

अब तक हमने PPC Full Form, Pay Per Click क्या है और इसका इस्तेमाल कहा होता है आदि के बारे में जाना। चलिए अब इसके फायदों के बारे में भी थोड़ा बहुत जान लेते है।

  1. PPC की मदद से आप Google SEO और अन्य एल्गोरिथ्म को फॉलो करने की मेहनत से बच सकते है और कम मेहनत करके ही अपने प्रोडक्ट को गूगल पर रैंक करवा सकते है लेकिन इसमें आपके धन का खर्चा जरूर होता है।
  2. इस तरीके की मार्केटिंग में आपका पैसा जरूर खर्च होता है लेकिन उतना नहीं जितना ऑफलाइन या ट्रेडिशनल मार्केटिंग में खर्च होता है। आप यहाँ पर बहुत ही कम पैसे में मार्केटिंग के अच्छे रिजल्ट प्राप्त कर सकते है।
  3. यह तरीका आपके लिए बजट फ्रेंडली भी होता है यहाँ आप अपने बजट के हिसाब से अपना पैसा लगाकर मार्केटिंग कर सकते है।
  4. PPC Marketing पर गूगल के एल्गोरिथ्म के चेंज होने का भी कोई फर्क नहीं पड़ता है यहाँ आप जिस तरीके से अपना बजट सेट करते है उसी तरह से यह Ads काम करते है।
  5. इस तरीके में आप अपने बिज़नेस के लिए ऑडियंस को भी सिलेक्ट कर सकते है यानि की आप अपने प्रोडक्ट के विज्ञापन को उसकी जरुरत के लोगो तक ही पहुंचा सकते है। इसके लिए आप कीवर्ड और लोकेशन के साथ साथ डिवाइस और टाइम भी सिलेक्ट कर सकते है।

इस प्रकार PPC के यह कुछ फायदे है जिनके बारे में आपको अब जानकारी हो गयी होगी तो चलिए अब देख लेते है PPC के लिए Advertising Companies कौन कौन सी है?

PPC के लिए Advertising Companies

अगर आपको अपने बिज़नेस के लिए PPC की Advertise करनी है तो आपको PPC की सेवाएं देने वाली कंपनियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए। यह कुछ कम्पनिया है जो PPC की सेवाएं उपलब्ध करवाती है।

  1. Google Adwords
  2. Facebook Ads Manager
  3. Yahoo Search Marketing
  4. Microsoft Ad Center
  5. Bidvertiser

इस प्रकार यह कुछ कम्पनिया है जिनकी सहायता से आप अपने बिज़नेस के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते है और अपने बिज़नेस को कम खर्चे में अधिक मुनाफे में तब्दील कर सकते है।

Some Other Full Form of PPC

यहाँ हम अलग अलग क्षेत्रों से सम्बंधित PPC की कुछ और फुल फॉर्म के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। आशा करते है यह आपके लिए उपयोगी साबित होंगी।

PPC Full Form in Companies in Hindi

Public Power Council (PPC) एक यूटिलिटीज कंपनी है जो पोर्टलैंड संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है। इसका हिंदी में नाम पब्लिक पावर काउंसिल है।

PPC Full Form Hindi in Town & Cities

PPC Full Form – Puerto Princesa City

PPC, प्योर्टो प्रिंसेसा सिटी एक शहर है जो फिलिपींस के पश्चिमी प्रांतीय द्वीप में स्थित है।

PPC Full Form Hindi in Law & Legal

PPC Full Form – Pakistan Penal Code

पाकिस्तान दंड सहिंता (PPC) पाकिस्तान में लगाए जाने वाली सभी अपराधों के लिए दंडात्मक सहिंता है।

FAQs:- PPC Full Form क्या है

PPC का पूरा नाम क्या है?

PPC का पूरा नाम Pay Per Click होता है जिसे हिंदी में भुगतान प्रति क्लिक भी कहा जाता है।

पीपीसी अभियान कैसे काम करता है?

यह एक ऑनलाइन विज्ञापन मॉडल है जिसमे आपको अपने किसी भी बिज़नेस को प्रमोट करने या मार्केटिंग करने के लिए पीपीसी कंपनी को प्रति क्लिक के लिए भुगतान करना होता है।

What is PPC Full Form in Hindi?

Full Form of PPC is Pay Per Click.

Conclusion –

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट PPC Full Form in Hindi जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में शेयर की गई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सोशल मीडिया दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Read More:-

मैं kamaikarle.com का Author और Content Writer हूँ। यहाँ हम आपको Online और Offline पैसे कमाने के तरीको के साथ ही तकनिकी, शिक्षा और फाइनेंस से जुडी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Leave a Comment